Home » shiv khera motivational quotes in hindi शिवखेड़ा के अनमोल विचार
shiv khera motivational quotes in hindi

shiv khera motivational quotes in hindi शिवखेड़ा के अनमोल विचार

shiv khera motivational quotes -इस पोस्ट में शिव खेड़ा बेहतरीन प्रेरणादायक विचारो और उनके जीवन के बारे में जानेंगे -shiv khera quotes in hindi on success-शिव खेड़ा के 16 बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स- shiv khera motivational quotes शिव खेड़ा के प्रेरणादायक विचार-self improvement shiv khera quotes-शिव खेड़ा के 51 सकारात्मक विचार जो ज़िन्दगी बदल दे shiv khera motivational quotes .

शिव खेरा Biography in Hindi

shiv khera दुनिया के उन प्रभावशाली लेखकों और महान व्यक्तियों में से एक जिन्होंने अपने विचारो से लाखो लोगो की ज़िंदगी की दिशा ही बदल दी उन्होंने बहुत से ऐसे पुस्तक लिखे है जो बहुत ही प्रेरणादायक है उनका पुस्तक पढ़ने के वाद लोगो का जीवन सकारात्मकता से भर जाता है ,सोसल साईट पर उनके प्रसंसको की संख्या बहुत अधिक है

शिवखेड़ा का जन्म 23 अगस्त 1961 को झारखण्ड के धन्यवाद में हुआ था वे एक व्यापारी परिवार में जन्म लिए उनके पिता कोयला खदान के व्यापार से जुड़े हुए थे और माँ एक हाउस वाईफ थी जब कोयला खदान को राष्ट्रीयकरण कर दिया गया तब इनके परिवारों को काफी संघर्षो का सामना करना पर गया था।

shiv khera अपनी माध्यमिक शिक्षा गांव की सरकारी स्कूल से ही प्राप्त किये स्कूल के दिनों में पढाई में इतने अच्छे नहीं थे मेट्रिक के परीक्षा में वे एकबार फेल भी हो गए थे लेकिन उसके बाद उन्होंने अपने सकारात्मक सोच के वाद अपना अगला परिमाण १२वी की रिओसुल्त में उन्होंने पहला अस्थान प्राप्त किया। उन्होंने विहार की एक कॉलेज से ही स्नातक की डिग्री हांसिल की। सिवखेड़ा जी का कहना है की जो विजेता है वो कुछ करते लेकिन उनके करने का तरीका ही अलग होता है। उनके अपने शुरूआती दिन में कई संघर्षो का सामना करना पड़ा था।

शिव खेड़ा के सफलता दिलाने वाले अनमोल विचार

उन्होंने ने अपने जीवन की शुरुआत कार धोने की काम से शुरू की इस काम की शुरुआत उन्होंने कनाडा में किये इस काम के बाद वे बिमा इन्सुरेंस के एजेंट का भी काम किये लेकिन उन्हें इस काम में उतनी सफलता नहीं मिली उन्होंने अपने इस संघर्ष के सफर में कई छोटे मोटे काम किए कुछ दिनों बाद वे अमेरिका आ गए जहां उनके अमेरिका के फेमस मुटिवेशनल स्पीकर नार्मन बिल को सुने उससे वे बहुत प्रभावित हुए और इसके बाद शिव खेरा के जीवन बिलकुल परिवर्तन हो गया।

उसके बाद सिवखेड़ा ने मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भी काम करने लगे और इसमें वे काफी प्रसिद्ध हो गए वे कई संस्थानों के सलाहकार के रूप में भी काम किये। वे अपने ही द्वारा गठित एक कंपनी क्वालीफाई लर्निग सिस्टम नाम के कंपनी के सीईओ भी बने। वे आज भी एक सामाजिक कार्यकर्त्ता और सफल बिजनेश मेंन के साथ एक प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं।

shiv khera quotes in hindi on success

जिन्हे मौके की पहचान नहीं होती है उन्हें किसी मौके का खटखटाना सिर्फ सोर ही लगता है।

शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो हमे केवल रोजी रोटी कमाना नहीं बल्कि जीने का तरीका भी सिखाये।

बिना कठिन परिश्रम के सफलता नहीं मिल सकती कुदरत चिड़ियों को खाना जरूर देती है लेकिन घोसलो में नहीं।

असफल होना कोई गुनाह नहीं है लेकिन सफलता के लिए कोई कोशिश करना ज़रूर गुनाह है।

किसी डिग्री का न होना दरअसल फायदे मंद है अगर आप इंजिनियर या डॉक्टर हैं तब आप एक ही काम कर कते हैं परन्तु आपके पास कोई डिग्री नहीं है तो आप कुछ भी कर सकते हैं।

जितने वाले कोई अलग तरह के काम नहीं करते हैं वह जो भी काम करते हैं उसे अलग तरीके से करते हैं।

हम असफल व्यक्ति तभी माने जाते हैं जब हम मैदान छोड़ देते हैं।

जितने वाला हमेशा समाधान का ही हिस्सा होता है और हारने वाला सिर्फ समस्या का हिस्सा होता होता है।

समस्या इस बात से नहीं मापी जाती की जिंदगी में कितनी उचाई हांसिल की है बल्कि इसबात से मापी जाती है की कितने बार गिरकर खड़े हुए कामयाबी का आकलन उठने की इस क्षमता से किया जाता है।

हर ठोकर लगने के बाद खुद से पूछे की हमने इस तजुर्बे से क्या सीखा तभी हम रास्ते के रोरो को कामयाबी की सीधी बना पाएंगे।

self improvement shiv khera quotes

यदि आप सोचते हो की आप कर सकते हो तो यकीनन आप कर सकते हो यदि आप सोचते हो की आप नहीं कर

सकते तो आप सच में नहीं कर सकते आप दोनों तरफ से सही हो।

विजेता बोलते हैं की मुझे कुछ करना चाहिए हारने वाले बोलते हैं की कुछ होना चाहिए।

जो माता पिता अच्छे होते हैं वो अनुसासन लागू करने से नहीं हिचकिचाते हैं भले ही बच्चे उन्हें कुछ देर के लिए नापसंद क्यों नहीं कर दे।

हमे अक्सर बताया जाता है की ज्ञान शक्ति है लेकिन यह सचाई नहीं है ज्ञान तो महज जानकारी है ज्ञान तो शक्ति बनने की क्षमता है यह तभी शक्ति बन्नता है जब इसका इस्तेमाल किया जाता है।

जितने वाले लाभ देखते हैं हारने वाले दर्द।

गुब्बारा अपने रंग की बजह से नहीं अपने अंदर की चीज़ की वजह से ऊपर उठता है। हमारी ज़िंदगी में भी यही नियम लागू होता है अहम् चीज़ हमारी अंदरूनी शख्सियत है हमारी अंदरूनी सख्सियत की वजह से जो हमारा नजरिया बनता है वही हमे ऊपर उठाता है।

अगर हम हल का हिस्सा नहीं हैं तो हम समस्या हैं।

सफल लोग महान काम नहीं करते वे छोटे छोटे कामो को महान ढंग से करते हैं।

ज़्यादतर लोग प्रतिभा और जानकारी की नहीं बल्कि कोशिश बंद करने की वजह से असफल हो जाते है।

गुस्सा इंसान को मुश्किल में डालता है और अहंकार उसे कभी आगे बढ़ने नहीं देता है। क्योकि कुदरत खाली जगह को पसंद नहीं करती इसलिए वह खाली दिमाग को अहंकार से भर देती है।

(shiv khera motivational quotes) शिव खेड़ा जी के 51 अनमोल विचार

अगर कोई मूर्खता की वजाय समझदारी बुराई की वजाय अच्छाई और अवगुण की वजाय सद्गुण को चुनता है तो ऐसे व्यक्ति के पास स्कूली डिग्री न होने की वावजूद भी उसे शिक्षित माना जाना चाहिए।

अगर आप असफल होना चाहते हैं तो भाग्य में विश्वास कीजिये अगर सफल होना चाहते हैं तो वजह और नतीजे के सिद्धांत में विश्वास कीजिये।

वे लोग जिनके पास लक्ष्य नहीं होता वे 97 % लोगो में से होते हैं जो अपने काम को तीन प्रतिशत लोगो के लिए छोड़ देते हैं।

दुनिया में तीन तरह के लोग पाए जाते हैं। 1 -यह लोग काम को अंजाम देते हैं 2 यह लोग काम को अंजाम तक पहुंचते हुए देखते रहते हैं। 3 यह लोग आश्चर्य करते हैं की वह अंजाम तक कैसे पंहुचा।

एक अनपढ़ चोर ट्रेन से केवल सामान चुरा सकता है लेकिन एक शिक्षित चोर पूरा ट्रेन चुरा सकता है हमे गया और बुद्धिमता से मुकाबला करना चाहिए श्रेणी से नहीं।

मोटिवेशन एक आग की तरह है जिसे जलाये रखने के लिए इसमें लगातार ईंधन डालना पड़ता है मोटिवेशन बनाये रखने के लिए आपका ईंधन खुद पर विश्वाश है।

चरित्र का निर्माण तब शुरू नहीं होता जब बच्चा पैदा होता है ये बच्चे के पैदा होने के सौ साल पहले शुरू हो जाता है

shiv khera के सफलता दिलाने वाले अनमोल विचार

जिस व्यक्ति के अंदर सहस की कमी होती है वो तकलीफ में आपका साथ निश्चित रूप से छोड़ ही देगा।

छोटी प्रसंसा स्वीकार करने के वजाय सच्ची आलोचना को स्वीकार करना ज्यादा वेहतर है।

यह बात याद रखो की कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता है।

सही नजरिये के बिना कामयाबी व्यर्थ होती है।

जब कोई व्यक्ति कहता है की वह ये कर नहीं सकता है असल में वह दो चीज कह रहा है या तो मुझेर पता नहीं की ये कैसा होगा या मैं इसे कहना नहीं चाहता।

जब मौका आता है तो लोग उसकी अहमियत को नहीं पहचान पाते जब मौका जाने लगता है तो उसके पीछे भागने लगते हैं।

अगर कोई जीवन में बड़ी चीज़े हांसिल करना चाहता है तो उसे पूरी तरह से कुशाल और समझदार बनना पड़ेगा पूरी तरह से कुशल और समझदारी का मतलव है छोटी छोटी वहस में न उलझना।

एक वेवकूफ हमेशा विना सोचे समझे बोलेगा एक बुद्धिमान हमेशा सोच समझ के बोलता है।

अच्छे लीडर्स और लीडर्स बनाने की चेष्टा करते हैं बुरे लीडर्स और फ्लॉवर्स बनाने की चेष्टा करते हैं।

हमारी विजनेश से सम्बंधित समस्याएं नहीं होती हमारी लोगो से सम्बंधित समस्याएं होती है।

असफल हो जाना कोई अपराध नहीं है लेकिन कोशिश ही न करना यक़ीनन अपराध है।

shiv khera motivational quotes winners

कामयाबी का मतलब ये नहीं की आपको हर इंसान पसंद करे ऐसे लोग भी हैं भी हैं जिनके मान्यता पाना खुद नहीं चाहूंगा मुर्ख की आलोचना को मैं घिनौने चरित्र के लोगो की तारीफ़ से बेहतर मानता हु।

खतरा उठाये मगर जुआ मत खेलिए खतरा उठाने वाले व्यक्ति अपनी आँखे खुली रख के आगे बढ़ता है बल्कि जुआ खेलने वाला व्यक्ति अँधेरे में तीर चलाता है।

Motivational thoughts

किसी भी क्षेत्र में सफलता दिलाने वाली बढ़त तैयारी से ही मिलती है

जब तक आपकी नजर लक्ष्य पर रहती है तब तक आप बढ़ाओ को नहीं देखते।

जब हालात बिगड़ जाते हैं तो नकारात्मक लो एक दूसरे पर इल्जाम लगाने लगते हैं।

अच्छी आदतों को अपनाना बहुत ही मुशिकल है लेकिन उसके साथ जीना बहुत ही आसान है जबकि बुरी आदतों को अपनाना बहुत ही आसान है पर उसके साथ जीना बहुत ही मुशिकल।

कभी भी दुष्ट लोगो की सक्रियता समाज को बर्वाद नहीं करती बल्कि हमेशा अच्छे लोगो की निष्क्रियता समाज को बर्वाद कर देती है।

अच्छाई वापसी का रास्ता ढूंढ ही लेती है यह प्रकृति का बुनयादी नियम है अच्छा काम करते समय फल पाने की इच्छा रखना जरुरी नहीं है फल तो कुदरती तौर पर अपने आप नापको मिल जाएगा।

लक्ष्य वे सपने हैं जिनके साथ समय सिमा और कार्य योजना जुडी रहती है लक्ष्य मूलयवान या मूलयहीन हो सकता है सपनो के असलियत का रूप चाहत नहीं बल्कि लगन और मेहनत देती है।

शिव खेड़ा के 16 बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स

अनुसासन और पछतावा दोनों ही दुःख दायक है ज्यादातर लोग को इन दोनों में से किसी एक को चुनना होता है ज़दा सोचिये इन दोनों में से कोन ज़्यादा तकलीफ दायक है।

कभी जीवन में कुछ अच्छा बनने के लिए कठोर बनना ही पड़ता है

सुनना ही एक ताक़त है लेकिन किसी इंसान में यह खूबी जरुरत से ज़्यादा सुनाना और बोलना उसकी कमजोरी बन जाती है।

कामयाब इंसान कठिनाईयां होने के वावजूद सफलता हांसिल करते हैं न की तब जब कठिनाईया नहीं होती।

आत्मसम्मान एक ऐसा अहसास होता है जो सिर्फ अच्छाई को समझने और उसपर अमल करने में पैदा होती हैं।

जिस तरह एक बड़ी ईमारत टिके रहने के लिए उसकी नीव मजबूत होनी चाहिए उसी प्रकार कामयाबी में टिके रहने के लिए मजबूत बुनियाद की जरुरत होती है और कामयाबी की बुन्याद होती है इंसान की नजरिया।

हमको एक तोला सोना निकलने के लिए कई टन मिटटी हटानी पड़ती है लेकिन खुदाई करते वक्त हमारा ध्यान मिटटी पर नहीं बल्कि सोने पर होता है।

बाधा जितनी बनी होगी अवसर भी उतना बड़ा होगा।

खुद को वेहतर बनाने के लिए इतना वकत लगाओ की आलोचना करने की वक्त ही न मिले इतने बड़े बने की चिंता छू ही न सके और इतना अच्छे बने की गुस्सा आये ही न।

सफल लोग दुसरो से नहीं बल्कि खुद की काम से कॉम्पिटिशन करते हैं वे खुद की रिकॉर्ड को बेहतर बनाते हैं और खुद के काम में लगातार सुधार लाते रहते हैं।

shiv khera quotes on success

सिमित सोच के सहारे आप बड़ा लक्षय कायम नहीं कर सकते

अगर हम अपने नजरिये को सकारात्मक बनाना चाहते हैं तो टालमटोल की आदत को और तुरंत काम करने की आदत को डाले।

सफलता और प्रस्संनता का चोली दामन का साथ है सफलता का मतलव ये है की हम जो चाहे पा ले और प्रसन्नता का मतलब ये है की हम जो चाहते हैं उसे चाहे।

हम अपनी खोज स्वान नहीं करती बल्कि स्वयं का निर्माण वैसा करते हैं जैसा हम बनना चाहते हैं।

खतरा न उठाने वाला व्यक्ति कोई गलती भी नहीं करता लेकिन कोशिश न करना कोशिश करके असफल होने से भी बेहतर है।

motivational quotes in hindi

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *