Home » Usain Bolt Biography (उसैन बोल्ट का जीवन परिचय)
Usain Bolt Biography

Usain Bolt Biography (उसैन बोल्ट का जीवन परिचय)

ये कहनी उस इंसान की है जिन्होंने  अपने जीवन में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं  वो इस धरती के सबसे तेज दौरने वाले मेमल्स यानि चीते का  रिकॉर्ड तोड़ कर दुनिया में एक अलग ही पहचान बनाया है ये कोई और नहीं एथलेटिक्स की दुनिया के बेताज बादशाह Usain Bolt हैं जो दुनिया में हुए कई ओलम्पिक में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है 

उसैन बोल्ट का प्रारंभिक जीवन परिचय (Usain Bolt early life):


                                                                               अन्तर्राष्ट्रीय महान धावक सेंट लियो उसैन बोल्ट जिन्हे लाइटिंग बोल्ट  के नाम से भी जाना जाता है उनका   जन्म 21 अगस्त 1986 को जमैका द्वीप  का एक छोटा सा गांव सेरवूड कंटेंट में हुआ था .यह वेस्ट इंडीज का सबसे फेमस द्वीप है  गोल्ड के पिता का नाम वेल्लेसेली और माता का नाम जेनीफेर है वो बेहद साधारण परिवार थे जब उसैन बोल्ट उनके घर जन्म लिया था तो उनके पिता अपने परिवार का पालन पोसन गांव के किराना दुकान से करते थे.  बोल्ट का बचपन का जीवन उनके गांव में ही बिता वो अपने भाई के साथ रहते थे और उसी गांव की गलियों में क्रिकेट और फुटबॉल खेलते थे बचपन में ही ज्यादा खेलने में रूचि होने के कारन उन्होंने खेल यानि स्पोर्ट में ही कैरियर बनाने का फैशला कर लिया था  जब बोल्ट गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ते थे  तो पहली बार उसी स्कूल में वो दौर प्रतियोगता  में पार्टिसिपेट किये थे और प्रथम आये थे  जब बोल्ट क्रिकेट पीच पर स्पीड में दौर रहे थे तो उनके कोच ने ये सलाह दिया की तुम स्प्रिन्तिंग में अपना कैरियर बनाओ बोल्ट ने अपने कोच की सलाह मान लिया और दौर की ट्रेनिंग के लिए ट्रेनिंग सेण्टर ज्वाइन कर लिया। 

उसैन बोल्ट के कैरियर की शुरुआत (starting of Usain Bolt’s career):

उसैन बोल्ट की उम्र जा 15 साल थी तो उसने carebbian regional compitition में भाग लिए जिसमे वो जमैका के तरफ से खेल रहे थे। जिसमे 200 मीटर की दौर थी जिसमे उन्होंने सिल्वर मेडल हांसिल करके जमैका का नाम उच्च किया। उसके बाद उसैन बोल्ट ने फिर 2002 में हुआ  जूनियर वोर्ल्ड चैम्पयनशिप में पार्टिसिपेट करके गोल्ड के साथ तीन पदक जीते। और सबसे कम उम्र के गोल्ड मेडलिस्ट बन गए। 2004 में हुए ओलम्पिक में बोल्ड अपने अपने घुटनो की वजह से ओलम्पिक हार गए। और कोई भी पदक नहीं जीत पाए। 

31 मई 2008  हुए summer olempic में उसैन बोल्ट ने 100 मीटर 200 मिटर और 400 मीटर के दौर में उसैन बोल्ट में एक ही कॉम्पिटिशन में तीन गोल्ड मैडल जीतकर विश्व का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 
2009 में यूनाइटेड किंगडम में हुए 150 मीटर चैम्पयनशिप में १०० मीटर दौर के दुनिया का सबसे तेज स्पीड का रिकॉड बनाया  तब से लेकर अभी तक उसैन बोल्ट कई रिकॉर्ड और कई पदक जीत चुके है वो अभी भी दुनिया के सबसे तेज धावक के लिस्ट में टॉप  पर आते हैं। 

उसैन बोल्ट के बारे में महत्पूर्ण फेक्ट (Usain Bolt Facts):

वो 8 बार हुए  ओलम्पिक स्वर्ण पदक बिजेता हैं। वे 100 मीटर 200 मीटर दौर में और अपने साथियो के साथ 400 मीटर दौर की विश्वा रिकॉड बनाये हैं उसैन बोल्ट दुनिया का सबसे काम उम्र का स्वर्ण पदक बिजेता हैं। एक ओलम्पिक दौर में तीन पदक जितने वाले और एक ही ओलम्पिक में तीनो दौर जितने वाले पहला विश्वा रिकॉर्ड धारी है। उसैन बोल्ट 100 मीटर के दौर में 9.72 सेकेंड का समय में दौर कर विश्व रिकॉर्ड रिकॉर्ड बनाया है। और 200 मीटर के दौर में 19.30 सेकेंड समय लेकर  दुनिया का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया है 
उन्होंने 2008 में बीजिंग   2012 में लंदन ओलम्पिक में और 2016 में rio ओलम्पिक में भी स्वर्ण पदक ही जीते हैं 
उसैन बोल्ट ओलम्पिक इतिहास के सबसे महंगे खिलाडी माने जाते हैं। 2017 में उन्होंने सन्याश ले लिया। 

उसैन बोल्ट के सम्पति (Usain Bolt net worth)

फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार उसैन बोल्ट का सम्पति लगभग 95  मिलियन डॉलर बताई गयी है।  और किसी किसी जानकारी से इसके दुगुना  बताया गया है। best स्पोर्ट कंपनी puma से उसैन बोल्ट का सलाना इनकम 10 मिलियन डॉलर है।  उसैन बोल्ट का सलाना इनकम 20 मिलियन डॉलर हैं। 
 उनका परिवार –
उसैन बोल्ट ने अभी तक सदी नहीं किये हैं लेकिन उनकी एक गर्लफ्रेंड है जिसका नाम है kesi bennett और उसी गर्लफ्रेंड से जन्म लिया एक बेटी भी है। जिसका नाम है ओलम्पिया लाइटिंग बोल्ट। 

दोस्तों उसैन बोल्ट के बारे में जानकर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये और मेरे वेबसाइट पर लिखे हुए मोटिवेशनल और लव स्टोरी  जरूर पढ़े

धन्यवाद !

ये भी देखें : नवाज़ उद्दीन सिद्धिकी का जीवन

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *