Vicky Kaushal Biography in Hindi विक्की कौशल जीवनी–
Vicky Kaushal Biography in Hindi | विक्की कौशल जीवन परिचय
विक्की कौशल के प्रारंभिक जीवन-(Vicky Kaushal’s early life-)
Vicky Kaushal का जन्म 16 मई 1988 को मुंबई में एक पंजाबी परिवार हुआ था उनके पिता का नाम श्याम कौशल और माता का नाम है बिना कौशल उनके छोटा भाई का नाम है सनी वो भी एक एक्टर है। विक्की बचपन से ही साधारण लड़का था जिसे पढ़ाई के साथ साथ खेलने में भी बहुत मन लगता था। वे बचपन में फिल्म देखने के भी बहुत शौकीन थे उनके पिता फिल्म इंडस्ट्री के संघर्ष को अपने आँखों से देखा था उनका कहना था की फिल्म इंडस्ट्री में सफल होना कोई एक रात का खेल नहीं है। इस लिए वो सोचते थे की मेरा बेटा अपना कैरियर किसी दूसरे फिल्ड में बनाये विक्की ने अपना पढ़ाई सेठ चुनीलाल दामोदरदास हाई स्कूल से किया उसके बाद राजीव गाँधी इंजीयरिंग कॉलेज में एडमिशन करवा दिया।
विक्की का सोच पहले से फिल्म इंडस्ट्री में जाने का बिलकुल भी नहीं था उन्होंने अपना इंजिनयरिंग का डिग्री इलेक्ट्रॉनिक और टेलिकॉमिनिकेशन से कम्प्लीट किया और जॉब के लिए एक आईटी कंपनी गए वहां उन्होंने सभी इम्प्लॉई को कंप्यूटर के आगे काम करते देखा उन्होंने ये सोचा की मैं सारा ज़िंदगी इस तरह से एक कम्प्यूटर के आगे बैठ करके काम नहीं कर सकता फिर उसने सोचा अगर हम ये काम करते भी हैं तो हमे हमे अपने ज़िंदगी के साथ समझौता करने जैसा होगा उन्होंने ये डिसाइड कर लिया की उन्हें ये जॉब तो करनी ही नहीं है फिर करेंगे भी तो क्या करेंगे ये भी नहीं सोचा था।
विक्की कौशल का फ़िल्मी कैरियर -(Vicky Kaushal film career)
उसके बाद विक्की अपने पिता के साथ सेट पर जाना शुरू कर दिया और फिल्म मेकिंग को बारीकी से समझने लगा और उन्हें उस इंडस्ट्री में मजा भी आने लगा वे समझ चुके थे की फिल्म इंडस्ट्री में कैरयर बनाना बिलकुल भी आसान नहीं है इसलिए विक्की ने अनुराग कस्यप के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करने लगा और उसके साथ ही एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग सीखना भी शुरू कर दिए जब अनुराग कश्यप का फिल्म गैंग्स ऑफ बांसेपुर बना तो उसमे विक्की ने असिस्टेंट डाइरेक्टर के रूप में काम किया उसके बाद उन्होंने 2012 में लव सव दे चिकेन खुराना में छोटे किरदार में भी नजर आये और उसके बाद 2013 में शॉट फिल्म ग्रीक आउट और फिर उसने 2015 में आयी फिल्म बॉम्बे वोल्वेंट तथा मशान में उन्हें उनका लिड रोल मिला इस फिल्म में विक्की ने लोगो के दिल में जगह भी बना लिया लोगो ने उनका जमकर तारीफ किया। पहले फिल्म से ही उन्हें अवार्ड भी मिलने लगा। इसके बाद अगले ही साल विक्की का एक और नया फिल्म आया ज़ुबान जिनमे उनका हकलाने का किरदार था और उस किरदार को उसने बखूबी के साथ निभाया और असल ज़िंदगी में भी हकलाने लगा फिर 2016 में आयी फिल्म रमन राघव 2.0 में पुलिस मैन का किरदार निभाया फिल्म सूट के दौरान विक्की ने खुद के पांच दिनों तक कमरे मेबंद रखा और स्क्रिप के लाइन को दिमाग में बार बार रिपीट करने लगे और इस फिल्म में भी अपने किरदार को चार चाँद लगा दिया।
2018 में विक्की विक्की ने दो वेब सीरीज किया और दो फिल्म भी किये इसमें भी उन्हें अच्छा सफलता मिली उसके बाद 2019 में आयी फिल्म उरी में जो की फिल्म सर्जिकल स्ट्राइक पर थी उसमे भी उन्होंने अपना बेहतरीन किरदार निभाया और बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया और हर देश प्रेमी की दिल में अपना जगह बनाई उसके बाद उन्होंने बड़ा पछताओगे जैसे एल्बम बहुत काफी हीट सावित हुआ। आज वो बहुत अच्छे युवा एक्टर में से एक हैं।
फिल्म अवार्ड – (Film Award)
मसान फिल्म के लिए विक्की कौशल को IFFA और स्क्रीन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
फिल्म संजू के लिए फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट सपोटिंग एक्टर मिला। और उसके बाद फिल्म उरी के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
विक्की कौशल कैटरिना की प्रेम कहानी (Vicky Kaushal Katrina love story)
Vicky Kaushal और कैटरिना के बुनियाद रखने में करण जौहर की अहम् भूमिका है करण जौहर अच्छे फिल्म डाइरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ साथ बॉलीवुड पार्टी में खास मेजवान भी हैं बॉलीवुड प्रेमी जोरो को रिश्ते करवाने में अहम् रोल है 2018 के टीवी शो कॉफी विथ करण में जब कारन ने मजाकिया अंदाज़ से कैटरिना को पूछा की आपके साथ किस एक्टर का जोड़ा अच्छा जमेगा इस पर कैटरिना ने विक्की कौशल का नाम लिया जब अगले रात उसी शो में आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल पहुंचे तब करण ने विक्की को कैटरिना के इस बयान के बारे में बताया तब विक्की ने बताया की वे सुनकर बेहोस होने वाले हैं इस शो के एक साल बाद ऐसा ही हुआ उसके बाद विक्की और कैटरिना के साथ प्यार की फुआर दिखने लगा जब 2018 में हुआ फिल्म अवार्ड शो में विक्की ने शो होस्ट कर रहे थे उसी में जब कैटरिना अपना अवार्ड रिसीव करने पहुंची तब विक्की ने कैटरिना को मजाक करते हुए कहा की आप अच्छे से विक्की कौशल को ढूंढ कर शादी क्यों नहीं कर लेती इस पर कैटरिना ने मुस्कुरा दी तब आगे विक्की ने कहा मैंने सोचा सादी का सीजन है आपका भी मन कर रहा होगा सोचे पूछ लेते हैं कैटरिना ने कहा क्या तो विक्की ने मुस्कुराते हुए कहा मुझसे शादी करोगे तब कैट ने जबाब दिया हिम्मत नहीं है लेकिन बात आगे बढ़ने लगी दोनों एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिए पार्टियों में मिलना जुलना बढ़ गया और फिर 9 दिसम्बर 2021 में उन दोनों ने शादी कर लिये ।