dard bhari shayari in hindi-इस पोस्ट दर्द भरी मोहब्बत सायरी शेयर की गयी है मुझे उम्मीद है की ये आपको जरूर पसंद आएंगे -shayari, dard bhari zindagi hindi-dard shayari in hindi for girlfriend-pyar ka dard shayari-love shayari in hindi-dard shayari in hindi 2 line-dard shayari urdu-dard bhari shayari for boyfriend -dard bhari shayari for ex gf .
dard shayari in hindi 2 line
सबसे ज्यादा दर्द देता है बिना
आवाज़ का रोना।
दिल हमेसा जिनका साफ़ होता है।
लोग हमेशा उन्ही को तोडा है।
ऐसा कौन आया है तेरी ज़िंदगी में
मेरा याद भी नहीं आने देता।
अगर मैं पलट गया न तो मेरी जान
पलट कर तक नहीं देखूंगा।
आज कल जो प्यार दिल से निभा रहे हैं
धोखे ही खा रहे हैं।
एक खुवाईश थी की ज़िंदगी तेरे
साथ ही गुजरे एक खुवाईश है
की तू ज़िंदगी में दुबारा न आये।
सायद वो मैसेज कभी नहीं आएगा
जिसे देखकर चेहरे पर स्माइल
आ जाती थी।
किसी को नफरत है मुझसे और
कोई प्यार कर बैठा है किसी को
यकीं नहीं मुझपे और कोई ऐतवार
कर बैठा है।
एक दिन रो देगी ये सोचकर की
था कोई ज़िद्दी सा चाहनेवाला
तेरा तो टाइम पास हो गया
मैं जीते जी मर गया।
मेरे ज़िंदगी का पन्ना ऐसे भी मोड़
दिया उसने ,एक पल में हले लगाया
एक पल में छोड़ दिया उसने कमवख्त
इसक का खेल खेलके इतने हुनरदार हो
गयी थी नया आसिक बना के मेरा मजबूरी
बोल दिया उसने।
दर्द शायरी in hindi for girlfriend
कितने आराम से छोड़ दिया तूने बात
करना जैसे सदियों से तुझपे बोझ था।
मुझे पता था की तुम बदल जरूर
जाएगी एक दिन पर इतना बदल
जाएगी ये न सोचा था।
रिस्ता दोस्ती का हो या मोहब्बत का
किसी तीसरे को आने से फर्क पड़ता है।
तुम समझे ही नहीं मुझे तुमसे कुछ
भी चाहिए नहीं था। तुम्हारे सिवा।
बस यही गलती की मैंने ज़िंदगी में
खुद से ज़्यादा दुसरो को ज़रूरी समझा।
गुजरेनेगे तेरी गली से आँखे झुका के
उठा के नजरें तेरी खिड़की को नहीं देखेंगे
बहुत बुरा है मेरे दोस्त का हाल
हम तो कभी इसक करके नहीं देखेंगे।
बहुत याद आएगी इस पागल की मोहब्बत
तुम्हे जब हँसाने वाले कम रुलाने वाले
ज्यादा मिलेंगे।
उसे कहना की मेरी सजा को माफ़ करदे
मुर्सद आदि मुजरिम नहीं हु बस गलती
से इसक हुआ था।
तुम्हारे घर से होकर जाऊंगा एक दिन
तुम पर जुल्म कर जाऊंगा एक दिन
मेरी आखड़ी बार देखने की खुवाईश
में तरपोंगी तुम तुम्हे बिना बताये मर
जाऊंगा एक दिन।
दर्द भरी सायरी in hindi 160
कोन कहता है की रात भाग गयी
यंहा तो रात होता है साड़ी बाते
याद आती है।
याद रखना तुमने एक मासूम दिल तोडा है।
इस दिल टूटने की गूंज तुम्हे उम्र भर
सुनाई देगा।
आएंगे याद तुझे हम बेइंतहा तेरे
अपने ही फैसले तुझे बहुत रुलायेंगे।
मैंने उसे प्यार किया है मिलकियत का
दावा नहीं वो जिसके भी साथ है मैं
उसको भी अपना मानता हु।
तू मेरे आस्क न देख फकत
इतना बता जो तेरे हुसन पे मरते हैं
बहुत से मिलेंगे पर तेरे दिल के तलबगार
कोई और है ना।
मेरे ज़िंदगी में खुशियों का तो पता नहीं
लेकिन दर्द हमेशा टाइम पे मिलता है।
वो चाहे तो मुझसे मोहब्बत करे
वो चाहे तो मुझसे नफरत करे
दिल तोडना ही अगर पेशा है उसका
तो खुदा उसको धन्य करे।
एक लड़की ने फिर मुझको बहकाया है
एक लड़की ने अच्छे से मुझको समझया था।
हम रोज उदास होतें हैं और रात गुजर
जाती है एक दिन रात उदाश होगी
और हम गुजर जायेंगे।
shayari, dard bhari zindagi hindi
इतने रात तक जगते हुए अहसास हुआ
अगर मोहब्बत नहीं होती तो हम
भी सो जाते।
वक्त पड़ा तो जान छुड़ा ली
जान से प्यारे लोगो ने।
थोड़े चालाकियाँ हमे भी सिखादे ए
ज़िंदगी इस दौर में मासूमियत मुझे
महंगी पर गयी है।
मौत सजा थोड़ी है ये ज़िंदगी सज़ा है।
एक तुम थी तो सब कुछ कह जाता
था तू नहीं तो ख़ामोशी ही सही।
कितना मजबूत होता है न वो दिल
जो मतलब के लिए किसी को भी
दिल में बिठा लेते हैं।
साँसे आ रही है मगर मर चुके हैं
तेरे इसक में न जाने क्या क्या
कर चुके हैं हम भी।
न कॉल न मैसेज मैं फिर भी तेरा
इन्तजार कर रहा हु।
तुम्हारा होना चाहता था लेकिन हो
नहीं पाया लेकिन दर्द इतना ज्यादा
था मैं रो नहीं पाया।
क़द्र करना सिख लो कोई बार बार
कहाँ लौट के आता है।
जिस इंसान के बिना एक पल भी नहीं
रहा जाता था आज उसने अकेला
रहना सीखा दिया।
dard bhari shayari in hindi text
याद रखना तेरे पास ज़िंदगी की साड़ी
खुशियां होगी लेकिन सच्ची मोहबत
नहीं होगी।
एक तुम भी किसी न किसी के
रिप्लाई के लिए ज़रूर तड़पोगे।
मुझे तेरे लिए रोते हुए बस मेरे
खुदा ने देखा है।
चले जायेंगे चुपचाप एक दिन तेरे
दुनिया से प्यार की कदर किसे
कहते हैं ये एक दिन तुझे वक्त
सीखा देगा।
दिल कहता है की तुझसे लिपट
के रो लू कमवक्त ये वक्त ने मुझसे
ये हक भी छीन ली।
तुम भी रो रो के पुकारोगे मुझे बस
एक बार मर तो जाने दो।
तुम्हारे जाने से मुझे कोई फर्क नहीं
पड़ा बस ये झूठ मैं हर किसी को
कहता रहा।
तुम नहीं जाने एकतरफा मोहब्बत का
जा ये वो मोहब्बत है जो बेकार किया
करते हैं।
जितना मलाल तुझे है मुझसे
बिछड़ने का
बिछड़ता हुआ प्यार हमको क्यों नहीं मिलता ,
पौधे से टूट जाए फूल तो दुबारा क्यों नहीं खिलता
उसे तो मेरे हरेक पल की खबर रहती थी यारो ,
आज मैं इतना दर्द में हु उसे पता क्यों नहीं चलता।
pyar ka dard shayari
हम जिनके लिए रोते हैं अक्सर,
वही हमारे नहीं होते हैं।
नमी आँखों में लेके लोगो से कभी
हंस ले तो ऐसा लगता है की खुद
को सजा देते हैं उसके याद से एक पल
भी गाफिल न रहे यु ही दिल को बहल
जाने को भूला देते हैं हम जो हंस के गुजारे थे
उसके साथ जो पल याद आते हैं तो रुला देते हैं।