Home » 35+ Gaur Gopal Das Quotes in Hindi गौर गोपाल दास जी के प्रेरक विचार।
Gaur Gopal Das Quotes in Hindi

35+ Gaur Gopal Das Quotes in Hindi गौर गोपाल दास जी के प्रेरक विचार।

Gaur Gopal Das Quotes in Hindi-इस पोस्ट में बहुत ही महान लोकप्रिय मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास जी के अनमोल विचारो को शेयर किया है -gaur gopal das quotes on life in hindi-gaur gopal das quotes on success in hindi-गोपाल दास के प्रेरक विचार।

गौर गोपाल दास जी का जन्म 1973 में भारत के महाराष्ट्र में हुआ था गोपाल दास जी के पिता सरकारी नौकरी करते थे और माता जी गृहणी थी ,उनके शिक्षा दीक्षा पास के हाईस्कूल से ही हुआ और आगे की पढाई उन्होंने college of enjiniyaring pune से इंजीनियर की डिग्री हांसिल किये। ड्रिग्री पूरा करने के वाद उन्होंने hp कम्पनी में नौकरी किये कुछदिन नौकरी करने के वाद वे साधू बनने का फैशला कर लिए। गौर गोपाल दास जी international socaity of krishna consciousness के कार्यकर्त्ता भी हैं।

गोपाल दास जी एक बहुत बड़े मोटिवेशनल स्पीकर हैं इनसे सलाह लेने के लिए बड़े बड़े कंपनी जैसे infosis बैंक ऑफ़ अमेरिका ,इन्हे इन्वाइट करती है। इन्हे एकबार ब्रिटिश पार्लियामेंट में भी बुलाया गया। इन्होने कई बड़े बड़े हॉल में मोटिवेशनल सेमीनार करते हैं। इन्हे बहुत बड़े बड़े आवार्ड से भी सम्मानित किया गया है।

gaur gopal das quotes on life in hindi

अपने जीवन को मोमबती की तरह बनाओ जो जलती जाती है जाते जाते लोगो के जीवन में उजाला करके जाती है।

किसी पर फैसला सुनाने से पहले दो बार सोचे संवेदनशीलता हमेसा पछतावे से बेहतर होती है।

यह सावित करने की ज़रूरत है की हम सही है अक्सर हमे सही काम करने से रोकता है।

बस धैर्य से सही काम करते रहें हर बास्तविक प्रयाश का बीज एक दिन सही फल देगा।

यदि आप अपने जीवन में निराशा नहीं चाहते हैं ,तो अपनी क्षमता का पता लगाएं ,और इसके द्वारा जियें।

एक हजार मिल की यात्रा एक कदम से शुरू होती है।

आप जीवन में कितना उठेंगे ये आप पर निर्भर करता करता है आपकी मनोबल पर आपकी धारणाओं पर आपके ऐटिटूड पर।

जीवन के किसी भी क्षेत्र में हमारा कौसल तभी हमे सफलता दिला सकता है ,जब हमारे पास सही मानसिकता हो।

Gaur Gopal Das Quotes

जब हम एक ही चुटकुले पर बार बार नहीं हंस सकते तो एक ही समस्या पर बार बार क्यों रोते हैं।

एक रिश्ते को बनाये रखने के लिए बहुत सारे सार और चरित्र को बनाये रखने की आवश्यकता होती है।

गौर गोपाल दास जी के प्रेरणादायक अनमोल विचार

शुभचिंतक मित्र दर्पण की तरह होते हैं वे हमारी ताक़त और कमजोरी दोनों दिखाते हैं।

लोग हमारे कहने से नहीं सीखते हमारे उदाहरण से सीखते हैं।

Gaur Gopal Das Quotes

अपनी विश्वास को मजबूत करो आपकी सारी सकायें दूर हो जायेगी।

एक कोमल जबाब कठोर को दूर कर देता है और एक कठोर सब्द क्रोध को बढ़ा देता है।

दुसरो पर अपनी राय मत बनाओ आप उनकी कहानी नहीं जानते हैं।

हर कोई दूसरे से आगे निकलना चाहता है और जब तक नहीं कर सकते वे क्रोधित हो जाते हैं।

Gaur Gopal Das Quotes

काम हमारे शरीर को फिट रखता है और इस्थिरता हमारे दिमाग को फिट रखता है।

जीवन के अपने उदेश्य खोजने के लिए आपको आत्मखोज की यात्रा पर जाना चाहिए।

हर लम्हा अच्छी तरह से जीना ही समग्र कल्याण का रहस्य है।

हमेशा लोगों में सर्वश्रेष्ठ देखना और उनकी गलतियों से बचना चुनना।

Gaur Gopal Das Quotes


जब तक मनुष्य दूसरे की उन्नति से जलता रहेगा तब तक वह सुख और शांति का अनुभव नहीं कर पायेगा।

gaur gopal das motivational quotes in hindi

निःस्वार्थता में पहला कदम अपने परिवार के साथ इसका अभ्यास करना है।

भगवान् को मत बताओ की तुम्हारी समस्याएं कितनी बड़ी है अपनी समस्या को बताओ की भगवान् कितना बड़ा है।

यदि आप वह करते हैं जिससे आप प्यार करते हैं, तो आपको अपने जीवन में एक दिन भी काम नहीं करना पड़ेगा

हम जो कर सकते है उसपर ध्यान केंद्रित करना विकास के लिए सबसे शक्तिशाली उत्प्रेरक है।

Gaur Gopal Das Quotes

हमारे रिश्ते तब मजबूत होते हैं जब उनमें आध्यात्मिक घटक होते हैं। किसी के साथ अच्छे दोस्त बनने के तीन अलग-अलग तरीके हैं।

जब हम जागते हैं तो अपने फ़ोन को चार्ज करने से पहले खुद को चार्ज करते हैं।

ध्यान एक विमान की तरह है: यह आपको पहले ऊपर ले जाता है, फिर बहुत दूर और फिर अगोचर रूप से और दूर ले जाता है।

यदि आप नकारात्मक आवाज़ की मात्रा कम नहीं कर सकते तो हमारे आध्यात्मिक सम्बन्ध को प्रथमिकता देकर सकारात्मक आवाज़ मात्रा को अधिकतम करने का प्रयाश करें।

gaur gopal das quotes on success in hindi

काम के दौरान हम खुद से तुलना और प्रतिस्पर्धा करने के बजाय दूसरों के साथ तुलना और प्रतिस्पर्धा करते हैं।

ज़ल्दबाज़ी मत करे जीवन की किसी भी क्षेत्र में सफलता सही समय पर मिलती है आप इसे गति नहीं दें।

जब चीजें आपके नियंत्रण से बाहर हैं और आप कुछ नहीं कर सकते, तो चिंता क्यों करें।

Gaur Gopal Das Quotes

मुस्कान के पीछे, हर कोई व्यक्तिगत संघर्षों से गुजर रहा है जिसके बारे में हम कुछ नहीं जानते।

आपकी समस्याओं को सुनने और उन पर चर्चा करने के लिए एक मित्र का होना समाधान खोजने की शुरुआत है।

आचार्य प्रशांत के प्रेरक कथन।

रामकृष्ण परमहंस कोट्स।

सद्गुरु जग्गी वासुदेव के अनमोल विचार

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *