Home » Elon Musk एलन मस्क का जीवन परिचय कहानी
Elon Musk biography in hindi

Elon Musk एलन मस्क का जीवन परिचय कहानी

एलन मस्क जीवनी – Biography of Elon Musk in Hindi Jivani

Elon Musk Biography in Hindi

ये कहानी एक ऐसे शख्स की है जिन्होंने ने अपने मेहनत और काबिलियत के बल पर दुनिया में एक अलग ही पहचान बनाई है आपने कई मिलियनर और बिलयनर के कहानी पढ़े और सुने होंगे लेकिन इस महान सक्स की कहानी दुनिया से हट के है आज के ज़माने के जीनियस कहे जाने वाले और कई बड़े कंपनियों के मालिक Elon Musk की है जिन्हे दुनिया के किसी कोने में आज किसी पहचान की जरुरत नहीं हैं। आज हम उन्ही के जीवन के बारे बताने की कोशिस करेंगे।

एलोन मास्क का प्रारंम्भिक जीवन (The Early Life of Elon Mask ):


Elon Musk का जन्म 1971 को साउथ अफ्रीका के प्रेटोरिया में हुआ था ,अलोन मास्क के पिता एक इंजिनियर थी और उनके माता जी एक मशहूर मॉडल और डाइटीशियन थी। एलोन मास्क अपने शुरूआती जीवन अफ्रीका में ही बिताये थे उनके माता पिता के तलाक के वाद उनका बचपन बेहद परेशानियों से गुजरा ,जिसके वजह से उन्हें अपने पिता के साथ अफ्रीका में ही रहना पड़ा। एलोन मास्क शुरू से ही दूसरे बच्चे से अलग थे यही कारन था की वो अपने स्कूल में कभी भी सही ढंग से सेटल नहीं हो पाते थे।

Elon Musk के अंदर बचपन से दुनिया के कई जीनियसलोगो की तरह गुण मौजूद था वो अपना पढ़ाई स्कूल में ठीक ढंग से नहीं कर पाते लेकिन अपने सेल्फ स्टडी पर काफी समय देते थे यही कारन था की वो अपने सभी विषय में अपने क्लास के बच्चो से अधिक नॉलेज रखते थे। एलोन को बहुत ही कम उम्र में ही किताब पढ़ने में बहुत रूचि था इसी वजह से उन्हें कामयाब बनाने में काफी मद्दद मिला। उनके छोटे भाई का कहना है की 10 घंटा अपने किताब को पढ़ने में समय देते थे और सप्ताह के अंत तक 2 किताबो को पढ़कर ख़तम कर देते थे।

Elon Musk बहुत ही कम समय में अपने स्कूल के पुस्तकालय के सभी किताबो को पढ़ चुके थे और इसके वाद अपने स्कूल अध्यापक से और किताब मगाने की भी रिक्वेस्ट किये थे। किताब पढ़ने के अलावा उन्हें सोचने का भी काफी सौक था। वो हर समय किसी न किसी चीज के बारे में सोचते रहते थे। उनकी सोचने की छमता इतनी गहरी थी की जब वो सोचते थे तो किसी तरह की आवाज उनके कानो तक नहीं पहुँचता था। इस वजह से उनके परिवार वाले काफी परेशान थे। उनके पिता जी सोचते थे की मेरे बेटे का कान में कोई दिक्कत है इसी लिए वो नहीं सुन पाता है। इस परेशानियों को दूर करने के लिए उनके परिवार वाले उनका कानो का सर्जरी भी करवाया लेकिन उसके वाद भी ये परेशानी ख़त्म नहीं हुआ एलोन का सोचने का फोकस इतना गहरा हो जाता था की उन्हें आस पास के किसी हलचल से कुछ पता नहीं चाहता था। लेकिन ये बात धीरे धीरे उनके माता पिता को भी समझ आ गया था।

Elon Musk जब 9 साल के हुए तब कम्प्यूटर की तरफ उनकी रूचि बढ़ने लगी तभी उनके माता पिता ने उनके ज़िंदगी का एक पहला कम्प्यूटर दिलवाया जिसका नाम ,VIC 20 था इस कम्प्यूटर के साथ एक कंप्यूटर मेनुअल दिया गया था जीने आम लोगो को पढ़ने में 6 महीना लगता था उस किताब को एलोन ने रात दिन पढ़कर महज एक महीने में ही ख़तम कर दिया उन्ही किताब के मद्दद से उन्होंने महज बारह साल के उम्र में एक वीडियो गेम बनाया था जिस गेम का नाम ब्लास्टर था उस गेम को एलन ने 500 डॉलर बेचा था जो उस समय के लिए काफी रकम थी। पहली सक्सेस के वाद एलोन का मनोवल काफी बढ़ गया और उन्होंने अपने जीवन में आगे कुछ बड़ा करने का फैसला लिए उनका सोचना था की अगर बड़ा करना है तो अफ्रीका छोड़ना पड़ेगा और उन्होंने अफ्रीका छोड़कर साल 1988 में पहले कनाडा सिफ़्त हो गए और कॉलेज की पढ़ाई ख़त्म होने के वाद अमेरिका सिफ्ट हो गए।

एलन मस्क का बिजनेश कैरियर ( Elon Musk business career ) :

1992 में Elon Musk अपने कॉलेज की पढ़ाई ख़त्म होने के वाद जब अमेरिका सिफ्ट हुए तो उनके मन में बहुत से प्लान थे जिन पर वो काम करना चाहते थे उस समय उनकी फाइनेंसियल इस्थिति उतनी मजबूत नहीं थी की वो जिसे कुछ बड़ा कर सकते थे लेकिन उस समय इंटरनेट काफी फ़ैल रहा था इसलिए उन्होंने इंटरनेट से जुड़ा काम करने का फैसला लिया इस बढ़ते क्रांति को देखते हुए एलोन ने अपने भाई किम्बल के साथ मिलकर 1995 में ZIP 2 नाम की एक कंपनी का शुरुआत किया ये एक वेब सॉफ्टवेयर कंपनी थी जो एक न्यूज़ कंपनी के लिए काम करती थी शुरुआत में एलोन को इस कंपनी को चलाने में काफी परेशानियां आयी क्यों की लोगो को इंटरनेट के बारे में उतना जानकारियां नहीं था लेकिन जैसे जैसे लोगो को इंटरनेट के बारे में पता चला उनके कंपनी उतनी रफ़्तार से आगे बढ़ने लगी तभी एक अमेरिकन कंपनी COMPAQ ने सन 1995 में एलोन के कंपनी ZIP2 को 307 मिलियन डॉलर में खरीद लिया जिसमे एलोन का हिस्सा 22 मिलियन डॉलर हुआ जिससे एलोन कम उम्र में ही एक मिलियनर बन गए।

एलन मस्क के विचार

इतने पैसे होने के वाद वे एक आराम की ज़िंदगी जी सकते थे लेकिन उसने बस यही तक रुकने का फैसला नहीं किया जब उनकी कंपनी बिकी उसके बाद उन्होंने एक ऐसा काम स्टार्ट करने के बारे में सोचने लगे जिसकी मार्केट में सबसे अधिक ज़रूरत थी तभी उनका आयिडया बैंक के बारे में आया उन्होंने सोचा अभी के समय में बैंको का काम बहुत धीमा चलता लोगो को छोटो मोटे ट्रांजक्शन में बहुत समय लगता था इन दिक्कतों को दूर करने के लिए उन्होंने ऑनलाइन बैंक स्टॉर्ट करने का फैसला लिया और अपने zip2 से मिले 22 मिलियन डॉलर का 75 % रकम लगा कर X.COM नामक कंपनी स्टार्ट किया ये कंपनी दुनिया का पहला ऑनलाइन बैंक था इस बैंक का काम मनी ट्रांसफर और रिसिप्ट करने जैसी प्रीमियम सर्विस देने लगी। CONFINITY नामक एक कंपनी पहले से ही अमेरिका में मौजूद थी। जो x.com जैसे ही सर्विस देती थी। कॉम्पिटिशन और नुकसान से बचने के लिए एलन ने confinity के साथ अपने कंपनी x.com को मर्ज कर दिया इसके बाद इस कंपनी का नाम बदल कर paypal रख दिया गया ,ये कंपनी आज भी पूरी दुनिया में फेमस है ,काफी ग्रो करने के वाद भी अपने पाटनरो के साथ एलन मस्क को कभी नहीं बनी आखिर इस कंपनी बेचने का फैसला लिया और अमेरिकन ecom कंपनी ebay ने paypal को 1.5 बिलियन डॉलर में खरीद लिया गया। जिसमे एलन मास्क के हिस्से में 180 मिलियन डॉलर का बहुत बड़ा रकम आया। इसके बाद एलन ने अपना इन्वेस्ट ऐसे काम करने के लिए किया जो दुनिया के लोगो को हैरान करके रख दिया।

उन्होंने spacex नाम की एक रॉकेट कंपनी की स्थापना की जिसका मकसद सस्ते और दुबारा यूज़ होने वाला राकेट बनाना और लोगो को स्पेस का सैर कराना था। दुनिया की बड़ी बड़ी स्पेस एजेंसी इस काम को नहीं कर पायी थी इसलिए एलन का जमकर मजाक उड़ाया गया।

सबसे अधिक चौकाने वाली बात तब हुयी जब एलन ने 2004 में अपना सारा पैसा टेस्ला नामक कार बनाने वाली इलेक्ट्रिक कंपनी में इन्वेस्ट कर दिया उस वक्त दुनिया के अंदर एक भी इलेक्ट्रिक गारी नहीं चलती थी इस फैसले को भी लोगो ने जमकर मजाक उड़ाया और एलन को पागल और सनकी कहने लगे। लेकिन हमेसा एलन इस कंपनी को कामयाब बनाने में लगे रहे कुछ साल मेहनत करने के वाद एलन ने अपने कम्पनी को काफी बुलंदी पर पहुंचाकर खुद को सही सावित किया तब लोगो को समझ आ गया की वो पागल नहीं एक जीनियस इंसान है।

एलन मस्क का व्यक्तिव जीवन ( Elon Musk Personal Life ):

एलन मास्क का पहली शादी जेसिका के साथ 2000 में हुआ जो उनसे 2008 में अलग हो गया उसके बाद 2010 में अंग्रेजी अभिनेत्री तालुलाह रिले से शादी कर लिए और 2012 में फिर उनका तलाक हो गया फिर मस्क ने रिले के साथ 2013 में दुबारा शादी कर लिए और फिर 2016 में रिले का मास्क के साथ अंतिम तलाक हुआ उसके बाद 2017 में विवाहित महिला हर्ड को कई महीनो तक डेट पर रखा जिसके कारन उनपर कई आरोप भी लगे डेट पर ही हर्ड ने एक बेटे को जन्म दिया। एलन मस्क के कुल सात बच्चे हैं।

एलन मस्क के कंपनी का नाम कुछ इस प्रकार है

tesla ,spacex ,the boring company ,openal nuralink

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर इंसान है जिनका net worth .296 billion डॉलर है

जमशेद जी टाटा की कहानी – Jamsetji Tata Life story in hindi

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *