Good Night Wishes in Hindi-इस पोस्ट के अंदर गुड नाईट मैसेज शेयर किये हैं | आप अपने फ्रेंड को या किसी के भी साथ whats app मैसेज और फेसबुक मैसेज के माध्यम से Good Night Wish कर सकते हैं | अगर आप चाहे तो अपने पसंद के Good Night Wishes को अपने whatsapp और फेसबुक स्टेटस में लगा सकते हैं |
good night wishes in hindi shayari
शुभरात्रि मेरे प्रिय आप अच्छी तरह सोये।
शुभरात्रि।

शुभरात्रि मेरे प्रिय आपका रात्रि जादुई
और मीठे सपनो वाला हो।
शुभरात्रि।
दिन के सारे दुखो को भूलकर
बिश्राम के आनंद को देखो।
आपकी रात्रि मीठी हो।
शुभरात्रि।

बड़े बड़े सपने देखते रहिये और उसे पूरा
करने के लिए मेहनत करते रहिये।
शुभरात्रि।
शुभरात्रि मेरे प्यारे आपके सारे
सपने जल्द ही पुरे हो।

न कम होगा न ख़तम होगा
ये प्यार है मेरी जान
ये तो हर पल होगा।
शुभरात्रि।
शुभरात्रि जिसका भी सपना आप
देखे हो वो जल्द पूरा हो।
शुभरात्रि।

अब आप सो जाइये और परियो को
अपना काम करने दीजिये वो आपकी
निंद को प्यारा बनाये।
शुभरात्रि।
भगवान् आपको सपने के लिए मेहनत
करने के लिए खूब साड़ी ऊर्जा दे
शुभ रात्रि मेरे प्यारे।

शुभ रात्रि मेरे प्यारे अपने गलतियों से सीखते रहो
और अपने सपने को पूरा करने के लिए अपने
बेस्ट मेहनत करते रहो।
शुभ रात्रि मेरे प्यारे तुम्हारे लिए मेरे दिल में
हमेसा बिशिष्ट जगह है।

आपके लिए ये रात मीठे सपनो से भरी हो
शुभरात्रि मेरे प्यारे।
मैं तुम्हारे लिए सुखद रात्रि और आराम दायक नींद
की कामना करता हु। शुभरात्रि मेरे प्यारे।

शुभरात्रि मेरे प्यारे इस दुनिया में सबसे अच्छे हो तुम
शुभरात्रि के योग्य हो।
गुड नाईट मैसेज इन हिंदी | Good night message in hindi
शुभरात्रि मेरे दोस्त मुझे आशा है की आप इस वक्त
बहुत ज्यादा रंगीन होंगे।

मैं कामना करता हु की चमकता हुआ चाँद
तुम्हारे ऊपर दया बनाये।
शुभ रात्रि।
एक नई सुबह आपकी इंतजार कर रही है
अच्छी और गहरी नींद ले क्यों की न्य दिन चाहता
है आप फिट हो और गहरी ऊर्जा से भरी हो।
शुभरात्रि।

ये रात बहुत ज्यादा चमकदार और सितारों से
भरी हुयी है हम आशा करते हैं की अप्पकी सपने भी ऐसे हो
शुभ रात्रि में दोस्त।
शुभरात्रि।
तुम्हारी फोटो हजार बार भी देखकर भी
दिल नहीं भरता।
हर बार लगता है बस एक बार और
बस एक बार और।
शुभरात्रि।

चिंता और उदाशी का सबसे अच्छी दवा है नींद और
आप अच्छी नींद लेने के बाद काफी अच्छा महसूस कर सकते
हैं शुभरात्रि आपकी नींद अच्छी हो।
शुभरात्रि।
आप संतुश्टि के साथ सो जाये और अच्छी
नींद ले।
शुभरात्रि।

आप ही मेरी हसी और मुस्कुराहट का कारन है
आपको पाकर ही हम इतना ज्यादा मुस्कुराते हैं
शुभरात्रि।
माना की काफी दूर हो पर दिल के पास वो तुम
सुबह की पहली और रात की आखरी
याद हो तुम।
शुभरात्रि।

नाम तेरे लिख चुके हैं अपने बजूद पर
की तेरा नाम का भी कोई मिल जाता है
तो दिल धरकने लगता है।
शुभरात्रि।

माना की काफी दूर हो पर दिल के पास वो तुम
सुबह की पहली और रात की आखरी
याद हो तुम।
Good Night wishes Status with Images
हर कोई तुमसा खास नहीं होता
खास वो कभी पास नहीं होता।
यकीं न आये तो चाँद को देख लेना
जीसके दूर होते हुए भी दुरी का एहसास नहीं होता
शुभ रात्रि।

