Home » 100+ dard bhari shayari in hindi ( 2024) दर्द भरी शायरी।
dard bhari shayari in hindi

100+ dard bhari shayari in hindi ( 2024) दर्द भरी शायरी।

dard bhari shayari in hindi-इस पोस्ट दर्द भरी मोहब्बत सायरी शेयर की गयी है मुझे उम्मीद है की ये आपको जरूर पसंद आएंगे -shayari, dard bhari zindagi hindi-dard shayari in hindi for girlfriend-pyar ka dard shayari-love shayari in hindi-dard shayari in hindi 2 line-dard shayari urdu-dard bhari shayari for boyfriend -dard bhari shayari for ex gf हमे उम्मीद है की ये आपको बहुत अच्छा लगेगा। .

dard shayari in hindi 2 line

सबसे ज्यादा दर्द देता है बिना
आवाज़ का रोना।

दिल हमेसा जिनका साफ़ होता है।
लोग हमेशा उन्ही को तोडा है।

ऐसा कौन आया है तेरी ज़िंदगी में
मेरा याद भी नहीं आने देता।

अगर मैं पलट गया न तो मेरी जान
पलट कर तक नहीं देखूंगा।

आज कल जो प्यार दिल से निभा रहे हैं
धोखे ही खा रहे हैं।

एक खुवाईश थी की ज़िंदगी तेरे
साथ ही गुजरे एक खुवाईश है
की तू ज़िंदगी में दुबारा न आये।

सायद वो मैसेज कभी नहीं आएगा
जिसे देखकर चेहरे पर स्माइल
आ जाती थी।

किसी को नफरत है मुझसे और
कोई प्यार कर बैठा है किसी को
यकीं नहीं मुझपे और कोई ऐतवार
कर बैठा है।

एक दिन रो देगी ये सोचकर की
था कोई ज़िद्दी सा चाहनेवाला

तेरा तो टाइम पास हो गया
मैं जीते जी मर गया।

मेरे ज़िंदगी का पन्ना ऐसे भी मोड़
दिया उसने ,एक पल में हले लगाया
एक पल में छोड़ दिया उसने कमवख्त
इसक का खेल खेलके इतने हुनरदार हो
गयी थी नया आसिक बना के मेरा मजबूरी
बोल दिया उसने।

दर्द शायरी in hindi for girlfriend

कितने आराम से छोड़ दिया तूने बात
करना जैसे सदियों से तुझपे बोझ था।

मुझे पता था की तुम बदल जरूर
जाएगी एक दिन पर इतना बदल
जाएगी ये न सोचा था।

रिस्ता दोस्ती का हो या मोहब्बत का
किसी तीसरे को आने से फर्क पड़ता है।

तुम समझे ही नहीं मुझे तुमसे कुछ
भी चाहिए नहीं था। तुम्हारे सिवा।

बस यही गलती की मैंने ज़िंदगी में
खुद से ज़्यादा दुसरो को ज़रूरी समझा।

गुजरेनेगे तेरी गली से आँखे झुका के
उठा के नजरें तेरी खिड़की को नहीं देखेंगे
बहुत बुरा है मेरे दोस्त का हाल
हम तो कभी इसक करके नहीं देखेंगे।

बहुत याद आएगी इस पागल की मोहब्बत
तुम्हे जब हँसाने वाले कम रुलाने वाले
ज्यादा मिलेंगे।

उसे कहना की मेरी सजा को माफ़ करदे
मुर्सद आदि मुजरिम नहीं हु बस गलती
से इसक हुआ था।

तुम्हारे घर से होकर जाऊंगा एक दिन
तुम पर जुल्म कर जाऊंगा एक दिन
मेरी आखड़ी बार देखने की खुवाईश
में तरपोंगी तुम तुम्हे बिना बताये मर
जाऊंगा एक दिन।

दर्द भरी सायरी in hindi 160

कोन कहता है की रात भाग गयी
यंहा तो रात होता है साड़ी बाते
याद आती है।

याद रखना तुमने एक मासूम दिल तोडा है।
इस दिल टूटने की गूंज तुम्हे उम्र भर
सुनाई देगा।

आएंगे याद तुझे हम बेइंतहा तेरे
अपने ही फैसले तुझे बहुत रुलायेंगे।

मैंने उसे प्यार किया है मिलकियत का
दावा नहीं वो जिसके भी साथ है मैं
उसको भी अपना मानता हु।

तू मेरे आस्क न देख फकत
इतना बता जो तेरे हुसन पे मरते हैं

बहुत से मिलेंगे पर तेरे दिल के तलबगार
कोई और है ना।

मेरे ज़िंदगी में खुशियों का तो पता नहीं
लेकिन दर्द हमेशा टाइम पे मिलता है।

वो चाहे तो मुझसे मोहब्बत करे
वो चाहे तो मुझसे नफरत करे
दिल तोडना ही अगर पेशा है उसका
तो खुदा उसको धन्य करे।

एक लड़की ने फिर मुझको बहकाया है
एक लड़की ने अच्छे से मुझको समझया था।

हम रोज उदास होतें हैं और रात गुजर
जाती है एक दिन रात उदाश होगी
और हम गुजर जायेंगे।

shayari, dard bhari zindagi hindi

इतने रात तक जगते हुए अहसास हुआ
अगर मोहब्बत नहीं होती तो हम
भी सो जाते।

वक्त पड़ा तो जान छुड़ा ली
जान से प्यारे लोगो ने।

थोड़े चालाकियाँ हमे भी सिखादे ए
ज़िंदगी इस दौर में मासूमियत मुझे
महंगी पर गयी है।

मौत सजा थोड़ी है ये ज़िंदगी सज़ा है।

एक तुम थी तो सब कुछ कह जाता
था तू नहीं तो ख़ामोशी ही सही।

कितना मजबूत होता है न वो दिल
जो मतलब के लिए किसी को भी
दिल में बिठा लेते हैं।

साँसे आ रही है मगर मर चुके हैं
तेरे इसक में न जाने क्या क्या
कर चुके हैं हम भी।

न कॉल न मैसेज मैं फिर भी तेरा
इन्तजार कर रहा हु।

तुम्हारा होना चाहता था लेकिन हो
नहीं पाया लेकिन दर्द इतना ज्यादा
था मैं रो नहीं पाया।

क़द्र करना सिख लो कोई बार बार
कहाँ लौट के आता है।

जिस इंसान के बिना एक पल भी नहीं
रहा जाता था आज उसने अकेला
रहना सीखा दिया।

dard bhari shayari in hindi text

याद रखना तेरे पास ज़िंदगी की साड़ी
खुशियां होगी लेकिन सच्ची मोहबत
नहीं होगी।

एक तुम भी किसी न किसी के
रिप्लाई के लिए ज़रूर तड़पोगे।

मुझे तेरे लिए रोते हुए बस मेरे
खुदा ने देखा है।

चले जायेंगे चुपचाप एक दिन तेरे
दुनिया से प्यार की कदर किसे
कहते हैं ये एक दिन तुझे वक्त
सीखा देगा।

दिल कहता है की तुझसे लिपट
के रो लू कमवक्त ये वक्त ने मुझसे
ये हक भी छीन ली।

तुम भी रो रो के पुकारोगे मुझे बस
एक बार मर तो जाने दो।

तुम्हारे जाने से मुझे कोई फर्क नहीं
पड़ा बस ये झूठ मैं हर किसी को
कहता रहा।

तुम नहीं जाने एकतरफा मोहब्बत का
जा ये वो मोहब्बत है जो बेकार किया
करते हैं।

जितना मलाल तुझे है मुझसे
बिछड़ने का

बिछड़ता हुआ प्यार हमको क्यों नहीं मिलता ,
पौधे से टूट जाए फूल तो दुबारा क्यों नहीं खिलता
उसे तो मेरे हरेक पल की खबर रहती थी यारो ,
आज मैं इतना दर्द में हु उसे पता क्यों नहीं चलता।

pyar ka dard shayari

हम जिनके लिए रोते हैं अक्सर,
वही हमारे नहीं होते हैं।

नमी आँखों में लेके लोगो से कभी
हंस ले तो ऐसा लगता है की खुद
को सजा देते हैं उसके याद से एक पल
भी गाफिल न रहे यु ही दिल को बहल
जाने को भूला देते हैं हम जो हंस के गुजारे थे
उसके साथ जो पल याद आते हैं तो रुला देते हैं।

मेरी जान मुझे कोई गम नहीं
है अगर तुम मेरे साथ नहीं हो
बस इतनी सी फिक्र है तेरे हाथ में
कोई गलत हाथ न हो ,

तेरे पैरो तले ज़मीं निकल जायेगी
मेरी जान एक बार तू मरे मौत की
खबर तो सुने ,

मुझसे इसक करते हुए पहले
घबराये तुम ही थे हमारी मोहब्बत
में सरमाये पहले तुम ही थे माना की
पहले बाहो में मैं ही भरा था पर
मेरे होठो के पास आये पहले तुम ही थे ,

इतनी सी बात पे मैं उसे छोड़ दूंगा क्या
वो लाख बेदिमाग सही मेरी जान तो है।

जब मंजिल मेहबूबा हो और न मिले
तो सफर में लोंडा देवदास बन ही जाता है।

Dard Shayari for Girlfriend

कफ़न मेरे सर से उतार कर
खूब दीदार कर लेना वो आँखे फिर
कभी नजर नहीं आएगी जिन्हे तुम
खूब रुलाय करती थी।

बहुत प्यार करता हु तुम्हे
अपने जान से भी ज्यादा और
आखड़ी सांस तक मैं तुम्हे प्यार
करता रहूँगा।

आपको क्या पता चलेगा की रात
क्या होती है आप तो सोये
सवेरा हो गया।

तेरी बदुआ में ही असर नहीं
मैं बीमार तो हु पर मरता नहीं।

की हमे तकलीफ में देखकर भी
आपको थोड़े से भी तकलीफ नहीं हुयी।

ये दुनिया है मेरी जान यंहा लोग
आदत लगाकर कहते हैं मेरी
मज़बूरी को समझो।

पता नहीं कब ख़त्म होगी ये ज़िंदगी
सच में अब ज़ीने का मन नहीं करता है।

अब भी ताज़ा है ज़ख्म सिने में
बिन तेरे क्या रखा है जीने में
हम तो ज़िंदा है तेरा साथ पाने के लिए
वर्णा देर कितनी लगती है ज़हर पिने में।

ये दुनिया है साहेब लोग यंहा
कसम खाकर भी भरोसा तोड़ देते हैं।

Hindi Dard Status

बड़ा आसान था इसक करना पर
अब निभाने में बड़ी मुश्किल हो रही है
इधर मैं रो रहा हु उधर वो रो रही है।

उसने कहा था हम दोनों मिलकर
घर को जन्नत बनाएंगे उसने तो
मेरी ज़िंदगी ही नर्क बना दी।

हम उससे मर मर के मोहब्बत
कर रहे हैं जिन्होंने हमे मरने
के लिए छोड़ दिया।

कुछ दर्द ऐसे भी होते हैं
जो सिर्फ सहे जाते कहे नहीं जाते।

हम एक खाली किताब थे लोग
आते गए सबक छपता गया।

ज़िंदगी तब समझ आती है जब
हंसना पड़े और हंसी नहीं आती।

जिस्म का भूखा नहीं हो तेरे जो
इतना इतराते हो मोहब्बत तेरे
रूह से है इसीलिए तडपाते हो।

कभी कभी सोचता हु की उसने
तेरी क्या कीमत लगाई होगी की
तू सर से लेकर पाँव तक पूरी बिक गयी।

इंसान के पास सिर्फ पैसा होना
चाहिए फीलिंग्स का कदर कोई नहीं करता।

मैं रातभर सोचता रहा करवट बदलकर
वो सक्स क्यों बदल गया मुझे बदलकर।

100+ Dard Wali Shayari

मैंने तो एक ही सकस पे ख़त्म कर दिया
मोहब्बत किसे कहते हैं मुझे मालुम नहीं।

सब कहने जैसी बात हैं यंहा कोई
नहीं मरता किसी के बिना।

आज रोटी के पीछे भागता हु तो
याद आता था मेरी माँ भी मुझे रोटी
खिलाने के लिए मेरे पीछे भागती थ।

वेहतरीन यादें है उसकी मैं
उसे भुला नहीं सकता और उसकी
तस्वीर बहुत खूबसूरत है यारों
मैं अब उसको जला नहीं सकता।

मिलना इत्तेफाक और बिछड़ना नसीब
था वो इतनी दूर हो गया जितना
करीब था मै उसे देखने को तरसता ही
रह गया जिस सकस की हथेली पर
मेरा नसीब था।

वो मेरे दर्द को सुनकर फक्त उदाश
हुआ मैं सोचता ही रह गया अब गले
लगाएगा।

ज़िंदगी का नाम सुना होगा न
तुमने मैंने तुम्हे इसी नाम
से दिल में रखा है।

ज़िंदगी तो उसी वक्त बदल गयी
थी जब वो लोग बदल गए
जो मेरे ज़िंदगी थे।

dard shayari hindi

सजा तो बहुत दिया ज़िंदगी ने
मुझे पर मेरा कसूर क्या था ये
नहीं बताया।

मेरे उदासिया तुम्हे कैसे नज़र
आएंगे तुम्हे देखकर जो हम
मुस्कुराने लगते हैं।

अपने दिल में बसाओगी हमको
गले से लगाओगी हमको
हम नहीं इतने प्यार के काबिल
तुम इतना पागल बनाओगी हमको।

हम इतना भी खुश नहीं रहते
जितना नजर आते हैं।

कहि न कहि महसूस होने लगा
था रिस्ता ज़बरदस्ती निभाया
जा रहा था।

जिसे याद करके ही लबो को
हंसी छू जाय एक ऐसा अहसास
हो तुम।

मोहब्बत से फुर्सत नहीं मिली
बरना हम करके बताते मोहब्बत
किसे कहते हैं।

तुम भी अच्छी तेरी वफ़ाएं भी अच्छी
बुरे तो हम हैं जसका दिल तुम्हारे
बिना नहीं लगता।

जब दिल टूटता है तो हर कोई
कहता है कोई बात नहीं तुम्हे
कोई इससे अच्छा मिलेगा।

जिसे अपना बनाता हु बिछड़
जाता है मेरी बनती नहीं ज़िंदगी से।

जब तुम्हारा दिल चाहे लौट आना
इंतज़ार की आदत है मुझे।

dard shayari status

लाज़िम नहीं की तुझे आँखों से
देखु तेरा याद आना तेरी दीदार
से कम नहीं।

वो कर ही नहीं रहा था मेरी
बात का यकीं फिर यु ही हुआ
की मुझे मर के दिखाना पड़ा।

हर दर्द सबक देता है और
हर सबक इंसान को देता है।

कॉल नहीं एक मैसेज तो करते
बहुत थक चूका हु तेरा इन्तजार
करते करते।

उसके बिना मुझे चैन नहीं मिलती
वो सुकून थी मेरे दिल की।

मैं उसे कभी पलट के नहीं देखु
उसे कभी नहीं कहु की मैं
तुमसे प्यार करता हु उसने मेरा
दिल तोडा है।

जिस दिल से लिया था नाम तेरा
उस दिल को ही तोड़ दिया
न होने दिया बदनाम तुझे
तेरा नाम ही लेना छोड़ दिया।

वो सख्स ने समझा गया मुझे
की खुवाब सिर्फ खुवाब ही होते हैं।

मैं सबसे यही कहता हु की मुझे
कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन
मुझे रातो को नींद नहीं आती है।

Dard Shayari In Hindi

माना की अब वो मेरे साथ नहीं है
लेकिन वो मेरे दिल में है।

क्यों महसूस नहीं होती उन्हें
हमारी तकलीफ मुर्सद व
कहते की की हम तुम्हे अच्छे
से जानते हैं।

जब वो सख्स ठीक हो के दुवारा
बदल गया बाते बदल गयी लहजा
बदल गया ,और धिरे धीरे पूरा का
पूरा बदल गया।

लोग कहते हैं रोने से कुछ नहीं
मिलता ,मेरा मानो तो सुकून
बहुत मिलता है।

अब तुम बहुत वक्त देते हो न
जाने किसको।

मैं आपसे नफ़रत नहीं करता लेकिन
आपसे अब मोहब्बत भी नहीं है।

हम भी कितना पागल हैं उस
इंसान के लिए परेशान रहता हु
जो किसी और के साथ खुश है।

आप मुझसे बात अपनी मर्जी से करते
हो हम भी इतना पागल हैं की
आपकी मर्जी का इन्तजार करते हैं।

एक ही शख्स होता है मोहब्बत
के काबिल हर सख्स के पीछे
ईमान गबाया नहीं करते।

आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके ज़रूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें -धन्यवाद।

mood off status in hindi

बादशाह स्टेटस और शायरी

Related Posts

2 thoughts on “100+ dard bhari shayari in hindi ( 2024) दर्द भरी शायरी।

  1. You really have good writing skills and know how to engage the audience for so long. Thank you very much for this precious post. Keep on posting.

    Regards
    Sakshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *