dhoka shayari-इस पोस्ट में बेहतरीन धोखा शायरी पोस्ट किया गया है मुझे पूरा उम्मीद है की ये आपको बहुत पसंद आएगा -Pyar Me Dhoka Shayari-विश्वास पर धोखा शायरी-विश्वास पर धोखा शायरी फोटो-धोखा शायरी इमेज-dhokha shayari-प्यार में धोखा शायरी डाउनलोड।
dhoka shayari status in hindi
किसी को धोखा देकर ये मत
समझना की वह कितना वेबकूफ है ,
बल्कि ये सोचना की उसे तुमपर
कितना यकीन था।
धोखा हमे कोई एक इंसान देता
है भरोषा सब से उठ जाता है।
मैं किसी को माफ़ हर बार कर सकता
हु लेकिन भरोषा हर बार नहीं।
बेहतर है यु ही अकेले रहना
कोई मिल भी गया तो धोखा
दे जाएगा।
जब इंसान पूरा का पूरा धोखा
खा जाय और दिल उसे हज़म भी
कर ले तो 18 साल की उम्र एक
लम्हे में 80 साल की हो जाती है।
साथ वही निभाते हैं जिनसे हम
कभी उम्मीद नहीं रखते हैं
हमेशा अपनापन दिखाने वाले
अक्सर धोखा दे जाते हैं।
जो धोखा देने वाले लोग होते हैं
वो धोखे से पैदा होते हैं।
चल छोड़ दिया तुमको ज़माने
के लिए अब लौटकर नहीं आना
मनाने के लिए।
इंसान की किरदार की दो ही मंजिल
है एक दिल से उत्तर जाना और
दूसरा दिल से उतर जाना।
विश्वास पर धोखा शायरी
तकलीफ ये नहीं की किस्मत ने
मुझको धोखा दिया ,मेरा यकीं
तो अपनों पर था किस्मत पे नहीं।
धोखा कोई एक देता है और
नफरत सबसे हो जाती है।
मैं मतलबी नहीं जो साथ रहने
वालों को धोखा दे दू बस मुझे
समझना हर किसी के बस की नहीं।
कभी फुर्सत में आये तो तुम
मुझे बताना वो कोन सी
मोहब्बत थी जो तुझे हम न दे सके।
यकीं मानो मेरा दिल आज भी
मानने को तैयार नहीं है
इतना खूबसूरत चेहरा धोखा
भी दे सकता है।
धोखा मिला है प्यार में कुछ
करके हम भी दिखाएँगे
वो टाइम गया जब तेरे नखरे उठता था
अब तो तेरा कॉल भी नहीं उठाएंगे।
प्यार में धोखा देने के लिए सुक्रिया
अगर तुम न मिले होते तो ये दुनिया
समझ में न आती।
इस मतलबी दुनिया में इसक
सिर्फ एक दिखावा है ,तुझे भी
धोखा मिलेगा ये मेरा दिखावा है।
जब मतलब न हो तब लोग देखना
तो दूर बोलना भी छोर देते हैं।
Pyar Me Dhoka Shayari
प्यार करके किसी को धोखा
न देना अपनों को आंशुओ का
तोफा न देना कोई रोये याद
करके आपको ज़िंदगी में किसी
को ऐसा मौका न देना।
किस्मत और लड़की धोखा भले
देती है लेकिन अगर साथ देती है
तो ज़िंदगी बदल देती है।
प्यार में धोखा मिला तब जाके पता
चला जो दिल से प्यार करते हैं
उनका दिल टूट जाता है।
धोखे बहुत मिले ज़िंदगी में
पर किसी को कभी धोखा नहीं दिया
तेरे जाने के वाद बहुत मौके मिले
पर किसी को मौका नहीं दिया।
चालाकी करो लेकिन उसके
साथ नहीं जिसके साथ रहके
चालक हुए हो।
तुझे प्यार करके तुझसे ही धोखा
खाया है वाह रे दुनिया क्या मोहब्बत
का रिवाज़ चलाया है पर सिद्दत इतनी
गहरी थी मेरे इसक की देखो आज
आशिक़ मेरा लौट के आया है।
सब लड़के धोखा नहीं देते मैंने
खुद को देखा है एक लड़की
के लिए पुरे रात रोते हुए।
धोखा शायरी इमेज
इस छोटी सी ज़िंदगी में सबने मुझे
धीरे धीरे छोड़ दिया दोस्त भी
धोखेबाज़ निकले प्यार ने भी दिल
तोड़ दिया।
रोना मेरी सौक नहीं ये मेरे
प्यार का लास्ट गिफ्ट है।
तुमसे मोहब्बत करने की गलती
भारी पर गयी खुशिया झलकती थी
ज़िंदगी में वो साड़ी झड़ गयी बेवफा
तेरे धोखे के वजह से ऐसा हुआ
मेरे हंसती खेलती दुनिया उज़र गयी।
आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके ज़रूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
इसे भी पढ़े –