Home » 350+ Chai Par Shayari, Status In Hindi (2023) | लेटेस्ट चाय शायरी।
Chai Par Shayari

350+ Chai Par Shayari, Status In Hindi (2023) | लेटेस्ट चाय शायरी।

Chai Par Shayari-इस पोस्ट में Best Tea Shayari Hindi me-shayari on tea -chai pe shayari in hindi tea shayari in hindi-Chai Shayari In Hindi-बदनाम चाय शायरी- Chai Par Shayari, Best Tea Shayari Hindi me-Chai Pe shayari Status In Hindi-लेटेस्ट चाय शायरी,शाम की चाय शायरी-Chai Shayari & Tea Lover Status in Hindi-कड़क चाय शायरी-चाय पर शायरी एवं तस्वीर-Girlfriend Ke Liye Chai Shayari-Good Morning tea status in hindi-Tea Status in Hindi for Girlfriend Boyfriend-Tea Status for Student in Hindi-चाय और दोस्ती शायरी-चाय और बारिश शायरी।

Best Tea Shayari Hindi me

दोस्त चाय जैसा किरदार है मेरा
किसी को हद से ज़्यादा पसंद करता हु
तो किसी के नाम से भी नफ़रत है मुझे।

जानेमन हम अपनी चाय में ही खुश हैं
तेरे इसक में शर्ते बहुत है।

उसे जब देखा जहर मिलाते हुए चाय में
मैंने पिते वक्त फूक मार दी मलाई में
ज़रा सा भी मलाल नहीं था पिते हुए
पगली चाय क्यों खराब की अपनी बेवफाई में।

इतना गुरुर गोरे रंग पे अच्छा नहीं मेरे दोस्त
मैंने अक्सर दूध से ज़्यादा चाय के दीवाने देखे हैं।

Chai Par Shayari

मुद्दतो वाद यु तप्दील हुआ है मौषम
जैसे छुटकरा मिला है किसी बिमारी से

मेरी जान बातें चाहे जो भी हो
बस एक तुम और एक कप चाय ज़रूर हो।

चाय पिने के फायदे

आजकल किसी से भी वफ़ा की उम्मीद नहीं कीजिये
बस चाय पीजिए और दफा कीजिये।

जब हाथ में एक कप चाय हो
तब तनहा खड़ा रहना भी अच्छा लगता है।

अब चाय के साथ वफ़ा करते है
ज़िंदगी की साड़ी टेंसन दफा करते हैं।

Chai Shayari In Hindi

दोस्त साल तो बदलते रहेगा लेकिन
चाय के लिए हमारा प्यार हमेशा रहेगा।

मौषम जब से सुनहरा हो गया है
मेरी चाय का रंग और भी गहरा हो गया है
तलब उसकी है की जाती ही नहीं
तन्हाई में उसका ही आसरा हो गया है।

ये चाँद तारे तो यार अपनी बजट में
नहीं आता ,कभी मिलो तो चाय पर बैठते हैं।

चाय से इस कदर यारी है की
इससे मिलने की हर सुबह शाम बेकरारी है।

मेरी जान सिर्फ मुझे ही नहीं इन चाय
को भी लगी है लत तेरे होठो की।

सवाल था चाय में चीनी कितनी लोगे
जबाब था बस एक घुट पि के दे दीजिये।

Chai Par Shayari

वो अक्सर कहती चाय सेहत के लिए
अच्छी नहीं होती ,तुम छोड़ क्यों नहीं देते।
मैं मुस्कुरा के कहता हु ,इसक भी भला
छूटा है कभी।

कभी चाय पिने के बहाने ही चले आईये
हमने चीनी के डब्बे में ही छिपा रक्खी है
आपके हिस्से की इलाइची।

लेटेस्ट चाय शायरी,शाम की चाय शायरी

इक तस्वीर को देख के लगता है सब ठीक है।
एक आवाज़ को सुन के लगता है सब अच्छा है।
मेरी दिल की दुनिया में सबकुछ बिगड़ा हुआ है
बस एक चाय को देख के लगता है की सब अच्छा है।

मैं शराब भी चाय पिता हु
अब तुम मेरी चाय को मोहब्बत समझो
तो गलती मेरी थोड़ी है।

सर्द हवाएं वेमौषम वारिश
गहराता अँधेरा इस मौषम का मिज़ाज
संभालने के लिए तो चाय चाहिए।

हर लम्हे हो पूर्ण सुकून कर देती है
ये चाय ही है जो दिसंबर को भी
जून कर देती है।

चाय में टेरिन तस्वीर नजर आती है
और इन्ही खयालो में हम चाय पीते हैं।

आखिर मोहब्बत है मेरी अकड़ होनी चाहिये
वो लड़की हो या चाय कोई कड़क होनी चाहिए।

मेरे पास उसकी एक निशानी है
कॉफी से ज़्यादा वो चाय की दीवानी है।

मोहब्बत चाय से करो जिसकी आदत नहीं
तलब ले।

हमसे ताल्लुक रखो तबियत ठीक रहेगी
हम वो हैं जो चाय से इलाज़ करते हैं।

चाय पर शायरी एवं तस्वीर

मायुश चेहरे तब खिलेंगे जब सभी दोस्त
एक बार फिर चाय पर मिलेंगे।

यही एक बात जनवरी की ज़माने को
बहुत ही ख़ास लगती है
हवाएं सर्द होती है और चाय की प्यास लगती है।

दिमाग के टेंसन को थोड़ी कम कीजिये
अकेले बैठकर चाय का मजा लीजिये।

गर्मी में सभी सर्द हवा जैसी है
मेरी जान ये चाय भी दबा जैसी है।

सर्दी के मौषम में दिल बस यही चाहता है
चाय की प्याली और कभी न खाली हो।

ताज चाहिये न तख़्त चाहिए
मुझे चाय चाहिए और हर वक्त चाहिए।

मिलो किसी सुबह तुझे जन्नत से मिलाएं
तुझे इस शहर से दूर ले जाकर कहि
तुझे चाय पिलायें।

मुर्सद जलती रही साड़ी उम्र धीरी सी आंच पर
चाय और इसक ऐसे ही नहीं इतने मशहूर हुए।

Chai Par Shayari in hindi

चाय पीकर हम कभी कुल्हर नहीं तोड़ पाए
दिल तोडना तो बहुत दूर की बात है।

मेरी जान मेरे दिल में तुम्हारे अलावा
सिर्फ चाय है।

Girlfriend Ke Liye Chai Shayari

महफ़िल में रंग बिखेड जाती है
वो चाय ही है जो लोगो को एकसाथ
बैठाती है।

मुसीवत में मुझे राय नहीं
बस एक चाय चाहिए।

दुनिया दिल लगाने की जगह नहीं है
इसलिए हमने चाय से दिल लगा लिया।

चाय से मोहब्बत की बात
ही अलग है।

न बरगर न बिरयानी न पुलाव चाहिए
दिल उदास है हमे सिर्फ चाय चाहिए।

हजारो की महफ़िल है और लाखो के मेले है
एक हम ही है जो चाय लेकर बैठे अकेले हैं।

अगर जीभ जलने पर चाय नहीं छोड़े
तो दिल जलने पर इसक ख़ाक छोड़ेंगे।

एक चाय ही है हमारी ख़ुशी हमारा जहां
इसके बिना गुजारा कहां।

हम चाय से मोहब्बत करने वाले लोग है
सावले रंग से इसलिए लगाओ है हमे।

अच्छी चाय के लिए कोई तरीका नहीं
मेरी जान तेरे हाथ की चाय होना ज़रूरी है।

किसी ने मुझे पूछा चाय या मोहब्बत
हमने कहा मोहब्बत के हाथ की चाय

Good Morning tea status in hindi

दिल कह रहा है गुलाब दू उसे मौषम
चाय की तरफदारी कर रहा है।

नाराज हु आपसे मना लीजिये
बस अपनी हाथ की चाय पीला दीजिये।

चलो फिर से दोस्ती का आगाज़ करते हैं
आप हमारे पास आओ हम चाय तैयार करते हैं।

हम ज़िंदगी को बड़े ही ज़िंदा दिली से जीते है
मजा तब आता है जब हम मोहब्बत के हाथ
का चाय पीते हैं।

दोस्तों एक राय है
इसक से बेहतर चाय है।

चलो उस शहर में चलते हैं
जहां चाय ले दीवाने हर गली
नुक्कड़ पर मिलते हैं।

दिल मांगो जान मांगो बांकी सारा जहां मांगो
मुझसे सिर्फ मेरी चाय न मांगो।

चाय दुनिया की वह बिमारी है दोस्त
जिसका इलाज़ सिर्फ चाय है।

चाय रखी है टेवल पर इतवार पुरानी ले आओ
हम कह देंगे कल छुट्टी है तुम यार पुराने ले आओ।

चुपके चुपके शराब नहीं पीता
खुलेआम चाय पीता हु।

न कोई नुस्खा न दबा देते हैं
बस चाय से परहेज बता देते हैं।
इलाज़ आता नहीं खुद को
और इल्जाम चाय पे लगा देते हैं।

top 350 Chai Par Shayari hindi 2023

हमे कबूल है रोज का सर दर्द भी
बस आपके हाथ की चाय मिलती रहे।

हम बड़े दिल वाले लोग
चाय भी बड़े कप में पिते हैं।

मैंने चाय के प्यासे को देखा है
वह हद से ज़्यादा पागल होते हैं।
शहर में भटक जाय तो भी
चाय चाय करते रहते हैं।

तुमसे मोहब्बत भी करेंगे मगर
एक शर्त है तुम्हे चाय भी पसंद हो।

जो मजा खुल के जीने में है
वो मजा बंदिश में नहीं
जो मजा चाय पीने में है
वो शराब पिने में नहीं।

चाय ही है हमारी ख़ुशी हमारा जहां
इसे पिए बगैर हमारा गुजरा कहाँ।

मुर्सद ये चाय ही है जो खराब
मुड को ठीक कर देती है।

चाय कोट्स हिंदी में

सफर का सिलसिला हो जब ,
वो ठहराव है सुकून है राहत है ,
वैसे तो मैं नशा नहीं करता कोई
मगर मुझे बस चाय की आदत है।

चाय में भी शराब का नशा होता है
जब कोई इसक में फसा होता है।

चाय पर शायरी 2 लाइन

चाय के कप से उठते धुएं में
नेरी सकल नजर आती है
ऐसे खो जाते हैं तेरे खयालो में की
अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है।

चाय तेरी तारीफ़ मुमकिन कहाँ
तुम सहारा है गम के मारो की।

बेइंतहा बाते और एक कप चाय
आएंगे तेरे शहर में ये दस्तूर निभाने।

चाय ही एक अकेली है जिसने मुझे
आजतक धोखा नहीं दिया।

लफ्ज़ नहीं है जो बया करु
इसक की हकीकत और चाय की मिठांस को।

बड़ी अफरा तफरी है मेरे शहर में लेकिन
एक चाय ही है जो मुझे भटकने नहीं देती।

मिलेंगे जब भी तुमसे तो आँखे मिला देंगे
वह मांगेगी अगर महंगा तोफा तो चाय पीला देंगे।

चर्चा बहुत है उसके हाथो के चाय की
वह जिसे चाहे अपना आदि बना ले।

ज़ालिम हसींन भी बहुत थी मगर
क़यामत थी उसके हाथ की चाय।

ज़िंदगी तो सिर्फ चाय पिने वालो की है
प्यार करने वाला तो बस ज़लील होता है।

चाय और दोस्ती शायरी

चाय का कोई ख़ास वक्त नहीं होता
जिस वक्त चाय मिल जाए वही ख़ास होता है।

ज़हर भी पिलाओ मुझे ये भी कुबूल है
लेकिन मेरी जान चाय में मिला के पिलाओ।

मेरी जान ज़िंदगी चाय की तरह उबल रही है
मगर हम भी हर घूंट का मजा शौक से ले रहे हैं।

वक्त मिलेगा तो सोचेंगे मुझे
चाय क्यों अच्छी लगती है।

दर्द शायरी

उदास जिंदगी स्टेटस

देशभक्ति पर बेहतरीन शायरी

सैड शायरी।

दबंग शायरी।

 मिर्ज़ा ग़ालिब के शायरी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *