Emotional poem line in hindi इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन heart touching पोएट्री लाइन प्रस्तुत है। deep heart touching poetry in hindi -very heart touching lines meaning in urdu Heart touching poems on life Heart touching poems on sucsess .Emotional poem line in hindi-
किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत नहीं कहते
जिसके बिना दिल न लगे उसे मोहब्बत कहते हैं
इतने बुरे तो हम न थे जितने इल्जाम लगाए लोगो ने
बस कुछ मुक्कद्दर बुरे थे आग लगाए अपनों ने
एक आँशु भी गिरता है तो लोग हजार सवाल करते हैं
ए बचपन तू लौट आ मुझे खुलकर रोना है।
कोई मिला नहीं तुम जैसा आजतक
ये बात अलग है की मिले तुम भी नहीं
गिरते हुए आँशु कौन देखता है
झूठी हंसी के सब दीवाने है
तो कुछ उसे भी दूरियां पसंद आने लगी थी
और कुछ मैंने भी वक्त माँगना छोड़ दिया
हम गरीब लोग हैं जरुरत पड़ने पर
दिल निकाल कर रख देते हैं
फिर ये किडनी क्या चीज है
कभी ज़रूरत पड़े तो बताना
खेल कोई भी हो हम गरीब लोग
या तो जीतते हैं या सीखते हैं
हारते कभी भी नहीं हैं
पता है इस दुनिया में
सबसे ज़्यादा ऐटिटूड किस्मे होता है
जिसे एक वक्त में सबने अकेला छोड़ दिया हो
उसने अकेला जीना सिख लिया हो
क्योकि उसके बाद उसके ज़िंदगी
में कोई रहे न रहे।
उसे घंटा फर्क नहीं पड़ता है।
very heart touching lines meaning in hindi
अच्छे लोगो की सबसे बड़ी कमी
ये होती है की लोग उनका कितना
भी दिल दुख ले उनको कितनी भी सुना ले
पर एक बार उनसे प्यार से बात करले
तो वो उनसे फिर से प्यार से बात करने लग जाते हैं
उनका यकींन कर लेते हैं
और लोग बार बार उनका दिल दुखाते हैं
और वो बार बार उनका यकीं कर लेते हैं
मगर वो अकेले तनहा रोते हैं
लेकिन किसी को बताते नहीं हैं।
क्या आज भी तुम्हे मेरी याद आती होगी
क्या वो भी तुम पर मुझ जैसा हक जताती होगी
बारिस होने पर पलु से क्या वो भी तुम्हारा सर सूखती होगी
लड़ाई झगड़ा तो ठीक है पर
क्या वो भी तुम्हे हाना गाकर मनाती होगी
क्या वो भी तुम्हे सताती होगी मन की
हर बात बताती होगी बात ही बात
में अगर बिछड़ने की बात आती होगी तो
कुछ पल के लिए ही सही वो भी तो सहम जाती होगी
वो पास तुम्हे बुलाती होगी सीने से कसकर लगाती होगी
तब सच सच बताओ तुम्हे मेरी याद तो आती होगी।
जहां मोहब्बत हो इज्जत न हो
वहां मोहब्बत ख़त्म हो जाती है
जहां मोहब्बत न हो इज्जत हो
वहां मोहब्बत हो ही जाती है
बहुत अजीब होती है न
वो यादो मोहब्बत की
जिन पलो में हम रोये थे
आज उन्हें याद करके हंसी आती है
हालत हम पर इस तरह जुल्म ढा रहे हैं
हम दर्द सुना रहे हैं लोग तालियां बजा रहे हैं।
Emotional poem line heart touching poetry for girl
रिश्ते बचाने के लिए आसुल तोड़े मैंने
जहां गलती नहीं थी वंहा भी हाथ जोड़े मैंने
सच ही बोलना कमाल नहीं होता
सच को सुन्ना भी कमाल होता है
कभी वेवजह ही उदासी कभी वेवजह ही उलझन
एक सकस ने मुझको मुझसे बेजार कर दिया।
समय के साथ खुद को बदलना पड़ता है
अपने हक के लिए कभी कभी झगड़ना पड़ता है
यंहा कोई नहीं सहारा देने को
गिरकर यंहा खुद ही संभालना पड़ता है
होती है कुछ मजबूरियां ऐसे भी
कभी कभी अपनों से भी बिछड़ना पड़ता है।
सुना है बेटियां चिड़ियाँ होती है
लेकिन पर नहीं होते
मइके भी होता है ससुराल भी होते हैं
पर उनके घर नहीं होते
माँ बाप कहते हैं बेटियां तो परायी है
और ससुराल बाले कहते हैं
ये तो पराये घर से आयी है
ये खुदा अब तू ही बता ये बेटियां
तूने किस घर के लिए बनाई है।
बाप की बातो को गुस्सा करते हो
जिस दिन तुम पैदा हुए थे उस दिन
माँ बेहोस थी उस दिन दुनिया में
सबसे पहले किसी के चेहरे पर खुसी आयी थी
वो तेरा बाप था जहां तक है बाप की रोक थोक
माँ का प्यार तो समझ में आता है सबको
लेकिन बाप का प्यार जाने के बाद समझ में आता है
दिल पर हरगिज न लीजिये अगर कोई आपको बुरा कहे
कायनात में कोई ऐसा है ही नहीं जिसे हर सक्स अच्छा कहे
किसी अक्सरे में भी नहीं आते वो जख्म
जो अपने दे जाते हैं दुसरो के सरतो पर सुलतान
बनने से बेहतर है अपने ही मौज के फ़क़ीर बने रहिये
ज़िंदगी में सबसे सही रास्ता दिखाने वाला दोस्त
आपका अपना तजुर्बा है काटो और चाकू का तो
नाम ही बदनाम है बरना चुभती तो निगाहे भी है
और काटती तो जुबान भी है।
मोटिवेशनल heart touching poetry
जिन लोगो को लगता है की मैं गलत
हु उनको लगता रहे
इंसान को खुद की नजर में सही होना चाहिए
दुनिया तो खुदा से भी दुखी है
मुझे रति भर भी फर्क नहीं पड़ता की
लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं
क्योकि सबकी ज़िंदगी खुद की मर्जी से चलती है
किसी और की मर्जी से नहीं
अगर कोई आपको न समझे तो फ़िक्र मत करना
क्योकि अच्छे लोग और अच्छी किताबे
सबके समझ में नहीं आती।
जो बहुत जल्दी पक्के दोस्त बन जाते हैं
उनसे जड़ा बच के रहे
उनमे से अक्सर ड्रामे वाज़ होते हैं
किसी की कॉल उठाने से पहले थोड़ा सा
मुस्कुरा लेना चाहिए ये आपकी आवाज़
को अच्छा बना देता है
जो सेक्स आपसे किसी की चुगली करता है
वो कहि न कहि आपकी भी चुगली करता होगा
आप जिस इंसान को जितनी ज्यादा अहमियत देंगे
वो उतना ही गुरुर और तकब्बर करेगा।
इंसान की कदर और कीमत उसके चले
जाने के वाद ही होता है।
Emotional poem line in hindi
देखती हु भटकता मैं लाचार तुझे
अब नहीं है नसीब मेरा प्यार तुझे
अगर तू समझ जाता वक्त पर तो
आज इतनी वेवसि न होती
आँखों में आँशु होठो पे झूठी हंसी न होती
मेरे पहले फैसले पर अगर साथ दे देता न तू
तो मेरा दूसरा फैसला खुद खुसी न होती
हम लड़के जल्दी रोते नहीं
जब रोते हैं तो फिर चुप होते नहीं
जो भी हमारे ज़िंदगी में आता है
एक नया दर्द दे जाता है
यार हम भी इंसान हैं
कोई पत्थर नहीं
देखो हम लड़के जल्दी रोते नहीं।
heart touching poetry download
ज़िंदगी गुजर गयी सबको खुश करने में
जो खुश हुए वो अपने नहीं थे
जो अपने थे वो कभी खुश हुए ही नहीं
अनुभव कहता है खामोशियाँ ही बेहतर है
सब्दो से लोग रूठते बहुत हैं
कितना भी समेट लो हाथो से फिसलता ज़रूर है
ये वक्त है साहब बदलता ज़रुर है
चाहत के राह में बिखरे अरमान बहुत हैं
हम उसकी याद में परेशान बहुत हैं
वो हर बार दिल तोड़ता है ये कहकर की
मेरे उमीदो की दुनिया में अभी मुकाम बहुत है
करीब होकर भी करीब दीखता कहा है
वो सपना है साहब हकीकत से मिलता कहाँ है
लोग आते हैं मिलते हैं खो जाते हैं
कोई किसी के दिल में रुकता कहाँ है
अपने ही गुरुर में हैं सभी मदमस्त यहाँ
कोई भी किसी से हल्का कहाँ हैं
जो भी कहते हैं कसम से सच ही कहते हैं
हो जाए जरुरत ख़त्म तो कोई पूछता कहाँ है।
मुझे छोड़कर जा रहे हो
तो एक बात सुनते जाओ
हो सके तो मेरा दिल वापस करते जाओ
और देखो मैं पहले हँसता बहुत था
पर तुमने रोना सीखा दिया
किसी और के खातिर तुमने
मुझे ही भुला दिया।
तेरा गम मुझे कुछ रास नहीं आ रहा
अब और कितने कोशिस हो तुझे भूलने की
मेरे साथी मेरे साथ नहीं आ रहा
तेरा गम मुझे कुछ रास नहीं आ रहा
और दुआ करो की फ़क़ीर ही हो जाऊ
इस इसक के पर्चे में मैं पास नहीं आ रहा
वो नसीब वाला था जो तुझे देखकर रुखसत हो गया
कोण सा तू वापस आ जायेगा अगर मैं कह दू
के तेरे बगैर रहा नहीं जा रहा।
Heart touching poem for boyfriend
कोशिस कर हल निकलेगा….
कोशिस कर हल निकलेगा
आज नहीं तो कल निकलेगा।
अर्जुन सा लक्ष्य रख निशाना लगा
मरुअस्थल से फिर जल निकलेगा।
मेहनत कर पौधों को पानी दे
बंजर से भी फिर फल निकलेगा।
ताक़त जूटा हिम्मत को आग दे
फौलाद का भी बल निकलेगा।
सीने में उम्मीद को ज़िंदा रख
समंदर से भी गंगा जल निकलेगा।
कोशिश रख कुछ कर गुजरने की
जो कुछ थमा थमा है चल निकलेगा।
कोशिस कर हल निकलेगा
आज नहीं तो कल निकलेगा।
कहो मत करो
सूरज नहीं कहता किसी से
मिडिल क्लास लड़के ….
सपने बड़े देखा करते हैं
ये मिडिल क्लास लड़के
पैदल चलकर किराया बचते हैं
शुबह का खाना शाम खा लेते हैं
गर्मियों को पंखे में निकाल देते हैं
ऑफिस में देर तक रुका करते हैं
जुत्ता भले ही साल भर चला लेते हैं पर
प्यार में खूब पैसे उदा देते हैं ये लड़के
पनीर खाकर पार्टियां करते हैं
कमरे में अकेले चुपचाप रो लेते हैं
सचिन और धोनी हो हीरो मानते हैं
लेकिन खुद भी एक दिन उनके जैसा
बड़ा आदमी बनना चाहते हैं
असल में मिडिल क्लास लड़के इस
दुनिया में सबसे समझदार लड़के होते हैं।
बचपन में न जब मैं बीमार होता था
माँ इतनी फिक्र करती थी की मेरी
मैं साडी परेशानिया भूलकर ये सोचता था
अरे माँ है न सब ठीक हो जायेगा।
अब जब से घर छोड़ा है
कि माँ का फोन आता है हर शाम की कैसा है
की मैं कभी नहीं बताता की माँ ठीक नहीं हु
की माँ सब अच्छा है यंहा पर आप बताओ कैसी हो
माँ भी कहती है वो ठीक है
वो अपनी परेशानिया नहीं बताती मैं अपनी
ये वक्त के बढ़ने के साथ
हम रिस्तो में कितना झूठा दिलासा देना
सिख जाते हैं न काश यार वो बचपन वाले दिन
वापस से आ जाते
Emotional poem line on life
मैं प्रकाश फैलाता हु
बादल नहीं कहता किसी से
मैं पानी बरसाता हु
आंधी नहीं कहती किसी से
मैं आफत ढा लेती हु
कोयल नहीं कहती किसी से
मैं अच्छा गए लेती हु
बातो से न किन्तु कामो से
होती है सबकी पहचान
घूरे पर भी नाच दिखा कर
मोर झटक लेता है मान
हौसलों की उड़ान ….
इरादों की पंख लगाकर
हौसलों ने ली है उड़ान
निराश की बदरी छंटी
जब साहस की पहचान
न झुकेंगे कदम कभी
अविराम बढ़ना ही शान
मुश्किलों से हुयी दोस्ती
जब जीत का हो अरमान
दर्दो को संभाल ह्रदय में
मरहम लगा सुबहो शाम
आशाओ के गोते लगा
सतत बहना ही है काम
हारो का हार पहनकर
विश्वासों का भूषण भान
न खोएंगे रास्ते कभी अब
ढूंढनी है अब स्वाम की पहचान
उमीदो के हलचल मचाये
निकल गए अपने अपार
मिलेगी मंजिल क्यों नहीं
चुनौतियों को जूझने को तैयार
Emotional poem line in hindi
Emotional poem lineShort heart touching पोएट्री
बस एक कदम और……
बस एक कदम और इस बार किनारा होगा
bas ek najar और is baar इशारा hoga
अम्बर के निचे उस बदली के पीछे
इस अंधकार से लड़ने को कोई तो किरण होगी
बस एक पहर और इस बार उजाला होगा
बस एक कदम और इस बार किनाराhoga
जो लक्ष्य को भेदे वो कहि तो तीर होगा
इस तपते भूमि में कहि तो मीर होगा
बस एक प्रयास और अब लक्ष्य हमारा होगा
बस एक कदम और इस बार किनारा hoga
जो मंजिल तक पहुंचे वो कोई तो राह होगी
अपनी मन को टटोलो तुम कोई तो चाह होगी
जो मंजिल तक पहुंचे वो कदम हमारा होगा
बस एक कदम और इस बार किनारा hoga
बस एक नजर और इस बार इसारा होगा
कोने में बैठ के क्यों रोता है
यु चुप चुप सा क्यों रहता है।
आगे बढ़ने के क्यों डरता है
सपने को बुनने से क्यों डरता है।
तक़दीर से क्यों रोता है
मेहनत से क्यों डरता है।
झूठे लोगो से क्यों डरता है
कुछ खोने के डर से क्यों बैठा है।
हाथ नहीं होते नसीब होते हैं उनके भी
तू मुठी में बंद लकीर को लेकर क्यों रोता है।
भानु भी करता है नित नई शुरुआत
साँझ होने के भय से नहीं डरता है।
मुसीबतो को देखकर क्यों डरता है
तू लड़ने से पीछे क्यों हटता है।
किसने तुमको रोका है
तुम्ही ने तुमको रोका है।
भर साहस और दम बढ़ा कदम
अब इससे अच्छा कोई न मौका है।