Home » 10+ vikram sarabhai quotes in hindi विक्रम साराभाई के अनमोल विचार।
vikram sarabhai quotes in hindi

10+ vikram sarabhai quotes in hindi विक्रम साराभाई के अनमोल विचार।

vikram sarabhai quotes in hindi -इस पोस्ट में महान भारतीय वैज्ञानिक और इसरो के संस्थापक विक्रम साराभाई के प्रेरणादायक अनमोल विचारो को शेयर किया है – vikram sarabhai motivational quotes in hindi -vikram sarabhai quotes on success in hindi

डॉ विक्रम साराभाई के प्रेरक विचार

जब आप भीड़ से ऊपर खड़े होते हैं तो ,आपको अपने ऊपर फेके जाने वाले पत्थर के लिए भी तैयार रहना चाहिए।.

आपका सफल नहीं होना असफलता नहीं है ,अफलता वह होती है जिसमे आप अपना सर्वश्रेठ प्रयाश नहीं करते और लोक कल्याण के कार्यो में अपना थोड़ा भी योगदान नहीं देते।

Your not being successful is not failure, failure is that in which you do not try your best and do not contribute even a little bit in the works of public welfare.

बाह्य अंतरिक्ष पर हुए समझौते का लाभ लेवल पारस्परिक निर्भरता आधारित अंतरास्ट्रीय सहयोग के ज़रिये उठाया जा सकता है।

आज नौकर साही बहुत ज्यादा फूल गयी है और इस कारण यह बोझ बन गयी है।

Today the servant porcupine has swelled up a lot and because of this it has become a burden.

vikram sarabhai motivational quotes in hindi

लोग ऐसे सरल और सुनम्य व्यक्ति को चाहते है ,जो लोगो को खुद से नेतृत्वकर्ता मानने की मानसिकता से मुक्त हो।

People want such a simple and flexible person, who is free from the mentality of considering people as leaders by themselves.

जो व्यक्ति शोर के बिच भी संगीत सुन सकता है वह ज़िंदगी में बहुत कुछ हांसिल कर सकता है।

A person who can hear the music amidst the noise can achieve a lot in life.

उचित सहायता मिले तो प्रतियोगता सही वक्त पर लाभकारी होता है।

सही मायने में सरकार वह है जो शासन कम करे और उसकी बजाय लोगो की क्षमताओं को एकजुट करने की तरीका ढूंढे।

True government is one that reduces governance and instead seeks to harness the potential of the people.

हमारे वैज्ञानिक यदि कहि बाहर से परामर्श लेते हैं तो हम उन्हें नीची निगाह से देखते हैं।

If our scientists take advice from outside, then we look down upon them.

quotes of vikram sarabhai in hindi

देश का विकास उसके नागरिको द्वारा विज्ञानं और प्रोधोगिकी को समझते हैं और उनके उपयोग के साथ गहराई से जुड़ा होता है।

The development of a country is closely related to the understanding and use of science and technology by its citizens.

किसी संगठन की सकती का आकलन इस बात से किया जा सकता है की बिपति का सामना वह कैसे करता है।

भारत अपने विषज्ञों के लिए विदेशो पर निर्भर नहींरहेगा बल्कि खुद अपने हाथो से उनका निर्माण करेगा।

इसे भी पढ़े –

सी.वी. रमन के अनमोल वचन।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *