Dhirubhai ambani quotes in hindi-इस दुनिया के सफल बिजनेश मेंन धीरूभाई अंबानी के प्रेरणादायक विचारो को साझा किया गया है -dhirubhai ambani motivational quotes in hindi-धीरूभाई अंबानी के अनमोल विचार-Dhirubhai ambani famus quotes in hindi-
dhirubhai ambani quotes 250 rs story
धीरूभाई अंबानी का जन्म 28 decmber 1932 को गुजरात के झूनाग़ढ़ झोडवार में हुआ था धीरूभाई का बास्तविक नाम धीरजलाल हीरालाल अंबानी था। उनके पिता का नाम गोबर्धन भाई अंबानी जो की एक शिक्षक थे और माता का नाम जमुना बेन एक सामान्य गृहणी थी। ये अपने परिवार में चार भाई बहन थे। धीरू भाई का बिजनेश का का सौक बचपन से ही था वे 10वी करने के बाद फल का बिजनेश सुरु किया लेकिन कुछ खास सफलता नहीं मिली। उसके बाद उन्होंने एक धार्मिक अस्थल में पकौड़े का दूकान शुरू किये लेकिन कुछ दिन चलाने के बाद इसे भी बंद कर दिए तब उनके पिता ने उन्हें नौकरी करने का सलाह दिए।
उस समय धीरूभाई के बड़े भाई यमन में नौकरी करते थे तभी धीरू भाई ने यमाण जाने का फैसला लिया वहां शुरुआत में उन्होंने पेट्रोल पंप पे नौकरी की दो साल में ही वहां वे मनेजर के पद पर नियुक्त कर दिए गए नौकरी करने के दौरान भी उनका व्यवसाय पे बहुत अधिक दिलचस्प थी लेकिन उसी दौरान वे हर संभव विजनेश करने पर विचार किया। जब वे नौकरी करते थे तब वहां के कर्मचारियों को चाय महज़ 25 पैसे में मिलता था लेकिन धीरूभाई पास के बड़े होटल में डेढ़ रूपये देकर चाय पिने जाते थे जब उन्हें इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा इस बड़े होटल में बड़े बड़े विजनेशमेंन आते हैं और अपने विजनेश के बारे में बात करते हैं। और मैं यही सुनने जाता हु और यही सुनने का मैं इतने पैसे देता हु।
धीरूभाई अंबानी के अनमोल विचार
यदि आप दृढ संकल्प और पूर्णता
के साथ काम करेंगे तो सफलता
ज़रूर मिलेगी।
अगर आप गरीव पैदा हुए तो ये आपके
गलती नहीं है लेकिन अगर आप
गरीब मरते तो ये आपकी गलती है।
बड़ा सोचो जल्दी सोचो आगे सोचो
विचारो पर किसी का एकाधिकार
नहीं होता।
कुछ कमाने के लिए आपको
परिकलित जोखिम उठाना
पड़ता है
लाभ कमाने के लिए आपको
आमंत्रण की आवश्यकता नहीं है।
यदि आप भौकने वाले हर कुत्ते पर
पत्थर फेकेगें और रुकेंगे तो आप
मंजिल तक कभी नहीं पहुंचेंगे
बेहतर होगा की आप बिस्किट
रखे और आगे बढे।
सपने बड़े होनी चाहिए महत्वाकांक्षा
अधिक होनी चाहिए विचारो में गहराई
और प्रयासों में महानता होनी चाहिए।
कठिनाइयों का सामना करते हुए
अपने लक्ष्य का पीछा करो
अपनी मुस्किलो को अवसर में
बदल दो।
रतन टाटा के 65+प्रेरणादायक विचार।
प्रौद्योगिकी के मोर्चे पर
खेलें। कल से आगे रहो।
युवा उद्यमी की सफलता
नई सहस्राब्दी में भारत के
परिवर्तन की कुंजी होगी।
Dhirubhai ambani Quotes in Hindi on business
आशा, आत्मविश्वास और दृढ़
विश्वास के साथ नकारात्मक
शक्तियों को चुनौती दें। मुझे विश्वास है
कि महत्वाकांक्षा और पहल की
अंततः जीत होगी।
समय सिमा पर काम ख़त्म कर
लेना काफी नहीं है
मैं समय सिमा से पहले काम.
ख़त्म होने की उपेक्षा करता हु।
हम भारतीय की समस्या यह है
की हमने बड़ा सोचने की आदत.
खो दी है।
अपने विचारो को पिछड़ा रखने की वजाय
अपने विचारो को उच्च रखे.
तभी अंत में आपको सफलता मिलेगी।
धीरूभाई यमन में रहते हुए जब अपने विजनेश के बारे में सोच रहे थे उसी समय वहां आज़ादी की लड़ाई शुरू हो गयी थी तभी उन्हें अचानक यमन छोड़ना पड़ा। शुरूआती में उन्हें विजनेश करने के लिए उतने बड़े रकम नहीं थे इसलिए वे अपने मामा के साथ मसाले और सक्कर के विजनेश सुरु किये और यही से रीलान्स इंडस्ट्री की निब पड़ी पहले उन्होंने सूत के कारोबार बार किये इस कारोबार ने धीरूभाई के सफलता आस्मां छूने लगी उसके बाद वे बॉम्बे सूत व्यापारी संघ की करता धर्ता बन गए। उसी साल रिलायंस ने अहमदावाद में रिलांयस टेक्स्टाइल की अस्थापना की
इस टेक्सटाइल में विमल ब्रांड की घर घर लोगो में एक अलग पहचान बन गयी। उसी दौरान उनका विवाह कोकिला बेन से हो गया। जिनसे उन्हें दो बेटे अनिल अम्बानी और मुकेश अम्बानी हुए और दो बेटियाँ दीप्ती और मीणा भी हुयी। रिलायंस ने उसके बाद कई बिजनेश जैसे पेट्रोलियम कपडे दूरसंचार के साथ कई कंपनी को आगे बढ़ाया उसके बाद रिलायंस सबसे बड़ी कम्पनी बन गयी।
Dhirubhai ambani quotes motivational message in hindi
बढ़ते बिजनेश के साथ धीरूभाई पर कई आरोप भी लगे लेकिन कुछ समय बाद उनका स्वास्थ्य भी ख़राब रहने लगा उसके बाद 6 जुलाई 2002 को उनकी मृत्यु हो गयी। जब धीरूभाई की मृत्यु हुयी तब उनकी सम्पति 62 हजार करोड़ था तब उनके सभी कामो को उनके बेटे मुकेश और अनिल द्वारा संभाला गया।
जो सपने देखने की हिम्मत करत
हैं ,वो पूरी दुनिया जीत सकते हैं।
अगर आप स्वयं अपने सपने का
निर्माण नहीं करोगे तो कोई
दूसरा आपका उपयोग अपने सपने
का निर्माण करने में करेगा।
युवाओ को एक अच्छा वातावरण
दीजिये उन्हें प्रेरित कीजिये उन्हें जो
चाहिए वो सहयोग प्रदान कीजिये
उसमे से हर एक आपार ऊर्जा
का स्रोत है वो कर दिखायेगा।
अवसर आपके चारो और है इन्हे
पहचानिये और इनका लाभ उठाईये।
मुलता वही इंसान सफल है जो कुछ
काम कर रहा है यही बात फर्क
पैदा करती है।
आपको लाभ कमांने के लिए आमंत्रण
की आवश्यकता नहीं होती।
अधिकतर लोग सोचते हैं की अवसर
को प्राप्त करना भाग्य पर निर्भर है
मैं मानता हु की अवसर हम सभी
के चारो ओर है कुछ लोग इन्हे
पकड़ लेते है और बांकी केवल
खड़े रहते हैं और अवसरों को जाने देते हैं।
किस भी चीज़ के बढ़ने से कोई
सिमा नहीं है इसलिए स्वयं को
बार बार संसोधित कीजिये और नई
कल्पना कीजिये और कल्पना ही किसी
भी सफलता का प्रमुख कारण है।
किसी भी कार्य में आपको लाभ प्राप्त
करने के लिए आपको खुद हु
प्रयाश करने होंगे आपको लाभ देने के
लिए कोई आमंत्रित नहीं करेगा।
जो सपने देखने की हिम्मत करते हैं
उनके लिए जीतने के लिए पूरी दुनिया
होतो है।
मेरे भूत काल बर्तमान और भविष्य
काल के लिए एक आम बात है
रिश्ते और विश्वास यही हमारे विकास
के नीव है।
Dhirubhai ambani motivational quotes in hindi
मेरी सफलता का राज़ मेरी महत्वकांशा
और दूसरे लोगो का मन जानना है।
विकाश ऊर्जा है विकाश मूलयवान है
विकास प्रसन्ता है विकास ज़िंदगी है।
न सब्द को में हमेशा अनसुना करता हु।
सही उद्दामसिलता जोखिम लेने
से ही आता है।
कभी नहीँ। आखिरी सांस
तक मैं काम करता रहूंगा।
रिटायर होने के लिए एक
ही जगह है- श्मशान घाट।
डेडलाइन को पूरा करना
काफी अच्छा नहीं है,
डेडलाइन को हराना
मेरी उम्मीद है।
मुझे पूरा विश्वास है कि
भारतीयों में विश्व के सर्वश्रेष्ठ
खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा
करने की क्षमता है।
युवा उद्यमियों को मेरी
सलाह है कि विपरीत
परिस्थितियों में हार को
स्वीकार न करें और
नकारात्मक शक्तियों को
आशा, आत्मविश्वास और
दृढ़ विश्वास के साथ चुनौती दें।
हम अपने शासकों को
नहीं बदल सकते हैं, लेकिन
हम उन्हें कम से कम यह
सिखा सकते हैं कि हम पर
कैसे शासन किया जाए।
जब आप इसे सपना देखते
हैं तभी आप इसे कर सकते हैं।
70+धीरूभाई अंबानी quotes in hindi
एक प्रेरित जनशक्ति सबसे
महत्वपूर्ण चीज है।
मैं खुद को पथप्रदर्शक मानता हूं।
मैं जंगल की खुदाई कर
रहा हूं और दूसरों के चलने के
लिए सड़क बना रहा हूं।
मैं जो कुछ भी करता हूं उसमें
प्रथम होना पसंद करता हूं।
अगर आप भौंकने वाले हर
कुत्ते पर पत्थर फेंकेंगे तो आप
अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच
पाएंगे। बेहतर होगा कि हम
बिस्किट रख कर चले जाएं।
यदि आप दृढ़ संकल्प और
पूर्णता के साथ काम करते
हैं, तो सफलता अवश्य मिलेगी।
हार मत मानो, साहस
ही मेरा विश्वास है।
मेरी सफलता का रहस्य
महत्वाकांक्षा रखना और
पुरुषों के मन को जानना था
आशा, आत्मविश्वास और
दृढ़ विश्वास के साथ नकारात्मक
शक्तियों को चुनौती दें।
मुझे विश्वास है कि महत्वाकांक्षा
और पहल की अंततः जीत होगी।
मैं भारत को एक महान आर्थिक
महाशक्ति बनने का सपना देखता हूं।
कठिनाइयों का सामना
करते हुए भी अपने लक्ष्य का
पीछा करें। कठिनाइयों को
अवसरों में बदलें।