250+ Best Badshah Status in Hindi | बादशाह स्टेटस और शायरी,Badshah Quotes और Badshah Begum Shayari,High Personality King Status, Badshah Status with Royal Attitude ,femus Badshah Status in Hindi–
Badshah Status with Royal Attitude
इतिहास गवाह है जिसका बराबरी कर नहीं
सकती दुनिया उसका बुराई फटाफट करती है।
नाराज तो हम खुद से हैं आपसे ,
इसक आज भी है।

मार्केट में जो बच्चे लोरी गा रहे हैं ,
उनको बता दो पापा वापस आ रहे हैं।
शहर किसी का हो मेरी जान जो बादशाह
वही है जो राज कर रहा है।

छोटी सी है पर अपनी एक अलग
पहचान है।
Best Badshah Status In Hindi 2022 (बादशाह स्टेटस और शायरी)
वक्त वक्त की बात है जो तुममे यार निकले गे
उनमे कुछ गद्दार निकलेंगे।

अगर मंजिल को पाना है तो ,
रास्ता नापता क्यों है।
अरे चेले नहीं तेरे उस्तादों के भी वहम तोड़
दिया इतनी छोटी उम्र में इतना
भाई चारा जोड़ दिए हैं

डर का नाम सुना है वो हमने
फैला रखा है।
Best King Attitude Status
उजर गयी बड़ी बड़ी हस्तियां जिनको
खुद के दौर पे घमंड था।

बिल में घुसकर नहीं सरेआम दाहरते हैं
ये अपना स्टाइल है डार्लिंग सामने वाला
का कहकर फारते हैं।
रॉयल स्टेटस इन हिंदी
बेटा सुधार लो अपने इन हरकतों को ,
वर्णा सुधारना तो हमे अच्छे से आता है।

बेटा दुश्मनी अपनी औकाद वालो से कर
बाप से नहीं।
एक बात घुसा लेना दिमाग के भीतर मरेंगे तो ,
सही चाहे जेल हो जाये मित्तर।

मैं लिखकर देता हु तुम्हारा बाबू तुमसे
शादी नहीं करेगा।
खुद की पहचान में दम होना चाहिए
falower तो आजकल चूतिये को भी है।

इज्जत नहीं करते सब हमसे डरते हैं
डर की यही दिक्कत है कभी भी ख़त्म
हो सकता है।
Badshah Attitude status in Hindi
पैसा ऐसा कमवक्त चीज है जो हमेसा
टेंसन देती है।

ड्रग्स का नशा जेल की सलाखे अनगिनत
इल्जामात और फिर भी लोग मुझे बाबा
कहते हैं ये लोगो की दुआ है उनका प्यार है।
बर्वाद ज़िंदगी की अच्छी कहानी हु मैं
तुम अभी अभी बिगड़े हो दोस्त बचपन
से हरामी हु मैं।

इस वक्त खामोश हु लेकिन याद
रखना निशाना तय है।
Best king Status Shayari in Hindi
खेलने की उम्र में नाम बनाया है चर्चे
तो होना ही था।
ज़िंदगी में जितने अच्छे बनोगे उतना ही
घटिया लोग मिलेंगे।
उलझ किस्से रहा है पता कर लेना कसम से
बेटा भागते फिरोगे।
हुनर होगा तो दुनिया खुद कदर करेगी
एड़ियां उठाने से किरदार ऊंचा नहीं होता।
बादशाह की गली में आके उसका पता नहीं
पूछते गुलामो के झुके हुए सर खुद वखुद
रास्ता बता देते हैं।
High Personality King Status and Badshah status in Hindi
क्या करे रिस्ता बनाकर हर रिस्ता आज
बंडलों में बिकता है।
जरुरत नहीं मुझे ज़माने से मैं खुद भी
एक ज़माना हु।
हम किसी के भरोसे पर नहीं चलते
अपने दम पे आग लगाएंगे।
बाबा कहा करते थे बीबी के आँखों में
प्यार मासूका के हाथो हथियार दिखाबे
के लिए होता है।
ज़िंदगी में अगर कामयाब होना है
तो किताबो के साथ साथ चेहरा
पढ़ना भी आना चाहिए।
धन भी रखते हैं गन भी रखते हैं
ज़रा हटके रहना चलाने का दम भी
रखते हैं।
Badsah Boys Attitude Status in Hindi
माना मैं बदमाश नहीं हु पर
मैं सरीफ भी नहीं हु।
रफ़्तार तेरी तेज होगी लेकिन बेटा अपने
औकादो से आगे मत बढ़ना।
हम उनके साथ नहीं बैठते जो सबकी
साथ बैठते हैं।
दुश्मनो मेरे अन्दर का सरीफ इंसान
अब मर चूका है थोड़ा संभल के रहना।
उन गद्दारो से जल्दी मुलाकात होगी
जो साथ रहकर भी खिलाफ थे।
गलत फेमि मत पाल की तेरा ही राज़ है
बेटा मिल तब पता चलेगा कौन किसका बाप है।
बोलने तक का ढंग बदल लेते हैं अपना
कहके संग बदल लेते हैं।
Royal Attitude Status | 70+ रॉयल ऐटिटूड स्टेटस Download
ज़िंदगी अगर आपको हराने से हार नहीं
मान रही है तो आप भी जीते बगैर बाज़ मत आना।
सरीफ तो तेरी वजह से है मेरी जान ,वरना
हमे जानने वाला ही जनता है
जब मंजिल ही भयंकर चुनली तो
रास्ते आसान के बारे में क्या सोचना।
हम उस मैदान के खिलाडी हैं
जिसमे तुम केवल ताली वजा
सकते हो।
बादशाही स्टेटस 2022
शौक है बचपन से मेरा बाप बदमाश था
मैं बदमाश ही हु।
बदला जितना पुराना होता है उतना ही
खतरनाक होता हैं।
मच्छर सोये हुए आदमी को काटता है इसका
मतलब वो हीरो नहीं बन गया अगर जागते
हुए आदमी को कटेगा तो मसल दिया जाता है।
भाउ तौल की बात वो लोग करते हैं जिनकी
खुद की भाउ रद्दी में है।
दोस्त ऐसे रखो जो बे मतलब भी
साथ रहे।
काम करो काम में गुम रहो कहि
ये न हो तुम हम बनने की कोशिस
में तुम तुम न रहो।
जहाँ तेरी ना चले न प्रधान वहां
नाम ले लेना हमारा।
हमे बादशाह बनने का कोई सौक नहीं है
अपना सौक पहले से ही बादशाह जैसा है।
200+ Badshah Attitude Status in Hindi | धमाकेदार स्टेटस हिंदी
अभी चुप हु इसकी भी कोई वजह है
जिस दिन बोलूंगा सबके हिसाब
के पर्चे फारूँगा।
जान पहचान की तो पता नहीं पर
नजर में सबके हैं
तेरी दहाड़ से ज़्यादा मेरी खामोसी
का खौफ है।
Best 200+ Attitude King Status in Hindi 2022
अगर सुकून ढूंढोगे इस दुनिया में
तभी बेचैन रहोगे।
खुद की पहचान बनाने में जो मजा है
वो किसी की परछाई बनने में नहीं है।
बुरा वक्त एक जादूगर है जनाब जो
जो आपके चाहने वाले के चेहरे पर
से नकली नकाब उत्तार सकता है।
दुनिया की सबसे डरावनी चीज अकेलापन
है हमे इसकी आदत है।
तुझे क्रस चाहिए मुझे कैश चाहिए।
थोड़ा अलग हु मगर गलत नहीं हु।
दोस्ती वाला ज़माना गया अब मतलबी
लोगो का ज़माना है।
जब चुभने लगो ज़माने की नजर में
तो समझ लेना तुम्हारी चमक बढ़ रही है।
ये दुनिया है ज़नाब यंहा दिल से नहीं
ज़रूरत से याद किया जाता है।
हम बादशाह नहीं टाइगर है इसलिए लोग
इज्जत से नहीं इजाजत से मिलते हैं।
यकीन मानो अमीर तो बनुगा लेकिन
पैसे से नहीं पहचान से।
Best king Status In Hindi 2021(बादशाह स्टेटस और शायरी)
शेर को शिकार चाहिए पेट नहीं भरता
पास्ते से नाराज तो लड़किया होती है
हम तो हटा देते हैं रास्तो से।
मुश्किल से मुश्किल रास्तो पे चलना
आता है क्योंकि मैं सौक की उम्र में
सब्र करना सखा है।
जिन्हे हम मंजिलो तक लेके आये
वही रास्ता बताने लगे हैं।
हमे निचे गिराने के लिए तूने बहुत
जुगाड़ लगाया न तेरे पैतरे काम आये
न तू कुछ उखाड़ पाया।
ज्यादा अपनों से रिस्ता टूटने लगे न
तो समझ लेना कामयाबी इंतजार कर रही है।
दुःख हो या सुख हम मिलजुल कर बांटते हैं।
अकड़ हो या पतंग हम मजे लेकर काटते हैं।
दुनिया को छोडो पहले तुम उसे खुश रखो
जिसे तुम रोज आईने में देखते हो।
क्या करे आपसे भूल ही ऐसी हुयी
जिसे भूल कर भी भुलाया नहीं जा
सकता है।
जान पहचान का तो पता नहीं
पर नजर में सबके हैं।
बुरा उतना ही करो जब खुद पर आये तो
बर्दास्त कर सको।
आज दो रुपए किलो वाले लोग भी
बात कर रहे हैं अपने घमंड से।
King Attitude whatsapp status in Hindi
चर्चे हमेशा कामयाबी की हो ये ज़रूरी
तो नहीं बर्वादीयां भी किसी सकस को
मशहूर बना देती है।
Bhojpuri shayari love | Bhojpuri Shayari Status & SMS भोजपुरी शायरी 2022
जो लोग मुझे कहतें हैं तू बहुत हवा
में उड़ने लगा है उन्हें पता नहीं मैं
बना ही हवा में उड़ने के लिए हु।
पहले कोई नहीं जानता था अब कोई
नहीं जानता है।
सपने बड़े होते हैं जिनके उनको
दिन ले साथ साथ रात भी जलानी
होती हैं।
Badshah Shayari Images in Hindi
जिसको सफलता नहीं मिली है ना
उसे वेबकूफ नहीं समझ।
थोड़ा इन्तजार कर लीजिये ज़नाब
धमाका जोरदार करने वाले हैं।
खुशियां महंगी है दोस्त इस दुनिया में
तभी तो लोग दुःख बांटते हैं।
रिश्ते नौकरी तरह हैं जहाँ ज्यादा
पैसा देखा वही बदल जाते हैं।
जो चला गया है उसे जाने दो धोखा
खाकर निकले हैं दो चार और आने दो।
सबको अपने कर्मो का पता ही होता है
गंगा पे भीड़ ऐसे ही नहीं लगती।
एक बात मुझे बहुत सताती है की जिस
दिन खुद से मिलूंगा क्या जबाब दूंगा
की कहाँ थे इतने दिन।
किंग स्टेटस इन हिंदी
आने वाला कल से डर नहीं लगता क्योकि
मैंने बीता हुआ कल देखा है।
घटीया लोगो की पहचान नहीं करनी पड़ती
वक्त आने पर वो खुद पहचान बता देते हैं।
मिलने का हर सेक्स सम्मान से मिलता है
लेकिन जो भी मिलता है किसी न किसी
काम से मिलता है।
हम बात ख़तम नहीं करते कहानी
ख़तम कर देते हैं।
दुनिया हमारे से बुरी हम दुनिया
से बुरे।
पहला वार छाती पर होगा क्योंकी बेटा
तू पीठ पीछे डोलते हो।
कुछ धोखे भी दिल में दबा के रखे हैं
क्योकि वक्त आने जबाब भी दबा के देंगे।
मिलेंगे किसी दिन वक्त निकाल के
और देखेंगे किसकी कितनी औकाद है।
जिन्हे तू आज बदमाश मानता है न
वो कभी चेले थे हमारे।
जब मुकाम मौत है तब तबाही भी यादगार
ही करेंगे।
Best 2022} Badshah Shayari, Status In Hindi & English
इज्जत किया करो हमारी वरना तुम्हारी
ज़िंदगी पर झुण्ड लिख के फुल स्टॉप लगा देंगे।
बेटा जी जिस सहर में आप मालिक बनके
आये हैं हम मालिक हैं उस सहर का।
ज़रूरत ही नहीं बताने की कोन है हम
जो जानते वो मानते हैं।
जलने वाले बढ़ गए इस बात का गम नहीं
क्योकि इस नाम को भी चाहने वाले
अब कम नहीं।
ना कल भागा था न आज पीछे भागूंगा कारो के
तरक्की इतनी करुगा की तोते उड़ा दूंगा सालो के।
अपनों से बढ़कर क्या हमको घर का
मर्यादा लांघना पसंद नहीं है,
मेहनत की रोटी सुखी मिलजाए चलेगा
मगर हमे किसी से माँगना पसन्द नहीं है।
रातो में जागने वाला मैं इकलौता नहीं हु
आँखे बंद होती है मगर सोता नहीं हु,
बाद यही बात मुझे औरो से अलग बनाती है।
मैं तुम्हारी तरह हर किसी का होता नहीं हु।
जिसकी है दिल से है झूटी चिंता नहीं दिखाते
हम जिसे हमारी विचार नहीं मिलती
उससे हाथ नहीं मिलते हम।
मेरा मेहनत इतनी कीमती है तेरा पैसा नहीं
खरीद पायेगा मुझे जितने दे खुद से फिर
मुझे कोई नहीं जीत पायेगा। .
नहीं रहे हम पहले जैसे नहीं रहना चाहते हैं
जो काम आएगा उसके काम आएंगे
बस यही कहना चाहते हैं।
हम खुजदिल इंसान हु हमारे साथ
हमेसा मुस्कुराएगी मेरा लेलो अपना
देदो इस दिल का क्या चार दीवारी करबाओगी।
तू तेरे और मेरे बीच की बात
किसी और को नहीं बताएगा
मैं इंतज़ार कर लूंगा वादा कर
तू अकेला लौटकर आएगा।
छोटे मोटे खतरे नहीं बड़ी बड़ी
जोखिम जिगर पर झेलते हैं
हवा वाजी औकाद अनुसार तेरे जैसे
नमूने मेरे आँगन में खेलते हैं।
यु ही नहीं ज़माने को कुछ करके दिखया है
यु ही नहीं ताने मारने वाले का मुँह बंद करके दिखया है
बेटा उतने तुमने पानी नहीं पिए जितना हमने पसीना बहाया है।
Shayari in Hindi – Best Attitude Shayari by Vabby 731
दुसरो में कमी निकाल निकाल कर
सहर के गंदे नाले हो गए हो ,
जलने वाले थोड़ा जलो तुम जल
जल के काले हो गए हो।
जो तुम्हे अहमियत नहीं देता
उसके आगे पीछे मत फिरो
जो तुम्हारा है मिल जायेगा बार बार
किसी को फोन करके उसके नजर में मत गिरो।
मेरे अलावा कोई नहीं मुझको
सही मानने के लिए।,
इस लिए कहि अकेला बैठ जाता हु
खुद को जानने के लिए।
Badshah Status in Hindi
किसी से दो दिन में मोहब्बत नहीं ये बात
मुझे हकीकत समझाती है ,
मैं मोहब्बत तक ठुकरा देता हु
जब बात इज्जत पे आती है।
तुम्हे देखना याद करना राहत और
हम अपनी राहत नहीं बदलेंगे।
तुम हमे मिलो या न मिलो हम अपनी
चाहत नहीं बदलेंगे।
जब तेरा मुँह उस तरफ था
वह मेरे तरफ झांक रही थी ,
ब्रेकअप के तयारी कर ले डार्लिंग
तेरा सहेली मेरा नंबर मांग रही थी।
हालातो ने इतना मर्जी सताया मैंने
रुका नहीं आज तक।
लालच लोगो ने देना चाहा लेकिन
मैंने लेना नहि चाहा आजतक।
नहीं मिला कोई दिल से चाहनेवाला
वक्त गुजारी वाला काम हमसे हुआ नहीं
दिमाग में तेरे लिए हवस नहीं दिल में
तुम्हारे लिए इज्जत है जाने मन
इसी लिए तुझे आज तक छुआ नहीं।
मेरे जाते ही मुह चलाने का क्या मतलब
मेरे आते ही इतना सरमाने का क्या मतलव
ये इसक नहीं है तो क्या है जाने मन
यु चोरी चोरी नजरे मिलाने का क्या मतलव।
कोशिस करना बेकार है जानू आप
जाल बिछाने में थोड़ा लेट हो गए ,
ये ड्रामे का वर्जन कहि और दिखईये
अब गाओ वाले अपडेट हो गए।
वारदात के शौक़ीन हैं तेरे तरह
वादे नहीं करते नकली।,
एक फोन पर पुरे फ़ौज आ जाएगा
देसी बालक है पगली।
vabby attitude shayari lyrics
आजतक सिंगल हैं क्योकि आकडा
हमारा आठ या दस का नहीं है।,
ज़िंदगी बितानी है तो बताओ टाइम पास
हमारे बस की बात नहीं है।
हमारे इसीलिए लिए इतने ज्यादा भाव रहते हैं
क्योकि हमारी ज़िंदगी में खुसियो से ज्यादा घाव रहते हैं।
नहीं रहे हम पहले जैसे न ही रहना चाहते हैं
जो काम आएगा उसके काम आएंगे बस यही
कहना चाहते हैं।
सजा चाहे जो मर्जी हो ये गलती करके देख तो लू
जी तुमसे कभी भरेगा नहीं कम से कम जी भर
के तुम्हे देख तो लूँ।
बातो में मोहब्बत बिक रही है
बाजारों में मोहब्बत बिक रही है
क्यों लाखो करोड़ो लिए घूम रहे हो ज़नाब
हजारो में मोहब्बत बिक रही है।
एक गुलाब की उदासी कह गयी कोई
तोड़ ही लेगा खिल के क्या करूँगा मैं
उसको बात करने तक का वक्त नहीं है
उससे मिलकर भी क्या करूँगा मैं।
कुछ लोग के हकीकत और घमंड
राख करना है।बेटा अभी तुम रुको हमरे
अक्स में बहुत लोगो का हिसाब करना है।
अपनी किस्मत खुद लिखो
अपने दम पर।
बादशाह शायरी 2 लाइन 2022
अपनी किसी भी मेहनत को बेकार
मत मानना मंजिल तुम्हे ज़रूर मिलेगी
बस हार मत मानना।
गलती और और गांड एक जैसी होती है
दुसरो की दिखती है अपनी नहीं।
हमे बोलने की ज़रूरत नहीं पड़ती
मेरी जान लोगो को जलाने के लिए
मेरा हंसना ही काफि है।
आसमान में उड़ते कई कबूतर गायब
हो गए संभल कर रहना मेरा भाई
आजकल तू भी हवा में है।
गलत नहीं हैं तो घर हो या बाहर
सर नहीं झुकाते ज़बान से जान नहीं
दिखाते हाथ का उपयोग करते हैं
हम गालियो की जागर सीधा थप्पड़
का प्रयोग करते हैं।
दहसत के लिए ज़िगर होना चाहिए
हथियार तो चौकीदार भी रखते हैं।
मेरे अलावा कोई नहीं मुझको सही
जानने के लिए इसलिए अकेला बैठ
जाता हु खुद को जानने के लिए।
जब तेरा मुँह उस तरफ था वो मेरी
मुँह झांक रही थी ब्रेकअप की तैयारी
करले डार्लिंग तेरी सहेली मेरा नंबर
मांग रही थी।
सारा खेल इज्जत का है भाई साहब
जो इज्जत देगा वो सुरक्षित रहेगा।
सभी पर अपना हक़ हम जताया नहीं
करते सभी से अपना दिल की बात बताया
नहीं करते आप अच्छे लगे इस लिए बात
करि यु ही हम किसी से मुँह लगाया नहीं करते।
कभी कभी मेरी ख़ामोशी का मतलब
भांर में जाओ होता है।
सलीके में रहना जब भी हमारी तुमसे
बात हो मजाक हमसे उतने करना
जितने शह पाने की औकात हो।
Best Badshah Status In Hindi
एक बात पूछना है ज़माने से कोन
रोकेगा हमे लड़की पटाने से।
हमेशा श्पेशल बन के रहो आम बनोगे
तो दुनिया आचार बना देगी।
घमंड मत कर डार्लिंग
हमने तुमसे भी हसीं चेहरे
को ठुकराया है।
जानेमन हम चाहने वालो
का गिनती करता हु जलनेवाले
का हिसाब नहीं।
अपने आप को ताक़तवर बनाओ
फिज़िकली और मेंटली।
कल तुम बिजी थी आज मेरी बारी
है याद है न।
बेटा जितना आपका वेट हैं न
उससे भारी मैं डम्बल उठाता हु।
लोग क्या कहेंगे इस बिमारी से
मैं आज़ाद हु।
लड़कियां तो मरती ही है
एंटी लोग भी दीवानी है।
मेरे चर्चे छोड़ तेरे जितने मंथली
के सेविंग है न उतना हमारे डेली
के खर्चे हैं।
दनियादारी छोड़ के एक वसूल बनाओ
अपने दिल की बात किसी को मत बताओ।
ज़िंदगी जीने का बस यही तरीका है
दोस्त जो तुम्हे भूल गया है तुम
उससे भूल जाओ।
मैं अपनी कहानी खुद लिख रहा हु
थोड़ा वक्त तो लगेगा ही।
दिल और जिगर दोनों है मेरे पास
इसलिए न दोस्तों की कमी है ,
न दुश्मनो की।
कमाना तो पड़ेगा ही मेरा भाई
महंगाई का ज़माना है और रिश्ते
मुनाफा देखते हैं।
कुछ लोग सोते वक्त सपना
देखते हैं कुछ लोग सपने के
लिए सोते ही नहीं हैं।
ये वक्त ही बताएगा डार्लिंग कोन
किस पर भारी है।
मेरी बचपना ही तुमसे बर्दास्त नहीं
हो रहा तो मेरी जवानी आने तक
कैसे ज़िंदा रहोगे तुम।
बेटा डर लग रहा है तुझे
अभी तो खेल शुरू ही हुआ है।
एक ही लाइफ है इसे लड़की
के पीछे क्यों बर्वाद करना।
बादशाह शायरी हिंदी
जबसे मैंने खुद को समझा लिया
है ऐसा लगता है सबकुछ पा लिया है।
तुम सिर्फ तमाशा देखते रहना
हम सिखाएंगे खेल कैसे खेला जाता है।
तुम छोड़ी थोड़ा दुःख हुआ तेरे छोड़ने
से मर थोड़े गए हैं।
Amazing