Home » 35+ Chinese Philosopher’s life quotes in hindi महान दार्शनिकों के अनमोल विचार।

35+ Chinese Philosopher’s life quotes in hindi महान दार्शनिकों के अनमोल विचार।

Chinese Philosopher’s quotes in hindi -इस पोस्ट में प्राचीन चीनी Philosopher’s के Life quotes शेयर किया गया है जो हमारे जीवन में आगे बढ़ने और जीने में बहुत मदद करता है ,अगर आपको कोट्स पढ़ना पसंद है तो आप हमारे वेबसाइट पे साझा किये गए इसी तरह के पोस्ट को जरूर पढ़े।

चीनी महान दार्शनिकों के अनमोल विचार।

तीन चीज़ वापस कभी नहीं आती है , समय शब्द और अवसर। इसलिए समय बर्वाद न करें शब्दों का चयन करें और अवसर न चुकें।

इंसान की बिमारी ये है की वे अपनी खेतों की उपेक्षा करके दूसरों के खेतों में निराई करने जातें हैं।

हार में एक हजार सबक है लेकिन जीत में केवल एक।

जो आदमी कहता है की वह कर सकता है ,और वह आदमी जो कहता है की वह नहीं कर सकता है दोनों ही सही है।

जब तुम्हारे खुद के दरवाज़े की सीढियाँ गन्दी हो ,तो पड़ोसी के छत पे पड़ी गंदगी को देखना बंद कीजिये।

अपने मित्रो पर अविश्वास करना उनसे धोखा खाने से भी अधिक शर्मनाक है।

जब आप मज़बूत हो तो कमज़ोर दिखें और जब आप कमजोर हो तो मज़बूत दिखें।

जो सही है उसे देखना और न करना सबसे बड़ी कायरता है।

यदि आप कमरे में सबसे चतुर व्यक्ति हैं, तो आप गलत सोचते हैं।

best Chinese Philosopher’s life quotes

अपने ही आदतों पर ध्यान दे वे आपकी चरित्र बन जाती है। अपने ही चरित्र पर नज़र रखे वे आपकी नियति बन जाता है।

महान वह व्यक्ति है जिसने अपना बच्चो जैसा ह्रदय नहीं खोया है।

सबसे मजाकिया लोग सबसे ज़्यादा दुखी होते हैं।

सच्चे शब्द सुखद नहीं होते ,सुखद शब्द सत्य नहीं होते।

कोई कदम उठाने से पहले विचार विमर्श करें।

पुराने समय के लोग ज्यादा बातचीत करना पसंद नहीं करते थे। वे अपने ही बात पर कायम न रहना अपने लिए शर्म की बात मानते थे।

जो सभी उत्तर जानता है उससे सभी प्रश्न नहीं पूछे गए हैं।

पहाड़ को हिलाने वाला आदमी छोटे छोटे पत्थरो को उठाके शुरुआत करता है।

इसे भी पढ़ें –

मोटिवेशनल कोट्स हिंदी।

सफल लोगों के अनमोल विचार।

गीता के अनमोल वचन।

सक्सेस कोट्स हिंदी में।

बिजनेस कोट्स हिंदी में।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *