Home » कालिदास के अनमोल विचार। 71+ kalidas quotes in hindi
kalidas quotes in hindi

कालिदास के अनमोल विचार। 71+ kalidas quotes in hindi

kalidas quotes in hindi -इस पोस्ट में महान कवि नाटककार कालिदास जी के बेहतरीन अनमोल विचारो को साझा किया गया है -kalidas quotes in hindi on लाइफ कालिदास जी के ज़िंदगी बदल देने वाला अनमोल विचार।

कालिदास संस्कृत के महान लेखक और नाटक कार थे वे आधुनिक भारत के सबसे प्रसिद्ध कवि के रूप में जाने जाते हैं कालिदास जी का जन्म 400 ईसा पूर्व के आसपास हुआ था ,उनकी प्रमुख रचना –मेघदूत, ऋतुसंहार, कुमारसम्भव, अभिज्ञानशाकुन्तलम और विक्रमोर्वशीयम हैं .

कालिदास जी के अनमोल विचार जो आपके ज़िंदगी बदल देगा

हमारे अंदर के अच्छाई का कोई महत्वा नहीं है ,जब तक की हम उन्हें साझा करने के लिए तैयार न हो।

अच्छा कार्य करने के लिए असाधारण परिस्थितियों का इन्तजार न करें सम्मान्य परिस्थतियो का उपयोग करने का प्रयाश करें। 

जो पूजा करने का योग्य है उनके तिरस्कार करने से मनुष्य के सुखो का द्वार बंद हो जाता है।  

सज्जनो की संगती में व्यक्ति महान बन जाता है। 

जो व्यक्ति किसी कार्य को परिश्रम और कुशलता से करता है उसे सफलता अवश्य मिलती है भले उसे शुरुआत में असंभव लगे। 

आज के दिन को देखें क्योकि यह जीवन है ,जीवन का वास्तविक जीवन। 

ऐसे मनुष्य से क्यों लड़े जो हमारे धनुष की तकरार मात्र से भाग जाता है। 

विद्वान का कर्तव्य ज्ञान फैलाना है। 

एक अच्छा इंसान कभी भी दुःख को अपने ऊपर हावी होने नहीं देता तूफ़ान में भी पहाड़ शांत रहते हैं। 

काम की समाप्ति यदि संतोषजनक हो तो परिश्रम की थकान याद नहीं रहती। 

kalidas quotes in hindi on life

भाग्यशाली वह है जो उत्तम गुणों से संपन्न है। 

हमे जिस एकमात्र चीज़ से डरना है वह डर ही है। 

आप नकारात्मक लोगो को जितना हम जबाब देंगे  आपका जीवन उतना ही शांतिपूर्ण होगा। 

जब हम किसी इस्थिति को नहीं बदल सकते हैं तो हमे खुद को बदलने की चुनौती दी जाती है। 

एक बुद्धिमान व्यक्ति अपने सत्रु से अधिक सीखता है ,बजाय एक मुर्ख अपने मित्रों से। 

अनुभव का फल नहीं बल्कि अनुभव ही अंत है। 

जो मनुष्य सदैव अपनी परेशानी गिनते रहतें हैं वे हमेशा कठिनाईयों में रहेंगे। 

कोई बस्तु पुरानी होने से अच्छी नहीं हो जाती और न ही कोई काव्य नया होने से निंदनीय हो जाता।

इसे भी पढ़ें –

तुलसीदास जी के अनमोल विचार।

कबीर दास जी के अनमोल विचार।

रहीम जी के बेहतरीन दोहे

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *