Home » 71+ New Anchoring Shayari in Hindi | दमदार मंच संचालन शायरी।
New Anchoring Shayari in Hindi

71+ New Anchoring Shayari in Hindi | दमदार मंच संचालन शायरी।

New Anchoring Shayari -इस पोस्ट में हमने आपके लिए बेहतरीन एंकरिंग शायरी शेयर किया है जो आपके प्रोग्राम में चार चाँद लगा देगीं -Shayari in Hindi on Anchoring Program-Shayari for Anchoring in hindi-मंच सँचालन की खुबसूरत शायरी -मंच संचालन हेतु शायरी-anchoring shayari on event -stage program शायरी।

मंच संचालन के लिए अब तक की बेहतरीन शायरी 

काम करो ऐसे की पहचान बन जाय ,
हर कदम चलो ऐसी की निशान बन जाय ,
यह ज़िंदगी तो सब काट लेते हैं ,
ज़िंदगी ऐसे जियो की मिशाल बन जाय।

डर मुझे भी लगा फासला देखकर ,
लेकिन मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर ,
खुद व खुद मेरे नजदीक आती गयी ,
मेरी मंजिल मेरे रास्ता देखकर।

मंच संचालन स्वागत शायरी।

मंच संचालन मोटिवेशनल शायरी।

रख हौशला वो मंजर भी आएगा ,
प्यासा के पास चलकर कुआ भी आएगा ,
थककर न बैठ ये मंजिल के मुसाफिर ,
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा।

मुश्किल दिल के इरादे आजमाती है ,
स्वप्न में परदे निगाहो से हटाती है ,
हौशला मत हार गिरकर वो मुसाफिर ,
थोकडे इंसान को चलना सिखाती है।

मंजिल यु ही नहीं मिलती रही हो ,
जूनून सा दिल में जगाना पड़ता है ,
पूछा चिड़ियाँ से की घोसला कैसे बनता है ,
वह बोली की तिनका तिनका उठाना पड़ता है।

तनहा बैठकर न देख हाथो की लकीर अपनी ,
उठ बांध कमर और लिख दे खुद तकदीर अपनी ,

सामने हो मंजिल तो रास्ते मत मोड़ना ,
जो भी हो मन में सपना मत तोडना ,
कदम कदम पर मिलेगी मुस्किले आपको ,
बस सितारे छूने के लिए ज़मीं मत छोड़ना।

New Anchoring Shayari in Hindi

आँखों मे हंसी लबो पे ख़ुशी
और गम का कही नाम न हो ,
ये सुबह लाये आपकी ज़िंदगी में इतनी खुशियां ,
जिसकी कभी शाम न हो।

लाख दिए जला लीजिये अपनी महफ़िल में ,
मगर रौशनी तो हमारे आने से ही होगी।

सदा रहे सबके दिलो में प्यार ,
आती रहे खुशियों की बहार ,
रखकर मंजिल की ओर कदम ,
मेहमानो का करें तालियों के साथ वेलकम।
ज़िंदगी का सौक कभी पाला नहीं जाता ,
शीशे का प्याला कभी उछाला नहीं जाता ,
मेहनत से सबर जाती है ज़िंदगी ,
हर काम तकदीर पर डाला नहीं जाता।

आये आप हमारी महफ़िल में तो चाँद तारे झिलमिलाने लगे ,
देख कर आपको दिल झूमने लगा सबके मन जैसे खिलखिलाने लगे।

वक्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे ,
इंसान वही जो तकदीर बदल दे ,
कल क्या होगा ये कभी मत सोचो ,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे।

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता ,
कुछ रिस्तो का कोई तोल नहीं होता ,
लोग तो मिल जाते हैं हर मोड़ पर लेकिन ,
हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।

मायुश मत होना ज़िंदगी से ,
किसी भी वक्त तेरा नाम बन सकता है ,
अगर दिल में हो आग और हौशले हो बुलंद
तो अखवार बेचनेवाला भी कलाम बन सकता है।

करते हैं व्यापर तो हानिया बहुत है ,
जीते हैं ज़िंदगी तो पदेशानिया बहुत है ,
फिर भी न झुकते हैं न रुकते हैं हमेशा आगे बढ़ते हैं ,
क्योकि हमपर सरस्वती की मेहरवानिया बहुत है।

New trending Anchoring Shayari in Hindi

मीठे बोल न हो तो हिचकिया नहीं आती ,
कीमती मोबाईल पर घंटिया नहीं आती ,
घर छोटा हो या बड़ा आदमी क्या आएगा ,
अगर मिठास न हो तो चीटियां तक नहीं आती।

ज़िंदगी की असली उड़ान बांकी है ,
ज़िंदगी के कई इम्तिहान बांकी है ,
अभी तो नापी है मुठी भर ज़मींन आपने ,
अभी तो सारा आसमान बांकी है।

किसको क्या मिला इसका कोई हिसाब नहीं ,
तेरे पास रूह नहीं मेरे पास लिवास नहीं।

ज़िंदगी में कभी ख़ुशी तो कभी गम होता है ,
अरे तालियां तो वो बजाते हैं जिनकी हाथो में दम होता है।

घरी की फितरत भी अजीब होती है जो टिक टिक करती रहती है,
मगर खुद न टिकती है और न दुसरो को टिकने देती है।

एक दिप उनके लिए भी रखना पूजा की थाली में ,
जिनकी सांसे थम गयी भारत माँ की रखवाली में।

मत कर परवाह उनकी जो आज देते हैं तना ,
झुका देंगें सर जब आएगा तेरा ज़माना ,
लहरे बन जाए तूफ़ान कस्ती का काम है बहना ,
कुछ तो लोग कहेंगे लोगो का काम है कहना।

बिंदास मुस्कुराओ क्या गम है ,
ज़िंदगी में टेंसन किसको कम है ,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है ,
ज़िंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है।

अभी सूरज डूबा नहीं ज़दा सी शाम होने दो ,
मैं खुद लौट के आऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो ,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढता है ज़माना ,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम तो होने दो।

उजाले अपनी यादो के हमारे साथ रहने दो ,
फिर दूर तलाक रात ही रात होगी ,
मुसाफिर हो तुम भी मुसाफिर हैं हम भी ,
किसी न किसी मोड़ पर मुलाकात तो होगी।

shayari on stageshow in hindi

दिल से बहुत खूबसूरत हो आप ,
हमारी महफ़िल की ज़रूरत हो आप ,
रौनक आयी आपके आने से ,
स्वागत करता हु आपके तहे दिल से।

हम अपने वेबसाइट पर इसी तरह के पोस्ट शेयर करते रहते है आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके ज़रूर बताये ,आपका अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद –

इसे भी पढ़ें –

 मंच संचालन शायरी इन हिंदी।

मंच संचालन के लिए चुटकुले।

एंकरिंग के लिए स्क्रिप्ट

मंच संचालन के लिए देशभक्ति शायरी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *