Home » 101+ Swami Vivekananda Quotes in hindi स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार।
Swami Vivekananda Quotes

101+ Swami Vivekananda Quotes in hindi स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार।

इस पोस्ट के अंदर Swami Vivekananda Quotes का संग्रह लिखा गया है |
अगर आपको भी Swami Vivekananda के Quotes जानने में अच्छा
लगता है और उन Swami Vivekananda Quotes को पढ़ना पसंद करते हैं
तो निचे दिए गए स्वामी विवेकानंद कोट्स जरूर पढ़ें | और अगर पोस्ट अच्छा लगे
तो कमेंट जरूर करें और उसके साथ ही वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर करें |

स्वामी विवेकानंद जी का जन्म 12 जनवरी 1961 को कोलकाता में हुआ था
उनके पिता का नाम बिस्वनाथ दत्त और माता का नाम भुनेश्वरी था।
उनके सन्याश धारण करने से नाम नरेंद्र दत्त था स्वामी जी नरेन् के नाम
से भी जाने जाते थे

पढ़ने के लिए जरुरी है एकाग्रता
एकाग्रता के लिए जरुरी है ध्यान
ध्यान से ही हम इन्द्रियों पर सैयाम रख कर
एकाग्रता प्राप्त कर सकते हैं।

जीवन का रहस्य भोग से नहीं अनुभव
के द्वारा शिक्षा प्राप्ति से है।

उठो जागो और तब तक नहीं रुको
जब तक तुम अपना लक्ष्य प्राप्ति नहीं कर लेते

एक विचार लो उस विचार को अपना जीवन बना लो
उसके बारे में सोचो उसके सपने देखो
उस विचार को जियो
अपने मस्तिष्क मांसपेसियों नसों शरीर के हर को
उस विचार में डूब जाने दो बाकी सभी विचारो को किनारे में रख दो
यही सफल होने का एक मात्रा तरीका है

जब तक आप अपने काम में वयस्त हो तब तक
काम आसान होता है
लेकिन आलसी होने पर कोई काम आसान नहीं लगता।

स्वामी विवेकानंद के विचार image

निरंतर सीखते रहना ही जीवन है
और रुक जाना ही मृत्यु।

विश्व एक वयायामशाला है
यंहा लोग खुद को मजबूत बनाने के लिए आते हैं।

आकांक्षा अज्ञानता और असमानता यह
बंधन का त्रिमूर्तियाँ है।

हम वो हैं जिसे हमे हमारी सोच ने बनाया है
इसलिए इस बात का ध्यान रखे की आप क्या सोचते हैं

यह भगवान् से प्रेम का बंधन बास्तव में ऐसा है
जो आत्मा को बांधता नहीं है
बल्कि प्रभावी ढंग से उसका सारा बंधन तोड़ देता है।

प्रत्येक बड़े काम को तीन चरणों से होकर गुजरना होता है
1 उपहास 2 बिरोद्ध 3 स्वकृति

मन की एकाग्रता में ही सारा ध्यान छिपा है।

मन की सकती सूरज की किरणों की तरह ही होती है
जब एक ही जगह केंद्रित होती है तो चमक उठती है

यदि परिथितियों पर आपकी मजबूत पकड़ है
तो जहर उगलने वाले भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते।

swami vivekananda quotes in hindi

खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है

कायरो की तरह चुपचाप असहाय ज़िंदगी के बजाय
शेर की जियो क्योकि शेर कभी अपने हालातो से समझौता
नहीं कड़ता।

हम जो बोते हैं वही काटते हैं
हम स्वं अपने भाग्य के बिधाता हैं।

जो तुम सोचते हो वो बन जाओगे
यदि तुम खुद को कमजोर सोचते हो
तुम कमजोर हो जाओगे
अगर खुद को ताकतवर सोचते हो
तुम ताकवर हो जाओगे

जितना कठिन संघर्ष होगा जीत
उतनी ही संदर होगी।

लोग कहते हैं किसी एक के जाने से ज़िंदगी रूक नहीं जाती
लेकिन ये कोई नहीं कहता लाखो के मिल जाने के वाद
भी उस कमी पूरी नहीं होती।

तुम्हे अंदर से बाहर की तरह बिकसित होना है
तुम्हे कोई पढ़ा नहीं सकता है
कोई तुम्हे आध्यात्मिक नहीं बना सकता
तुम्हारे आत्मा के आलावा तुम्हारा कोई और गुरु नहीं है

Swami Vivekananda’s Best 10 Quotes On Education

कभी न कहो कि मैं नहीं कर सकता
क्योकि आप अनंत हो
सभी शक्क्तियाँ आपके भीतर है
आप कुछ भी कर सकते हो

हमारा कर्तब्य है की हम हर किसी को उसका
उच्तम आदर्श जीवन जीने के संघर्ष में
प्रोत्साहन करे।

किसी लिए खड़े हो तो एक पेड़ की तरह
गिरो तो एक बीज की तरह ताकि होकर उसी
मकसद के लिए जंग कर सको।

जो मनुस्य इसी जीवन में मुक्ति पाना चाहता है
उसे इसी जीवन में हजारो वर्ष का काम करना पड़ेगा

एक अच्छे चरित्र का हजारो ठोकरे खाने
के बाद ही होता है

जिस शिक्षा से हम अपना जीवन निर्माण कर सके
मनुस्य बन सके चरित्र गठन कर सके।
विचारो का सामंजस्य कर सके।
वही बास्तव में शिक्षा योग्य है।

जो कुछ आपको शारीरिक बौद्धिक रूप से कमजोर बनाता है
उसे अपने जीवन से तुरंत निकाल दो।

जो अग्नि हमे गर्मी देती है वो नस्ट भी
कर सकती है ये अग्नि का दोष नहीं है

दिल और दिमाग में अगर टकराओ है
तो दिल की सुनो।

swami vivekananda quotes on youth

ज़िंदगी बहुत छोटी है ज़िंदगी में किसी चीज का घमंड अस्थायी है
पर जीवन केवल वही जी रहा है जो दूसरे के लिए जी रहा है
बांकी सभी जीवित से अधिक मृत है

अपनों में बहुत सी कमियों के बाद भी हम
अपनों से प्रेम करते हैं पर दुसरो में
जरा कमी होने उनसे कैसे घृणा कर सकते हैं।

स्वतंत्र होने का साहस करो जहाँ तक तुम्हारे
विचार जाते हैं वहां तक जाने का साहस करो।
और उन्हें अपने जीवन में उतरने का साहस करो।

एक नायक बनो सदैव कहो मुझे किसी का
डर नहीं है।

जब तक आप खुद पर बिस्वास नहीं करते
तब तक आप खुद पर विस्वास नहीं कर सकते।

आप जोखिन लेने से मत डरो यदि आप जीतते हैं
तो आप नेतृत्व करते हैं यदि आप हारते हैं तो दुसरो का
मार्गदर्शन कर सकते हैं

अच्छे लोगो खूबी यह है की उन्हें याद
रखना नहीं पड़ता याद रह जाते हैं।

एक समय में एक काम करो
और ऐसा करते समय पूरी आत्मा
उस काम में दाल दो और
बांकी सबकुछ भूल जाओ।

swami vivekananda quotes youth

भय और अधूरी इच्छा ही समस्त दुखो का
मूल है

जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरुरी नहीं है पर
जो रिश्ते हैं उनमे जीवन होना जरुरी है

अच्छे दोस्तों की तलाश हम नहीं करते हम तो
जिसे दोस्त बनाते हैं वो भी हमारे लिए अच्छे बन जाते हैं

पहली बार में बड़ी योजनाओ को मत बनाओ
धीरे धीरे उसको शुरू करो
अपने पैर जमीं पे रखकर
आगे और आगे की तरफ बढ़ते रहो

वो कायर है जो कहता है की किस्मत है
वो मजबूत है जो खड़ा होकर कहता है
मैं अपना भाग्य खुद बनाऊंगा।

जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो
ठीक उसी समय करना चाहिए।
नहीं तो लोगो का विस्वास उठ जाता है।

शारीरिक बौद्धिक और आधात्मिक रूप से जो आपको
कमजोर बनाता है उसे जहर की तरह त्याग दो।

सज्जन व्यक्ति के साथ मित्रता उस समान होती है
जिसे आप कितना दबाओ तोड़ो चुसो यंहा तक की उसे
पीस भी डालो हर बार उसमे से केवल निकलती है

जीवन का रहस्य केवल भोग और आनंद में नहीं है
बल्कि अनुभव के माध्यम से शिक्षा प्राप्ति में है।

सबसे बड़ा धर्म है अपने स्वभाव के प्रति सच्चे होना
स्वं पर विश्वास करो।

स्वामी विवेकानंद quotes on success

सम्भव के सिमा जानने का केवल एक ही तरीका है
असंभव से भी आगे निकल जाना।

ज़िंदगी का रास्ता बना बनाया नहीं मिलता
स्वं बनाना जिसने जैसा मार्ग बनाया
वैसा मंजिल पाया।

जब तक जीना है तब तक सीखना है
अनुभव ही जगत का सर्वश्रेठ शिक्षक है।

भय ही पतन का मुख्या कारण है।

कुछ मत पूछो बदले में कुछ मत मांगो
जो देना है वो दे दो वो तुम तक वापस आएगा
पर उसके बारे में अभी मत सोचो।

बाहरी स्वभाव केवल अंदरूनी स्वभाव का
बड़ा रूप ही।

हम जितना बहार जाये और दुसरो का भला करे
हमारा ह्रदय उतना ही शुद्ध होगा और परमात्मा
उसमे बसेंगे।

खड़े हो जाओ और हिम्मत करके अपनी सदी जिम्मेदारी
खुद ले लो यह तय करो की अब से अपनी असफलता के लिए किसी और को
दोषी नहीं ठहराओ न किसी और के भरोसे कोई काम करने की सोचोगे
तभी तुम अपनी भाग्य का निर्माण तुम खुद कर पाओगे
और दूसरा भविस्य उज्जवल होगा।

आपके लिए कुछ भी असंभव नहीं है।

स्वामी विवेकानंद quotes for students

उस व्यक्ति ने अमरत्वा प्राप्त कर लिया है
जो किसी सांसारिक बस्तु से ब्याकुल नहीं है।

दिन में एकबार आप स्वं से बात करे
अन्यथा आप एक बेहतरीन इंसान से
मिलने का मौका चूक जायेंगे।

पहले हर बात का मजाक फिर उसका बिरोध होता है
फिर उसे स्वीकार कर लिया जाता हैं।

स्वतंत्र होने का साहस करो जहाँ तक आपके विचार जाते
हैं वहां तक जाने का साहस करो और उन्हें अपने जीवन
उतारने का सहस करो।

जिस व्यक्ति के पास श्रेठ विचार रहते हैं
वह कभी भी अकेला नहीं रहता।

जिस तरह बिभिन्न स्रोतों से उत्पन्न धराये अपना जल समुद्र
में मिला देती है उसी प्रकार मनुस्य द्वारा चुना हर मार्ग चाहे अच्छा
हो या बुरा भगवान् तक जाता है।

हमारे देश को नायको की जरुरत है नायक बनो
तुम अपना कर्तब्य करते जाओ
तुम्हारे अनुनायी खुद बढ़ जायेंगे।

ज्ञान स्वं में बर्तमान है मनुष्य केवल
उसका अविष्कार करता है।

best swami vivekananda quotes

पवित्रता धैर्य और उधम ये तीनो गुण
मैं एक साथ चाहता हु।

आज्ञा देने की क्षमता प्राप्त करने से पहले
आज्ञा पालन करना सीखना चाहिए।

किसी चीज से डरो मत तुम अदभुत काम करोगे
यह निर्भयता ही है जो क्षण भर में परम आनंद लाती है।

ब्रहमांड की शक्तिया पहले से ही हमारी है
वो हम ही है जो आँखों पर हाथ रख लेते हैं फिर
रोते हैं की कितना अंधकार है।

भला हम भगवन को खोजने कहा जा सकते है
अगर उसे ह्रदय और जीवित प्राणी में नहीं देख सकते हैं

शक्ति जीवन है निर्बलता मृत्यु है
बिस्तर जीवन है संकुचन मृत्यु है
प्रेम जीवन है द्वेष मृत्यु है।

हम सतरंज नहीं खेलते क्योंकी दुश्मनो को हमारे
साथ बैठने की औकाद नहीं है और दोस्त के सामने हम चल नहीं चलते

किसी दिन जब आपके सामने कोई समस्या न आये
तो आप सुनिश्चित हो सकते हैं की
आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं।

दुनिया मजाक करे या तिरस्कार उसका परवाह किये बिना
मनुस्य को अपना कर्तब्य करते रहना चाहिए।

प्रसन्ता अनमोल खजाना है छोटी छोटी
बातो पर उसको लूटने न दे।

स्वामी विवेकानंद मोटिवेशनल कोट्स इन हिन्दी

कभी मत सोचिये की आत्मा के लिए कुछ
असंभव है ऐसा सोचना सबसे बड़ा बिधर्म है
अगर कोई पाप है तो ये वही है
ये कहना की मैं अन्य निर्बल है।

सत्य को हजार तरीके से बताया जा सकता है फिर
भी हर एक सत्य ही होगा।

जो लोग दिल के अच्छे होते हैं दिमाग वाले उनके जमकर
मजे लेते हैं

बुरे संस्कारो को दबाने का एक मात्र साधन है
ही हम लगातार अच्छे विचार अपने मन में लाते रहें।

मस्तिस्क की शक्तिया सूर्य के किरणों की तरह है
जब वो केंद्रित होती है तो चमक उठती है।

भगवान् की एक परम प्रिय के रूप में पूजा की
जानी चाहिए इस या अगले जीवन के सभी चीजों से बढ़कर है।

धन्य हैं वो लोग जिनका शरीर दुसरो के सेवा
करने में नस्ट हो जाते हैं

स्त्रियो के स्थिति में सुधार न होने तक
विश्व के कल्याण का कोई मार्ग नहीं है

समय का पाबंद होना लोगो पर आपके
बिस्वास को बढ़ता है

जब लोग तुम्हे गाली दे तो तुम आशीर्वाद दो
तुम उन्हें आशीर्वाद दो सोचो तुम्हारे झूठ
दम्भ को बाहर निकालकर वो तुम्हारी कितनी
मदद कर रहे हैं।

स्वामी विवेकानंद विचार इन हिंदी

प्यार वो चीज है जो बचपन में मुक्त में मिलता है
जवानी में कमाना पड़ता है बुढ़ापे में मांगना पड़ता है।

उठो मेरे शेरो तुम उस भरम को मिटा दो की
तुम निर्बल हो तुम एक अमर आत्मा हो
स्वछंद जीब हो धन्य हो सनातन हो तुम तत्व नहीं हो
न ही सरीर हो तत्व तुम्हारा सेवक है
तुम तत्व के सेवक नहीं हो।

सफलता करने के लिए सतत प्रयत्न और
इच्छा शक्ति की आवश्यकता है।

विश्वास अपने आप पर विश्वास ईस्वर पर
विश्वास यही म्हणता का परिचय है।

प्राचीन कहता है जो ईस्वर पर विस्वास नहीं करता वो नास्तिक है
आधुनिक कहता जो अपने आप पर विस्वास नहीं करता वो नास्तिक है

शक्ति ही जीवन है कमजोरी ही मृत्यु
शक्ति परम सुख है अजर अमर जीवन है
कमजोरी कभी न हटने वाला बोझ और यंत्रणा है
यही सबसे बड़ी सच्चाई है।

कोई लक्ष्य मनुष्या के सहस से बड़ा भी होता
हारा वही जो लड़ा नहीं।

ईर्ष्या तथा अहंकार को दूर कर दो संगठित
होकर दुसरो के लिए कार्य करना सीखो।

एक शब्द में यह आदर्श है की तुम परमात्मा हो।

कोई ज्ञान होने से कुछ फायदा नहीं वह कब कैसे
इस्तेमाल किया जाय इसका ज्ञान होना आवशयक है।

Best 101+ स्वामी विवेकानंद के विचार 

दो बात इंसान को अपनों से दूर करती है
एक उसका अहंकार दूसरा उसका बहम।

अगर आप समस्याओ का सामना नहीं कर रहे हैं
तो सायद आप गलत रास्ता पर चल रहे हैं

जिस व्यक्ति ने सच्चे आनंद को प्राप्त कर लिया है
वह किसी भी सांसारिक बस्तु से न मिलने पर
परेशान नहीं होता है।

आदर्श अनुशासन मर्यादा परिश्रम ईमानदारी
तथा उच्च मानबीय मूल्यों के बिना किसी
का जीवन महान नहीं बन सकता।

कुछ मत पूछो बदले में कुछ मत मांगो
जो देना है वो दे दो वो तुम तक वापस आएगा
पर उसके बारे में अभी मत सोचो।

खुद को कमजोर समझना सबसे
बड़ा पाप है।

जब तक जीना तब तक सीखना
अनुभव ही जगत में सर्वश्रेठ शिक्षक है।

किसी से कुछ मत मांगिये किसी
से कोई उपेक्षा मत रखिये।
चुपचाप अपने कार्य में लगे रहिये।

मनुष्य का अनुमान कभी भी उनके
त्रुटियों से नहीं लगाना चाहिए त्रुटियां
तो मानवता का सामान दुर्वलता है


Swami Vivekananda Quotes Shayari Status in Hindi

अपने पूर्वजो के खोदे हुए कुए का
खड़ा पानी पीकर दूसरे के शुद्ध जल
का त्याग करने वाले बहुत से मुर्ख
इस संसार में घूमते फिरते हैं।

गुलामी को कर्तव्य समझ लेना कितना
आसान है।

प्रार्थना द्वारा कुछ मांगना है तो कोई
ऐसी चीज़ मत मांगना जो बिनाशी है।

जो धर्म भूखे मनुष्य को अन्य न दे
मैं उसे धर्म नहीं मानता।

स्वाधीनता विकाश का प्रथम चरण है।

इस ढंग से काम करो ,मानो तुम इस
संसार में एक विदेशी हो एक यात्री हो
सतत काम करो पर अपने को बंधन
में न जकड लेना बंधन बड़ा भयानक है।

दुसरो की मुक्ति के लिए यदि तुम्हे
नरक में भी जाना पड़े तो सहर्ष जाओ।

प्रत्येक राष्ट्र के इतिहास में तुम सदैव
देखोगे की वे ही महान और शक्तिशाली बने
जिन्हे अपने आपमें विश्वास था।

तुम्हे एक कर्महीन जीवन जीते देख
मुझे आपार दुःख की अनुभूति होती है।

स्त्रियोकी अवस्था में सुधार न होने तक
विश्व के कल्याण का कोई मार्ग नहीं
किसी पक्षी के एक पंख के सहारे उड़ना
नितांत असंभव है।

स्वामी विवेकानंद के 51+ अनमोल विचार

हमारा उदेश्य है संसार को भला करना
न की अपने नाम का ढोल पीटना है।

अत्याचार और गुलामी एक ही सिक्के
के दो पहलु हैं गुलाम और अत्याचारी
समानार्थी है।

आग के चारो और प्रयाप्त ढूएन की तरह
कर्म में सदैव कुछ न कुछ अशुभ लगा
ही रहता है हमे ऐसे ही कार्यो में
मत रहना चाहिए जिनमे भलाई अधिक
मात्रा में हो और बुराई कम से कम।

जब तक मत छुओ -बाद तुम्हारा धर्म है
और रसोई का बर्तन तुम्हारा देवता है
तब तक तुम्हारी आध्यात्मिक उन्नति नहीं
हो सकती है।

एक मोची जो कम से कम समय में
बढ़िया और मजबूत जुत्तो की जोड़ी
तैयार कर सकता है अपने व्यव्शय में
उस प्राध्यपक की उपेक्षा कहि अधिक
श्रेष्ठ है जो दिन भर थोथी बकवास हि करता है।

सबकी कमिया को सहन करो यदि हजार
अपराध हो फिर भी क्षमा कर दो।

सर्वसाधारण जनता का सर्वोच्य सक्छात
मंदिर है इसलिए साकार देवता की पूजा करो।

कमजोरी का इलाज़ कमजोरी का चिंता
करना नहीं शक्ति का विचार करना है।

आत्मविश्वास सरीखा दूसरा चित्र नहीं
आत्मविश्वास ही भावी उन्नति का
प्रथम सीढ़ी है।

दुःख किसी के भेजने से आपके पास नहीं
आता है है आप स्वान उसे बुलाते हैं

अरस्तु के सर्वश्रेठ विचार।

ग्रीक दार्शनिक सुकरात के विचार।

150+ प्रेरणादायक कोट्स

महर्षि बाल्मीकि के 51+विचार।

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के विचार।

श्री गुरु नानक देव के बेहतरीन सुविचार

500+ Motivational Status Hindi and English

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *