Mahadev status in hind-इस पोस्ट में देवों के देव महादेव जी पर बेहतरीन महादेव स्टेटस शेयर किया गया है -mahadev status pic in hindi -महाकाल स्टेटस इन हिंदी -bholenath status in hindi -मुझे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट बहुत पसंद आया होगा ,इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
best mahadev status in hindi
आप मुझे हिम्मत हारने मत देना ,महादेव
बांकी मुझे पूरा भरोशा है …
आप मुझे हमेशा की तरह सम्भाल लोगे।
बादल चाँद को छुपा सकता है आकाश को नहीं ,
हम सबको भुला सकते है आपको नहीं “महादेव “
घमंड नहीं विश्वास है की…
मेरे “महादेव ” मुझे कुछ नहीं होने देंगे।
“महादेव ” अब बुला लीजिये अपने पास
कब तक आपके तस्वीर देखती रहूंगी।
सुना है “महादेव” आप सबकी सुनते हो ,
मुझे इंतज़ार रहेगा मेरी बारी का।
जब मन परेशान रहे तो एक काम किया करो।
इस दुनिया की भीड़ से हटकर
महादेव का नाम लिया करो।
अकेले ही लड़नी पड़ती है ज़िंदगी की लड़ाई
सलाह देने वाले हजारों है ,
लेकिन साथ देने वाले सिर्फ “महादेव”
माँ जैसी वफ़ा और पापा जैसी प्यार
और “महादेव” जैसा साथ
दुनिया में और कही नहीं मिल सकता।
किस्मत का तो पता नहीं.लेकिन हां
मुझे यकीन है आप पर “महदेव”
जो नामुमकिन है आप उसे भी मुमकिन कर दोगे…!
महाकाल स्टेटस इन हिंदी 2023
आप हमेशा साथ रहना “महादेव”
क्योकि की इस दुनिया की चालाकियां समझ पाए ,
इतने समझदार नहीं हैं हम।
वक्त के साथ सबको बदलते देखा
एक आप ही हो “महादेव”
जिन्हे यह,हम सुखः दुःख में साथ खड़े देखा…!
एक उम्मीद है उसपर एक भरोसा है खुदपर ,
बांकी सब छोड़ दिया मैंने अपने महादेव पर।
सबसे ज्यादा सुकून के पल वही होते हैं ,
जब “महादेव” आपके दर्शन होते हैं।
उम्मीद का दरिया हो सब्र का बांध हो ,
मंजिल मिल जायेगी महादेव ,
अगर आपका साथ हो।
हम भी अपनी ज़िंदगी की एक साम ऐसी लाएंगे ,
जब तेरे दर पर आकर हम सर झुकायेंगे।
चमत्कार भी उन्ही के साथ होता है
जिनका “महादेव ” पर अटूट विश्वास होता है ,
फिर चाहे दुःख हो या सुख फर्क नहीं पड़ता।
सौ दर्द है जीने में ,
लेकिन सुकून है “महादेव”
आपके करीब रहने में।
एक बात हमेशा याद रखना ,
“महादेव” के शिवा
तुम्हारे आँशु का दुख दर्द कोई नहीं समझेगा।
Top Bholenath Status in Hindi
टूटा हुआ हु लेकिन हारा नहीं हु ,
“महादेव” का वसेरा है दिल में,
बेसहारा नहीं हु !
सारा सुख एक तरफ
महादेव की भक्ति एक तरफ।
विश्वाश का अर्थ ये नहीं
की जो मैं चाहता ही “महादेव ” वही करेंगे
पर विश्वास का अर्थ है ,
“महादेव” वही करेंगे जो हमारे लिए सही होगा।
वक्त के साथ सबको बदलते देखा ,
लेकिन “महादेव” आपके सरण में आने के वाद
वक्त को खुद बदलते देखा।
बेहतर छीनकर बेहतरीन देना जानते हैं ,
वो मेरे महादेव हैं
हमारा अच्छा बुरा हमसे बेहतर जानते हैं।
महादेव कहते हैं ,
अपने हंसी के मालिक खुद बनो
वार्ना यंहा रुलाने वाले बहुत हैं।
किस किस को बताऊ हाल मेरा
सुबह उठते ही आ जाता है “महादेव ” ख़याल तेरा।
महादेव दिल डरता है अब शिकायत करने से ,
लोग गलतियां सुधरने के वजाय ,
छोड़ना बेहतर समझते हैं।
सुबह सोमबार का और मौषम सुहाना
महादेव मेरे और दिल महादेव का दीवाना।
ज़िंदगी उस उस दौर से गुजर रही है महादेव
जहाँ दिल दुखता है लेकिन चेहरा हँसता है।
मेरे ख़ुशी का एक ही मतलब
और वह है आपका साथ होना ” महादेव “
अरे कोई क्या लूटेगा हमारी खुशियों को
हम तो महादेव के भक्त हैं
अपनी खुशिया भी दूसरे को लुटाकर जीते हैं।
भगवान महादेव स्टेटस हिंदी में
हद से ज्यादा भरोषा है आप पर महादेव
मेरा सही वक्त आपको ही लाना है।
मुझे भरोषा नहीं इन हाथो के लकीरो पर ,
मैंने तेरी दर पर किस्मत बदलते देखि है।
आपके बिना मेरा होगा न गुजारा
छोड़ के न जाना महादेव आप ही हो सहारा।
दीखते नहीं फिर भी
हर संकट में साथ महसूस होते हैं ,
बस यु ही समझ लो
हर सुख दुःख में महादेव मेरे साथ होते हैं।
उदास रहने की वजह बहुत है ज़िंदगी में ,
लेकिन खुश रहने का सहारा ,
एक आप हो महादेव।
भाग्य का साथ हो या न हो
बस महादेव का सर पर हाथ होना चाहिए।
तारीफ़ उनका क्या करू
मेरे सब्दो में उतना जोर नहीं ,
और पूरी दुनिया में जाकर देख लो ,
”महादेव ” जैसा कोई नहीं।
एक ऐसे तमन्ना है मेरे दिल की
हर पल साथ तुम्हारा हो
जितनी भी सांसे चली मेरी
हर साँस पर नाम तुम्हारा हो।
अपनी परेशानिया अपने महादेव से
बाँट लिया करो ,
वो सलाह ही नहीं साथ भी देते हैं।
मेरी ज़िंदगी मेरी जान हो आप
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो आप।
न शाही खानदान है न ऊँची जात है ,
और हमे इस ज़माने से कोई मतलब नहीं ,
हमारे साथ हमारे भोलेनाथ है।
बड़ी बरकत है आपके इसक में महादेव
जब से हुआ है बढ़ता ही जा रहा है।
उलझी है ज़िंदगी सबार दे महादेव
दुबिधा में हु संभाल लेना महादेव।
माँ बाप का हाथ हो और महादेव का साथ हो ,
तो दुःख में भी सुख का अहसास होता है।
छोड़ दिया मैंने लोगो से उम्मीद रखना ,
जो नसीब में होगा वो महादेव खुद देंगे।
इसे भी पढ़ें –