Home » 101+  मंच संचालन के लिए ताली शायरी | Clapping shayari for anchoring in hindi (2024)

101+  मंच संचालन के लिए ताली शायरी | Clapping shayari for anchoring in hindi (2024)

Clapping shayari for anchoring-इस पोस्ट में बेहतीन ताली बजाने वाली शायरी प्रस्तुत किया गया ये शायरी दर्सको को ताली बजाने पर मजबूर कर देगी -ताली बजाने के लिए शायरी-taali shayari in hindi -top tali shayri in Hindi-best Clapping shayari for anchoring in hindi -दर्शकों के लिए taali शायरी

ज़िंदगी में कभी ख़ुशी कभी गम होता है ,
ताली वही बजाता है जिसके हाथो में दम होता है।

जो हो दिल के खूबसूरत खुदा ने ऐसे लोग कम बनाये हैं ,
जिन्हे ऐसा बनाया है वो आज हमारे महफिल में आये हैं।

मंच संचालन स्वागत शायरी।

मंच संचालन मोटिवेशनल शायरी।

मन मचलकर मोर होना चाहिए ,
उस खूबसूरती शाम में थोड़ा शोर होना चाहिए ,
प्रोग्राम दिखाने को तो हम रातभर दिखाएंगे आपको ,
लेकिन आपके तालियों में भी थोड़ा शोर होना चाहिए।

हिन्दुस्तानियो का नशा चाय की प्यालियों में होता है ,
एक कलाकार का नशा आपकी तालियो में होता है।

भगवान् ने ज़िंदगी दी है तो फिर किस बात का गम है ,
और ताली वो बजाओ जिनकी हाथो में दम है।

वारिश ऐसी हो की समंदर में उफान आ जाए ,
और तालियां ऐसी वजे की महफ़िल में जान आ जाय।

भगवान् के बिना मंदिर अधूरा है ,
प्यार के बिना जीवन अधूरा है ,
पत्नी के बिना घर अधूरा है ,
और आपकी तालियों के बिना कार्यकर्म अधूरा है।

new Clapping shayari for anchoring in hindi

जैसे मंदिर में पूजा के लिए थाली चाहिए ,
अच्छे कार्यकर्म के लिए आपकी ताली चाहिए।

मन मचलकर मोर होना चाहिए ,
हंसी का अब दौर होना चाहिए ,
कार्यकर्म तो अच्छे अच्छे हैं आपके लिए ,
मगर आपकी तालियों में ज़ोर होना चाहिए।

थोड़ा सा प्यार और थोड़ी सी दुआ अदा कीजिये ,
हम कलाकारों के लिए थोड़ी ताली बजा दीजिये।

भूख लगे तो फ़ूड बन जाता है।
लेकिन आप अगर तालियां बजा दे तो मूड बन जाता है।

जुदाई का दामन आंशुओ में नम होता है ,
ज़िंदगी में कभी ख़ुशी कभी गम होता है ,
कमजोर जिगर वाले कुछ नहीं करते ,
तालियां वो बजाते हैं जिनके बाजुओं में दम होता है।

आपके बिना कहाँ कोई और अच्छा लगता है ,
मेरे दोस्त हमे तो बस आपकी तालिया अच्छा लगता है।

जियो कुछ इसकदर की मौत भी शर्मा जाय ,
ताली बजाओ इसकदर की महफ़िल भी गरमा जाय।

खुल के जी रहे हो यदि तो हाजरी लगा दो ,
कार्यकर्म पसंद आ रहा है तो ज़ोरदार ताली बजा दो।

कभी कभी मन की बात भी कहनी पड़ती है ,
कभी तो ताली बजा दिया करो दोस्तों ,
ये बात भी आपको बार बार बतानी पड़ती है।

Funny tali shayari in hindi

ऐसे महको की बहारो को होश आ जाय ,
ऐसे चहको की नजारो को रोष आ जाय ,
यु खामोश बैठने से क्या फ़ायदा ,
ऐसी बजाओ तालियां कि कलाकारों को जोश आ जाए।

ताली वो नहीं बजाते जिनको कोई गम होता है,
ताली तो वो बजाते हैं जिनके हाथो में दम होता है।

सात रंगो में खुद को मिला लीजिये ,
भूल सिकवा शिकायत भुला दीजिये ,
जब तक अतिथि दीप रौशन करे ,
आप ताली से दीपक जला लीजिये।

मन मचलकर मोर होना चाहिए ,
कार्यक्रम के बिच में न शोर होना चाहिए ,
कलाकार तो उड़ने लगेंगे मंच पर ,
आपकी तालियों में ज़ोर होना चाहिए।

ज़िंदगी जब तलाक है मजा लीजिये ,
चाँद तारों से दामन सजा लीजिये ,
कलाकारों की ताकत आपकी दाद है ,
इनकी खिदमत में ताली बजा लीजिये।

पलकों को झुका के सलाम करते हैं ,
इस दिल की दुआ आप सभी के नाम करते हैं ,
मंजूर हो तो मीठी मीठी तालियां हो जाय ,
क्योकि से शानदार सा प्रोग्राम हम आपके नाम करते हैं।

ताली बजवाने के लिए शायरी

चुपचाप से बैठे नहीं थोड़ा शोर से होना चाहिए ,
और तालियों सीटियों का हल्ला थोड़ा जोर से होना चाहिए।

हम किसी के भरोसे पर नहीं चलते अपने दम पर आग लगाएंगे ,
तुम झुक जाने की बात करते हो हम मंजिल को उठाकर ले आएंगे।

बन के अजनवी मिले हैं इस ज़िंदगी के सफर में ,
इन यादो के लम्हो को मिटायेंगे नहीं ,
अगर याद रखना फितरत है हमारी ,
तो वादा है हमारा हम आपको कभी भुलायेंगे नहीं।

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता ,
कुछ रिस्तो का कोई तोल नहीं होता ,
लोग तो मिल जाते हैं हर मोर पर लेकिन ,
हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।

उजाले अपनी यादो के हमारे साथ तो रहने दो ,
फिर दूर तलाक रात ही रात होगी ,
मुसाफिर हो तुम भी मुसाफिर हैं हम भी ,
किसी न किसी मोर पर मुलाकात तो होगी।

इस ज़माने में हजारो दर्दमंद है ,
लेकिन खुशियां बाँटने वाला चंद है ,
तो बांटिए खुशिया ताली बजाकर ,
ताली वैसे भी तो फायदेमंद है।

कोई पेशेवर कलाकार नहीं ,
फिर भी समर्पित कितने हैं ,
इनके लिए तालियां खूब बजाइये
क्योकि ये तो हमारे अपने हैं।

best Clapping shayari for anchoring in hindi

ज़िंदगी के लिए जान चाहिए ,
ज़ीने के लिए अरमान चाहिए ,
हमारे चेहरे पर चाहे कितने गम हो ,
प्यारे दर्शको आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कान होना चाहिए।

आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके ज़रूर बताये और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ,आपको अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद –

इसे भी पढ़ें –

दमदार मंच संचालन शायरी।

 मंच संचालन शायरी इन हिंदी।

मंच संचालन के लिए चुटकुले।

एंकरिंग के लिए स्क्रिप्ट

मंच संचालन के लिए देशभक्ति शायरी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *