Manch sanchalan Jokes-इस पोस्ट में आपको मंच संचालन के लिए कुछ दामादार चुटकुले शेयर किया गया है -Anchoring jokes in Hindi-स्टेज शो के लिए चुटकुले -Best Manch sanchalan Jokes-unic jokes for anchring -top Anchoring jokes in Hindi-शानदार मंच संचालन के लिए चूटकूले-एंकरिंग चुटकुले -मजेदार चुटकुले Status-
Anchoring jokes in Hindi
लड़की -लड़के से रोती हुयी बोली मैं तुम्हारे प्यार में बर्वाद हो गयी बदनाम हो गयी ,
लड़का बोला- कौन मैं तुम्हारे प्यार में कलेक्टर बन गया।
एक लड़की -बोली डाक्टर से डाक्टर मेरी उम्र अठारह है मेरी स्किन सॉफ्ट है मैं सेंसेटिव हु मेरा रंग गोरा है मैं रात में क्या लगाऊं ,
डॉक्टर बोला – कुण्डी लगाओ कुण्डी।
शादी शुदा ज़िंदगी कश्मीर जैसी है सुन्दर तो बहुत है ,
लेकिन भैया आतंक ही आतंक है।
मंच संचालन के लिए देशभक्ति शायरी।
पुराने फोटो देखकर मर्द बेचारा अपने बालो को मिस करता है ,
और औरत अपने कमर को।
ये दोस्त भी बड़े अजीब होते हैं
लेकिन दिल के सबदिन बहुत करीब होते हैं
न फोन करते हैं न sms
ये साले सुदामा से भी गरीब होते हैं।
आज हम आप लोगो को बता देते हैं की
दुनिया की सबसे समझदार बीबी पायी जाती है star plus पर
आजकल घर वाले बोलते हैं की दामाद जी बहुत अच्छे हैं क्यों की वो बेटी की बात सुनते हैं।
और बेटा इसलिए बुरा है की वह बहु की बात सुनता है।
Best Manch sanchalan Jokes
जनवरी ख़त्म होते होते आ गया नवंबर
लेकिन उसने आजतक नहीं दिया अपना नंबर।
इतना चोंच बगुला भी नहीं निकालता मछली पकड़ने के लिए ,
जितना चोंच लड़की निकालती है सेल्फी लेने के लिए।
जो लेट से उठते हैं वो आलसी थोड़े होते हैं ,
उनके सपने बहुत बड़े बड़े होते हैं देखने में टाइम लगता है।
पति -बेचारा खाना खाते हुए पत्नी से बोला
आलू के पराठे में आलू नजर नहीं आ रहा
पत्नी -चुपचाप खा लो कश्मीर पुलाओ में
क्या कश्मीर नजर आता है।
कभी तो इन दांतो से हंस लिया करो खिलखिलकर
बुढ़ापे में बहुत दुःख देंगे तेज दर्द देंगे हिल हिलकर।
सलमान खान ने ताऊ से बोला ऐसा कोई जगह नहीं जहां मैं नहीं गया हु।
इसी पर ताऊ ने बोला बेटा सलमान तू ससुराल गया है।
ज़िंदगी में वही लोग आगे बढ़ते हैं जो झाड़ू लगाते है
पोछे लगाने वाला हो मैंने हमेशा पीछे हटते होते देखा है।
top Anchoring jokes in Hindi
हमारे देश में गजब चल रहा है चुनाब आता है तो करोना जाता है।
चुनाब जाता है तो करोना आता है। आप ही बताईये ये रिस्ता क्या कहलाता है।
ये लम्हा लम्हा वक्त गुजर जाएगा ,
कुछ दिन वाद तेरा एग्जाम आएगा
अरे बेटा पढाई कर ले
तू रणछोरदास थोड़ी है जो आल इज वेल बोलकर पास हो जाएगा।
अच्छा हुआ कोरोना छींकने या खाँसने से फैलता है
पादने से फैलता तो हमलोग कब के निपट गए होते।
अच्छा हुआ लड़कियों का बस नहीं चलता नहीं तो ठन्डे पानी को भी बोल दी।
तुझे हिम्मत कैसे हुयी छूने की ठण्डा पानी।
लोग प्यार से अपने पत्नी को धर्म पत्नी कहती है तो
प्यार से अपने साला को धर्म शाला क्यों नहीं कहते।
पत्नी दस बीस गोलगप्पे खाने के वाद पति से बोली एजी दो और खा लू
खा ले न गिन खा ले न गिन न गिन खा ले।
एक पत्नी अपने पति से बोला मुझे तलाक चाहिए
पति बोला इस ठण्डी में नहीं दूंगा चाहे जो कर ले।
(Manch sanchalan Jokes ) शानदार मंच संचालन के लिए चूटकूले।
डेढ़ जीवी नेट ख़तम होने के वाद मोबाइल ऐसा लगता है ,
जैसे सूट बूट पहने घूमता हुआ बेचारा बेरोजगार इंजिनियर।
पति अपनी पत्नी से बोला सुनो फलानि तेज ठण्ड आ गयी है ,
अगर तुम खाली हो तो स्वेटर बुन देना।
फ्रेंडशिप डे पर एक प्रेमी अपने प्रेमिका से बोला तुम्हारा नाम अपने हाथ पर लिखू या दिल पे ,
प्रेमिका बोली इतना ही प्रेम करते हो तो अपने प्रॉपर्टी के कागज पर लिख दो।
-कोट के फैसले से खुश होकर कुछ उल्टा कदम मत उठाईयेगा
क्योकि घरवाली से बचाने के लिए कोट से कोई नहीं आएगा।
टीचर -दुनिया में पोस्टमेन तो बहुत होते हैं लेकिन
पोस्ट वुमेन क्यों नहीं ?
स्टूडेंट -इसलिए सर क्योकि women एक ही डिलेवरी में नौ महीने लगा देती है।
लड़की ब्यूटी पार्लर से मेकउप करा के आयी -लड़की जैसे ही मेट्रो में चढ़ी
बंगाली आदमी बोला-हॉट
लड़की बोली -थैंक्यू
बंगाली आदमी- बोला काहे का थैंक्यू हम बोला आगे से हॉट हमको उतरना है।
top Manch Sanchalan Jokes
एक बच्चा बुरी तरह से अपने माँ से पीटने के वाद अपने पापा से पूछा आप कभी पकिस्तान गए हो ?
पापा -नहीं बेटा
बेटा -कभी अफगानिस्तान गए हो ?
पापा -नहीं बेटा
बेटा – तो फिर आतंकवादी आयटम कहां से लाये
रात को मेरे परदादा जी फोन किये कह रहे थे
जो पाप करना है कर लो ,
नरक में भी जगह नहीं है हम खुद दिवार पर बैठे हैं।
डॉक्टर -जब तुम्हे था की गाडी लड़की चला रही है तो रोड से थोड़ा दूर रहना था न
मरीज – कोन सा रोड मैं तो खेत में बीड़ी पि रहा था।
गर्लफ्रेंड अपने अंधे बॉयफ्रैंड्स से -कास तुम देख सकते मैं कितनी खूबसूरत हु।
अँधा बॉयफ्रेंड -रहने दे अगर इतनी खूबसूरत होती तो आँख वाले तुझे मेरे लिए छोड़कर जाते ,अँधा हु पागल नहीं।
मीठा आम कभी कच्चा नहीं होता
मले बाबू छोना ने थाना थाया ये वाला प्यार कभी सच्चा नहीं होता।