Home » १००+ Jay Bhim Attitude Shayari, status | जय भीम शायरी हिंदी।
ay Bhim Attitude Shayari

१००+ Jay Bhim Attitude Shayari, status | जय भीम शायरी हिंदी।

Jay Bhim Attitude Shayari-इस पोस्ट में बेहतरीन जय भीम शायरी स्टेटस शेयर किया है हमे उम्मीद है की ये आपको बहुत अच्छा लगेगा -जय भीम attitude status-जय भीम शायरी Attitude 2 Line-जय भीम शायरी Attitude Hindi-भीम जयंती पर शायरी-जय भीम स्टेटस हिंदी-जय भीम स्टेटस शायरी 2023-जलाने जय भीम शायरी-जय भीम शायरी एटीट्यूड-Jay Bhim Status-जय भीम के नारे-जय भीम शायरी attitude instagram-जय भीम शायरी Attitude Hindi जय भीम पर शायरी- भीम सेना ऐटिटूड स्टेटस।

भीम जयंती पर शायरी

बन्दुक की गोली रुक सकती है
लेकिन जय भीम की बोली नहीं
इतनी आसानी से डूब जाए
हम वो कस्ती नहीं ,
कुछ लोग कहते हैं तुझे घेर के मारेंगे
सुन हम बाबा साहेब के शेर हैं
अकेले मारना तुम्हारे बस की भी नहीं।

कुछ लोगो ने अपनी वीरता के किस्से सुना रखे हैं ,
बात छोटी थी बढ़ा चढ़ा के रखे हैं
इतिहार पढ़ना है तो भीमा कोरे गाँव का पढ़ लो ,
हम 500 नहीं 28 हजार मार के गिरा रखे हैं।

जय भीम वालो का अपना भी एक रुतवा है ज़नाब
विधायक आप हो या आपके चाचा
हमे घंटा नहीं फर्क पड़ता

तुम्हारे आदत होगी वक्त के साथ झुक जाने की ,
हम तो बाबा साहेब के बच्चे है
हमारी आदत है बदलते दौर में लड़कर जीत जाने की।

कर गुजर गए वो भीम थे
दुनिया को जगाने वाले भीम थे
हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारों
इतिहास बनाने वाले मेरे भीम थी।

जय भीम Status

दिल नरम दिमाग गरम ,
बांकी सब बाबा साहेब का करम।

हम आंबेडकर वादी हैं बेटा
हमे माँचिस की तिली नहीं चाहिए
दुश्मनो को जलाने के लिए
हमारे मुँह से निकला एक शब्द काफी है।

गूंगो की भीड़ में अकेला चिल्लाता रहूँगा ,
बाबा साहेब का नाम लेता देख अगर घुरोगे न ,
याद रखना बेखौफ नज़रे मिलाता रहूँगा।

हमारे दुश्मन है मानो जैसे सतरंज के खेल में प्यादे है ,
आंबेडकर वादियों का वसूल है बेटा
वो चमचो और प्यादो से बात नहीं करते।

धमकियों से न डराया करो
हम बाबा साहेब के बच्चे हैं।
हम बुद्ध को मानते हैं लेकिन
भीमा कोरेगाँव में इतिहास हमारा है हमारा।

किसी का गुलाम बनकर जीने की
आदत नहीं है हमारी ,
हम बाबा साहेब के बच्चे हैं
अपना रियासत खुद बनाएंगे।

औकाद में रहना बेटा ज्यादा फालतू सुनेंगे नहीं ,
हम बाबा साहेब के बच्चे हैं थप्पड़ मारेंगे
और गिनेंगे नहीं।

समुद्र का पानी माप सके
ऐसा कोई माप है क्या ,
आकाश की ऊंचाई माप सके
ऐसा कोई माप है क्या
तू संविधान बदनलने का बात
करता है पगले ,
नया संविधान लिखने के लिए
ऐसा कोई बाप है क्या।

jay Bhim Attitude Shayari in hindi

हम आंबेडकर वादी हैं बेटा
हालात पक्ष में हो या बिपक्ष में
सुरमे मैदान नहीं छोड़ते।

हमे देख दुश्मनो के चेहरे का नूर चला जाएगा
और साबरा करो तुम्हारा वक्त है ,
आंबेडकर वादियों का दौर आएगा।

तूफ़ान चल पड़ा है अब आँधियो के
बस की बात नहीं ,
जो संविधान को मिटा दे
इतना किसी की औकाद नहीं।

हमारा मान सामान स्वाभिमान है आंबेडकर
हमारा जीवन आंबेडकर ,
हमारा विचार धारा है आंबेडकर
अगर हम ठीक हैं तो हमारा स्वस्थ है आंबेडकर।

धरती तो चूहे खोदते हैं
हमे आसमान फारना है
तुम्हारे सामने खड़ा है भीम वाले
चल उखाड़ जो उखाड़ना है।

कुरान कहता है मुसलमान बनो
बाइबिल कहता है इंसान बनो
गीता कहती है हिन्दू बनो
लेकिन बाबा साहेब का संबिधान
कहता है इंसान बनो।

मैं उड़ता परिंदा हु पंख फैलाकर हवा में लहराता रहूंगा ,
आंधी और तुफानो से लड़कर अपना रास्ता बनाता रहूँगा ,
बाबा साहेब आम्बेडकर का रहमो करम है मुझपर ,
इसलिए जब तक सांस है उनके करवा को आगे बढ़ता रहूँगा।

जय भीम शायरी attitude 2 line

दुनिया में इस तरह से कोई विद्वान् नहीं हुआ ,
ईमानदार तो बहुत हुए लेकिन ईमान नहीं हुआ ,
वैसे तो मसीहा बहुत हैं हिन्द में
लेकिन अम्वेडकर जैसा कोई महान नहीं हुआ।

अपनी एक अलग पहचान बनाएंगे हमलोग
जो नहीं करने दिया अबतक
वो करके दिखाएँगे हमलोग ,
संविधान को बदलने की चाह रखनेवालों को
मरकर भी संविधान को बचाएंगे हमलोग।

Jay Bhim Attitude Shayari hindi

नीला झंडा निल गगन में हरपल हम लहरायेंगे ,
जो जलते हैं आंबेडकर वादियों से
उन्हें मिलकर खूब जलाएंगे।

जिस दिन हमारे दिल में बाबा साहेब आंबेडकर
और दिमाग में उनकी विचार धारा होगी ,
याद रखना उस दिन अदालत भी हमारी होगी
और फैसला भी हमारा होगा।

किसी की नियत बदली किसी की सूरत बदल गयी ,
जबसे संभाला है बाबा साहेब ने
हमारी तो किस्मत ही बदल गयी।

न ज़िंदगी की ख़ुशी न मौत का गम
जब तक है दम जय भीम कहेंगे हम।

Jay Bhim Attitude Shayari quotes

मेरी हर साँसों में बाबा साहेब नाम तुम्हारा है ,
आज अगर मैं खुश हु तो ये अहसान तुम्हारा है ,

जय भीम शायरी Attitude Hindi

हिन्दू हिन्दू जो करते हैं जो राम नाम पे मरते हैं ,
और जिसने इज्जत सम्मान दिलाया
उस भीम नाम से डरते हैं।

जो मेरे दर्द में रोया करते थे
अपनी आंशुओ में दिल को भिगोया करते थे ,
जिन्होंने कुर्वान कर दी अपनी औलादे
वो अपने सपने को मेरे दिल में सजोया करते थे।

अब हुकुम नहीं सुनेगे उनका जिन्होंने
हमे सदियों से दबाया
हम बात संबिधान की करेंगे
क्योकि हजारो साल की गुलामी तोड़कर
बाबा साहेब आंबेडकर ने उसे बनाया।

जय भीम से बड़ा कोई सम्मान नहीं है
जो भीम का नहीं वो इंसान नहीं है।
यु तो पूजते हैं लोग पत्थरो को मगर
मेरे बाबा साहेब से बड़ा कोई भगवान् नहीं है।

top 100 Jay Bhim Attitude Shayari

न कुछ राम ने दिया है न कृष्ण ने दिया है
हमको जो कुछ भी दिया है वो
बाबा साहेब के संबिधान ने दिया है।

मैं कैसे भूलू उनके ऐहसानो को
जिन्होंने मुझे जीने का अधिकार दिया है ,
भीम की तारीफ़ करू कैसे
मेरे शब्दों में उतना जोर नहीं
साड़ी दुनिया में जाकर ढूंढ लेना
मेरे बाबासाहेब जैसा कोई और नहीं।

जय भीम शायरी स्टेटस

सूरज को क्या पता चाँद क्या होता है ,
ज़मी को क्या पता आसमान क्या होता है ,
जो ज़िंदगी भर भगवान् के नामपर
भीख मांगकर खाये उसे क्या पता
भारतीय संविधान क्या होता है। ..

फूलो की कहानी बहारों ने लिखी
रातो की कहानी सितारों ने लिखी
हम नहीं हैं किसी के गुलाम
क्योकि हमारी कहानी बाबा साहेब जी ने लिखी।

इंसान को गुलाम बनाकर बहुत बादशाह बने
लेकिन गुलामो को इंसान बनाकर एक बादशाह हुए
वो हैं राष्ट्र निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर जी।

ऊँच नीच न कहो दलित को
दलित ही देश की शान है
जिनके कानुन पे चलता है ज़माना ,
वो भी दलित का लिखा संबिधान है।

किताब उनकी एक नहीं किताबों का ढेर था ,
उस शेर पर क्या बोले वो खुद ही एक शेर था।

वो सख्स हर सख्स की तक़दीर हो गया ,
पढ़लिखकर इंसान की शमसीर हो गया
कल्पना में तो सुनी थी लक्ष्मण रेखा हमने
बाबा का लिखा पत्थर का लकीर हो गया।

Jay Bhim Status for Whatsapp in Hindi

हिम्मत मत हारना कभी अभी बहुत आगे जाना है ,
बाबा साहेब का मिशन अधूरा पड़ा है
उसे पूरा करके दिखाना है,
जो कहते थे बाबा साहेब के बच्चो के बस की नहीं ,
अभी उन्हें बहुत कुछ करके दिखाना है।

गम अंधेरों में थी गुजरी जिंदगी मेरी
अब सवेरों की राह पर मेरा सफर है
खुल गए रास्ते जहाँ में मेरे लिए
ये मेरे बाबा के हिदायत की असर है।

भीम जैसा सूरज अगर निकला न होता
हम दलितों के जीवन में ऐसा उजाला न होता ,
मर गए होते यु ही जुल्म सह सह कर
अगर हमे भीम जैसा रखवाला मिला न होता।

मैं अकेला था जब लड़ने चला था
दूसरी तरफ पूरी फ़ौज थी
जब मैं अपना कलम इस्तेमाल करने चला था।

जिसका कोई जबाब न हो ऐसा कोई सवाल मिले ,
वो राह दिखाती लोगो को , जलती कोई मशाल मिले
मैंने इतिहास के पन्नो को कईबार पलट के देखा
बाबा साहब जैसी दुनिया में कोई न मिशाल मिले।

अंबेडकर जयंती पर हिंदी में शानदार शायरी

खुदाओं के शहर में वो खुदा से ज़्यादा दे गया ,
औरत को पिछडो को जीने का इरादा दे गया।
ये ब्रह्मास्त्र भी ऊंच नीच का कल टूट ही जाएगा।
वो जाते जाते संबिधान की मज़बूत ढाल दे गया।

एक फरिस्ते ने अँधेरे में रौशनी कर दी
बुझती मसाले में दहकती चिंगारी भर दी
लिखकर किताबे -कायदा इंसानियत के मायने बदले
पहनाकर लिवास बराबरी का इज्जत ऊँची कर दी।

इसे भी पढ़ें –

100+ आंबेडकर के विचार

Related Posts

One thought on “१००+ Jay Bhim Attitude Shayari, status | जय भीम शायरी हिंदी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *