Home » 100+ Vikas divyakirti motivational quotes shayari in hindi विकास दिव्याकृति के अनमोल विचार।
Vikas divyakirti motivational quotes

100+ Vikas divyakirti motivational quotes shayari in hindi विकास दिव्याकृति के अनमोल विचार।

Vikas divyakirti motivational quotes shayari-इस पोस्ट में दृस्टि IAS के संस्थापक विकास दिव्याकृति सर के बेहतरीन शायरी क्वोटस शेयर किया है -Vikas divyakirti motivational shayari in hindi-Vikas divyakirti motivational quotes-विकास दिव्याकृति के प्रेरक कोट्स -विकास दिव्याकृति के अनमोल विचार -Vikas divyakirti motivational quotes shayari status in हिंदी।

Vikas divyakirti motivational shayari in hindi

दुनिया जिसे कहते हैं वो जादू का खिलौना है ,जो मिल गया वो मिटटी है जो न मिला वो सोना है।

मैंने उसको जब जब देखा लोहा देखा लोहा जैसे तपते देखा गल के देखा ढल के देखा मैंने उसको गोली जैसे चलते देखा

क्यों डरे ज़िंदगी में क्या होगा कुछ न होगा तो तज़ुर्बा होगा

जिस्म की बात नहीं थी उनके दिल तक जाना था लम्बी दुरी तय करने में वक्त तो लगता है दिल ए नादाँ तुझे हुआ क्या है आखिर इस दर्द की दबा क्या है।

अगर वो पूछ ले हमको तुम्हे किस बात का गम है तो फिर किस बात का गम है अगर वो पूछ ले हमसे।

अगर सौके दीदार है तो नजर पैदा कीजिये।

कुछ देर की ख़ामोशी है अब शोर आएगा तुम्हारा वक्त आया है हमारा दौर आएगा।

आपको अगर किसी से नाराजगी हो जाय तो दुश्मनी नहीं कीजिये उसमे बहुत समय बर्वाद होता है सबसे अच्छा है उसे इग्नोर कीजिये।

ये फूल मुझे बिरासत में नहीं मिले हैं तुमने मेरा कांटो भरा बिस्तर नहीं देखा।

सिर्फ हंगामा करना मेरा मकसद नहीं मेरी कोशिश है की सूरज बदलनी चाहिए।

तुम्हारे पैर के नीचे ज़मींन नहीं कमाल ये है की तुझे इस्पे यकींन नहीं।

तू नहीं कोई और सही कोई और नहीं कोई और सही बहुत लम्बी है ज़मी मिलेंगे लाख हंसी इस ज़माने में सनम तू अकेले तो नहीं।

विकास दिव्याकृति के प्रेरक कोट्स शायरी )

भारत में नौकरी केवल एक ही है IAS बांकी सब नौकरियां है।

हमारे पास जो है वो नजर नहीं आता जो नहीं है वो नजर आता है।

जो आदमी लिमिट में रहता है वो लिमिट में ही रह जाता है।

अगर कोई पढ़ा लिखा व्यक्ति अपने ज्ञान के वजह से अहंकार करे तो मान लीजिये की वो पढ़ा लिखा नहीं है।

अधूरेपन से लड़ते लड़ते अधूरेपन को कम करना ही ज़िंदगी है।

अगर आपको लगे की ज़िंदगी ख़राब है तो समसान घाट चले जाईये या कुछ घंटो के लिए ट्रामा सेण्टर चले जाईये वहां आपको मोटिवेशन आ जाएगा।

सक्सेस की कोई गैरंटी नहीं है अगर आपने मेहनत की है तो ज़िंदगी में कुछ न कुछ अच्छे ज़रूर बन जाओगे।

हर सफल आदमी का एक बहुत लम्बा अत्तीत होता है। जिसपर नजर किसी की नहीं होती है।

जब इमोशन आपके दिमाग पर सबसे ज्यादा हॉबी हो तो बड़ा फैसला करने से बचना चाहिए

Vikas divyakirti quotes ,status shayari in hindi

जो आपको नहीं मिलेगा वो हमेशा आपको बड़ा दिखेगा नहीं मिलगे वो हमेशा छोटा दिखेगा।

कभी कभी हम गलत इसलिए होते हैं की हमे गलत होने का सौक है आदत है ,लालच है।

आप कम से कम एक दो अच्छे दोस्त रखिये जिसपर आप आँख बंद करके भरोशा रख सकते हैं और उतना ही भरोषा आप भी निभाईये।

IAS बनना आसान काम है और मुश्किल इसलिए है की बहुत लोग बनना चाहते हैं।

जीवन में सबसे ज्यादा सफल लोग वे होंगे जिनमे सबसे ज्यादा धैर्य था और धैर्य के साथ लगन थी।

आईने की तरह होती है ज़िंदगी आप मुस्कुरा के तो देखिये वो भी मुस्कुरा देगी।

अपनी ज़िंदगी की कहानी हमलोग खुद लिखते हैं अपने फैसलों से लिखते है।

ओझा सर के अनमोल विचार।

खान सर के अनमोल विचार।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *