Birthday poetry in hindi-इस पोस्ट में बेहतरीन जन्मदिवस पर कविता साझा किया गया है -birthday poetry for sister in hindi-birthday poetry in hindi for love-जन्मदिन की शुभकामनाएं कविता -TOP 50+ Birthday Poem in Hindi-birthday poetry for friend in hindi-birthday poetry for MOM – Birthday Poem in Hindi for father -Birthday Wishes Poem for Best Friend in Hindi
जन्मदिन पर कविता
hey ..happy birthday
पता है कितना बेसबरी से
इन्तजार था इस पल का मुझे
कितना कुछ सोच के रखा है
तुम्हारे इस दिन को सबसे ख़ास
बनाने के लिए
अब तुम हो ही इतने स्पेशल तो
मैं चाहता हु की तुम्हे
वो आज फील भी हो
फील हो की हाँ तुम
कितना श्पेशल हो किसी के लिए
और आज ही क्यों मैं चाहता हु
की तुम्हे ये श्पेशल सा हर
रोज फील हो मेरे साथ
जितनी ख़ुशी तुम्हारे चहरे पर
आज है न उतनी ही ख़ुशी
हर रोज हो इस चेहरे पर
हाँ जो भी तुम्हारी खुवाईशे है न
उन्हें पूरा करने के लिए मैं भी
साथ हु तुम्हारे ऒर रहूंगा भी
लेकिन सबसे पहले इस दिन को
बेस्ट बनाना है तुम कितना लकी हो न
ये आज तुमको फील कराना है।
Birthday Poems Hindi
मैं भुला नहीं हु याद है
की बर्थडे तुम्हारा आज है
WISHES की तुम्हारे पास भीड़ लगी होगा
तो सोचा हटके कुछ कहु तो सायद ध्यान पड़े ,
स्टोरी आउट स्टेटस लगाना मैं ज़रूरी
नहीं समझता ,मैं समझता हु की बस
असल में ये दिन तुम्हारे खाश लगे
ये चेहरे पर चमक जो आज के दिन होगी न
यही ग्लो पुरे साल रहना चाहिए
TOP 50+ Birthday Poem in Hindi
तुम्हारे इस दुनिया में आने की ख़ुशी बहुत ज्यादा है
तो एक दिन की ट्रीट से क्या होगा
तुम्हे पार्टी हर साम देनी चहिये
ये आज जो अंदर से EXCITEMENT और
और जो बाहर से स्माइल नजर आ रही है
इस अंदाज़ को तुम खुद में
हर दम के लिए फ्रीज़ कर लो
बस आज के दिन ही क्यों तुम्हे
अहसास खास हो दुआए मेरी तुम्हे हर दिन
सेलिब्रेशन सा फील हो
बहुत सोचा है ऐसा कोई तोफा है
जो तुम्हारे साथ रहे एक के बाद
एक सब निकलते रहे आखिर
में बस शब्द ही बचे
और उन्ही सब्दो को जोड़कर कहु
तुझे मेरी तरफ से हैप्पी बर्थडे।
birthday poetry for sister in hindi
मेरी प्यारी सी बहन happy birthday
पता है जितना दिन ये तेरे लिए
शपेशल है न उससे कई ज्यादा मेरे लिए भी है
हां इसी दिन तो god ने तुझे भेजा था
मेरी प्यारी सी बहन बनाकर
or सच में मैं बहुत लक्की हु
जो तू है मेरी ज़िंदगी मे हाँ
सिर्फ एक सिस्टर की तरह ही नहीं बल्कि
एक बेस्ट फ्रेंड की तरह भी
कितना सारा वक्त हमलोगो ने साथ गुजारा है न ,
ज़िंदगी में कुछ भी हो रहा हो
सब साथ में फेस किया है
एक दूसरे के सीक्रेट्स छुपाया भी है
और परेशानी में एक दूसरे को हौसला
भी दिलाया है और हाँ जो भी हो
हम हमेशा साथ रहेंगे
सुन तू न मेरी जान है बस मेरी
दुआ है की तू हमेशा यु ही खुश रहे
और सारे सपने तेरे जल्दी से पुरे हो
भले ही तेरे पास मैं रहु या न रहु
पर मेरे प्यार हमेशा तेरे साथ है
ओये बहना तुझसे एक बात है कहना
सबसे प्यारी सबसे अलग है मेरी बहना
यु ही हमेशा ऐसे ही मुस्कुराते रहना
I WISH YOU HAPPY BIRTHDAY
मेरी प्यारी बहना
हमारे घर की लाउडस्पीकर है तू
मेरे लैफे की सबसे खतरनाक जासूस है तू
और मेरे दिल की सबसे करीबी है तू
मेरे हर सेल्फी का हिस्सा है तू
खुदा करे तुझे बहुत खुशियां मिले
और तूने जो बकवास सपने पाले हैं
हैं अपने दिल में वो सब पुरे हो जाय
birthday poem for elder sister in hindi
यु तो तुम बहुत लड़ती है मुझे
पर तू बहुत प्यारी है मुझे
और मेरी इस प्यारी सी बहन को
HAPPY BIRTHDAY
DEAR बहना बस इतना है कहना
की हमेशा मुस्कुराती रहना
तेरे चेहरे की मुस्कान कभी फीकी न पड़े
जो कुछ भी तू चाहे वो हर चीज़ तुझे मिले
बेसक हमारे बिच अनबन भी हो जाती है
बेसक तू मुझे छोटी छोटी बातो पर
मुझसे लड़ भी जाती है
पर तू जब भी मुझसे दूर होती है न
मुझे तेरी बहुत याद आती है
जो बचपन के दिन हमने साथ बिताये
और जो फिक्र तुमने मेरी की
वैसे तो कोन ही करेगा तेरा डांटना
समझाना सबकुछ बहुत प्यारा है
AND I AM thanful की इतनी प्यारी
बहन भगवान् ने मुझे दी
और आज तुम्हारा बर्थडे है
so i wish की आने वाली साल
तुम्हारे लिए बहुत बेहतरीन हो
तुम्हे ढेरो खुशियां मिले और
और तुम्हारे मंजिल भी
love you so much बहन
wish you a very happy birthday
ओश की बून्द सी मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ी सी मेरी बहना
मुस्कुराई तो मोती बिखेड दे
रूठे तो सारा घर उदास कर दे
घर आते ही जिसके रौनक लग जाय
एक प्यारी सी गजल सी मेरी बहना
अपने हर जन्म दिन पर तुम
ऐसे ही खूबसूरत और सादगी से भरी रहना
HAPPY BIRTHDAY बहना।
हैप्पी बर्थडे टू यू।
बहन के जन्मदिन पर कविता
कभी लगती है दादी अम्मा
तो कभी डांटती हो जैसे हो मेरी मम्मा
कभी गुस्सा हो रूठ जाती
तो कभी प्यार से पास बुलाती
कभी तप तप आँशु बहाती
तो कभी मंद मंद ही मुस्काती
दिल की बड़ी नेक है
सच कहु तो मेरी बहना
लाखो में एक है
HAPPY BIRTHDAY बहना।
तू न बहुत श्पेशल है
तो मेरे लिए तेरा हर दिन बहुत स्पेशल है
हाँ तू बहुत irritating है
पर नोक झोंक तो हर रिश्ते में होती रहती है
कभी कभार तुझे परेशान करने में चिढ़ाने में
बहुत मजा आता है पर कोई दूसरा तुझे
परेशान करे तो दिल गुस्से से भर जाता है
खैर आज न तू थोड़ी छूट है
और मेरी तरफ से बहुत सारा बर्थडे विश है।
मुस्कान तेरे होठो से कभी जाए ही नहीं
आँशु तेरे पलकों पे कभी आये ही नहीं
पूरा हो तेरा हर खुवाब
और जो न हो वो खुवाब कभी आये ही नहीं
HAPPY BIRTHDAY MY LOVELY SISTER
मुझे मिल गया जो मुझे मिलना था
पर तेरे हक़ में सारे दुआएं मांगता हु
ए मुर्सद जन्मदिन मुबारक तुझे
तेरे प्यार को सलामत मांगता हु
दोनों जहां भी रहो सलामत रहो
बस यही दुआ मांगता हु
birthday poetry for friend in hindi
तेरे जन्मदिन पर तुझे
तेरे हर ख़ुशी मुबारक हो
चाहे मेरा घर हो छोटा सा
पर तेरी बड़ी ईमारत हो
कोई अंगुली उठाये तुझपर कभी
तो तेरी ही अदालत हो
वकील भी सारे तेरे हो
और तेरी ही वकालत हो
तेरे जन्मदिन पर तुझे
तेरे हर ख़ुशी मुबारक हो
HAPPY BIRTHDAY
आज तुम्हारे जन्म दिवस पर
मिले तुमको यह उपहार
खुशियां तुम्हारी दुगुनी हो
ऐसौर्य मिले अपार
आने वाली हर घड़ियाँ
लायी भविष्य सुनहरा
न आये कोई वाधा
न मिले दुःख गहरा
उजयारी हो अमावस रात
हर दिन हो वसंत जैसा
मिले सदा अपनों का साथ
जेब में पैसा ही पैसा
दो तुम सबको मुस्कान
सबसे मुस्कान मिले
तुम्हे संभव मुकाम मिले
HAPPY BIRTHDAY
रुके तो चाँद जैसी है चले तो हवाएं जैसी है
वो माँ ही है जो धुप में छाव जैसी है
तुम फिक्र करती हो प्यार बरसाती हो
कभी सिखाती हो तो कभी समझती हो
कभी मुझे बचाती हो तो कभी सहारा बन जाती हूँ
आज आप ने मुझे इस लायक बना दिया है
की मुझे खुद पर नाज़ होता है
आज ये खूबसूरत दिन पर मैं यही दुआ मांगता हु
आपका आनेवाला हर पल खुसियो से भरा हो
HAPPY BIRTHDAY MAA
birthday poetry in hindi for love
कभी डांट के रुलाया कभी हंस के मनाया
गम के सिकन को मुस्कुरा के छिपाया
कभी रोये तो हंसाया कभी डर को भगाया
हमारी मुस्किलो को हमसे चुराया
2 मांगू तो तीन रोटी खिलाया
20 मांगू तो 50 रूपये थमाया
गलत करू तो थप्पड़ भी लगाया
हमे मारकर रात को खुद को रुलाया
खुद के सपने को हमारे लिए मिटाया
खुद के तक़लीफो को मुस्कुरा के दबाया
मुस्किलो के सामना करके भी
तुमने अपना फर्ज निभाया
कितना भी थक जाए कभी नहीं दर्शाया
एहसान करके भी तुमने नहीं जताया
हमसे छिपकर भी हमारे लिए कितना आँशु बहाया
खुद आधा खा हमे पूरा खिलाया
खाने का मन नहीं बोलकर हमारा पेट भराया
मेरा पहला स्कूल तू मेरी पहली क्लास तू
मेरा पहला टीचर तू मेरी पहली पढाई तू
मेरा पहला दुनिया तू मेरा पहला यार तू
मेरा पहला घर तू मेरी पहली अल्फ़ाज़ तू
HAPPY BIRTHDAY MAA
बहन के जन्मदिवस पर कविता
सबसे अलग है बहन मेरी
सबसे प्यारी बहन मेरी
कोन कहता है ?
खुशियां सब होती है जहां में
मेरे लिए तो खुशियां से भी
अनमोल है बहन मेरी
आज दिन बहुत खाश है
बहन के लिए कुछ मेरे भी पास है
तेरे सकूँ के खातिर वो बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है
मुस्कुराती रहे ये ज़िंदगी तुम्म्हारी
ये दुआ हर पल है खुदा से हमारी
फूलो से सजी हो हर राह तुम्हारी
जिससे महकी हर सुबह और शाम तुम्हारी
HAPPY BIRTHDAY SISTER
आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके ज़रूर बताये अगर अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और हमारे अगले पोस्ट को भी देखे।
इसे भी पढ़े –
35+ poem on gandhi ji in hindi