ratan tata quotes in hindi-इस पोस्ट में टाटा ग्रुप के चेयरमेन रतन टाटा के द्वारा कहा उनके बेहतरीन विचारो को प्रस्तुत किया गया है -ratan tata golden words in hindi-ratan tata quotes on work life balance-ratan tata quotes on leadership-
ratan tata golden words in hindi
(1) हर वयक्ति में कुछ न कुछ विशेष गुण और प्रतिभा होती है इसलिए प्रत्येक वयक्ति को अपने अंदर मौजूद गुणोंऔर प्रतिभा को पहचानना चाहिए।
(2)मैं भारत की भविष्य और इसकी क्षमता को लेकर काफी आशान्वित हु यह बहुत महान देश है इसमें बहुत क्षमता है।
(3) जिस दिन मैं उड़ान भरने में सक्षम नहीं होऊंगा वह दिन मेरे लिए एक दुखद दिन होगा।
(4) अगर आप तेज चलना चाहते हैं तो अकेले चलिए लेकिन अगर दूर तक जाना चाहते हैं तो साथ साथ चलिए
(5) मैं सही फैसले लेने में यकीं नहीं रखता बल्कि मैं फैसले लेता हु और उनको सही सावित करता हु।
(6) किसी भी कार्य को निर्धारित सही सिमा में पूरा करना चाहिए और वही कार्य करना चाहिए जिनमे पूर्ण आनंद प्राप्त हो।
(7) उन सारे पत्थरो को उठाईये जो लोग आप पर फेकते हैं उन पत्थरो का उपयोग एक मजबूत स्मारक बनाने में कीजिये
(8) बिजनेश को अपने कंपनी के हितो से आगे बढ़कर उन समुदायों तक जाना चाहिए जिसे वे सर्व करते हैं।
रतन टाटा quotes for students
(9) जीवन में सिर्फ अच्छी शैक्षिक योग्यता और अच्छा कैरियर ही काफी नहीं है आपका लक्ष्य होना चाहिए की एक सफल और संतुलित जीवन जिया जाय संतुलित जीवन का मतलब है आपका स्वाथ्य लोगो से अच्छे सम्बन्ध और मन की सन्ति सब कुछ अच्छा होना चाहीये।
(10) ये जीवन आपका है इसे इतना भी गंभीर मत बनाइये हम सब इस दुनिया में कुछ पलो के मेहमान है तो जीवन का आनद लीजिये उसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।
(11) मुझे आशा है आज से सौ साल बाद टाटा उपक्रम बहुत बड़ा होगा और भारत में सबसे श्रेष्ठ उपक्रम होगा अपने काम करने के तरीका के लिए सर्वश्रेठ होगा बेहतरीन बस्तुएं उत्पादन के लिए श्रेठ होगा अपनी निति व्यवहारकुशलता के लिए।
(12) दूसरे सफल लोगो से इस बात से प्रेरणा लेनी चाहिए की वह व्यक्ति सफल हो सकता है तो मैं क्यों नहीं हो सकता वह प्रेरणा लेते वक्त आँखे बंद नहीं कर लेना चाहिए।
रतन टाटा employees quotes
(13) पेड को काटने से पूर्व कुलहाड़ी की धार को देखने की आवश्यकता होती है इसलिए जब आठ घंटे में पेड़ काटना हो छह घंटे में कुल्हाड़ी की धार तेज करने में लगाने पर सफलता प्राप्त करने का अवसर बढ़ जाते हैं।
(14) जो वयक्ति बहुत सफल है मैं उनकी प्रसंसा करता हु लेकिन अगर वह सफलता लोगो के साथ निष्ठुरता और क्रूरता से हांसिल की गयी हो तो मैं उस व्यक्ति की प्रसंसा तो कर सकता हु लेकिन इज्जत नहीं।
(15) हर एक कार्य को करने का एक निश्चित समय होता है इसलिए उसे निश्चित समय पर ही करना चाहिए। सही समय पर किया गया काम हमेशा सही रहता है।
(16) सब कुछ ठीक है कभी कभी काम से छुट्टी लेना क्लास बंक करना किसी भी एग्जाम में कम मार्क्स लाना या छोटे भाई बहनो से कभी झगरना सब ठीक है चलता है जब हम ज़िंदगी के आखड़ी पराव पे होंगे तो यही छोटी छोटी बातें हमे हंसाएगी। और कंपनी के प्रमोशन 24 घंटे लगातार काम ये मायने नहीं रखेगा हमलोग इंसान है कोई कम्प्यूटर नहीं जीवन का मजा लीजिये इसे गम्भीड़ नहीं बनाइये।
ratan tata quotes on work life balance
(17) मैं लगातार लोगो से लोगो को प्रोत्साहित करने जिस पर सवाल न उठा हो उस पर सवाल उठाने ने नए विचार सामने लाने में सर्मिन्दा न होने और चीज़ो को करने में नई प्रक्रिया को बताने के लिए कहता रहा हु।
(18) मिसाल कायम करने के लिए अपना रास्ता खुद बनाना होता है
(19) आगे बढ़ने के लिए जीवन का उतार चढ़ाओ बहुत ज़रूरी है क्योकि ईसीजी में एक सीधी लाइन का मतलब है हम ज़िंदा नहीं हैं।
(20) केवल पैसा और सोहरत कमाना ही काफी नहीं है सोचिये आपका किसी से ब्रेकअप हो तो उस दिन कंपनी में प्रमोशन कोई मायने नहीं रखता जब आपकी पीठ में दर्द हो तो कर ड्राइविंग में कोई आनंद नहीं आता जब आपके दिमाग में टेंशन हो शॉपिंग काने में कोई मजा नहीं आता।
(21) मैं हमेशा लोगो से कहता हूँ ऐसे प्रश्न पूछे जो कभी किसी ने न पूछे हो नए विचारो को आगे रखे नए आयिडया पर तर्क करे। ताकि हमारी ये दुनिया और बेहतर बनाई जा सके।
(22) ऐसी बहुत सी चीज़े हैं अगर मुझे दोबारा जीने का मौका मिले तो सायद मैं अलग ढंग से करूँगा लेकिन मैं पीछे मुरकर ये नहीं देखना चाहूंगा की मैं क्या नहीं कर पाया।
(23) हम सभी के पास समान प्रतिभा नहीं है लेकिन हम सब के पास समान अवसर है अपनी प्रतिभा को बिकसित करने के लिए।
(24) जिन जीवन और नीतियों को मैं अपने जीवन में जीता रहा इसके अतिरिक्त जो सम्पदा अपने पीछे छोड़ना चाहता हु वह यह है की आप हमेशा जिस चीज़ को सही माने उसके साथ डटकर खड़े रहे और जहां तक संभव हो निष्पक्ष बने रहे।
ratan tata quotes on leadership
(25) people,s republic of chaina का पोलिटिकल सिस्टम चीज़ो को आसान बना सकता है निर्णय तेजी से लिए जाते हैं दूसरी तरफ हमारे लोकतंत्र में ऐसी चीजे बहुत कठिन हैं।हम लोग इस दुनिया में केवल मोबाईल रिचार्ज की तरह है जो अपने वैलेडिटी के वाद समाप्त हो जायेगा हमारी भी वैलेडिटी है अगर हम भाग्यशाली रहे तोँ कम से कम 50 साल तो जियेंगे। इन 50 सालो में केवल 2500 वीकेंड होते हैं क्या तब भी हमे काम ही काम करने की ज़रूरत होती है जीवन को इतना भी कठिन मत बनाइये की खुशियां आपसे दूर रहे।
(26) अपने जीवन की परिस्थितियों और प्रतिभाओ के अनुसार अपने लिए अवसर एवं चुनौतियों को चिन्हित करना चाहिए।
(27) मैंने अपनी कंपनी में ये बात भी रखी है बेबी स्टेप्स लेना छोड़ना होगा और ग्लोबली सोचना शुरू करना होगा ये सचमुच मददगार लग रहा है।
(28) हो सकता है मेरे निर्णय से कई लोग दुखी हो लेकिन मैं उस वयक्ति के रूप में पहचाना जाना चाहता हूँ जिसने कभी किसी भी परिस्थिति में सही काम को ढंग से करने के लिए समझौता नहीं किया।
ratan tata quotes latest
(29) दुसरो के नक़ल करने वाले व्यक्ति थोड़े समय के लिए सफलता तो प्राप्त कर सकते हैं परन्तु जीवन में बहुत आगे नहीं बढ़ सकते।
(30) यदि ये सार्वजनिक जाँच की कसौटी पे खड़ा उतरता है तो इसे करो अगर सार्वजनिक जांच की कसौटी पे खड़ा नहीं उतरता है तो इसे नहीं करो।
(31) मैं उनके बाद आया जिनकी उपलब्धियां बहुत बड़ी थी मिस्टर जे आर डी टाटा भारतीय बिजनेश कमिटी में लीजेंड थे वे 50 साल टाटा संगठन के शीर्ष पे बने रहे आपने लगभग ये सोचना शुरू कर दिया था की वे हमेशा के लिए रहेंगे।
(32) मैं चार वार सादी करने के बहुत करीब पहुंच गया था और हर बार किसी न किसी डर के वजह से पीछे हट गया हर अवसर अलग था लेकिन मैं इसमें शामिल लोगो को देखता हु मैंने जो किया इतना बुरा नहीं किया था मेरा मानना है अगर शादी हो जाती तो ये और भी कॉम्प्लेक्स होता।
इसे भी पढ़े –