Home » top 150+ Father Shayari in hindi | पिता के लिए शायरी हिंदी में।
father shayari

top 150+ Father Shayari in hindi | पिता के लिए शायरी हिंदी में।

Best Father Shayari-इस पोस्ट के ऊपर papa से जुडी शायरी लिखी हुई है अगर आपको शायरी पढ़ना पसंद है तो हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर करें और अगर आपको हमारे वेबसाइट के ऊपर दिए गए शायरी पसंद आये जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

shayari on father in hindi

मुझे रख दिया छाव में खुद जलते रहे धुप में
मैंने देखा है एक फरिस्ते को पिता के रूप में।

जोरो की भूख लगने पर भी खुद भूखा रह जाता है
एक बाप ही है जो अपने बच्चे के लिए आधी रात तक कमाता है।

दुनिया में पिता ही एक ऐसा सक्स है
जो सोचता है की मेरा औलाद मुझसे ज्यादा कामयाब हो।

ज़िंदगी जीने के लिए पापा की दौलत नहीं
पापा का साया ही काफी है।

जेब खाली हो फिर भी मना करते नहीं देखा
मैंने अपने पापा से अमीर इंसान नहीं देखा।

हालात कितने भी बुरे हो नबाब बना के रखता है
बाप एक ऐसा इंसान है जो गरीब बच्चो को भी
बादशाह बना के रखता है।

मेरे लिए आपने क्या कुछ नहीं झेला है

fathers day shayari | father day shayari in hindi

अरे की मजदूरी कभी रिक्सा भी धकेला है
घेरा है कई बार कर्जे वालो ने साडी दुनिया एक
तरफ मेरा बाप अकेले ही भाथेरा है।

किताबो से नहीं मैंने रास्तो के ठोकरों से सीखा है
मुस्किलो में भी हसना मैंने अपने पापा से सीखा है।

बिन जायस किये जज्बात समझ जाता है
बिन कहे हर बात समझ जाता है
जयादा सोचिये मत जनाब मैं उसका
औलाद हु वो मेरा बाप कहलाता है।

हर महफ़िल में वो सिर्फ मेरा ही ज़िक्र करता है
बाप है मेरा वो सिर्फ मेरा ही फिक्र करता है।

वो जो आँशु छुपाकर मेरे सपने पूरा करता है
वो बाप होता है।

बेटे की पढ़ाई को मकान बेच दिया
बेटी की सदी को दुकान बेच दिया
ये बाप भी कितना खुशनुमा इंसान है
बाप बना तो अपने खुशनुमा इंसान बेच दिया।

कभी चुपके से उनके कमरे की तलासी लूंगा
पता तो चलेगा इतने गम छुपकर माँ बाप रखते कहा हैं।

भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकर
अपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजबूर बनकर।

Father shayari in hindi | Father love shayari

कोई लाख कहे पर ये बात पक्की है
पिता की डॉट में ही बेटे की तरक्की है

पापा है मोहब्बत का नाम पापा को हजारो सलाम
कर दे फ़िदा ज़िंदगी आये जो बच्चो के काम।

मेरी पहचान आपसे है पापा
क्या कहु आप मेरे लिए क्या हो।
रहने के लिए है पैरो के निचे ये ज़मीन
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।

दुनिया में बाप से सच्चा कोई दोस्त नहीं होता।

परेशानी कोई जो कभी मन में रहे
जान जाते हैं पापा बिन कहे।

बिना उसके न एक पल भी गवारा है
पिता ही साथी है पिता ही सहारा है।

परिवार के चेहरे पर जो ये मुस्कान हस्ती है
है जिसमे सबकी जान बस्ती है।

पिता मेरे दिल में छिपे दर्द को पहचानते हैं
वे मेरे पिता है जो मुझे मुझसे बेहतर जानते हैं।

बिन बताये वो हर बात जान जाते हैं
मेरे पापा मेरे हर बात मान जाते हैं।

shayari for father | Father love shayari

जिस मजबूत निब पैर टिके हैं पैर मेरे
वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे हैं।
.

पापा पल पल प्यार देते हैं
अपनी जिंदगी हम पर वार देते हैं।

मुफ्त में सिर्फ माँ प्यार मिलता है
उसके बाद हर रिश्ते के लिए कुछ न
कुछ चुकाना परता है।

जीना है तो ऐसे जियो की अपने बाप को भी
लगे मैंने न शेर रखा है।

कभी नहीं होगी मुझसे गुलामी तेरी
मेरे बाप ने मुझे शेर तरह पाला है।

जो मांगू वो दिया कर ए ज़िंदगी कभी मेरे
मेरे बाप जैसा बनकर दिखाया कर।

बाप का हाथ पकड़ कर रखिये
किसी की पैर पकड़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

रिश्ते निभाकर जान हमने माँ
बाप के सिवा इस दुनिया में कोई अपना नहीं।

Pita Shayari | पिता शायरी | Shayari On Father In Hindi

पिता की मौजूदगी सूरज की तरह होती है
सूरज गर्म जरूर होता है लेकिन अगर नहीं होता
है तो अँधेरा छा जाता है।

पिता की गरीबी और माँ की पहनाबे
पर कभी शर्म मत करना।

मेरी दुनिया में जो इतनी सोहरत है वो
पिता के बदौलत है।

बिना आवाज़ और बिना आँशु का जो रोता है वो बाप होता है
जो अपनी बच्चो के तकलीफो के छेदो को जो अपनी बनयान में
पहन लेता है वो बाप होता है।
ये सच है की नौ महीने हमे पालती है माँ पेट में
लेकिन जो नौ महीने दिमाग में ढोता है वो बाप होता है।

पापा हर कोई मेरी गलती आपकी तरह माफ़ नहीं करता
आँशु तो सब देते हैं लेकिन आपकी तरह मेरी आँशु कोई
साफ नहीं करता।

माँ के बिना पूरा घर बिखर जाता है
पापा के बिना पूरी दुनिया ही बिखर जाती है।

माँ बाप के लिए ये दुनिया छोड देना।
लेकिन इस दुनिया के लिए माँ बाप को नहीं छोड़ना।

किसी को दौलत तो किसी को सोहरत दिखाई देती है।
मुझे मेरे बाप की मोहब्बत दिखयी देती है।

Father Shayari i Love Miss U Papa Dad Shayari

छोटी सी बात है माँ बाप के बिना अपनी क्या
औकाद है।

वो अपनी जरूरतों को भूलकर मेरी फ़रमाईसो को
पूरा करते हैं वो कोई और नहीं मेरे पापा हैं
जो मेरी ज़िंदगी में ख़ुशी देने के लिए कड़ी धूप
में जलते हैं।

नसीब बाले होते हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता है
ज़िद भी पूरी होती है अगर पिता साथ होता है।

न हो तो रोती है जिदे खुवाईसो का ढेर होता है
पिता है तो हमेसा बच्चो का दिल शेर होता है।

थके होकर भी कभी थककर सोते नहीं देखा
पिता जी को मैंने कभी रट नहीं देखा

क्या कहु उस पिता के बारे में
जिसने सोचा नहीं कभी अपने बारे में

दो चीज अंदाजा आप कभी नहीं लगा सकते
माँ की ममता और पिता की क्षमता।

Best Fathers Day Shayari Wishes From Son

बाप बनना कोई बड़ी बात नहीं
लेकिन पिता बनना बहुत बड़ी बात है

शौक तो पिता की कमाई से पूरी होती है
अपनी कमाई से बस गुजरा होता है

मेरे सपनो की उड़ान देने की रखते है अभिलासा
यही है मेरे पापा की परिभासा।

सर से जब भी पिता का हाथ उठेगा
ज़िंदगी का असली सबक तभी मिलेगा

माँ बाप को नाराज करने का मतलब
भगवान को नाराज करने के समान है।

बिना एक पल भी उसके न गबारा है
पिता ही साथी है पिता ही सहारा है।

बोझ कितनी भी बड़ी हो लेकिन कभी उफ़
तक नहीं करता कन्धा बाप का साहब
बड़ा मजबूत होता है।

बड़े होते ही बच्चे हाथ छोर देते है
साठ पर क्या गए माँ बाप से साथ छोर देते है

पापा स्पेशल शायरी & स्टेटस | Father day shayari special

अपनी सपलता का रौब माता पिता को मत दिखाना
उन्होंने अपनी ज़िंदगी हारकर आपको जिताया है

इस दुनिया में सबसे बड़ा यौद्धा पिता होता है

ये जो मुस्कान लिए बैठे हैं
पिता की पहचान लिए बैठे हैं

एक अच्छा पिता बनने से पहले
एक अच्छा पुत्र बनिए।

पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं होता।

भगवान का दिया हुआ सबसे बड़ा तोहफ़ा
कुछ नहीं बल्कि मेरे पिता हैं।

See Also :

Best Attitude Status

Best Love Status For Facebook And Whatsapp

attitude status for fb

attitude status in hindi

love attitude status

Cute love status in hind

Sad status and shayari in hindi

100+ Best Attitude shayari for Facebook whats app

500+ Motivational Status Hindi and English

Best Holi shayri hindi

best Dosti Shayari

maa shayri

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *