love shayari in hindi-इस पोस्ट में आपके लिए शानदार लव शायरी शेयर किया गया है मुझे उम्मीद है की ये आपको बहुत पसंद आएगा -love shayari in hindi for girlfriend-romantic shayari in hindi-शायरी लव रोमांटिक 2 line-2 line love Shayari in Hindi English-love shayari in hindi copy-बेहतरीन लव शायरी हिंदी में-रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई।
बेहतरीन लव शायरी हिंदी में
है चाहत तो खुलकर बता दीजिये
है मोहब्बत तो घर का पता दीजिये
फिर मिले न मिले ज़िंदगी के सफर में
है फिर मिलना तो नम्बर बता दीजिये
उसने कहा तुम क्यों नहीं अपने मोहब्बत का इजहार करते
मैंने कहा जो सिर्फ लब्जो में वयां हो जाये बस उतना ही तुम्हे प्यार नहीं करते
रब से आपकी ख़ुशी मांगते हैं
दुआओ में आपकी हसी मांगते हैं
सोचते हैं आपसे क्या मांगे
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं
मोहब्बत की बात जहाँ जहाँ आती है
तेरी कसम तेरी बहुत याद आती है
मैं तुम्हे सिर्फ इसलिए प्यार नहीं करता की तुम सुन्दर दिखती हो
मई इसलिए तुमसे प्यार करता की तुम सिर्फ तुम ही दिखती हो
लगाती थी जो काजल उन नशीली आंखो पे
अब उसे अस्को से बहाना मत
इस सख्त इंसान को जो तुम पिघला दिया था
इसे सख्त बनाना मत
अबकी आओ तो छोर के जाना मत
की इस कदर प्यार हो गया है तुमपे
की मैं सबकुछ तुमपे नीलाम कर दू
तू मांग तो सही मेरी जान
मई तुमपे सारी जिंदगी नीलाम कर दू
की तेरे मेसेज का इन्तजार करते रहना
की तेरे नाम से मेरे फ़ोन की रिंग बजे
साथ में तेरे दिल का जोरो से धरकना
गुजरे जब तुम मेरे आँखों के सामने से
ये दिल तुम पे आके ही रुक जाना
True Love Shayari in Hindi 2021 photo download
ऐसा नहीं है की दिन नहीं ढलता रात नहीं होती
बस कुछ अच्छा नहीं लगता जब तुमसे बात नहीं होती
सूखा पड़ा है इस दफा की सारे गुलाब मुरझा गए
मेरा गुलाब किसी तरह महकता रहे अल्लाह खैर करे
तुझे किस बात का गुरुर है जो जाता नहीं
तेरे बिन एक भी लम्हा मैंने कभी काटा नहीं
तुझे है बेचैनी तो करार है तुझसे
तेरी नफरत कह रही है की प्यार है मुझसे
आप खुद नहीं जानती की आप कितनी साड़ी हो
आप जान हो मेरी पर जान से प्यारी हो
की दूरिया कम होने से फर्क नहीं परता बाबू
आप कल भी हमारे थे आप आज भी हमारे हो
जो मोहब्बत तुमसे की है वो किसी और से होगी नहीं
तुम्हारी बाद लाइफ में और कोई होगी नहीं
अक्सर लोग कहते हैं पहला प्यार बहुत अच्छा होता है
मेरी नजर में पहला प्यार कच्चा और आखरी प्यार सच्चा होता है
बस गयी है मेरी एहसास में ऐसी महक
कोई खुशबू लगाउ तेरी खुसबू आती है
मत फेको पानी में पत्थर उसे भी कोई पीता हैं
जीना है तो हसकर जियो आपको देखकर भी कोई जीता हैं
Best Love Shayari In Hindi
तेरी हसरत तेरा अरमान नहीं छोड़ेगे
जीते जी इसक का मैदान नहीं छोड़ेगे
उसे जब देखा जहर मिलते हुए चाय में
मैंने पिटे बक्त फूक मार दिया मलाई में
ज़रा सा भी मलाल नहीं था जहर पीते हुए
पगली चाय क्यों खराब अपनी वेबफ़ाई में
करीब होते हुए इतने पास हो गए
की बिछड़ते हुए हम उदास हो गए
आज खड़ को बेचने निकलते हम
आज ही बाजार मंदा हो गया
बात नहीं करना है तो मत कर चेहरा पहचान हमारा
पहली चोट में जान गए हम इसक नहीं मैदान हमारा
तुझसे मिलने पर मेरा हाल बदल जाता है
सच कहु तो मेरा ख्याल बदल जाता है
शिकायते बहुत सी करनी होती है तुझसे
पर तेरे सामने आते ही मेरा सवाल बदल जाता है
तू पसंद तो है तुझको ये कहने से डरता हु
चोरी चोरी बस इसक तुझसे ही करता हु
वो परी है मेरी ज़िंदगी की मैं दिल से उसका परवाह करता हु
एकतरफ़ा ही सही उससे उससे सच्चा प्यार करता हु
New Romantic Love shayari in Hindi
आज कयामत ने कयामत ढा रखी है
उसने काजल के साथ बिंदी लगा रखी है
न हीरोइन की तमन्ना न परियोका शौक रखता हु
एक पागल सी लड़की है मैं उनसे बेइंतहा मोहब्बत करता हु
कुछ जख्म अब पायब है कुछ है अभी ताजा ही
खिरकियो से अब भी झाँकने आ जाता है वो
बंद दीखते हैं बस दरवाजे
इश्क से मिलकर देखा था जीना माहाल कर गया
क़ुरबत में लाश छोड़कर कब्र मिट्टी से भर गया
अब उससे बात नहीं करनी पर बात उसी की करनी है
दिन दे दिया ा ज़िंदगी तुझे अपना पर रात उसी की करनी है
इस दुनिया की चारदीवारी में हर कोई दो दिन का मेहमान है
बस फर्क इतना है कोई मशहूर है तो कोई गुमनाम है
किसकी तलवार पर सर रखु ये बता दो मुझे
इश्क करना खता है तो सज़ा दो मुझे
ए मोहब्बत के इतिहास लिखने वालो
मैं अगर हर्फ़े गलत हु तो मिटा दो मुझे
मिल जायेगा सब कुछ ज़िंदगी में तो तमन्ना किसी किसकी करोगे
कुछ अधूरी खुआयिसें तो ज़िंदगी ज़ीने का मजा देता है
हम किसी से खुशियाँ मांगे ये हमे मंजूर नहीं
मांगी हुयी खुशियों से किसका भला होता है
जितना आपकी तक़दीर में लिखा होता है
वो ज़रूर अदा होता है
True Love Quotes & shayari in Hindi
बरसो से दबी चाहत को आज मिलाम करते हैं
चलो आज की शाम तुम्हारे नाम करते हैं
तुम्हारे दमन को साफ रखने में
चलो तुम्हे भी थोड़ा बदनाम करते हैं
धोखा ही था तुम्हारा इश्क सब झूठ था
तब तक झूठ अपनी जुबा को कहने देते
मै खुश था मुझे धोखे में ही रहने देते
इन्तजार में हु तेरे और तू खामोस है
एतबार में हु तेरे और तुम खामोश है
हर बक्त तेरी ख्याति को तुम घूमती हर गली
हर अख़बार में मैं और तुम खामोश है
हालात ज़माने के संभलने नहीं देते
हम साथ में चलते तो चलने नहीं देते
नफरत ही हवा से ज़माने को मिटा दो
उल्फत की चराबो को जो जलने नहीं देते
रहबर है अगर आप तो मंजिल का पता दो
बिगरे हुए हालत की तक़दीर बना दो
आयेगे अच्छे दिन यकीं है हमे
नफरत की पहले आप दिवार गिरा दो
अपनी हद से गुजर गया कोई मेरे दिल में उतर गया कोई
वो कोई आईना नहीं लेकिन उसको देखा सबर गया कोई
हरगिज गलत निगाह से परखा न कर मुझे
मई तेरा हो चूका हु सोचा न कर मुझे
तन्हाईयो में बैठकर तनहा न कर मुझे
मै घुट के मर न जाउ ऐसा न कर मुझे
तू मुझको भूल जाये इसका गम नहीं
लेकिन खुदा के बास्ते रुस्बा न कर मुझे
तेरे इश्क में बीमार हो गया
तेरे मरीजे इश्क हु अच्छा न कर मुझे
Hindi Love lines, Love Romantic Shayari
हद से जयादा प्यार करना
दिल हरेक पर निसार मत करना
क्या पता किस जगह पे रुक जाये
सांसो का एतबार मत करना
आईना पर नर नजर लग जाये
इस तरह सिंगार मत करना
तीर तेरी ही तरफ आएगी
तू हवा में शिकार मत करना
हमने वतन के वास्ते क्या क्या नहीं किया
और आप कहते हैं क्या क्या नहीं किया
धोखा वफ़ा की राहों में खाये हैं बहुत
पर किसी के साथ धोखा नहीं किया
दिल को जला के दिए ज़माने को रौशनी
जुगनू पकर के हमने कभी उजाला नहीं किया
तू इकबार नजर मिला के कह की रकीब चाहिए तुझे
तेरी कसम ज़िंदगी से अलबिदा अभी और आज कह दूंगा
तू फिर से मेरी वाहों की तरसेगी
न तरसे तो अपनी मोहब्बत को मजाक कह दूंगा
मुझे इस बात का कोई गम नहीं की
वो एक दिन किसी की दुल्हन हो जाएगी
बस एक बार मुस्कुराकर देख ले
मेरी मोहब्बत मुकब्बल हो जाएगी
नाराजगी दूर नहीं हुई हजारो बार मानाने में
जाने कैसा महबूब है अर गया है रुलाने में
Latest True Love Status or Shayari in Hindi 2021
फिर से काटनी है अपनी नस मुझको
फिर अपनी हाथो से खून निकालनी है
जानती है ऐसा क्यों करना है
इस बार तुझे पाने का जूनून निकलना है
कभी कभी ज़िन्दगी भर ढूंढो एक पल का प्यार नहीं मिलता
कभी कभी एक पल में ज़िंदगी भर का प्यार मिल जाता है
कांटे नहीं आते मेरी रहो में
डर जाते हैं मेरे पेरो में खंजर का निशान देखकर
जाने किस तरह का मोहब्बत कर रहे हैं हम
जो हमारे हो ही नहीं सकते उन्ही पर मर रहे हैं
पिने की आदत थी उसने कसम देकर छुरा दिया
शाम को यारों के साथ बैठा यारो ने उसीका कसम देकर पीला दिया
बहुत कुछ जान के जना है तुमको
बड़ी मुश्किल से पहचाना है तुमको
मुझे तुम जो समझते हो गलत है
किसी दिन ये भी समझाना है तुमको
जिन्होने नींद उड़ाई वही पूछते हैं सोते क्यों नहीं
जब इतनी सी फिक्र है तो हमारे नहीं
समंदर के किनारे आवादी नहीं होती
जिसे प्यार किया है उससे कभी सादी नहीं होती
कोई खुशियों के छह में रोया
कोई दुःख के पनाह में रहा
अजीब सिलसिला है ज़िंदगी का
कोई भरोसा के लिए रोया
कोई भरोसा करके रोया
True Love shayari with image in hindi
ज़िंदगी में किसी का साथ काफी है
कंधे पर किसी का हाथ काफी है
दूर हो या पास फर्क नहीं परता
सच्चे रिस्तो का बस अहसास काफी है
सूखे पतों से भी प्यार कर लेंगे
बसंत में पतझर का भी इन्तजार कर लेंगे
तू मुस्कुरा कर कह दो एकबार
ज़िंदगी भर तुम्हारा इन्तजार कर लेंगे
मुझे दो चीजों से दर लगता है
एक तेरे रोने से दूसरा तुझे खोने से
न काम होगा न ख़तम होगी
ये प्यार है जनाब हर पल होगी
मेरी दिल की एक धरकन है तेरी
उस धरकन की कसम तू जान ही मेरी
तेरी मेहदी वाली हाथो पर मेरा लिखा है
ज़रा सी लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा है
मैं अपने इस ब्लॉग वेबसाइट पर इसी प्रकार के पोस्ट शेयर करते रहते हैं मुझे उम्मीद है की मेरा ये पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा मेरे इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट पर दुबारा जरूर visit करें धन्यवाद।
इसे भी पढ़ें –
Nice Shayari collection.