Bruce Lee Biography in Hindi-ये कहानी उस महान योद्धा की है जिनके अंदर कई प्रतिभा मौजूद थी वे फाइटिंग की दुनिया के बेताज बादशाह थे एक बेहतरीन एक्टर थे। एक बेहतरीन ट्रेनर थे लेकिन उन्होंने महज़ 35 साल की उम्र में ही वे दुनिया छोड़ गए लेकिन दुनिया में अपनी अलग छाप छोड़कर गए आज भी दुनिया में उन्हें लाखो करोड़ो चाहने वाले हैं मार्शल आर्ट के प्रेमी उन्हें भगवान् मानते हैं आज हम उनकी जीवन की कहानी को संछेप में जानेगे।
ब्रूस ली का जन्म कहाँ और कब हुआ था?
किंग ऑफ़ मार्सल आर्ट और हॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाने वाले ब्रुश ली का जन्म 27 नवंबर 1940 को चाइना के सेन्सफ्रेंसिस्को में हुआ था उनका बास्तविक नाम जॉन फ्रेंन ली था। उनका ये ब्रुश नाम उस हॉस्पिटल के नर्स ने दिया था जहां वे पैदा हुए। ब्रुश ली के पिता का नाम ली हुये चुआं था जो की एक चीनी नागरिक थे। उनके माताजी का नाम कैथोलिक था ब्रुश ली के जन्म के कुछ समय वाद ही उनका पूरा परिवार हॉंकॉंग आ गए जो की उनके पिता जी के जन्म अस्थान था। ब्रुश ली के पिता एक ओपेरा स्टार थे।
जब उनकी आयी 3 महीना ही थी तब उनके पिता के ओपेरा शो में उन्हें बच्ची का किरदार मिला और 19 साल के उम्र तक उन्होंने लगभग 20 सिनेमा में काम कर चुके थे ब्रुश ली का उम्र जब 16 साल था तब से ही वे मार्शल आर्ट का हुनर सीखना शुडू कर दिए थे वे इप में से ट्रेनिंग ली इप मेन मार्शल आर्ट के जाने माने ट्रेनर थे। ट्रेनिंग कम्प्लीट होने के बाद ली को गुंडों से लड़ने का सौक हो गया और यही वजह से उनके पिता हमेशा परेशान रहते थे।
Bruce Lee Biography – life, family, children, name, story, death
कुछ समय बाद ही ब्रुश ली को अपने पिता द्वारा अमेरिका भेज दिया गया और जब वे अमेरिका रहने लगे तब उन्होंने अपने खर्चे के लिए वंहा के कुछ लोगो को ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया और उन्होंने जब कुछ पैसे इकठे कर लिए तब यूनिवर्सिटी ऑफ़ वाशिंगटन में दाखिला ले लिया और कॉलेज में भी वे लोगो को मार्सल आर्ट सकते थे
,जब उनका मुलाकात लिंडा md से हुआ और ये मुलाकात प्यार में बदल गया कुछ समय वाद ब्रुश ली ने अगस्त 1964 में लिंडा एम डी ,से विवाह कर लिया। उसके बाद उन्हें दो बच्चे भी हुए ब्रेंडन ली और सननं ली। बड़े होकर ब्रेंडन अपने पिता की तरह एक एक्टर बने। लेकिन एक मोवी सूटिंग के दौरान एक गोली लगने से उनका मृत्यु हो गया। उनके बेटी सैनन ली भी एक अच्छी अभिनेत्री थी।
1970 के वाद ब्रुश ली ने लॉस एंजलस के चाइना टाउन में मार्सल आर्ट सेण्टर खोल लिए इस सेण्टर में बड़े बड़े फिल्म सुपरस्टार मार्सल आर्ट के ट्रेनिंग लेते थे कई छोटी मोटी फिल्म करने के वाद उन्होंने 1971 पहली सबसे बड़ी मूवी में अभिनय किया जिस मूवी का नाम था the big boss था ये एक चाइनीज मोवी था जिसमे इनका लिड रोल था।
इस फिल्म के कारन ब्रुश ली पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गए उसके बाद उन्होंने कई बड़े फिल्म किये और सुपरस्टार बन गए जैसे वे ऑफ ड्रेगन जैसे कई सुपरहिट फील्म किये। वे बहुत अच्छे पोएट भी थे और किताब पढ़ने का बहुत सौक था आज भी अगर मार्सल आर्ट की बात की जाती है तो एक ही सेक्स का चेहरा दिमाग में आता है और वे हैं ब्रुश ली।
Bruce Lee Biography, died ब्रूस ली का मौत कैसे हुआ था?
नशीली दबाई की सेवन करने से उनकी दिमाग की नशे कमजोर हो गयी थी और वे बीमार रहने लगे और 20 जुलाई 1973 की उन्हें सिर में दर्द उठा और बेहोश हो गए उन्हें अस्पताल लाया गया और वहां उन्होंने आखड़ी साँस लिए लेकिन आज भी वे लोगो के दिल में ज़िंदा हैं और रहेंगे।
महत्पूर्ण तथ्य
ब्रूस ली के अंदर दस आदमियों के बरावर ताक़त थी इसकी खाश बात यह था की वे ब्रह्चर्य के पालन करते थे।
वे बहुत ही फुर्तीला थे इतनी तेज़ फाइटिंग करते थे की उनकी फिल्म शूट के बाद उनके सीन को स्लो किया जाता था।
ब्रूस ली ने कुल सात फील्म किये थे और उनकी हर फील सुपर हिट थी और आज भी बहुत चर्चित है।
ब्रूस ली हर एक सकेंड में 9 पंच मार सकते थे और हर पंच की पावर सेम था। और एक सकेंड में लगातार 6 किक मार सकते थे।
वे एक टाइम पे 15 सौ पुसप मार सकते थे और दो अंगुली पे 200 पुसप और एक हाथ की मदद से 400 पुसप और एक अंगूठे की मद्दद से 100 पुसप मारते थे।
ब्रूस ली का वजन कितना था?
उनका वजन केवल 60 किलो था लेकिन एक बार में वे 150 किलो का पावर इस्तेमाल करते थे।