Udas shayari in hindi-इस पोस्ट में उदाश लोगो के लिए कुछ बेहतरीन उदाशी शायरी शेयर किया गया है-udas shayari in hindi 2022-उदाशी स्टेटस इन हिंदी –man udas shayari in hindi-udas love shayari-udasi poetry in urdu sms-udas zindagi ki shayari-shayari on udasi-udas shayari for facebook-udas status in Hindi-udas status for whatsapp-udas whatsapp status in Hindi-udasi quotes in Hindi-udas quotes for whatsapp
यदि आपको शायरी स्टेटस पढ़ना अच्छा लगता है तो हमारे वेबसाइट का सभी पोस्ट आपको बहुत ही पसंद आएगा हमने अपने इस ब्लॉग साइट पर सैड लव मोटिवेशनल स्टेटस और कोट्स हमेशा शेयर करते रहतें हैं हमारा ये पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट करके ज़रूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
दोस्तों आज मेरा बहुत ही खास है इसमें हमने बेहतरीन चुनिंदा उदास ज़िंदगी शायरी शेयर किया है यह शायरी उन लोगो ले लिए है जो अपने प्यार में धोखा खाये हैं या जिनका दिल टूटा हुआ है उनके लिए बहुत उपयोगी शायरी है आप अपने सोशल अकॉउंट पर हमारे इस शायरी इमेज को भी शेयर कर सकते है।
उदाशी शायरी ,स्टेटस इन हिंदी
सवारना छोड़ दिया हमने खुद को
किसी दौर में हम भी कमाल के थे।
वो शख्स पल भर में मुझे उदास
और खुश रखने की ताक़त रखता है।
ज़बानी की लालच में बचपन गया
और अब कामयाबी की लालच में
बचपन जा रहा है।
जो लाडले होते हैं न ज़िंदगी
उनसे सख्त इम्तिहान लेती है।
आप घबराते हैं की हम छोड़ जाएंगे
अरे वो पागल हम हम हैं हम तुम नहीं।
मैं तुम्हे पाया भी नहीं था और खोने
से डरता था मेरी जान मैं तुमसे
कितनी मोहब्बत करता था।
ये दुनिया हैं मेरी जान लोग
यंहा सबके होकर किसी के
नहीं होते हैं।
मोहब्बत बड़ी चीज़ है वारणा
कोई लाश के लिए ताजमहल
नहीं बनाता।
जो जख्म दिखने नहीं वो
दुखते बहुत हैं।
अगर आप जान जाओगे तकलीफ
मेरी तो आपको मेरे मुस्कुराने
पर तरस आएगा।
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है
हमे तड़पते हुए सिर्फ रब ने देखा है।
man udas shayari in hindi
हम तन्हाईयो में बैठ कर हर
रोज रोते हैं ,लोग तो हमे सिर्फ
हँसते देखा है।
तुम्हे भूल तो जाउ लेकिन एक
छोटी सी उलझन सुना है दिल
से धरकन की जुदाई मौत है।
कभी कभी गहरे ज़ख्म दे जाते
हैं फूल हर फूल पे अतवार मत कीजिये।
साड़ी दुनिया से किनारा करके
हमने खुद को रखा था तुम्हारा करके।
इसक हो गया था सिद्दत से अब
लगता है मौत बेहतर है मोहब्बत से।
कफ़न में देख के मेरे लाशो को
रोना हो मेरी जान वो आखरी
मुलाकात होगी हँसके खुदा
हाफिज कहना।
गम मिले दर्द मिले मेरा मुकदर है मगर ,
मौत आने से केवल मुझको न मारा जाय।
कहाँ कहाँ से मिटाओगे यादे हमारीं
हम तो तुझे हर मोड़ पर याद आएंगे।
मेरे ज़नाजे में तुम भी आना
क्योकि मेरे जनाजे में रौनक चाहिए।
सदियां बीत जाती है खयालो से
निकलने में जब याद आती है तो
आँखे भीग जाती है।
udas love shayari 2023
वो बेवफा ही सही आओ उसको
याद करे एक उम्र पड़ी है
उसको भुलाने के लिए।
मेरी बस में होती तो ऐसी सज़ा देता तुझे
लिखता और लिख के मिटा देता तुझे।
रातें बीत गयी सिर्फ तुम्हे याद करते
करते तुम्हारी राते बीत गयी
किसी और से बातें करते करते।
तुम्हारी यादो का बादल इस कदर बरसता है
जैसे कोई भूखा निवालो को तरसता है।
सख्त हाथो से भी छूट जाती है अंगुलियां
रिश्ते ताक़त से नहीं मोहब्बत से थामी जाती है।
सुना है तुम सौक नहीं रखते मोहब्बत का
यकीं मानो तुम बर्वाद कमाल के करते हो।
अब रातो को रोने से क्या फायदा
मोहतरमा बिछड़ते हुए तुम रोयी नहीं थी।
गुनाहो का हिसाब मुझसे मत
मांग मेरे मालिक
कलम तेरी ही चली थी मेरी तक़दीर लिखने में।
खूबसूरत जगहों पर लोग बैठा करते हैं
या तो किसी के साथ या किसी के यादो के साथ।
बिछड़े हुए तो एक ज़माना हुआ मगर
वो सख्स मेरे आँख से कभी ओझल नहीं हुआ।
shayari on udasi
किसी को सौपा गया तू बगैर मेहनत के
मेरी कमाई कोई छीन ले गया मुझसे
अब मायुश क्यों हो उसकी बेवफाई पे
तुम खुद ही कहते थे वो सबसे अलग है।
ए मौषम इतना हसीं न हुआ कर
हर किसी के पास महबूब नहीं होता।
मोहब्बत लिवास नहीं जो रोज बदला जाय
मोहब्बत तो कफ़न है जिसे उतारा नहीं करते।
उदासी अगर तुम पर बीती होती तो
तुम भी समझ जाते नज़र अंदाज़
करने का दर्द क्या होता है।
तुम्हे पाने की वो हर कोशिस की मैंने
मेरी जान तुम्हे हम उन किस्मत के
जिसके किस्मत में लिखा हो
रोना मेरी जान ,
वो हँसते भी हैं तो आँशु निकल आते हैं।
बहुत उदास है ज़िंदगी में और
ज़िंदगी ये है की तड़पाने से बाज़ नहीं आती।
वो तो इसक करते थे हम भी
वार्ना हमारी उम्र कहाँ थी शेरो
वो वाकिफ थी मेरी कमजोरी से
वो रो देती थी और मैं मना लेता था।
udas chehra shayari
मैं किसी को क्यों वेवफा खु
बेवफा तो मेरा दिल है जो
मेरे सिने में रहकर भी मेरा न हो सका।
आँखों से दूर लेकिन दिल से कहाँ
जाओगे ,ए जाने वाले तुम याद बहुत आओगे।
मेरे खुदा आज ये फैसला करदे
उसे मेरा या मुझे उसका कर दे।
ए खुदा बहुत दुःख सहे हैं मैंने
ज़िंदगी में कोई तो ख़ुशी मेरे मुकद्दर कर दे।
ज़िंदगी जीना चाहते हैं लेकिन ज़िंदगी
रास नहीं आती और मरना चाहते हैं
तो मौत पास नहीं आती।
कसम से तुझे मेरी हाय लगेगी
मेरी जान तुम कातिल हो
मेरे मुस्कुराहटो की।
अब तो दर्द सी आदत हो गयी है
अब तो दर्द होता है तब जब
कोई दर्द नहीं होता।
रात को जागते हुए रोज अहसास
होती है अगर मोहब्बत नहीं होती
तो हम भी सो जाते।
दिन पर दिन मेरी हालत बदलती
जा रही है जैसे दिन प्रतिदिन कोई
मेरी मरने की दुआ कर रहा हो।
udas shayari for facebook
जीने वालो को कदर करो मेरे दोस्त
मरने वाले कोई तारीफ़ नहीं सुनते।
बैठे हैं चैन से लेकिन हमे जाना तो है नहीं
हम बेघरों को कोई ठिकाना तो है नहीं।
मोहब्त में अबतक तो मरी तो नहीं हु
लेकिन अब जिन्दा भी मत मान मुझको।
मैं तुम्हे बदुआएँ देता हु ताकि
तुम मेरा दर्द जान सको।
तुम जिसे चाहते हो मर जाए
लेकिन तुम उसके बाद ज़िंदा रहो।
उसने कहा था वक्त मिलेगा तो
कॉल करूँगा इसलिए आजतक
उसी कॉल के इंतज़ार में बैठा हु।
दुनिया का यही सच है जिससे हम
कभी दूर नहीं जाना चाहते अक्सर
वही मुझसे दूर चला जाता है।
मुस्कुराते रहिये नहीं तो दर्द
में देखकर लोग सवाल बहुत पूछते हैं।
उसने मेरा हाल बुरा हाल कर दिया
मोहब्बत ने भी मुझे बर्वाद कमाल
का कर दिया।
जिस सख्स के सात मुझे उम्मीद थी
जन्नत का वो सख्स में दुनिया
जहन्नम कर गया।
उनको लगा था की चाहने वाले बहुत
मिल जाएंगे लेकिन उन्हें ये नहीं
पता था की चाहतो में भी फर्क होता है।
Udas Status Hindi (2023)
ख़ामोशी यु ही वेवजह नहीं होती
कुछ दर्दे आवाज़ छीन लेती है।
वो सख्स मेरे करीब रहकर भी
समझा नहीं मुझे इस बात का
अफ़सोस है सिकवा नहीं मुझे।
मेरे हर बात में ज़िक्र था उसका
उसके बिना मेरी हर बात अधूरी है।
हमको यु जीना गवारा क्यों नहीं
आपके बिन ही गुजारा क्यों नहीं
इसक की ज़िद किस कदर मासूम है
वो किसी का है हमारा क्यों नहीं।
तेरे पास आने में आधे उम्र गुजरी है
आधे उम्र गुजरेगी तुझसे दूर जाने में।
दिल लगाईं ही नहीं हमने कोई खुवाईश कभी
हम तो पत्थर थे तेरी चाहत में मिटटी हो गए।
इश्क जिस तरह निगाह कर गया
झोपडी हो या महल तबाह कर गया।
ये नहीं है की वो अहसान बहुत करता है
अपने एहसान का एलान बहुत करता है।
निगाहो में कोई दूसरा चेहरा नहीं आया
भरोषा ही कुछ ऐसा था तेरे लौट आने का।
अब तो मर जाता है रिस्ता ही बुरे वक्तो पर
पहले मर जाते थे रिस्तो को निभाने वाले।
latest Udas shayari Hindi (2023)
लोग बदलते नहीं हैं होता ये है की
आपमें उनकी दिलचस्पी ख़तम हो जाती है।
या उन्हें आपसे ज्यादा दिलचस्प उन्हें
कोई मिल जाता है।
मुझे अब तुम बुरी लगने लगी हो
अब मेरे अंदर का आशिक मर गया है।
खुवाब तो कब के तुम्हारे हो चुके थे
एक दिल था अब वो भी अपना नहीं रहा।
वो मुझसे लिपटकर किसी गैर के लिए
रोती रही मैं देखता रहा।
साथ बैठकर किसी और की ख़याल में
खोती रही मैं देखता रहा।
दिल तो बहल जाता है पर सुकु नहीं आता
जख्म तो अब भी लगते हैं पर खून नहीं आता।
हमको हमारी नींद भी वापस नहीं मिली
लोगो को उनके ख्वाब जगा कर दिए गए।
इतनी गहराई भी नहीं थी पानी में
डूबने वाले डूब गए हैरानी में।
हर रात महफिले गम आवद करेंगे
तेरे जाने के वाद हम तुझी को याद करेंगे।
शाराब गम भुला देती है ये किसने कहा
मैंने खुद नशे में लोगो को रोते हुए देखा है।
udasi wali shayari in hindi
मोहब्बत के अंधेरो में पत्थर भी पिघल गए
गैरो से क्या गिला जब अपने भी बदल गए।
हजारो गम थे ज़िंदगी में मुर्सद
अगर हम सीक्रेट छोड़ देते तो मर जाते।
हर कोई ज़िंदगी में रुकने नहीं आता
कुछ लोग सिखाने आते हैं उसके
बाद चले जाते हैं।
मेरे अलावा काफी लोग है उसके ज़िंदगी में
अब मैं रहु या न रहु क्या फर्क पड़ता है।
खुद को डाँटूगा साड़ी बातो पर
न जाने तू खफा हो किस बातो पर।
खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे
जिस दिन हमे समझ जाओगे।
ए खुदा उसका ख़याल रखना
जिसका ख़याल मुझे हरवक्त रहता है।
बदलती हुयी चीज़े बहुत अच्छी लगती है
लेकिन जब कोई अपना बदलता है
तो बहुत तकलीफे होती है।
सब तारीफ़ कर रहे थे अपने अपने यार की
हम ने नींद का बहाना करके महफ़िल ही छोड़ दिया।
आज फिर से तेरी याद में हु
आकर देख किस हाल में हु।
उदास जिंदगी शायरी फोटो
अब तो वो लोग हमसे बात भी नहीं करते
जो कभी बात किये बगैर सोते भी नहीं थे।
क्या गलत फेमि में रह जाने का सदमा कुछ नहीं
वो मुझे समझा तो सकता था ऐसा कुछ नहीं
इसक से बचकर भी बंदा कुछ नहीं होता मगर
ये भी सच है की इसक में बंदे का बचता कुछ भी नहीं।
तुम्हारा सिर्फ हवाओ पर शक गया होगा
चराग खुद भी जल जल के थक गया होगा।
ज़िंदा रहना ही कमाल है मेरा
तू नहीं तो तेरा ख़याल ही सही
कोई तो हम ख़याल है मेरा
मैं चुप रहता हु इतना बोलकर भी
तुम चुप रहकर भी कितना बोलता है।
जानता था वेवफा खा रहा है झूठी कसम
सादगी देखकर फिर भी अतवार आ ही गया
न जाने क्यों मेरा हर दोस्त मुझको आज़माता है
जिसे आगे बढ़ाता हु वही पीछे हटाता है
मैं तुमसे प्यार इसलिए नहीं किया की
मैं तुम्हे पाना चाहता था और ये भी
सच थी की मैं तुम्हे खोना भी नहीं चाहता था।
ये दुनिया कभी गिरने वाले को नहीं उठाते
यंहाँ आपको गिरकर खुद उठना पड़ेगा।
उदास मन स्टेटस
कुछ राज़ भी छुपाये जाते हैं मोहब्बत में
ऐसे ही कोई तीसरा नहीं आ जाता।
मोहबत कैद है इस कैद के आदि न हो जाना
मुर्सद सलाखे टूट जाए तो रिहाई मार देती है।
सजा तो बहुत दी ज़िंदगी ने
पर कसूर क्या है वो नहीं बताया।
कोई साथ नहीं देता ये जान लिया हमने
चाहने वाले भी तब याद करते है
जब वो खुद अकेला होते हैं।
रात तेरी बहुत याद आयी सच में
फिर नींद न आयी।
मेरी जान अब तुम मुझे चाहिये
ही नहीं।
इस दुनिया में कोई नहीं था मेरा
तुम्हारे सिवा सायद इसी बात का
तुमने फ़ायदा उठाया।
मेरी ज़िंदगी में अगर कोई और होता
तो मैं सिर्फ तुम्हारे लिए ही क्यों रोता।
कुछ ज्यादा खोया नहीं मैंने
एक तुम्ही थे जो बहुत कीमती थे।
किसी ने एक सवाल पूछ कर रुला दिया
तुम दोनों यार कब से अलग रहते हो।
किसी से मोहब्बत करने का अपराध
किया था ,एक पत्थर पर अपना दिल बर्वाद किया था।
Best Udas Shayari in Hindi 2023
लबो में पता नहीं क्या मज़बूरी होती है
वही बात महबूब से छुपाते हैं जो
बताना जरुरी होता है।
किसी ने भरोषा तोडा किसी ने दिल
लोगो को लगता है मैं बदल गया हु।
मिलो या न मिलो ये तो किस्मत की बात है
पर सुकून बहुत मिलता है तुम्हे अपना सोचकर।
महीनो से समझा रहा हु खुद को
पर समझ नहीं आता क्या मिलेगा तेरी
मोहब्बत से जो तुझे भुला नहीं पाता।
तुझे भरोषा ही नहीं तो क्या सफाई दू मैं
हर इल्जाम अपने सर लगाउंगी और
फिर चली जाउंगी मैं।
हम रूठे और कोई हमे मनाये
मेरी जान ऐसी हमारी किस्मत कहां
अच्छा हुआ की वो किसी और का हो गया
ख़तम हुयी फ़िक्र उसे अपना बनाने की।
ये दिल अगर अपने वस में होता न
किसी की याद आती न किसी से प्यार होता।
बड़ा मुश्किल होता है किसी का
इंतज़ार करना खासकर जब
आपको पता हो वो लौटकर न आनेवाला।
उदासी स्टेटस हिंदी
टूट कर चाहा था जिसे तोड़कर
रख दिया उसने।
कोई बन जाए मेरा आज मैं अपना
कल भूल जाना चाहता हु।
दिखावे की नजदीकियों से हकीकतों
की दूरियां ही अच्छी है।
कोई अपना नहीं होता कोई दोस्त नहीं होता ,
सब के सब मतलबी हैं।
मेरे दुश्मन भी छोड़ दिए मुझे ये कहकर
तेरे अपने ही बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए।
जब सामने आयी असलियत उसकी
मुझे अपने पसंद पर रोना आया।
बहुत गुरुर था मुझे अपने मोहब्बत पे ,
फिर यु हुआ दिल भी टूटा और गुरुर भी।
फोन में नम्बर भी है और दिल में
मोहब्बत भी है लेकिन कॉल करने
ही हिम्मत नहीं है।
मैं तुम्हे कैसे समझाऊ मैं तेरे
बाहों में टूट के रोना चाहता हु।
जब मैंने देखा वो मेरे बगैर भी खुश है ,
तब मैं समझा मैं उसके लिए कुछ
भी नहीं है।
शादी करने के वाद किसी और से
प्यार करना भी गलत है
तो प्यार करने के वाद किसी
और से शादी करना भी गलत है।
तू जानता है मैं तेरे बगैर कुछ भी नहीं
मैं जानता हु तू मेरे बिना भी सबकुछ है।