Gulzar quotes in hindi-इस पोस्ट में हमे महान फ़िल्मकार लेखक शायर ,और कवि गुलज़ार साहब के प्रेणादायक अनमोल विचार को शेयर किया गया है ,आप हमारा ये पोस्ट काफी पसंद आएगा -gulzar quotes in hindi on life-gulzar quotes, motivational-gulzar motivational quotes in hindi-gulzar quotes on self love-gulzar quotes on relationship
gulzar motivational quotes in hindi
खुद का भी हाल देखने की
फुर्सत नहीं है हमे वो
औरों से बात करने का
इल्जाम लगा रहे हैं।
चमड़ी के रंग पर गुरुर न कर
वक्त के साथ रूप को
जाते वक्त नहीं लगता।
समय ख़राब हो तो ऊँट पर
बैठे व्यक्ति को भी कुत्ता
काट लेता है है।
जिनकी कामयाबी रोकी नहीं
जाती उनकी बदनामी शुरू
कर दी जाती है।
तुम यह मत समझना की हमे
कोई नहीं चाहता तुम अगर
छोड़ भी दोगे तो मौत तो
अपना ही लेगी।
कोई तुम्हारे लिए दरवाज़ा बंद
करे तो उन्हें अहसास दिला दो
की कुण्डी दोनों तरफ होती है।
जितने के बाद साड़ी दुनिया गले
लगाएगी लेकिन हारने के बाद
जो गले लगाए सिर्फ उसी को
अपना समझना।
जो तुम्हारी अहमियत नहीं जानता हो ,
उसे बेवज़ह नहीं मनाना चाहिए।
पत्थर की कमी तब समझ आती है ,
जब सुनसान गली में कुत्ता घेर लेता है।
जब कोई आपको अनदेखा करने लगे
तो समझ लेना वक्त आ गया है ,
ख़ामोशी से उसकी ज़िंदगी से दूर
चले जाने का।
गुलजार के प्रेरक विचार
अतीत स्वयं को स्वयं ही दोहराएगा
सब किया कराया अंत में याद आएगा।
कदर होती है इंसान की ज़रूरत पड़ने पर ही ,
बिना ज़रूरत के तो हीरे भी तिजौरी में रहते हैं।
बिना परिणाम के कुछ नहीं मिलता साहब ,
कुदरत चिड़ियाँ को भी खाना देती है ,
लेकिन घोसले में नहीं।
लोग कीचड़ उछाले तो परवाह
न करो क्योकि लोग वही दे
सकता है जो उसके पास हो।
कुछ लोग चश्मे के नंबर जैसे होते हैं ,
वक्त गुजरते ही नज़दीक से दिखने बंद हो जाते हैं।
दो मीठे बोल बोलने से किसी का खून बढ़ जाए ,
तो वो भी एक प्रकार का रक्तदान है।
इस प्यार की नदी में बैठकर
अक्सर लोग पार काम डूबते
ज्यादा हैं।
किसी को अपनी जान से ज्यादा चाहने
का इनाम दर्द और आँशु के अलावा
और कुछ नहीं होता।
खुद को शिक्षित समझकर भगवान् को
भूलने की गलती मत कीजिये ,काल
कर्म देखता है डिग्री नही।
Best Gulzar quotes in hindi
किसी को धोखा देना एक कर्ज है ,
जो आपको किसी और के हाथो
एक दिन ज़रूर मिलेगा।
गलत लोग सबकी ज़िंदगी में
आतें हैं लेकिन यही लोग
हमेशा सही सबक देकर जातें हैं।
प्यार ख़त्म होने के बाद रिश्ते भी बोझ लगते हैं ,
क्योकि अक्सर बारिस रुकने के बाद छाता भी बोझ लगता है।
किसी पर ज़्यादा नाराज़ होने से बेहतर है ,
की अपने जीवन में उसकी अहमियत कम कर दो।
जीवन में हर तूफ़ान नुक्सान करने
ही नहीं आता कुछ तूफ़ान रास्ता
साफ़ करने ही आते हैं।
जब आप किसी पर बिना सक के
पूरी तरह भरोशा करते हैं तो
तो आपको दो अंत में से एक
परिणाम मिलता है।
आज के ज़माने के सबसे करवा
सच परिवार के सिवा आपका
अपना कोई नहीं होता।
सांप तो यु ही बदनाम है ,हकीकत
में तो डसते आजकल इंसान ही हैं।
मोह इतना भी न कर की
बुराईयां छुप जाए और घृणा
इतनी भी न कर की अच्छाईयाँ
दिखाई भी न दे।
इसे भी पढ़ें –