गुड नाईट मैसेज इन हिंदी फॉर लवर डाउनलोड
जब जब लेता हु साँस तू याद आती है
मेरी हर एक साँस में तेरी खुशबु बस जाती है
कैसे कहु तेरे बिना मैं ज़िंदा हु
क्योकि हर साँस से पहले तेरी याद आती है।
शुभरात्रि।
दिल में बसे हो ज़रा ख्याल रखना
वक्त मिल जाए तो याद करना।
हमे तो आदत है आपको याद करने की
आपको बुरा लगे तो माफ़ करना।
-शुभरात्रि।

ज़िंदगी दो पल की है….
जियो तो फूलो की तरह
बिखरो तो खुशबु की तरह।
शुभरात्रि।
पैगाम तो एक बहाना था
इरादा तो आपको याद दिलाना था
आप याद करे या न करे कोई बात नहीं
पर आपकी याद आती है
बस इतना ही हमे आपको बताना था
शुभरात्रि।

हम अपनों से खफा हो नहीं सकते
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते।
तुम हमको भुला कर भले ही सो जाओ
हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते।
शुभरात्रि।
बड़ी तसल्ली से देखा है मैंने आज उसे
अगर आज नींद नहीं आये तो कोई बात नहीं
शुभरात्रि।

दिल से दिल की दुरी कम नहीं होती
कास कोई मज़बूरी नहीं होती
मिलने की तमन्ना तो बहुत है
लेकिन कहते हैं की हर तमन्ना पूरी नहीं होती।
शुभरात्रि।
सितारों की चमक तो नहीं मुझमे
हम क्या करे की हमारी याद आये
शुभरात्रि।

Best Good Night wishes sms in Hindi
होठो से जिसका ज़िक्र न हो
आँखे उनको पैगाम देती है
दुनिया में उनको छुपाये कैसे
हर धरकन जो उनका नाम लेती है
शुभरात्रि।
नसीबो का तो पता नहीं पर
दुआओ में हर वक्त लबो पर तेरा ही
नाम होता है
शुभरात्रि।

Good night wishes for lover download
कुछ गहरे रिश्ते भी अजीब होतें हैं
सब अपने अपने नसीब होतें हैं
रहते हैं निगाहो से दूर लेकिन दिल के
करीब होते हैं।
शुभरात्रि
ए चाँद मेरे दोस्त को एक तोफा देना
तारों की महफ़िल संग रौशनी करना
छुपा लेना अँधेरे को लेकिन हर रात के
बाद नया सवेरा देना।
शुभरात्रि।

प्यार में छोटी छोटी गलतियों को
माफ़ कर देना चाहिए
क्योकि गलती तुम्हारी हो या मेरी
रिस्ता तो हमारा है न।
शुभरात्रि।
Good Night Wishes Shayari Image, Good Night Photo
यादो को तेरी हम प्यार करते हैं
सात जन्म भी तुमपे निसार करते हैं
फुर्सत मिले तो कुछ लिख भेजना यार
एक तेरे ही मैसेज का इंतजार करते हैं।
शुभरात्रि।

जब रात को आपकी याद आती है
सितारों में आपकी तस्वीर नजर आती है
खोजती है निगाहे उस चेहरे को
याद में उसकी सुबह हो जाती है
शुभरात्रि।
उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है
उसकी आँखे हमे दुनिया भुला देती है
आएगी आज भी वो सपने में यारो
बस यही उम्मीद हमे रोज सुला हैं
शुभरात्रि।

आँखें भी मेरी पलकों से सवाल करती है
हर वक्त आपको ही याद करती है
जब तक न कह दे शुभरात्रि आपको
जालिम सोने से भी इंकार करती है
शुभरात्रि।
जाने उस सकस को कैसे ये हुनर आता है
रात होती है तो आँखों में उत्तर आता है।
मैं उसके खयालो में बच के कहाँ जाउ
वो मेरी सोच के हर रस्ते पर नजर आता है
शुभरात्रि।

याद वही करते हैं जो आपको अपना समझते हैं
जैसे की हम
शुभरात्रि।
सितारे चाहते हैं की रात आये
हम क्या लिखे की आपका जबाब आये
शुभरात्रि।

जिसको रिस्ता निभाना होता है न
वो आपकी हजार गलतिया माफ़ कर देता है
जिसको नहीं निभाना होता है वो आपकी
एक छोटी सी गलती पर भी साथ छोड़ देती है।
शुभरात्रि।
गुड नाईट स्टेटस हिंदी | Good night status in hindi
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
दिल की हर खुशी हो तुम
मेरे होठो की मुस्कान हो तुम
धरकता है मेरा दिल ये जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम।
शुभरात्रि।

इसे भी पढ़ें –