Dabang Status shayari in Hindi-इस पोस्ट में ज़बरदस्त Dabang Status shayari शेयर किया गया है जो आपको बेहद पसंद होगा-रॉयल दबंग स्टेटस dosti- Royal Dabang Status shayari in Hindi- दबंग लव स्टेटस-Dabang Attitude Status Shayari Quotes in Hindi 2022
Royal Dabang Status shayari in Hindi
हम उस मैदान के खिलाडी हैं जिसमे
तुम सिर्फ ताली बजा सकते हो।
मुझसे नफरत करते हो तो करते रहो
मुझे कोण सी इलेक्शन लड़नी है।
शहर से तो गुजरेंगे जरूर तुझे
झांट याद नहीं करेंगे।
खुदा खासते अगर रावता हो भी गया
फिर भी बात तक नहीं करेंगे।
न ही रहे पहले जैसा और न ही रहना
चाहते है ,जो काम आया उसके काम आएंगे
बस यही कहना चाहते हैं।
यंहा राज़ उसी का चलता है जिसका हिम्मत
उसकी ताक़त से बड़ा हो।
तेरे महफ़िल में आएंगे चाहे देर हो जाय
ठोकेंगे तो ज़रूर चाहे जेल हो जाय।
मुझे नफरत मंजूर है लेकिन
दिखावे का प्यार नहीं।
जिसे ज़िंदगी की परवाह होती है
माँ कसम उसे मारने का मजा
की कुछ और है।
अपना अंदाज़ बहुत अलग है मुझे
किसी के जैसा बनने का सौक
बिलकुल भी नहीं है।
,ज़माना जलेगा जानेमन
तेरा यार ट्रेंडिंग में आ रहा है।
दबंग शायरी स्टेटस
अभी तो शुरुआत की है इस सफर की
abhi तो हमे अपने असली अंदाज़ में आना है
अभी इस शहर में कुछ दीवाने है मेरे
मुझे इस पुरे शहर को अपना दीवाना बनाना है।
कल भी खुद पर यकीं था आज भी
खुद पर यकींन है
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कौन
कितने पानी में है।
तारीफ़ करो या बदनाम करो लेकिन
सालो मुँह पर करो।
भीड़ इकठी करनी मेरी आदत नहीं
कांड करने के लिए दो ही काफी है।
मैं उस रास्ते पे कभी नहीं जाते
जिस रास्ते पर माँ बाप का इज्जत ख़राब हो।
दुश्मन तभी कामयाब होते हैं
जब उनके पीछे अपनों के हाथ होते है।
मेरी इच्छा होगी जो करूँगा
कोई ज़रूरत नहीं है तेरे राय की
भाई की धमकी किसी और को देना
बरना फील्डिंग लगवा देंगे तेरे भाई की।
सारा खेल इज्जत का है भाई साहब
जो इज्जत देगा सुरक्षित रहेगा।
उड़ना है तो अपने दम पे उरो
बाप के दम पर सारा ज़माना उड़ता है।
दबंग शायरी 2 लाइन
परेशानी में निकल जाएगा जीवन तुम्हारा
जलवा इतना होगा हमारा।
ज़िंदगी में कुछ नेक काम करके देखिये
हम मजे में हैं दोस्त आप अपना देखिये।
स्कूल का आखड़ी दिन था सबको जॉब
पानी थी एकलौता वहां मैं खड़ा था जिसको
दुनिया हिलानी थी।
माना की हम आपसे उम्र में कम हैं
लेकिन चाचा हमे आपसे ज़्यादा दम है।
अभी मत चिल्ला अभी हम मौन हैं
एक आर एस की कुआटर फिर
बताएंगे हम कौन है।
घर वालो ने मेरा हाथ रोक दिए
बरना हम तो छतीस ठोक दिए।
आता जाता कुछ नहीं सिर्फ फ़ालतू की बकवास
करते हैं जिन बालको के अभी दूध के दांत भी नहीं
टूटे वो भी हथियार चलाने की बात करते हैं।
घाव खाकर बैठे हैं जनाब छोटा सा हादसा
मेरा क्या करेगा जब बेगम ही न हो
तो बादशाह क्या करेगा।
एकबात बड़ी चर्चित है लुगाईयों में
दुनिया दीवानी कर राखी है दो भाइयो ने।
खबर नहीं छपने दूंगा अखवार में
बेटा पिट जायेगा बेकार में।
Dabang Status shayari (रॉयल दबंग शायरी)
हम बादशाह नहीं नबाब है जिसने
हमको जीना सिखाया और कोई नहीं
हमारा बाप है।
एक गांव से निकले पुरे शहर में छा गए
लोग कहने लगे हट जाओ पापा आ गए।
काम सुन के उड़ जाएंगे तोते
एक बार नाम पता कर ले छोटे।
मुझे नहीं पता कैसे बोलेगा लेकिन
ज़नाब अब पैसा बोलेगा।
खौफ नहीं है मुझे किसी का
खौफ भी अब मुझसे बचके चलता है
मैं भक्त भी उनका हु जो अपने
सरीर पे भसम मलता है।
जब काफिला ही ख़तम कर दिया
तो अकेले का क्या करूँगा
जब उस्ताज़ की इतनी बड़ी फारि है
तो चेले का क्या करूँगा।
नाम इतना कर दूंगा सुनते हीकाम हो जायेगा
निकलूंगा तेरे सहर से चक्का जाम कर दूंगा।
मैं खुद एक ब्रैंड हु मैं किसी का
कॉपी नहीं करता।
क्या कॉपी कॉपी लगा राखी है क्या
अब इस बात का पर्चे बंटेगा
प्यार से समझा रहा हु साँझ जा
बरना एक रपट में धरती चाटेगा।
Dabang Status shayari (दबंग लव स्टेटस)
भीड़ लग गयी महफ़िल में सड़क
का चौराहा जाम कर दिया
मेरे बाप को फ़िकर थी की क्या कडेगा लड़का
छोटी सी उमर में बाप का नाम कर दिया।
पहले अपनी राशि दिखाना
बाद में हमे बदमासी दिखाना
प्रधान हु मैं बस इतना समझ
लो की सैतान हु मैं।
चल दिया तो कभी रुका नहीं
मैं उस बाप का औलाद हु जो
कभी झुका नहीं।
हम बादशाह हैं हम उनमे से हैं
जो पत्ता बदल दे ताश का
तेरे डेट बॉडी को समंदर में फेक देंगे
पुलिस प्रशासन भी न ढूंढ पायेगा तेरे लाश का।
की तो ज़ुबा से की हवावाजी की चक्कर
में हथियार नहीं छोड़े एक बात अच्छी
रही किरदार में मेरे किसी लैला
के चक्कर में यार नहीं छोड़े।
गलती हमारी हुयी तो मान लेंगे
तुम्हारी हुयी तो टांग देंगे।
खबर पुरे शहर में छाएगी
अगर बात मेरे बाप की इज्जत
पे आएगी।
ज़िंदगी निकल जाएगी फिर ऐसी
हमारी मार है छोड़ने वालो में से
हम नहीं हमे बस वक्त का
इंतज़ार है।
औकाद दोगलो जैसे नहीं हमारी जो
इल्जाम हो संभल कर दे रहे हैं
बहुत भारी पडूगा एक दिन
जो मुझे आज हल्के में ले रहे हैं।
बात यही है जान से मारे जो
मुझे मारे वो ध्यान से मारे।
ज्यादा औकात औकात मत कर तेरी
औकात पर फूल स्टॉप ला देंगे
तेरे घर वाले ओप्रशन थियेटर के बहार
वेट करेंगे डॉक्टर सॉरी कहकर भगा देंगे।