Home » top 151+ Ujjwal Patni motivational Quotes in Hindi डॉ उज्जवल पाटनी के प्रेरक विचार।
Ujjwal Patni motivational Quotes

top 151+ Ujjwal Patni motivational Quotes in Hindi डॉ उज्जवल पाटनी के प्रेरक विचार।

Ujjwal Patni motivational Quotes in Hindi-इस पोस्ट में सबसे लोकप्रिय मोटिवेशनल स्पीकर डॉ उज्ज्वल पाटनी के बेहतरीन अनमोल विचारो को शेयर किया गया है -Ujjwal Patni success Quotes in Hindi-Ujjwal Patni Quotes on life in hindi -डॉ उज्जवल पाटनी के अनमोल विचार।

डॉ उज्जवल पाटनी का का जन्म 13 november 1973 को भारत के छतीशगढ में हुआ था। इनके परिवार एक कारोबारी था। अपने परिवार के सबसे पहला ऐसा बच्चा था जिन्हीने इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढाई किये थे ,ये शुरुआत में पढाई लिखाई में बिलकुल साधारण थे लेकिन जब उनहोंने अपने आगे की पढाई के लिए डेंटल कॉलेज में एडमिशन लिया तब से वे पढाई में अच्छे से ध्यान देने लगे ये पेशे से एक डेंटिस्ट हैं इन्होने मानव संसाधन में MBA और राजनीतिशास्त्र में MA किये हैं डॉ उज्जवल पाटनी भारत के प्रख्यात वक्ता और व्यक्तित्व विकास विशेषज्ञ हैं और बिजनेश कोच हैं।

इनके प्रभावी भाषण और व्यक्तित्व कला पर आधारित इनका किताब सफल वक्त सफल व्यक्ति पुरे देश में हजारो लोगो ने पढ़ी है इनकी इंग्लिश भाषा में GREATS WORDS WIN HEARTS किताबे भारत में ही नहीं पुरे विश्व में सराहे जा रहे हैं। उज्जवल पाटनी आज इतने फेमस है। की इनके मोटिवेशन स्पीच नेशनल ही नहीं इंटरनेशनल स्तर पर पसंद किया जाता है।

Ujjwal Patni Quotes on life in hindi

आपकी सफता में केवल एक व्यक्ति बाधक है जिसे आप हर रोज शीशे में देखते हैं। -डॉ उज्जवल पाटनी

यदि ज़िंदगी में कुछ भी हांसिल करना है तो सामना कीजिये ,जिससे समस्या है उससे बात कीजिये। -डॉ उज्जवल पाटनी

बड़े सपने पर नजर रखिये सपने अगर बड़े होंगे तो रास्तो के छोटे मोटे स्पीड ब्रेकर आपको परेशान नहीं कर पाएगी। -डॉ उज्जवल पाटनी

अगर आप किसी चीज़ को बदलना चाहते हैं तो पहले खुद को बदलिए। -डॉ उज्जवल पाटनी

 सोनू शर्मा के अनमोल विचार।

चेतन भगत के अनमोल विचार।

गौर गोपाल दास जी के प्रेरक विचार .

जिनके साथ आप प्यार करते हो उनके साथ आप लम्बा लड़ाई नहीं करे। -डॉ उज्जवल पाटनी

बड़ी सपनो को कभी छोटी सोच वालो के साथ चर्चा मत ,जिसकी सलाह मान रहे हो उसकी भी इतनी हैसियत होनी चाहिए की वे बड़े सपनो को समझ सके। -डॉ उज्जवल पाटनी

हर वक्त खुद को ये अहसास दिलाइये की आप एक महत्वपूर्ण इंसान हैं ,और इस्वर ने आपको ख़ास मकसद से भेजा है। -डॉ उज्जवल पाटनी

लोग सोचते ही रह गए और ज़िंदगी हाथ से निकल गयी ,कम सोचिये ज्यादा करिये।

सफलता तब मिलती है जब आपके सपने ,आपके बहाने से बड़े होते हैं। -डॉ उज्जवल पाटनी

डॉ उज्जवल पाटनी के अनमोल विचार

डरिये घबराईये हतास होईये ये सब स्वाभाविक है मगर फिर भी आगे बढिये ,और वे कार्य कीजिये जिनको आपको करना ज़रूरी है। -डॉ उज्जवल पाटनी

मंजिले पैरो की ताक़त से नहीं हौशलों की ताक़त से हांसिल होती है। -डॉ उज्जवल पाटनी

हर व्यक्ति किसी न किसी क्षेत्र में जिनियत होता है किसी को जल्दी पता चलता है तो किसी को देर से। -डॉ उज्जवल पाटनी

सफलता के लिए जीनियस से कहि ज़्यादा ज़रूरी है कॉमनसेंस होना। -डॉ उज्जवल पाटनी

अपने से बड़े और सफल लोगो से तो हर कोई बिनम्रता से पेश आता है असली श्रेष्टता तो तब है ,जब आप सामान लोगो से वैसा ही व्यवहार करते हैं। -डॉ उज्जवल पाटनी

मोटिवेशन भोजन की तरह होती है ,एक बार में हज़म नहीं होती अतः बार बार आपको नियमित अंतराल में मिलनी चाहिए। -डॉ उज्जवल पाटनी

बिना कोशिश के आप सिर्फ नीचे गिर सकते हैं ,ऊपर नहीं उठ सकते। यही गुरुत्वाकर्षण का भी नियम है ,और जीवन का भी। -डॉ उज्जवल पाटनी

दुसरो की मद्दद करते हुए यदि दिल में ख़ुशी हो तो वही सेवा है बांकी सब दिखावा है। -डॉ उज्जवल पाटनी

यदि कोई कहता है की उससे कभी कोई गलती नहीं हुयी ,तो समझिये की उसने कभी कोई न्या कार्य नहीं किया। -डॉ उज्जवल पाटनी

नॉलेज में किया गया इन्वेष्ट सबसे ज्यादा रिटर्न देता है। क्योकि सारी समृद्धि वही से पैदा होती है। -डॉ उज्जवल पाटनी

Ujjwal Patni motivational Quotes for success

सफलता मुझे घमंड में चूर न करें ,और असफलता में मुझमे हीन भावना न भरे मैं ऐसी क्ष्रेष्ठा पाना चाहता हु। -डॉ उज्जवल पाटनी

ज़िंदगी में चौके लगाने के लिए मौके का इंतज़ार मत कीजिये ,खुद मौका बनाइये और चौका लगाइये। -डॉ उज्जवल पाटनी

यदि दुसरो को ये लगे की आपके समय की कोई कीमत नहीं है ,तो अगले ही क्षण से वो आपका दुरूपयोग करना शुरू कर देंगे। -डॉ उज्जवल पाटनी

यदि अपने जीवन में लोकप्रिय होना चाहते हैं तो सबसे ज़्यादा आप ,,शब्द का,, उसके बाद हम शब्द का और सबसे कम मैं शब्द का उपयोग करना चाहिए। -डॉ उज्जवल पाटनी

अपने आप को पीड़ित की तरह प्रस्तुत मत कीजिये। मेरा भाग्य ख़राब है ,मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है ,मुझे हमेशा ही धोखा मिलता है। इन लाइनों का उपयोग इंसान अपने कमियों को छुपाने के लिए करता है। -डॉ उज्जवल पाटनी

मैं आपके जैसा ही आम आदमी हु आपका दोस्त हु ,कभी जीतता कभी हारता ,कभी गिरता कभी उठता ,उमीदे ज़िंदा है डटा हुआ हु। -डॉ उज्जवल पाटनी

अपनी समस्याओ को हर किसी के साथ मत बांटिए ,कोई मीठा बोल रहा है या सहानभूति दिखा रहा है ,तो इसका अर्थ यह नहीं है की वह आपका शुभ चिंतक है। -डॉ उज्जवल पाटनी

दुसरो को बर्वाद करके बड़ा बनने की सोच रखने से बेहतर खुद बड़े हो जाईये दूसरे स्वं छोटे हो जाएंगे। -डॉ उज्जवल पाटनी

यदि आप मेरे पास आकर किसी और की बुराई करते हैं की मुझे कोई संदेह नहीं की ,आप दूसरे के पास जाकर मेरी बुराई करते होंगे।

Ujjwal Patni motivational Quotes for student

हम हमेशा इस बारे में सोचते हैं की ,हमारे पास क्या नहीं है ,हम इसके बारे में बहुत कम सोचते हैं ,की हमारे पास कितना है। -डॉ उज्जवल पाटनी

जिनके जीवन में कोई सफलता नहीं ऐसे ज्ञानी की सलाह मानना घातक है। -डॉ उज्जवल पाटनी

बड़े निर्णय लेते हुए डरना गलत नहीं है ,डर के कारण निर्णय न लेना गलत है। -डॉ उज्जवल पाटनी

संसार में दो तरह के लोग हैं वो जो जीवन के हर पल को ज़िंदादिली से जी रहे हैं ,दूसरे वो जो इसलिए जी रहे हैं की मरे नहीं हैं। -डॉ उज्जवल पाटनी

अपनी दोस्ती बड़े सपने वाले लोगो के साथ रखनी चाहिए। -डॉ उज्जवल पाटनी

अपनी कमजोरी किसी को मत दिखाओ खुद को दुसरो के सामने मजबूत और ताक़तवर दिखाओ। -डॉ उज्जवल पाटनी

बीते कल से सीखो आने वाले कल का प्लान करो और आज डटकर जियो। -डॉ उज्जवल पाटनी

जीवन में सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में है जिसे लोग कहते हैं तुम नहीं कर सकते हो। -डॉ उज्जवल पाटनी

बकवास लोगो के साथ रहने के वजाय अकेले रह लेना अपने पुस्तक के साथ रह लेनाऔसत आदमी के साथ मत रहना। -डॉ उज्जवल पाटनी

उज्जवल पाटनी के सफलता पर विचार

अपने बड़े सपनो की सलाह उसी से लेना जिसके बड़ी सपने देखने की मानसिक हैसियत हो। -डॉ उज्जवल पाटनी

आप अपने सोने से पहले दो सवाल खुद से कीजिये ,एक आज मैंने वैसा क्या किया जो मुझे नहीं करना चाहिए था ,और दुरसरा मैंने किया जिसपर मुझे गर्व होना चाहिए। -डॉ उज्जवल पाटनी

इसे भी पढ़े

Sandeep Maheshwari Quotes

Khan Sir Motivational Quotes

स्वामी मुकुंदानन्द के अनमोल विचार।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *