manch sanchalan shayari-इस पोस्ट में मंच संचालन के लिए बेहतरीन शायरी शेयर किया गया है -Shayari for Anchoring in Hindi-Manch Sanchalan Funny Shayari-anchoring ke liye shayari-clapping shayari for anchoring-Anchoring Quotes in Hindi-स्वागत शायरी इन हिंदी फॉर एंकरिंग-मंच संचालन शायरी इन हिंदी-मंच संचालन हेतु कविता-manch sanchalan shayari-shayari for anchoring in hindi-मंच संचालन हेतु कविता-कार्यक्रम की शुरुआत के लिए शायरी-एंकरिंग के लिए शायरी funny-एंकरिंग के लिए शायरी in hindi-मंच संचालन स्वागत शायरी-funny shayari for anchoring in hindi-best shayari for anchoring in hindi
इस आर्टिकल में आपको बेहतरीन खूबसूरत प्रकार के मंच संचालन शायरी प्रस्तुत है जिससे आप दर्सको को दिल जीत लेंगे –
Manch Sanchalan Shayari in Hindi
हर एक कपडे का टुकड़ा माँ का आँचल हो नहीं सकता ,
जिसे दुनिया को पाना हो वो पागल हो नहीं सकता ,
दर्सको की तालियां जब तक कार्यक्रम में न शामिल हो ,
किसी कार्यक्रम का किस्सा पूरा हो नहीं सकता।
चन्दन सी आदर कुमकुम सी आस्था
पुष्पों सा प्रेम और शब्दो का समर्थन लेकर
सर्वप्रथम माँ सरस्वती को नमन करता हु
और आप सभी को प्रणाम करता हु।
इसे भी पढ़े –
मंच संचालन के लिए देशभक्ति शायरी।
किसी ने रोजा रखा तो किसी ने उपवास रखा
दुआ उसी कबूल होती है जिन्होने अपने
माँ बाप को अपने पास रखा।
आज का अवसर बड़ा निराला है
आज यंहा नूर बरसने वाला है
एकबार जोरदार तालिया बजा दे
कार्यक्रम अभी शुरू होने वाला है।
इसे भी पढ़े –
बिना प्रकाश के कोई उजाला हो नहीं सकता
बिना दिल के कोई दिलवाला हो नहीं सकता
जो न बजाए मेरे कलाकारों के लिए ताली
वो कार्यक्रम का दीवाना हो नहीं सकता।
करेंसी के लिए पावंड का ,
क्रिकेट के लिए ग्राउंड का।,
और कार्यक्रम के लिए तालियों के साउंड का
होना बहुत जरुरी है।
मंजिले उन्हें मिलती है जिनके
सपनो में जान होती है।
सिर्फ पंख होने से कुछ नहीं होता दोस्त
हौसलों से उड़ान होती है।
कल हो तो आज जैसा
महल हो तो ताज जैसा
फूल हो तो गुलाब जैसा
कद्रदान हो तो आप जैसा ,
न पैसा लगता है
न खर्चा लगता है ,
प्लीज् स्माइल कीजिये
बड़ा अच्छा लगता है।
कानो में खनकती है खूबसूरत बालिया
मजा तब आता है जब महफ़िल में
बजती है ज़ोरदार तालियां
उड़ जाय उसे छक्का कहते हैं
जो भीड़ में लग जाय उसे धक्का कहते है
कलाकार ने बता दिया हमको
क्यों उसे मंच का इक्का कहते हैं।
चावल में दूध डालो तो उसे खीर कहते है
आपके लोग के जैसा चाहने वाले हो तो
तक़दीर कहते हैं।
manch sanchalan shayari ( स्वागत शायरी इन हिंदी फॉर एंकरिंग)
मन मचल के मोर होना चाहिए
इस शाम परफॉर्मन्स का दौर होना चाहिए ,
सुनाने हम बहुत कुछ आये हैं
लेकिन आपकी तालियों में भी ज़ोर होना चाहिए।
ज़िंदगी के लिए जान ज़रूरी है
जीने के लिए अरमान ज़रूरी है
चाहे हमारे पास लाखो गम हो
लेकिन यंहा बैठे लोगो के चेहरे
पर मुस्कान जरुरी है।
हिन्दुस्तानियो का नशा चाय की
पियालियो में होता है
लेकिन एक कलाकार का नशा
सिर्फ तालियों में होता है।
चुपचाप बैठ के नहीं थोड़ा सोर से होना चाहिए ,
तालियों सीटियों का होना थोड़ा जोर से होना चाहिए।
लेकर आया हु पैगाम आखड़ी
जाने कब ये बात होगी।
घडी दो घडी का साथ है ,
जाने कब मुलाकात होगी।
कहते हैं कोई हिन्दू है तो
कोई मुसलमान है।
लेकिन एक अच्छे कलाकार के लिए
तालियां ही भगवान् है।
आज कल की लड़किया भी
अपने हुस्न पे घमंड करती है
हिंदी ठीक से आती नहीं
इंग्लिश में बात करती है।
लड़कियों की अदा हमे पसंद नहीं
लड़कियों की बाते हमे पसंद नहीं
ये तो दोस्तों के ज़िद है वार्ना
हमे लड़कियां पटाना पसंद नहीं।
anchoring ke liye shayari
चम् चम करती चांदनी
टीम टीम करते तारे
ताली कोई नहीं बजा रहे
सोक सभा में आये क्या सारे।
सागर के किनारे पर खजाने नहीं आते
जो लम्हे हाथ से फिसल जाय वो दुबारे नहीं आते
आओ डूब जाए हम सब मस्ती में
क्योकि रोज ऐसे दिन सुहाने नहीं आते।
हर तरफ पराये का साया है
हर पेपर में ज़ीरो आया है
हम तो बिना मुँह धोये एग्जाम
देने चले जाते हैं दोस्त कहते
हैं कमीना रात भर में मर गया है।
ये हुनर ये सादगी
ये अपनेपन की मूरत नहीं देखि
किरदार तो बहुत देखे है ज़माने में
मगर आप जैसी सख्सियत नहीं देखि।
दिल में कोई गम नहीं
बातो में कोई दम नहीं
ये ग्रुप है नाबाओ का
यंहा कोई किसी से कम नहीं।
आसमान से अच्छा कोई नहीं
समंदर से गहरा कोई नहीं
वैसे तो हमे हर जगह प्यार मिला
लेकिन आपलोग जितना प्यार दिया कोई नहीं।
ये चमक नहीं निगाहो में
बुलंदी है ख्यालो में ,
मैं पत्थर से भी टकराकर उसे
रेज़ा रेजा कर दूंगा
इस मंच ने मुझे यह मौका दी है।
clapping shayari for anchoring
कानो में खनकती है खूबसूरत बालियाँ
मजा तब आती है जब बजती है महफ़िल में तालियां।
हिन्दुस्तानियो का नशा चाय की प्याली में होता है
लेकिन एक कलाकार का नशा सिर्फ तालियों में होता है।
खुदा ने ज़िंदगी दी है तो फिर किस बात का गम है
तालियां वो बजाओ जिनकी हाथो में दम है।
चुपचाप से बैठ के नहीं थोड़ा शोर से होना चाहिए
तालियों सीटियों की हल्ला थोडे जोर से होनी चाहिए
कोई हिन्दू है तो कोई मुसलमान है
एक सच्चे कलाकारों के लिए तालियां ही भगवान् है।
जिसके पास होती हसी घर की चाभियाँ
हो होती है प्यारी प्यारी भाभियाँ साहिल की टोली से
मिस …. तो जोरदार ताली हो जाता।
ड्राईफूड्स में जैसे छुआरा है
मेरे …..आज भी दिल से कुंवारा है।
खूबसूरत से एक पल का किस्सा बन जाता है ,
जाने कब कोन ज़िंदगी का किस्सा बन जाता है
कुछ ख़ास लोग होतें हैं ज़िंदगी में
जिसे कभी न बिछड़नेवाला रिस्ता बन जाता है।
जैसे जीजा को साली पसंद होती है
वैसे हर महफ़िल को साली पसंद होती है।
नीम का पेड़ कोई चन्दन से कम नहीं
हमारा शहर भी कोई लन्दन से कम नहीं
जहां बरस रही है आप सभी की मीठी तालियां
ये हमारे लिए अमृत से कम नहीं।
बारिश ऐसी हो की समंदर में उफान हो जाय
और तालियां ऐसी बजे की महफ़िल में जान आ जाय।
लैला से प्यार करके मजनू की किस्मत जाग गयी ,
और मजनू ने इतने लव लेटर लिखा की
लैला पोस्टमेन के साथ भाग गयी।
चलो हम भी कुछ गजले सुनाते हैं
हर पल की याद तुम्हे दिलाते हैं
रखना हमे अपने दिलो में यंहा
से जाने के वाद।
क्योकि इन लम्हो को
हम जो इतना यादगार नहीं बनाते।
बुलंदियां उसे मिलती है
जो कुछ नया करता है
छोड़ दीजिये उस सब बात को
जिसे कोई और जाता है।
ज़िंदगी का सौक कभी पाला नहीं जाता
शीशे का प्याला कभी उछाला नहीं जाता
मेहनत से सबर जाती है ज़िंदगी
हर काम तक़दीर पर डाला नहीं जाता।
खुदा ने ज़िंदगी दी है तो
फिर किस बात का गम है
और तालियां वो बजाओ जिनके
हाथो में दम है।
कुछ चेहरे यु ही नहीं मुस्कुराया करते
रंग बस्ती वो यु ही नहीं उड़ाया करते
बड़ी ज़िम्मेदारियाँ है सारा जहां महकाना
कुछ फूल दुनिया में यु ही नहीं आया करती है।
एंकरिंग कॉमेडी शायरी (Manch Sanchalan Funny Shayari)
चांदनी रात पर चाँद का अहसान हो
दिन के उजाले पर सूरज का अहसान हो ,
अहसान किया जो आप इस दर पर आये
हमपर आपकी रहनुमा की अहसान हैं।
राग बजता है रंग बजता है
प्यार का अंग अंग बजता
जब यह ताली बजाते हैं
हुजुरेवाला जनाबे अली
तो ऐसा लगता है ,
संगीते का जलतरंग बजता है।
पूरी धरा भी साथ दे दे तो कुछ और बात है
पर आप ज़रा भी साथ दे तो कुछ और बात है
यु तो एक पाव से भी चलते हैं लोग।
पर दूसरा भी अगर साथ दे तो कुछ और बात है।
बागो में फूल खिलते रहेंगे ,
हवा आने पर पत्ते हिलते रहेंगे ,
और रही ऊपर वाले की मर्जी
तो जिस तरह से हम आज मिले
वैसे ही मिलते रहेंगे।
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है
पतझर बसंत में बदल ही जाता है।
मेरे मन मुसीवत में हिम्मत नहीं हारना।
समय कैसा भी हो गुजर ही जाता है।
उम्र की राह में ज़ज़्बात बदल जाते हैं
वक्त की आंधी में आंधी में हालत बदल जाते हैं।
सोचता हु काम कर करके रिकॉर्ड तोड़ दू
लेकिन कम्वख्त सैलरी देखते ही ख़यालात बदल जाते है।
Anchoring Quotes in Hindi
प्यार की कोई गीत सुना दो
मेरी हार को आज जीत बना दो
आये हो रहनुमा बनके हमारे
अपने शब्दो से जीवन को संगीत बना दो।
जैसे पूनम की रात रौशन होती है
वैसे आस आज हर दिल में जगी है
सलामत रहे आपका ये उज्जवल व्यक्तित्व ,
आपके आगमन से इस आंगन की सांन बढ़ी है।
लाख दिए जला लीजिये अपनी महफ़िल में
लेकिन रौशनी तो हमारे आने से ही होगी।
बिंदास मुस्कुराओ क्या गम है
ज़िंदगी में टेंसन किसको कम है
याद करने वाले तो बहुत है आपको
दिल से तंग करने वाले तो सिर्फ हम है।
तुम क्या चले गए बाग़ में ,
तितलियाँ चली गयी।
फूल मुरझाये पत्तियां राख हो गयी
अब और मत सताओ ,
गाडेन में पानी देना है जल्दी आओ।
अगर सच्ची लगन और विश्वास न होती।
तो मन में दर्सको की चाह न होती
कुछ तो बात ही दिल वालो में
वरना आपसे मिलने की इतनी आस नहीं होती।
मंच संचालन शायरी इन हिंदी
आँखों में ख़ुशी लव पर हंशी
गम का कहि नाम न हो
ये सुबह लायी आपकी ज़िंदगी में इतनी खुशियां
जिसकी कभी साम न हो ,
गुजरता हुआ वक्त गुजर जाएगा
अगर कुछ पास रह जाएगा
जो वर्षो वाद भी याद रह जाएगा तो वह होगा
इस हसीन दिन का कोई रौशन सा लम्हा।
जागते आँखों से खुवाब बना है मैंने
हजारो चेहरों में तुझको चुना है मैंने
तेरे खुशबु से महक जाते हैं साँसों के गुलाब
तेरे बारे में हवाओ से सुना है मैंने।
वो कहते है न समय का कैसा मोड़ है
रात दिन की दौर है
खुश रहने का समय नहीं
बस खुश दिखने की होर
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिस्तो का कोई तोल नहीं होता
लोग तो मिल जाते हैं हर मोड़ पे
हर कोई आप जैसा अनमोल नही होता।
तुझे मोहब्बत करना नहीं आता
मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता
ज़िंदगी जीने के सिर्फ दो ही तरीके है
एक तुझे नहीं आता एक मुझे नहीं आता।
इसे भी पढ़ें
बहुत अच्छा लगा मुझे आपकी शेर शायरियां पढ़कर।