Home » 50+ Gautam Adani quotes in hindi | गौतम अदानी के प्रेरणादायी विचार।
Gautam Adani quotes in hindi

50+ Gautam Adani quotes in hindi | गौतम अदानी के प्रेरणादायी विचार।

Gautam Adani quotes in hindi-इस पोस्ट में भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और अदानी ग्रुप के चैयरमेन और संस्थापक गौतम अडानी के बेहतरीन अनमोल विचारो को शेयर किया गया है-Gautam Adani quotes in hindi-Gautam Adani Business Quotes in Hindi-गौतम अदानी के प्रेरणादायी विचार|-Best gautam adani quotes in hindi-गौतम अडानी सफलता की कहानी।

Gautam Adani Success Story

भारत के मशहूर बिजनेसमैन गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 को गुजरात के अहमदावाद में हुआ था इनका पूराना नाम Gautam Shantilal Adani और पिता जी का नाम शांतिलाल अडानी और माता जी का नाम शांता अडानी है। घर की गरीबी के कारण गौतम की पढाई पूरी नहीं हो पायी और बहुत ही कम उम्र में उन्हें पैसो के लिए काम करने लगे महज 16 साल की उम्र में ही अडानी व्यापार के लिए सपनो के शहर मुंबई आ गए कुछ समय तक उन्हें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा लिखे कुछ ही दिनों बाद उन्हें उन्होंने एक डायमंड सफ्लायर के यंहा नौकरी मिल गयी।

लेकिन लगभग तीन साल बाद ही वे नौकरी छोड़ दी और ज़वेरी बाजार में डाइमंड ब्रोकरेज की कंपनी खोला उसने अपनी कंपनी को आगे बढ़ाने के जी तोड़ मेहनत किया और उसके बाद उन्होंने 1988 में अदानी एक्सपोट की शुरआत की बाद में वह अदानी इंटरप्राइजेज कर दिया गया इसमें कपड़े धातु जैसे प्रोडक्ट की प्रोडक्ट ट्रेडिंग होती थी इनमे भी उन्होंने सफलता हांसिल कर लिया कम्पनी बहुत आगे बढ़ गयी और इसे 1994 में शेयर बाज़ार में भी लिस्टिंग कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने 1995 में गुजरात के मुंद्रा पॉट को खरीद लिया।

गौतम अडानी सफलता की कहानी

1998 में अदानी ने अदानी पोट और अदानी लॉजिस्टिक की शुरुआत किया आज अडानी ग्रुप देश के no 1 infastratuctucer कम्पनी में से एक है उनकी अदानी पोट देश की सबसे पोट मैनेजमेंट कम्पनी में से एक है इसके साथ साथ खाने के तेल अनाज बिजली एयरपोट हॉस्पिटल की दुनिया में सबसे बड़ी बड़ी कंपनी अडानी ग्रुप के ही है। आज गौतम अदानी दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी हैं और ये आदनी ग्रुप के पहले पीढ़ी के सबसे आमिर व्यक्ति है आज इनकी कुल सम्पति 13,430 crores USD है

Best gautam adani quotes in hindi

मैं एक स्कूल ड्रॉपआउट हूं। इसलिए, 16 साल की उम्र में, मैं किसी व्यवसाय में अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुंबई चला गया। -गौतम अडानी

एक एंटरप्रेन्योर बनना मेरा ड्रीम जॉब है, क्योंकि यह लोगों की दृढ़ता की परीक्षा लेता है। -गौतम अडानी

मोदी सरकार ने किसी की मदद के लिए किसी नियम या कानून की धज्जियां नहीं उड़ाई हैं। -गौतम अडानी

जब मैंने बिजनेश शुरू किया था तब मेरे पास ज्यादा पूंजी नहीं था। -गौतम अडानी

मैं अपना काम पूरी ईमानदारी से करता हु। -गौतम अडानी

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है। -गौतम अडानी

जब मैंने बिजनेश में कदम रखा था तब मेरी उम्र 19 साल था। -गौतम अडानी

मैं आज इसीलिए सफल हु की मेरी नियत सही है ,मैं मेहनत करता हु। -गौतम अडानी

अडानी ग्रुप को कभी भी किसी श्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिला है। -गौतम अडानी

मैं आंकड़ों के पीछे कभी नहीं भागता, और न ही कभी पैसे के पीछे। -गौतम अडानी

मेरी निवेश रणनीति, जो भारत के लिए राष्ट्रीय प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना है, नहीं बदली है। -गौतम अडानी

व्यवसाय जोखिम लेने और अनिश्चितताओं और अशांति के प्रबंधन के बारे में है। -गौतम अडानी

सरकार से डील करने का मतलब यह नहीं है कि आपको रिश्वत देनी होगी। -गौतम अडानी

सरकार से डील करने का मतलब यह नहीं है कि आपको रिश्वत देनी होगी। -गौतम अडानी

जब आप इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में होते हैं तो आपको सरकार के साथ मिलकर काम करना होता है। -गौतम अडानी

या तो आप नकदी के ढेर पर बैठ जाते हैं, या आप बढ़ते रहते हैं। -गौतम अडानी

हर आर्थिक राय मान्यताओं के एक समूह से जुड़ी होती है। -गौतम अडानी

गौतम अदानी motivational quotes in hindi

आज भी मैं बिलकुल ज़मीन से ज़ुरा व्यक्ति हु। -गौतम अडानी

मेरी कंपनी को रेटिंग देखकर लोन मिलता है यह रेटिंग इंटरनेशनल एजेंसी तय करती है। -गौतम अडानी

जब आप रिस्क लेते हैं तब आपको उसका अंदाज़ा मालुम होना चाहिए। -गौतम अडानी

मेरे उपर लगे सारे आरोप बेबुनयाद है। -गौतम अडानी

मेरा मानना है की अगर आप कोई काम शुरू करते हैं और उसको बहुत ईमानदारी से काम करते हैं तो सफलता ज़रूर मिलती है। -गौतम अडानी

मैं कभी भी ज्यादा चिंता नहीं करता हु। -गौतम अडानी

26/11 के ताज हमले में मौत मेरे बिलकुल करीब थी। -गौतम अडानी

अदानी की एक खूबी यह है कि, क्योंकि हम खानों, जहाजों, बंदरगाहों और रसद को नियंत्रित कर रहे हैं, हम अंतिम उपयोगकर्ताओं के लिए सबसे सस्ता समाधान प्रदाता हैं। -गौतम अडानी

जब आप इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में होते हैं तो आपको सरकार के साथ मिलकर काम करना होता है। -गौतम अडानी

इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर देश के लिए संपत्ति बनाने के बारे में है। यह राष्ट्र निर्माण का हिस्सा है। -गौतम अडानी

मुंद्रा पोर्ट भारत में विश्व स्तरीय बंदरगाह बुनियादी ढांचे और सुविधाओं की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है। -गौतम अडानी

मुझे राजनीति पसंद नहीं है। मैं किसी राजनीतिक दल से जुड़ा नहीं हूं। मेरे सभी राजनीतिक दलों में दोस्त हैं। -गौतम अडानी

मैं कभी किसी से आदेश नहीं ले सकता था। -गौतम अडानी

मेरी निवेश रणनीति, जो भारत के लिए राष्ट्रीय प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना है, -गौतम अडानी

मैं कभी किसी से आदेश नहीं ले सकता था। –गौतम अडानी

मुंद्रा पोर्ट भारत में विश्व स्तरीय बंदरगाह बुनियादी ढांचे और सुविधाओं की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है। –गौतम अडानी

Gautam Adani Business Quotes in Hindi

अदानी में निवेशकों का भरोसा काफी ऊंचा है और हमारे ज्यादातर निवेशक लंबी अवधि के निवेशक हैं। –गौतम अडानी

इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर देश के लिए संपत्ति बनाने के बारे में है। यह राष्ट्र निर्माण का हिस्सा है –गौतम अडानी

Dhirubhai Ambani Quotes in Hindi

jeff bezos quotes in hindi

ratan tata quotes in hindi

jack ma quotes in hindi

Bill Gates Quotes in Hindi

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *