Home » Best 25+ manhar seth shayari in hind | महार सेठ के बेहतरीन शायरी।

Best 25+ manhar seth shayari in hind | महार सेठ के बेहतरीन शायरी।

manhar seth shayari-इस पोस्ट में मशहूर स्टैंडप कॉमेडियन और एक लोकप्रिय कवि हैं manhar seth इनका कुछ बेहतरीन शायरी हमने साझा किया है -मनहर सेठ शायरी-manhar seth shayari mohabbat in hindi -manhar seth shayari status-manhar seth poetry, shayari status -#manhar seth love shayari

manhar seth shayari mohabbat

जो पकडे थे कलाई छोड गए ,
बस एक DP हटाए छोड़ गए ,
और मैं भी छोडूंगा उसको इस जून में ,
वो मुझको जुलाई में छोड़ गयी।

मोहब्बत में जब भी कोई शर्त राखी जाती है ,
वो मोहब्बत मोहब्बत नहीं रहती सौदा बन जाती है।

जहाँ नहीं भी खिलने होते फूल वहां भी खिलते हैं ,
सही लोग अक्सर गलत वक्त पर मिलते हैं।

की मेरा कतल हो जाए,
तुम्हे बस उसी रूप में देखना है ,
सुनो दिवाली आ रही है तुम्हे सूट में देखना है।

अगर घर ऐसे ही चलता रहा
तो वो मुझे एकदिन खो देगी ,
वो हर रोज मेरे स्टोरी को देख लेती है ,
किसी दिन सुन लेगी तो रो देगी।

तुम जो चाहो वो सब करलो ,
हमसे न वो भूल भी, तुम लोगो को
जिस्म तक दे दो हम और हम न दे फूल भी।

किसी दिन लव खुले तेरे तो किसी बात से खुले ,
कोई किस्सा खुलना हो आपना तो किसी राज़ से खुले।
एक ऐसा भी रमजान चाहता हु मैं जिसमे ,
हर रोजा खुले तो तेरे हाथ से खुले।

मनहर सेठ शायरी हिंदी

जिनसे बाते ही ख़तम नहीं होती थी ,
उनसे अब बात ही ख़तम हो गयी है।

कितना मुश्किल है तेरी मेरी कहानी लिखना ,
जिनने पानी उठाते पानी नहाते पानी लिखना।

भला तुम इसक का इस तरफ फेकती क्यों नहीं ,
तुम्हारी खुशबु मेरे बदन से महकते क्यों नहीं।
और आज घर खाली है दिल उदास है ,तुम जा
रही हो मेरा दिल बैठ रहा है तुम बैठती क्यों नहीं।

मैंने अपने घर के सारे शीशे तोड़ दिए ,
मुझे इसक में हारे हुए लोग देखे नहीं जाते।

जो किये ही नहीं मैंने कभी
वो भी वादे निभा रहा हु निभा रहा हु ,
मुझसे फिर बात कर रही है वो ,
फिर से बातों में आ रहा हु मैं।

की इस उम्मीद की तुम
खिड़की से झांक ले शायद ,
हमे गली में खेलते हुए बच्चे लड़वा दिए।

ज़ख़्म पे मरहम लगवाना लेकिन उसके हाथो से ,
चारा साझी एक तरफ है उसका छूना एक तरफ।

आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके ज़रूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे आपको अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद।

इसे भी पढ़ें –

रजत सूद के शायरी।

मुनव्वर फारुखी पोएट्री।

चेतना बलहारा की शायरी।

राहुल जैन पोएट्री स्टेटस हिंदी।

 निधि नरवाल शायरी।

 करण गौतम के शायरी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *