Home » Khalil Gibran Quotes in Hindi-100+ अनमोल विचार
khalil-gibran-quotes-in-hindi-100-अनमोल-विचार

Khalil Gibran Quotes in Hindi-100+ अनमोल विचार

Khalil Gibran Quotes इस पोस्ट के अंदर
100 +Khalil Gibran Quotes
दिया गया वे महान लेखक और कवि थे जिन्होंने अपने
लेखन से दुनिया में अपना नाम किया कई कहानिया और
कई बेहतरीन कविताये लिखे आज हम उनके विचारो को जानेगे।
उनके इस महान विचार को लोगो ने अपनी ज़िंदगी में
बहुत प्रयोग किये और सफल भी हुए है

Khalil Gibran Quotes in Hindi-100+ अनमोल विचार

Khalil Gibran

6 जनवरी 1883 को खलील जिब्रान का जन्म लेबनान के बिसारी गाँव में हुआ था 1895 में खलील जिब्रान अपने परिवार परिवार वालो के साथ अमेरिका चले गए थे इस समय उनकी परिवार गरीबी से जुंझ रहे थे खलील जिब्रान एक लेबनानी अमेरिकन लेखक कवि और कलाकार थे। उन्होंने कुछ समय अपनी पढ़ाई पेरिस में किया उसके बाद वापस न्यूयॉर्क आ गए। कम उम्र में ही खलील जिब्रान अपना लेखन अरबी भाषा में भी लिखना शुरू कर दिया था बाद में जब उनकी अंग्रेजी भाषा में अच्छी पकड़ हो गयी तब उन्होंने अंग्रेजी में भी लिखना शुरू कर लिए खलील जिब्रान लगभग पचीस पुस्तके लिखे वे कई बेहतरीन उपन्यास दा प्रॉफिट के कारन अपनी पहचान बनाई जिसकी केवल अंग्रेजी भाषा में ही 20 हजार से ज्यादा कॉपी बिकी इस पुस्तक को विश्व अस्तर पर सबसे अधिक सराहा गया है।

शेक्सपियर के वाद खलील जिब्रान को सबसे अधिक पढ़े जाने वाले कवि लेखक के रूप में जाना गया है पहले उन्हें सिर्फ वाशिंगटन के गलियों में एक छोटी कवियों के रूप में ही जाना जाता था लेकिन दा प्रॉफिट बुक के सक्सेस के वाद उन्हें दुनिया में एक अलग कवि के रूप में पहचान मिली।

Khalil Gibran Hindi Quotes

सन्तोष जीवन के उदेश्य का दरवाजा खोलता है ,क्योकि सिवाय सन्तोष के उस दरवाजे का कोई और कोई कुंजी नहीं है।

कितना अँधा है वह व्यक्ति जो अपने जेब से दूसरे का दिल खरीदना चाहता है।

वर्फ और तूफान फूलो को तबाह कर सकते हैं ,लेकिन बीज नहीं मर सकते।

भूल जाना भी स्वतंत्रता का एक रूप है।

याद रखना ही मिलन का एक रूप है।

खलील जिब्रान के प्रेरणादायक विचार inspirational thoughts by khalil gibran

हमारी वास्तविकता शांत है और कित्रिमता वाचाल है।

वास्तविक जीवन सौंदर्य की खोज में ही है शेष सबकुछ तो प्रतीक्षा मात्र है।

केवल गूंगे ही बातूनी से ईर्ष्या करते हैं।

बिचित्र बात है की सुख की अभिलाषा मेरे दुःख का एक अंश है।

मैं बातून से मौन सीखा है असहिष्णु से सहिष्णुता और दयाहीन से दयालुता सीखी है।

खलील जिब्रान के हिन्दी सुविचार

इच्छाओ का संघर्ष प्रकट करता है जीवन व्यवस्थित होना चाहता है।

वह गमगीन ह्रदय कितना भव्य है जो ख़ुशी का तराना गाता है।

क्रोध ज्ञानी पुरुष के ह्रदय में ही निवास करता है।

काव्य शब्दकोष के छिटो के साथ ख़ुशी ,दर्द और आश्चर्य का सौदा है।

प्रेम और सन्देश में कभी बातचीत नहीं होती।

खलील जिब्रान के प्रेरक कथन

हे प्रभु खरगोश को मेरा शिकार बनाने से पहले मुझे शेर का शिकार बना देना।

प्रेम के बिना जीवन उस बृक्ष के समान है जिस पर न वहार आये न फल।

कष्ट सहकर ही सबसे मजबूत लोग निर्मित होते हैं ,सबसे महँ चरित्रो पर भाव के निशान होते हैं।

अमीर और गरीब का फर्क कितना नगण्य है। एक ही दिन की भूख और एक ही घंटे का प्यास दोनों को समान बना देती है।

यह जयादा अक्लमंदी की बात है। की हम उस खुदा की बातें कम करे जिसे हम समझ नहीं सकते और उन इंसानो की बातें हम ज्यादा करे जिसे हम समझ सकते हैं

खलील जिब्रान के 100 + अनमोल विचार

जब ज़िंदगी को अपने दिल के गीत सुनाने के लिए गायक नहीं मिलता तो वह अपने मन के विचार सुनाने के लिए दार्शनिक पैदा कर देती है।

खलील जिब्रान का जीवन परिचय

जो निर्बल पर दया नहीं करता उसे बलवानो के अत्याचार सहने पड़ेंगे।

आकाश गंगा के खिड़कियों से देखने वालो के लिए पृथ्वी और सूर्य के बीच की दुरी नहीं है।

उस धनिक का रंज जिसे कोई नहीं लेता उस भिखारी के दुःख से ज्यादा है जिसे कोई नहीं देता।

वह उल्लू जिसकी आँखे केवल रात के अँधेरे में ही खुलती है प्रकाश के रहश्य को कैसे जान सकता है।

KAHLIL GIBRAN THE MADMAN QUOTES

मैं ही आग हु मैं ही कुरा करकट। मेरी आग मेरे कूड़े को जलाकर भस्म कर दे तो मैं अच्छा जीवन पाउँगा।

मेरे दोस्त किसी चीज को कुरूप मत कहो सिवाय उस भय के जिसकी मारी कोई आत्मा स्वं अपनी स्मृति से डरने लगे।

थोड़ा ज्ञान जो प्रयोग में लाया जाय बहुत सारा ज्ञान जो बेकार में पड़ा है उससे कहि अधिक मूल्यवान है।

यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो उसे जाने दे यदि वो लौटते हैं तो हमेशा वो आपके थे यदि वो नहीं लौटते हैं तो वो आपके कभी नहीं थे।

ज्ञान जब इतना घमंडी बन जाये की वह रो न सके इतना गंभीर बन जाये की हंस न सके इतना आत्म केंद्रित बन जाये की अपना शिवाय और किसी की चिंता न करे तो वह अज्ञान से भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है।

KHALIL GIBRAN QUOTES ON FRIENDSHIP

उस जाती की स्थिति कितनी दयनीय है जो परस्पर वैमनस्य के कारण कई सम्प्रदायो में बंट चुकी है और हर सम्प्रदाय स्वं को एक जाती मानने में लगा है।

जबसे मुझे पता चला की मखमल के गद्दे पर सोने वाले के सपने नंगी जमीं पर सोने वाले के सपनो से मधुर नहीं होते तब से मुझे प्रभु के न्याय में दृढ श्रद्धा हो गयी है।

इस संसार में केवल दो ही तत्वा है -सुंदरता और सत्य। वह सौंदर्य जो प्रेमियों के ह्रदय में निवास करता है।

ऐसे इंसान पर कभी विश्वास नं करो जो प्रशंसा के पूल बाँध दे।

सुन्दर सत्य को अल्प शब्दो में कहो परन्तु कुरूप सत्य को किन्ही शब्दों में नहीं।

KAHLIL GIBRAN QUOTES ON LIFE

यदि गृहो में अतिथि -सत्कार न हो तो वे शमसान स्थल मात्र रह जायेंगे।

हम सभी कैदी हैं -कुछ बंद करा के कुछ अंतुक कारा के।

केवल वार ऐसा हुआ जब मैं निर्बाक हो गया वह तब जब एक व्यक्ति ने पूछा तुम कौन हो।

सचमुच आँखे खोलकर देखोगे तो समस्त छबियो में तुम्हे अपनी छवि दिखाई देगी और यदि कान खोलकर सुनोगे तो समस्त ध्वनियों में तुम्हे अपनी ध्वनि दिखाई देगा।

मैं तुमसे प्रेम करता हु जब तुम अपने मस्ज़िद में झुकते हो अपने मंदिर में माथा टेकते हो गिरजाघर में प्रार्थना करते हो। क्योकि तुम और मैं एक ही धर्म के संतान हैं।

KAHLIL GIBRAN QUOTES ON LOVE IN HINDI

दिलेर बनो लाजिते नहीं विस्तीर्ण बनो संकीर्ण नहीं और निश्चय ही अपने महतार रूप में लाओ।

हमारा मस्तिष्क स्पंज है ,और ह्रदय जलधारा ,यह बिचित्र नहीं की हममे अधिक सोखना पसंद करते हैं। बहना नहीं।

जो शिक्षक बास्तव में बुद्धिमान है वो आपको अपने ज्ञान प्रकोष्ट में प्रवेश करने का आदेश नहीं देता बल्कि वो आपको बुद्धि की परकाष्ठा तक ले जाता है।

काम प्रेम की अभिव्यक्ति है और यदि आप प्रेम से नहीं बेमन से काम करते हैं ,तो बेहतर होगा की आप अपना काम छोड़ दे और मंदिर की गेट पर बैठकर उनसे भीख मांगे जो ख़ुशी से काम करते हैं।

Mahatma Buddha Quotes in Hindi- 100 +Anmol Vichar |

Rabindranath Tagore Quotes in Hindi- अनमोल विचार..

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *