राजकुमार राव शुरूआती जीवन(Rajkumar Rao early life)
Rajkumar Rao का जन्म 31 अगस्त 1984 को हरियाणा के गुरुगाव में एक बेहद साधारण परिवार में हुआ थाउनके पिता का नाम सत्यप्रकाश यादव और माता का नाम कमलेश यादव है पिता एक सरकारी नौकरी करते थे और माँ घर संभालती थी। उन्होंने अपने शुरुआत की पढ़ाई blue bells model sr sec school से की जब तक उन्होंने मैट्रिक किया तब तक वे पूरी तरह मन बना लिया था की उन्हें एक एक्टर ही बनना है क्योंकी जब राजकुमार राव बच्चे थे तब उनके घर में एक वीसीआर था जिनपे उनका पूरा परिवार फिल्म देखा करते थे इसलिए राजकुमार को एक्टर बनने का सौक बचपन से ही सबार थे वे तरह तरह के एक्टर का आवाज़ निकाला करते थे वे सारुख खान के बहुत बड़े फैन थे उनका कहना था की जब सारुख खान बिना किसी पहुंच के फिल्म इंडस्ट्री में सफल हुए तो हम क्यों नहीं हो सकते। और यही मोटिवेशन उनको कभी रुकने नहीं दिया।
राजकुमार राव की 10 बेस्ट फिल्में
तब उन्होंने आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज से आर्ट की डिग्री ली और अपनी इस एक्टिंग की कला को सावित करने के लिए श्रीराम रेपेर्टी के सिटीज रेपेट्री जैसे थियेटर में भी काम करते रहे वे प्रत्येक दिन गुरुगाव से बस पकड़ के दिल्ली जाया करते थे Rajkumar Rao का कहना है की वे दिल्ली से गुरुगाव की सफर में अनेक तरह के लोगो से मिलते थे और उनसे कुछ सिखने का कोशिस करते थे और यही वजह उनको बहुत आगे ले गया जब वे अपना ग्रजवेसन कम्प्लीट कर लिया उसके बाद पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया से एक्टिंग की डिग्री भी कम्प्लीट किये और अपने जोश के साथ वे सपनो के सहर मुंबई सिफ़्त हो गए।
राजकुमार राव का संघर्ष (Rajkumar Rao’s struggle)
मुंबई में रहने के वाद कई महीनो तक उन्हें कोई भी काम नहीं मिला और सभी जगह वे निराश ही रहे वे हर रोज नए कास्टिंग डायरेक्टर से मिलते रहे ये करते करते उन्हें डेढ़ साल गुजर चूका था लेकिन राजकुमार अपना हिम्मत कभी नहीं हारा और सफर जारी रखा और देर ही सही 2010 में रन नाम की एक फिल्म बहुत छोटा सा किरदार मिला जो एक न्यूज़ रिपोटर का था। लेकिन उनके काबिलियत के हिसाब ये ये किरदार उनके लिए कुछ भी नहीं था फिर भी उनका फ़िल्मी सफर का शुरुआत तो हो ही चूका था तब कुछ दिन बाद दिवाकर वनर्जी का एक ऐड देखा जिसमे लिखा हुआ था उन्हें एक नये एक्टर की जरुरत है। और देखते ही राजकुमार राव तुरंत ऑडिशन देने के लिए पहुंच गए।
फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत (Start of film career)
जब वे ऑडिशन देने पहुंचे तब तब तो उनका काबिलियत देख कर डाइरेक्टर ने उन्हें तुरंत सलेक्ट कर लिया और इस फिल्म का नाम था लव सेक्स और धोखा लोगो ने जब इस फिल्म को देखा तो सबने राजकुमार की इस अभिनय की जमकर तारीफ किया धीरे धीरे राजकुमार लोगो के नजरो में फेमस होने लगे थे और 2011 में ragni mms में बहुत अच्छा पहचान मिला। और 2012 में लगातार तीन फिल्म किये ,गैंग्स ऑफ़ वासेपुर ,चित्रगोंग ,और तलाश में काम किया 2013 में कायपोछे ,डीडे, शहीद 2014 में ,क्वीन सिटिलाइट डॉली की डॉली उसके बाद 15 में शिमला मिर्च ,हमारी अधूरी कहानी और 2017 में न्यूटन ,शादी में जरूर आना ,और स्त्री ,रूही जैसे कई फिल्म करते रहे है।
राजकुमार राव फिल्म अवार्ड (Rajkumar Rao Film Award)
उन्हें कई फिल्म फेयर अवार्ड और 2013 में आये फिल्म शहीद के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरूस्कार से भी नवाजा गया।
पारिवारिक जीवन
15 नवम्बर 2021 को अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा से राजकुमार राव ने शादी कर लिए जिन्हे वे वर्षो से डेट कर रहे थे।
राजकुमार राव के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य -(Important facts about Rajkumar Rao) –
वे पहले से किसी फिल्मी एक्टर के परिवार से नहीं थे वे एक बेहद साधारण परिवार से थे।
राजकुमार शुरू में 100 से अधिक ऑडिशन दिया तब जाके एक दिन उन्हें एक फिल्म में छोटे रोल के लिए सलेक्ट हुए
जब वे बच्चे थे तभी से उन्होंने अलग अलग एक्टर की आवाज़ निकालते थे।
राजकुमार पहले से ही अपने परिवार वालो को बता दिया था की उन्हें डॉक्टर या इंजिनियर नहीं बनना है उन्हें एक एक्टर बनना है इसमें परिवार वालो ने कोई दखल अंदाजी नहीं की और उन्हें सपोर्ट करते रहे।
राजकुमार को न्यूटन फिल्म के लिए इंडिया में ही नहीं विदेशो में भी जमकर तारीफ की गयी। वे शारुख खान से बहुत इंस्पायर थे जिन्होंने खुद के मेहनत के दम फिल्म इंडस्ट्री पर राज़ किया वे किसी पहचान से इंडस्ट्री नहीं आये थे।
राज कुमार राव का नेट वर्थ 8 मिलियन डॉलर है और उनका उम्र 37 साल है।