जब भी कभी डांसिंग या डांस की दुनिया की बात आता है तो लोगो के जुबान पर बस एक ही नाम आता है माइकल जैक्सन ये वो नाम है जो अपने संगीत साथ पूरी दुनिया को थिरकने पर मजबूर कर दिया वे इतने बड़े स्टार थे की उन्हें दुनिया के कोने कोने में जाना जाता था जहाँ उस बक्त टेलीविजन भी नहीं हुआ करता था और अभी भी जाना जाता है और आने वाले समय में भी उन्हें जाना जायेगा।
King of POP कहे जाने वाले माइकल जैक्सन का जन्म 19 अगस्त 1958 को अमेरिका में हुआ था इनका पूरा नाम माइकल जोसेफ जैक्सन था। पिता जोशेफ वालटर जैक्सन और माता कैथरीन एस्थर थी माइकल जेक्शन के पुरे परिवार को म्यूजिक के बहुत ही लगाव था उनके पिता एक लोकल बैंड में गीटार बजाते थे यही सबसे बड़ा कारन था की वे अपने सभी बच्चे को म्यूजिक का ज्ञान देते थे अपने परिवार को शुरू से ही म्यूजिक में देखते देखते उनका भी म्यूजिक से बहुत लगाव हो गया था माइकल जैक्सन अपने माँ बाप के सातवें संतान थे उनका बहुत बड़ा परिवार था वो आठ भाई बहन थे घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं था वो पूरा परिवार तीन बैडरूम वाले एक छोटे मकान में रहते थे।
माइकल जैक्सन के अच्छे दिनों शुरुआत –
सन 1964 में माइकल जैक्सन के भाईयों ने एक बैण्ड का शुरुआत किया जिसका नाम था jection brother band तब माइकल जैक्सन का उम्र करीब पांच साल ही था माइकल जेक्शन पांच साल के उम्र में ही अपने भाईयो के साथ बैंड में शामिल हो गए माइकल जेक्शन के बैण्ड में शामिल होने के कुछ दिन बाद ही उस बैण्ड का नाम बदल कर jection five band रख दिया। उस समय वह अलग अलग पार्टी और क्लब अपना शो किया करते थे उनके दिनों दिन बढ़ते हुए प्रतिभा को देखते हुए एक बहुत बड़े म्यूजिक रिकॉर्ड कंपनी मोटॉउन रिकॉर्ड ने एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करवा लिया। और एक एल्बम बनाया जिसका नाम था जेक्शन फाइव इस एल्बम के सभी गानो को दर्शको ने काफी पसंद किया। तब माइकल जैक्सन का उम्र महज 11 साल ही था। इसके बाद सन 1970 में jection five के द्वारा एक और नया एल्बम रिलीज़ किया गया। जिसका नाम था ABC इस एल्बम का आई वॉन टू बैक सांग सुपर डुपर हिट हो गया। इसके बाद उनका बैंड जेक्शन फाइव बहुत ही फेमस होने लगा था। उनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी हो गयी थे माइकल जैक्सन ने मोटॉउन रिकॉर्ड कंपनी में लगभग 400 एल्बम बनाये जिसमे एक एल्बम got to be there और ban इन दोनों एल्बम जो 20 जनवरी 1972 को रिलीज हुआ था और ban 4 अगस्त 1975 रिलीज हुआ था जो काफी हिट साबित हुआ उसके बाद माइकल जैक्सन ने अपना खुद का पहला सोलो एल्बम निकाला सन 1979 में जो काफी हीट रहा जिसका 7 मिलियन से जयादा कॉपी बिका इस एल्बम का नाम ऑफ दा वॉल था जब सन 1982 में थ्रीलर नाम का एल्बम निकाला वो उन्हें पूरी दुनिया में फेमस कर दिया। ये उनकी ज़िंदगी की सबसे बड़ी कामयाबी थी।
माइकल जैक्सन को 7 ग्रेमी अवार्ड्स 8 अमेरिकन म्यूजिक आवाज़ से नवाज़ा गया और बहुत सारे अलग अलग अवार्ड्स भी दिलवाये। उनके एल्बम थ्रिलर ने म्यूजिक की दुनिया में एक अलग इतिहास रच दिया। ये एल्बम का पुरे 65 मिलियन कॉपी बिका उस समय का सबसे ज्यादा बिकने वाला कॉपी बन गया। 1982 तक माइकल जैक्सन एक सोलो परफ़ॉर्मर बन चुके थे।
उसके बाद सन 1983 में जब मोटॉउन रिकॉड कंपनी की 25वी साल गिरह थी तब माइकल जैक्सन ने अपने सभी भाईयो के साथ फिर अपने नए और पुराने गाने पर परफॉर्म किया इस परफॉर्म में जब माइकल जैक्सन ने पहली बार मून वाक किया तो इस डांस के स्टेप ने दुनिया को दीवाना कर दिया हर कोई मून वॉक सीखना चाहता था चाहे वो बूढ़े हो या नौजवान। उस समय लोगो का कहना था की मून वॉक माइकल जेक्शन ने ही बनाया है लेकिन ऐसा नहीं थी डांस का ये स्टेप पहले भी था इसे पहले बैक स्लाइड कहा जाता था कुछ प्रोफेशनल लोग ही इसके बारे में जानते थे जब पहलीबार माइकल जैक्सन ने moon walk करते किसी को देखा तो वो उसी दिन ठान लिया की मुझे भी बेहतरीन moon walk आना चाहिए इसके लिए माइकल जैक्सन ने एक बहुत बड़ा कोरियोग्राफर का मदद लिया जिसका नाम था जेफ्री डेनियल्स। उसके बाद माइकल जेक्शन ने अपने टीम के साथ एक लैरिंक्स लिखा ये समय सन 1995 था। इस लेरिंक्स का नाम था we are the wourld इस गाने के लिरिक्स को उस समय के जितने भी फेमस सिंगर था सभी के साथ रिकॉर्ड किया गया और यह गाना इतना फेमस हो गया की इसका 3 करोड़ कॉपी बिका इसका जो भी मुनाफा हुआ सब किसी किसी चैरिटी में दान कर दिया गया।
सन 1987 में माइकल जैक्सन का फिर एक bad नाम का नया एल्बम आया जिसने छार बार प्लेटिनम सर्टिफिकेट प्राप्त किया इस माइकल जेक्शन के चार सिंगर थे और इसका टाइटल था bad मन इन था मिरर , smooth क्रिमिनल। the way you make we feel librerian girl और डर्टी डायना ने धूम मचा दिया इस एल्बम की साढ़े तीन करोड़ कॉपी बिका तब तक माइकल जेक्शन दुनिया के सबसे ज्यादा फेमस सिंगर और डांसर बन चुके थे।
सन 1988 में माइकल जैक्सन की moon walk नाम की एक बुक आयी जिसमे उनकी बायोग्राफी था कुछ ही समय में ये बुक भी धमाल मचा दिया इस बुक का भी 3 लाख से ऊपर कॉपी बिक गया और न्यूयोर्क टाइम के बेस्ट सेलिंग बुक के तौर पर आ गया। माइकल जेक्शन frad astaire james bond जैसे दिगज actaor को अपना आइडियल मानते थे यह बुक के आने के बाद लोगो को माइकल जेक्शन के बारे में लोगो को और भी पता चला।
सन 1991 में माइकल जैक्सन की एक और एल्बम आयी जिस एल्बम का नाम था dangerous इस एल्बम के भी सभी गाने काफी हिट रहा। इस एल्बम की कमाई से माइकल जेक्शन ने एक फाउंडेशन शुरू किया जो जो गरीब बच्चो को केयर के लिए बनाया गया था माइकल जैक्सन एक सामजसेवी लोग थे वो लोगो के लिए बहुत कुछ करना चाहते कहते थे।
सन 1993 के दौरान जब ग्रेमी अवार्ड फंक्शन था तब उन्हें दो अवार्ड्स दिया गया –
leving legend और दूसरा awards था humainitirial ऑफ़ था wourld इतने कुछ होने के वाद माइकल जैक्सन को एक बुरा दिन भी देखने को मिला एक 14 साल के बच्चे ने उन्हें अश्लील आरोप लगा दिया। हलाकि ये मामला फिर ठीक हो गया। फिर भी इस घटना ने माइकल जैक्सन को बहुत दुःख पहुंचा।
सन 1994 में माइकल जेक्शन ने lisa marie presle से शादी कर लिया शादी के कुछ दिनों बाद फिर माइकल जेक्शन का फिर history नाम का एक एल्बम आया ये एल्बम बहुत बड़ा हीट रहा इस एल्बम में माइकल जेक्शन ने अपने बहन के साथ भी गाना गया और वीडियो भी बनाया था वो वीडियो अब तक का सबसे महंगा वीडियो जिसका नाम स्क्रीन था।
सन 1996 में माइकल जेक्शन को अपने पत्नी के साथ तलाक भी हो गया था और उसी साल वो पिता भी बनने वाले थे जब अपने बच्चे की नाम माइकल जेक्शन ने लोगो को बताया तो लोग हैरान रह गए ये उनकी बहुत अच्छी दोस्त थी जिसका नाम था DEBBIE ROWE कुछ ही दिनों बाद वे दोनों शादी भी कर लिए।
13 फरबरी 1997 को माइकल जैक्सन को एक बेटा हुआ जिसका नाम माइकल जैक्सन ने प्रिंस रखा जिसके कुछ दिनों बाद ही माइकल जेक्शन ने एक फिर धमाकेदार एल्बम रिलीज किया जिस एल्बम का नाम था BLOOD ON THE DANCE FLOOR और ये भी बहुत हीट रहा फिर 4 अप्रैल 1998 को माइकल जैक्सन को एक बेटी हुआ जिसका नाम माइकल जैक्सन ने पेरिस रखा फिर 1999 में माइकल जैक्सन को दूसरी पत्नी DEBBIE ROWE के साथ भी तलाक हो गया। उसके बाद सन २००० में माइकल जैक्सन ने २ कॉंसर्ट केंसिल कर दिए जिसके लिए उन्हें 22 मिलियन का जुर्माना भी देना पड़ा था
सन 2001 में माइकल जैक्सन की एक आखरी एल्बम आया जिसका नाम था INVENSIVAL ये भी हीट कर गया। सन 2002 में माइकल जेक्शन के घर में SEROGRESY के थ्रू एक और बच्चा का जन्म हुआ इसी साल उन्हें आर्टिस्ट ऑफ़ दा मिलियनर का भी अवार्ड मिला उसके बाद कुछ सालो वो लोगो बीच से लापताह रहे फिर 2006 में वो एक लंदन में हो रहे अवार्ड सो परफॉर्म करते देखे गए इसके बाद उन्होंने कोई परफॉर्म नहीं किया और 2009 में वो एक बार लोगो के बीच आये और अपने जिंदगी के आखरी कंसर्ट करने के लिए कहा और इस कंसर्ट का नाम उन्होंने THIS IS IT रखा लेकिन ऐसा हो नहीं सका 25 जून 2009 को माइकल जेक्शन दिल के दौरा परने के कारन इस दुनिया से हमेसा के लिए चले गए।
माइकल जैक्सन के जीवन के कुछ अनमोल फेक्ट।
माइकल जैक्सन अपने जीवन में कुल 13 ग्रैमी अवार्ड और 26 अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड जीते हैं
उन्होंने अपने नाम का 39 गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाये है
माइकल जैक्सन अपना लुक बदलने के लिए कई बार पलास्टिक सर्जरी भी कराया और ये सर्जरी दुनिया के सबसे बेहतरीन डॉक्टरों के टीम के द्वारा किया गया माइकल जैक्सन अपनी ज़िंदगी 150 साल जीना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने सारा इंतजाम किये हुए थे वे डॉक्टरों के एक टीम को हमेसा अपने साथ रखते थे लोगो के बीच में जाने से पहले मास्क लगाना नहीं भूलते थे हाथ मिलाने से पहले दस्ताना पहन लेते थे पॉप ऑफ़ किंग कहे जाने वाले माइकल जेक्शन भले दुनिया में नहीं रहे लेकिन आज भी दुनिया के दोगो के दिल पर राज करते है तो ये रहा माइकल जेक्शन की कहानी।
कैसा लगा ये पढ़कर कमेंट कर के जरूर बताये और और आप भी अपनी ज़िंदगी में कुछ ऐसा करे की आपको भी लोग याद करे। धन्यवाद।-
ये भी देखें : पृथ्वीराज़ चौहान और संयोगिता की अमर प्रेम कहानी