सोनू सूद के जीवन की कहानी–
हर भारतीय के दिल में बसने वाले गरीबो लाचारों और मजदूरो के मसीहा सिनेमा स्क्रीन पर भले ही विलन हैं लेकिन लोग उन्हें रियल हीरो मानते हैं कुछ लोग तो उन्हें भगवान समझ बैठे हैं ये कोई और नहीं असली सुपर हीरो Sonu Sood हैं इनके बारे में कोन नहीं जानता 2020 आये करोना महामारी देश दुनिया में फसे श्रमिक को बस बिशेष ट्रैन चार्टड प्लेन इत्यादि सुबिधा से उनके घर तक पहुंचाया किसी को खाना दिया तो किसी को रोजी रोटी दिया तो किसी को बड़े से बड़े हॉस्पिटल में अपने खर्च से इलाज करवाया। कई छात्रों की भी मदद की कहि कही गरीब किसानो को ट्रेक्टर भी भेजा। आज हम उनके ज़िंदगी के सफर के बारे में जानते हैं।
सोनू सूद का जन्म 23 जुलाई 1973 को पंजाब के मोगा शहर में हुआ था उनके पिता का नाम शक्ति सागर सूद है और माता का नाम सरोज सूद है सोनू सूद 2021 के हिसाब से उनका उम्र 47 साल हो चुके हैं सोनू सूद पिता पेशे एंटरप्रेन्योर थे और माता एक प्रोफेशर थी। .
सोनू सूद का education –
सोनू सूद की प्रारंभिक शिक्षा उनके अपने जिला मोगा के स्कूल में ही हुआ लेकिन अपना हायर एजुकेशन के लिए नागपुर चले गए जहाँ उन्होंने यशवंतराव चवण ऑफ़ इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त किये पढ़ाई लिखाई एक्टिंग का शौक उन्हें बचपन से ही था उनका प्रसनलिटी एक एक्टर रूप में ही सूट करता था इसी वजह से इंजीनियरिंग के दौरान वो मॉडलिंग में भी अपना कैरियर बनाने का फैसला कर लिया जब सोनू सूद की पढ़ाई हो गयी तब उन्होंने काम की तलाश में मुंबई पहुंचे उनका कहना है की जब वो मुंबई पहुंचे थे तब उनके पास महज 5 हजार रुपया मात्रा था इसलिए उन्होंने एक कमरे में वो 6 लोगो के साथ रहते थे। कुछ दिन बाद सोनू सूद साउथ मुंबई के एक प्राइवेट कंपनी में जॉब भी करने लगे। वो उस कंपनी में फील्ड वर्क का काम था इसलिए उन्हें रोज ट्रैन का सफर करना पड़ता था इसके लिए वो मंथली पास भी बनवा लिए।
Sonu Sood के फिलम जगत में उनकी कैरियर का शुरुआत –
सोनू सूद नौकरी के साथ साथ एक्टर बनने के सपनो को लेकर दिन रात मेहनत करते थे | Sonu Sood ने 1996 में mr इंडिया कांटेस्ट में पार्टिसिपेट किया जिसमे उनकी परफॉरमेंस टॉप 5 तक रहा। काफी मेहनत और संघर्ष झेलने के वाद इनकी पहचान थोड़ा बहुत फिल्म इंडस्ट्री में होने लगा था।
Sonu Sood 1999 में कालजघर नाम की तमिल फिल्म में पहली बार डेब्यू किया था उसके बाद लगातार फिल्मो में छोटे बड़े किरदार में देखे गए। फिर सन 2002 में शहीदे आज़म नाम की हिंदी फिल्म में वो भगत सिंह के किरदार में देखे गए। सोनू सूद तामिल तेलगु कन्नड़ हिंदी फिल्मो के अलाबा वो पंजाबी फिल्मो में भी काम किये हैं। और 2008 में जोधा अकबर फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर सर्वश्रेठ सहायक अभिनेता अवार्ड मिला। और लगातार फिल्म करते रहे फिर 2009 में अरुंधति नाम की में सर्वश्रेठ विलन नदी अवार्ड और सहायक अभिनेता फिल्म फेयर अवार्ड से नवाज़ा गया। और सन 2010 में उन्हें दबंग फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट विलन के लिए उन्हें अप्सरा अवार्ड और आइफा फिल्म फेयर अवार्ड नवाजा गया। 2017 में सोनू सूद ने चाइनीज फेमस एक्टर जैकी चैन के साथ कुंग फु योगा जैसे बॉलीवुड फिल्म में काम किया जो बॉक्स ऑफिस पैर धमाल मचा दिला इसके बाद वे बहुत से तमिल और किये हैं वे फिल्मो में रोमांटिक विलन और कॉमेडी के किरदार को निबाहने वाले सोनू सूद आज जरुरत मंद लोगो के मसीहा बन कर खड़े हैं जिन लोगो की आवाज़ उन तक पहुँचता है उसका वो मदद जरूर करते हैं। Sonu Sood दुनिया में एक अलग पहचान बनकर रह चुके है
Sonu Sood की हीट बॉलीवुड फिल्म –
जोधा अकबर ,कुंग फु योगा ,दबंग ,सूट आउट ,हैप्पी न्यू ईयर ,सींग इज किंग फिल्म हैं।
सोनू सूद का बैवाहिक जीवन और उनके परिवार –
सोनू सूद को इंजिनयरिंग कॉलेज में ही उनका मुलाकात सोनाली से हुआ उसी समय उनकी दोनों बहन मालविका सूद और मोनिका सूद भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे उसके बाद 25 दिसंबर 1996 में Sonu Sood ने सोनाली से शादी कर लिए उनके दो बेटे भी हैं इसान सूद और आयान सूद।
Sonu Sood का income –
सोनू सूद एक फिल्म करने का 2 करोड़ डिमांड करते हैं और किसी भी कंपनी के ब्रांड ऐड के लिए 50 लाख डिमांड करते है कई सरे इन्वेस्ट मेन्ट से उनकी अच्छी इनकम होती है
सोनू सूद की सम्पति 17 मिलियन अमेरिकी डॉलर है जिन्हे अगर हम इंडियन रूपया में बात करे तो 125 करोड़ के आसपास है उनके कुछ होटल्स भी हैं और महंगे ब्रांडेड कार भी हैं वे अँधेरी मुंबई में एक महंगा अपॉर्ट मेन्ट में हैं
कैसा लगा इन महान आत्मा रियल हीरो की कहानी पढ़कर कमेंट करके जरूर बताये। और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे
-धन्यवाद –
ये भी देखें : सुंदर पिचाई की जीवनी