Best Durga Puja Shayari wishes in Hindi-इस पोस्ट नवरात्री पर बेहतरीन प्रेरणादायक अनमोल विचार शेयर किया गया -durga puja shayari 2023 -Durga Puja Status 2022 Shayari -जय माता दी शायरी हिंदी-दुर्गा पूजा quotes in hindi-दुर्गा पूजा कोट्स-नवरात्रि शायरी हिन्दी 2022-सुविचार माँ दुर्गा शायरी-नवरात्रि पर विचार-नवरात्रि स्वागत शायरी-नवरात्रि शायरी हिन्दी 2 Line-माता रानी का आशीर्वाद शायरी-माता रानी स्टेटस-बेस्ट नवरात्री स्टेटस और शायरियां।
durga puja status in hindi
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार।
हैप्पी नवरात्रि।
तेरी लगन में नाचू गाउ
जाओ तेरा जगरात।
मैं बालक तू माता शेरा वालिये
है अटूट ये नाता शेरा वालिये।
हैप्पी नवरात्रि।
कोई भी आरजू न रहे अधूरी
माँ दुर्गा से मत रखना दुरी।
हैप्पी नवरात्रि।
चाँद की चांदनी खुशबु की बहार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार।
हमको जो था इंतजार वो घड़ी आ गयी
होकर शेर पर सबार माता रानी आ गय।
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
हरने साडी दुःख माता अपने द्वार आ गयी।
हैप्पी नवरात्रि।
नवरात्रि शायरी स्टेटस कोट्स
देवी की कदम आपके घर में आये
आप खुशहाली से नहाये
परेशानिया आपसे आँखे चुराए
नवरात्रि की आपको शुभकामनाये।
नाचना रिन्दगी भी होती
नाचना खुदा का बंदगी भी होती
कुछ पल झूम के देखो ख़ुशी में तो
लगेगा की नाचना ज़िंदगी भी होती।
हैप्पी नवरात्रि।
हमारी भक्ति का आधार है माँ
हम सबकी रक्षा का अवतार है माँ।
हैप्पी नवरात्रि।
बर्ह्मानुभूति के लिए तेरी आराधना करता हु
अमरत्व देने वाली तेरा प्रार्थना भी करता हु
तेरी बंदगी में सच्चाई का बोध होता है
तेरी सरण में आने का दृढ धरना करता हु।
हैप्पी नवरात्रि।
अगर दर समझ बैठा तो भंडार कर देगी
गर सेवक समझ बैठा तो बेरा पार कर देगी
अगर कपटी समझ बैठा तो दर से दूर कर देगी
और किया अगर घमंड तो चकनाचूर कर देगी।
हैप्पी नवरात्रि।
हो जाओ तैयार माँ अम्बे आने वाली है।
सजा लो माँ का दरवार माँ आंबे आनेवाली है।
हैप्पी नवरात्रि।
हे माँ दुर्गे तुमसे भरोसे न उठने देना।
तेरी दुनिया मैं भय से सिमट जाउ
हर तरफ मैं अँधेरा ही अँधेरा पाउ
तू रौशनी बनके मेरी राह दिखा देना।
हैप्पी नवरात्रि।
माता रानी ज्यादा सुख सन्ति न देना हमे
बस अपनी भक्ति देना हमे
तेरे ही चरणों में बीते ये सारा
जीवन भर बस यही बरदान दे हमे।
हैप्पी नवरात्रि।
Maa Durga Puja Status 2021
माँ की दुआ ज़िंदगी बना देगी
खुद रोयेगी मगर आपको हंसा देगी।
कभी भूल कर माँ को न रुलाना
आँशु की एक बूंद पूरी धरती डूबा देगी।
हैप्पी नवरात्रि।
देवी माँ अमीर की सुनती है
देवी माँ गरीब की सुनती है
माँ तो माँ है माँ तो हर
मजबूर की सुनती है।
हैप्पी नवरात्रि।
मिला है प्यार तेरे कदमो में
मैं ढूंढता रहा सारे जहाँ
हम सब है भक्त दुलारे तेरे
और तू है हम सब की माँ।
हैप्पी नवरात्रि।
भक्तो की भीड़ से सजा माँ का दरवार
ख़ुशी हुयी दुर्गा माता झूम उठा सारा संसार।
हैप्पी नवरात्रि।
नवरात्रि स्पेशल स्टेटस डाउनलोड
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरवार
हर्षित हुआ संसार नन्हे नन्हे कदमो से
माँ आये आके द्वार।
हैप्पी नवरात्रि।
माँ का महिमा आज ऐसी होनी चाहिए
आतंक पर जीत जैसी होनी चाहिए।
माँ दुर्गा के भक्तो आपके जयकारो से ही तय होगा
की बंदगी भरी ये रात कैसी होनी चाहिए।
हैप्पी नवरात्रि।
सावन भादो में जैसे बिजली कड़कती है
माँ जगदम्बा की रहमत ऐसे बरसती है
हर मुराद पूरी होगी आज इस दरवार में
माँ के भक्तो के बातो से भाव झलकी है।
माँ दुर्गा की शायरी in hindi
क्या पापी क्या घमंडी माँ के दर पर
सभी शीश झुकाते हैं
मिलता है चैन तेरे दर पर मैया
झोली भर कर सभी जाते हैं।
हैप्पी नवरात्रि।
हम हैं केवल शिशु मात्र
तुम परम सकती महान हो
आ जननी आ जननी आ आ
तुम जीवन का।
हैप्पी नवरात्रि।
जननी है वह तो वो ही है काली
दर पे उसके ना रहता किसी के दामन खल।
हैप्पी नवरात्रि।
जगत पालनहार है माँ मुक्ति का धाम है माँ
हमारी भक्ति की आधार है माँ
सबकी रक्षा की अवतार है माँ।
सारा जहाँ है जिसकी सरण में
नमन है उस माता की चरण में
बने उस माता के चरणों की धुल
आओ मिलके चढ़ाये श्रद्धा के फूल।
हैप्पी नवरात्रि।
खिलखिलाती फूलो में न देख सके तो
पत्थर की क्या देखोगे।
इबादत की नजरो से देखोगे।
तो ज़र्रे ज़र्रे में माँ दुर्गा को देखोगे।
हैप्पी नवरात्रि।
भक्ति में मन को मगन करो
जगदम्बे पर ध्यान सघन करो
जगदम्बे माँ है सर्वव्यापी
श्रद्धा भाव से नमन करो।
हैप्पी नवरात्रि।
माता रानी की शायरी 2021
ऐ भक्तो मैया तो ममता की खान है
माँ के दरवार में पूरा होता सबका अरमान है
जिसने किया नहीं माँ की भक्ति।
उस इंसान का दुनिया में क्या काम है।
हैप्पी नवरात्रि।
कोई कह रहा की महल बनबाउंगा मैं
कह रहा की बादशाह बन जाऊंगा मैं
कोई न जाने की इस जीवन का क्या औकाद है
अरे चार दिन की चांदनी फिर अँधेरी रात।
हैप्पी नवरात्रि।
.
हवा दुखो की जब आयी
कभी खिजा की तरह
माँ छुपा लिया मिटटी ने
मेरी माँ की तरह।
हैप्पी नवरात्रि।
तन मन और जीवन हो जायेगा पावन
माँ के कदमो की आहात से गूंज उठेगा सारा आँगन।
हैप्पी नवरात्रि।
Best Hindi Durga Puja Shayari
माँ बड़ी दयालु है ये तो सभी लोग जानते हैं
मुझे पता है माँ को लोग मानते हैं
इसी लिए कहते हैं मांगना है माँ से मांगो
ज़माने से क्या मांगते हो।
हैप्पी नवरात्रि।
माँ की ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दुखो पर मरहम मिलता है
जो भी जाता है माँ के द्वार
कुछ न कुछ उसे ज़रूर मिलता है।
हैप्पी नवरात्रि।
बेटे की देख रेख में माँ दिन रात होती है
माँ के आँचल से ममता की बरसात होती है।
बेटा भले ही भूल जाये माँ को
पर हर दुःख मुसीवत में माँ बेटे के साथ होती है।
Durga Puja 2020 Ki Subhkamnaye
जब तक मेरे सर पर माँ तेरा हाथ है
मुझ पर होती रहेगी ममता की बरसात।
सबके दुखो को हरने वाली।
हमारे भी दुखो को हर लेना माँ।
करके सिंह सवारी।
कभी हमारे घर भी पधारो माँ।
पग पग में फूल खिले
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले।
कभी न हो दुखो का सामना
यही है नवरात्र की शुभ कामना।
हैप्पी नवरात्रि।
सपनो की मंजिल पास नहीं होती
ज़िंदगी हर पल उदास नहीं होती।
जो भी मांगना है मांग ले आज माँ से
क्योकि की कभी कभी वो भी मिल जाता है
जिसकी आस नहीं होती।
हैप्पी नवरात्रि।
लेकर आये हैं नारियल चुनरी गुलाब का फूल
अपने माथे पे लगाऊंगा माँ तेरे चरणों का धुल।
हैप्पी नवरात्रि।
Happy Durga Puja Shayari In Hindi For WhatsApp & Facebook
इंतजार था मुझे वो घडी आ गयी
शेर पे सवार होके माँ दुर्गा आ गयी
अब होगी हर दिल की मुराद पूरी
सारे दुखो को मिटाने माता अपने द्वार आ गयी।
भूख प्यास से माँ मुँह हमारा सूखा है
ज़माने के दिए दुःख से करेजा हमारा दुखा है
न सोना चांदी चाहिए न हीरा मोती
बस मैं तो आपकी ममता का भूखा है।
हैप्पी नवरात्रि।
इरादे बनती है बनकर टूट जाती है
मंदिर वही जाता है जिसे माँ बुलाती है।
हैप्पी नवरात्रि।
Durga puja shayari in hindi
सुना है बेटी की हर गलती माफ़ कर देती है माँ
माफ़ कर देना माँ अगर हो जाये मुझसे कोई भूल।
माँ का महिमा तो बड़ा निराला है
माँ बनके हर बेटे को बड़े प्यार से पाला है
कैसे कोई भूलेगा माँ को।
हर दुःख मुसीवत से माँ ने ही तो तुझको पाला है।
हैप्पी नवरात्रि।
हे माँ भक्तो को आपसे कुछ न कुछ आस है
कन कन में माँ तुम्हारा ही तो बास है
है माँ कैसे सबको समझये की
जिसने भी किया अधर्म उसका हुआ नास है।
हैप्पी नवरात्रि।
चाहे लाख मुसीबत आये मुझपर
मुझे कोई गम नहीं।
जब तक माँ तू मेरे साथ है।
क्या कहु किस्से कहु सभी तो मुसीवत के मारे है।
हमे तो बस आपका सहारा है माँ।
हम तो बस आपके सहारे हैं।
हैप्पी नवरात्रि।
जब करना ही है तो कुछ ऐसा काम करो
मरने के वाद भी जग में अपना नाम करो
लोभ लालच पाप तो सभी करते ही हैं
माँ की भक्ति भी सुबह साम करो।
हैप्पी नवरात्रि।
हे माँ एक काम तू ज़रूरी करना।
किसी भक्तो की अपनी नजर से न दुरी करना।
आपसे बस इतना ही अरमान है माँ।
अपने हर भक्तो की मनोकामना को पूरी करना।
हैप्पी नवरात्रि।
हमारे इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट पर दुबारा पधारें मुझे उम्मीद है की हमारा ये पोस्ट आपको बेहद पसंद आएगा हम अपने वेबसाइट पर इसी तरह के पोस्ट शेयर करते हैं -धन्यवाद।
इसे भी पढ़े-