sad status in hindi-इस पोस्ट में सबसे बेहतरीन sad status साझा किया गया है -sad status hindi of life-350+ emotional sad status hindi-Sad Status in Hindi -Best 350+ WhatsApp Status-सैड स्टेटस in Hindi with Images- fadu sad status in hindi- sad life whatsapp status in hindi-sad love status in hindi-sad status in hindi for girl
sad status hindi of life
अगर कोई दावा करे तुझसे
बेइंतिहा इसक का
तो एक दफा याद कर लेना
तुम मेरी मोहब्बत।
मुझपे प्यार न सही तरस
तो आना चाहिए था।

वो था ज़माना गुजर गया कब का
जो था दीवाना मर गया कब का
उसका जो हाल है वही जाने
अपना तो ज़ख्म भर गया कब का।
एक सक्स था जो मुझे समझता था
फिर वो भी समझदार हो गया।

बहुत दिन हो गए हैं तुमसे बिछड़े
तुमसे अब मिलने का मन कर रहा है।
कोई कितना भी खाश क्यों न हो
वक़्त आने पर बदल ही जाता है।

ऐसा कोन आया है तेरी ज़िंदगी में
जो तुझे मेरी याद भी आने नहीं देता।
कुछ दर्द ऐसे होते हैं जो हम सिर्फ
सह सकते हैं किसी को कह नहीं सकते।

पता नहीं तुमसे इतना प्यार क्यों करता हु
तुमसे बात किये बिना क्यों नहीं रह पाता हु
मंजिल मुशिकल था पर हम खोये नहीं
दर्द था दिल में पर हम रोये नहीं।
कोई नहीं हमारा यंहा जो हमसे पूछे
जाग रहे हो यंहा किसी के लिए
या किसी के लिए सोये नहीं।

मोहब्बत सच है बस लोग
झूठे है।
थोड़ा इन्तजार कर मेरी जान
वक़्त बताएगा किसने किसको खोया है।

वो मुझसे अब जड़ा दूर रहता है
किसी ने उसको समझाया बहुत है।
एकदम से मेरे आँख का नजारा बदल गया
जब उसने ठीक होक दुबारा बदल गया
बाते बदल गयी वो लहजा बदल गया
आहिस्ता आहिस्ता फिर वो सारा बदल गया।

अपनों के जाने से नहीं अपनों के
बदल जाने से फ़र्क़ पड़ता है।
मेरे चेहरे से मेरा दर्द नहीं पढ़ पाओगे
मेरा आदत है हर बात पे मुस्कुराने की।

जिस इंसान के बिना एक पल भी नहीं
रह सकती थी उस इंसान ने
अकेला रहना सीखा दिया।
350 best सैड स्टेटस in hindi
सब कहते हैं की भूल जा उसे
अब उसे कोन समझाए प्यार था
वक़्त नहीं जो बीत गया दो पल में।

मुझसे बात न करके रोज मुझे तरसाते हो
तुम्हे पता है न कमजोरी मेरी।
बस उसी का फायदा उठाते हो।
अब सायद ही कोई करे मोहब्बत मुझे
अब तुम मेरे आँखों में सायद ही नजर आते हो।

वो कभी डरा ही न मुझको खोने से
वो क्या अफ़सोस करेगा मुझको
होने या न होने से।
उसे कहना जड़ा सोचकर मुझसे जुड़ा करे
ज़िंदगी है जुल्फे नहीं जो फिर से सवर जाएगी।

जितना सच्चा इसक उतना ज्यादा दर्द।
मैं इतना टूट चूका हु की हर वक़्त
हसने की आदत पर गयी है।

जब दिल दुखता है न तो जुबा खुद
ही खामोश हो जाती है।
दिल को हजार बार चीखने चिलाने दीजिये
जो नहीं है आपका उसे जाने दीजिये।

दिल टूट गया उस दिन जिस दिन
उसने कहा मैंने कहा था क्या
मेरे लिए कुछ करने को।
सुनो अगर तुम बिजी हो तो
वक़्त मेरा भी कीमती है।

अब न करेंगे तुमसे कोई सवाल माफ़
करना यार तुमसे काफी हक़ जताने लगे थे।
सच्चे रिश्ते कुछ नहीं मांगते सिवाय
वक़्त और इज्जत के।

मैं मतलबी नहीं की चाहने वाले को धोखा दू
बस हर किसी को चाहना मेरे बस की बात नहीं।
अपना दर्द सिर्फ अपना ही होता है
किसी को बताने से अपना मजाक
और बस टाइम पास होता है।

मेरे दिल पर जिसका राज़ है
वही मुझसे नाराज है।
सबका साथ देने वाला सक्स अक्सर
अकेला होता है।

परेशानी उसकी थी और अकेला
मैं रह गया।
किसी को होकर भी उसी को चाहना
हर किसी की वस् की बात नहीं।

प्यार तो दूर की बात है अब किसी
की साथ भी नहीं चाहिए।
Sad Status in Hindi | Best 350+ WhatsApp Status
अकेले रहना सिख लो क्या पता
कब कोई साथ छोड़ दे।

सब कहते हैं तुम हँसते बहुत हो
हसने वाले के दिल में भी दर्द होता है।
कसम से कोई साथ नहीं देता ये जान
लिया हमने चाहने वाले भी तब याद
करते हैं जब वो खुद अकेले होते हैं।
जब इतना बुरा हु तो छोड़ दो न
ये तमाशा क्या लगा रखा है।
हर किसी के वस में नहीं होता
किसी एक के लिए वफादार होना।
जो थी वो अब रही नहीं
जो हु वो किसी को पता नहीं।
जान तुम बदल गए हम
संभल गए।
आज बहुत दिन बाद उसे देखा है
दिल तो नहीं भरा पर आँख भर आयी।
चलो छोडो वक़्त बताएगा हम
कितने कीमती थे।
तुम छोड़ दिया मुझे कोई बात नहीं
मैं तेरे लिए यही दुआ करूँगा
कोई तुझे छोड़े नहीं किसी और के लिए।
सुना है की वो रातो को जगता है
उससे कहना सोते हम भी नहीं।
सुना है वो छुप छुप के रोता है।
उससे कहना हँसते हम भी नहीं।
अगर मेरे दिल की आवाज़ बेसर
है की तुम्हारे दिल को छू भी नहीं सकती
तो उसे मर ही जाना चाहिए।
न रात कट रही है न ज़िंदगी तुम
वक़्त को बहुत धीमा कर गयी है यार।
नफरत थी तो कह देते हम खुद
ही चले जाते। यु गैरो से मिलकर
दिल जलाना जरुरी था क्या।
साफ़ साफ़ कहो न कोई पसंद
आ गया है तुम्हे तुम बदल गए हो
कहकर मुझे बुरा क्यों ठहरा रहे हो।
उसको रोते देखा खुदा मैंने
ये क्या देखा अस्को के वजह
मैं था मैंने खुद को गुनहगार देखा।
तुम्हे अगर ख़ुशी मिलती है
मुझसे दूर रहकर तो दुआ है
हम तुझे कभी भी न मिले।
Sad Status shayari in Hindi
हिसाब बराबर रहा चलो कोई नहीं
तेरे पास हम नहीं मेरे पास तुम नहीं।
मैंने उस सकस को आज़ाद कर दिया
जिसके जाने से मेरी जान जाया करती थी।
मैंने मोहब्बत समझकर सब्र रखा
उसने तो मेरी मोहब्बत को ही
मजाक बना दिया।
कभी कभी आप जिसे मुसकराते हुए देखते हो
वो अंदर से मर रहा होता है।
तुम्हे बिना याद किये सो जाऊ मैं
आजकल ऐसी रात ही नहीं होती।
वो आएगी ही नहीं मैं फिर भी
इन्तजार करता हु
एकतरफा ही सही लेकिन
सच्चा प्यार करता हु।
किसी को क्या बताये की कितना
मजबूर हैं हम जिसे चाहा था सच्चे
दिल से आज उसी से दूर हैं हम।
कभी सोचा नहीं था इतनी जल्दी
ख़तम हो जायेगा रिस्ता हमसे
मिले तो ऐसे थे जैसे सदियों
तक साथ निभाओगे।
आँखे झूठ नजारा झूठ यानी जो है
सारा झूठ। हमे जो आज फिर कहो अपना
बोलो आज दुवारा झूठ।
चला जाऊंगा तब पता चेलगा एक दिन
कहोगी की था कोई जो साथ पाने नहीं
साथ देने आया था।
अगर तुम मुझे रुलाकर खुश हो
तो मेरी जान मैं साड़ी ज़िंदगी रोने
के लिए तैयार हु।
हजारो मरते होने मेरी जान लेकिन
मेरे जैसा कोई मरेगा नहीं
लाखो मिल जायेंगे फ़िक़र करने वाले
पर मेरे जैसा कोई करेगा नहीं।
बस ये दिक्कत है भूलने में उसे
उसके बदले में किसको याद करें।
तुझको जितनी इज्जत दी
तू उतना गैरो के तरफ चलती है
जाऊ ढूंढ लो हमसे बेहतर कोई नहीं मिलेगा
बाद में ये मत कहना सॉरी हमसे गलती हो गयी।
हर गलती माफ़ की मैंने और हर
बार दूसरा मौका दिया हर किस्सों
में मैं उम्मीद कर रहा था प्यार की
जिसने मुझे सिर्फ धोखा दिया।
सैड स्टेटस in Hindi with Images
looks मिल जायेंगे इंटेलिजेंट भी
मिल जायेंगे परसनलिटी भी मिल जाएगी
पर मेरी जान अपना पन ढूंढते रह जाओगे।
कोन रोयेगा हमारे खातिर हम तो
वो हैं जो खुद पर कभी कभी हंस लेते हैं।
तेरी खायी हुयी मेरी सर की झूठी कस्मे
मुर्सद मुझे अक्सर बीमार रखती है।
कभी फुर्सत मिले तो हमसे बताना
वो कोन सी मोहब्बत थी जो तुम्हे
हम न दे सके।
अगर सच में भगवान् है तो इन्तजार कर
तू भी रुलाया जायेगा।
नफरत थी तो कह देते हम खुद
ही चले जाते। यु गैरो से मिलकर दिल
जलाना जरुरी था क्या।
कभी सोचा न था इतनी जल्दी
ख़तम हो जायेगा रिस्ता हमसे
मिलो तो ऐसे थे जैसे सदियों
तक साथ निभाओगे।
अब तलाश उसी की है जिसके
मिलने के वाद किसी की तलाश न रहे।
अफ़सोस ये की मेरी आँशु भी तेरे
चाहत को खरीद न सके
लोगो की झूठी बातो ने तुझे अपना बना लिया व्.
मिलता तो बहुत कुछ है ज़िंदगी में
पर हम लोग गिनती उसका करते हैं
जो कभी हांसिल नह होता।
जिसके जाने से जाती थी जान अपनी
उसका जाना भी हमने अपने आँखों से देखा।
हजारो मरते होंगे मेरी जान पर
मेरे जैसा कोई मरेगा नहीं
लाखो मिल जायेंगे फ़िक़र करने वाले
पर मेरे जैसा कोई करेगा नहीं।
एक दिन मैंने अपने दिल को ये
कहके समझा लिया रह गयी होगी
कोई कमी हमारे प्यार में।
एक दिन आपका अच्छा होना
आपके मुँह पर मार दिया जायेगा।
एक बार फिर से मोहब्बत करेंगे हम
अभी सिर्फ भरोसा उठा है अर्थी नहीं।
मतलब वाले वफ़ा की किम्मत क्या जाने
जो वेवफा हो वो वफ़ा क्या जाने
जिनको मिलता हो हर मोर पे एक नया आशिक़
वो हम जैसे आशिक़ो की कदर क्या जाने।
fadu sad status in Hindi about life
जैसे जैसे वक़्त बीतता जा रहा है
वैसे वैसे तू और तेरा चेहरा
दोगला होता जा रहा है।
यार हर कोई दूर जा रहा है मुझसे
अब मन कर रहा है झूठ बोलना सुरु कर दू।
तेरा इसक मुझे इस हाल में ले आया है
न मेरा मन अपना रहा न मेरा तन अपना रहा।
बहुत तड़पायेगी ये दर्दे जुदाई तुझको
हमारा क्या हम तो मर जायेंगे।
मर गया वो सेक्स जो तेरे लिए
हर रोज मरता था।
पाया हमने वेवफा ही पाया हमने
सबका करके ऐतवार अपना ही
दिल दुखाया हमने
एक दिन हम ऐसे सोयेंगे की
जागने वाले भी खूब रोयेंगे।
काश तू मेरा दिल का हाल जान पता
मैं कैसी हु इस सवाल का जवाब जान पाता
बड़ी हसरत थी की तू मेरा हो जाय
कास तू मेरा हो जाता।
तुम्हारा नंबर भी डिलीट कर दिया
तुम्हारा चैट भी डिलीट कर दी
और तुम्हारी वो तस्वीरें भी
मगर यार एक चीज़ हमसे डिलीट न हुयी
वो है तुम्हारी याद।
सैड स्टेटस शायरी इन हिंदी में
तुम्हारा तो पता नहीं पर मेरा दिल
बहुत तरसता है तुमसे बात करने के लिए।
मैं बोझ बन जाऊंगा एक दिन अपने
ही दोस्तों पर क्योकि कंधे बदल रहे
होंगे वो हर दो कदम के वाद।
देखो ये दुरी अच्छी है खुद से
बहाने अब कर लेता हु
और अब कभी तुम याद आओ तो
तुम्हारे पुराने मैसेज पढ़ लेता हु।
सुकून दोनों में है चाहे तू आये
चाहे मौत।
तुम मुस्कुराने की बात करते हो
हम जी रहे हैं वही बड़ी बात है।
हम अधूरे लोग हैं जान न ही
हमारी नींद पूरी होती है न खुवाब।
जबसे पता चला तुम्हारे खुवाब
किसी और को भी आते हैं
तबसे ये रात जैसे तैसे काट रहा हु।
रात का अँधेरा मुझसे पूछ रहा है मेरी जान
कहां गया वो रात भर बात करने वाला।
350+ emotional sad status hindi
खुदा करे वो कभी भूल न सके मुझे
खुदा करे ज़िंदगी बहुत लम्बी हो उसकी।
जब किस्मत और हालत ख़राब हो न तो
बहुत कुछ सुनना पड़ता है।
अधूरा ही रहा मेरा हर सफर
कभी रास्ते खो गए तो कभी हमसफर।
ये सामे गम गुजरती क्यों नहीं है
मेरे किस्मत बदलती क्यों नहीं है
घटाए ही घटाए है सरो पर
ये बारिश अब बरसती क्यों नहीं है।
मज़बूरी तेरी थी और बर्वाद मैं
हो गया।
पता नहीं कब ख़त्म होगी ये ज़िंदगी
सच में अब जीने का मन नहीं करता।
करके कुछ ऐसा इंतजाम दो मुझे
बेचैनी मिल सके इतना आराम दो मुझे।
हम तो तेरे प्यार में झुके थे
तुम तो हमे गिरा हुआ ही समझ लिया।
कभी कभी हम किसी के लिए उतना जरुरी
नहीं होते हैं जितना हम सोच लेते हैं।
अब भी ताज़ा है ज़ख्म सीने में
बिन तेरे क्या रखा है जीने में
हम तो ज़िंदा है तेरा साथ पाने के लिए
वरना देर कितनी लगती है जहर पिने में।
कितना अजीब है न कुछ लोग
कसम खाकर भी भरोसा तोड़ देते हैं।
बड़ा आसान था इसक करना
पर अब निभाने में बड़ी मुशिकल
हो रही है। इधर मैं रो रहा हु
उधर वो रो रही है।
तुझे लगता है कोई नहीं है मेरा
अरे एक बार छोड़के जाकर तो देख
मौत गले
वजह चाहे जो भी हो अगर
तुम बिच में छोड़के जाओगे
तो वो खेल ही होगा इसक नहीं।
मुबारक हो आपकी मोहब्बत ने
किसी हँसते हुए इंसान की
ज़िंदगी उजार दी।
अक्सर अकेले पन से वही गुजरता
है जो ज़िंदगी भर सही फैसलों को
चुनता है
Sad WhatsApp status hindi
मैंने ये सोचकर उसे नहीं रोका
की अगर वो मेरा होता
तो मुझसे दूर ही क्यों जाता।
जो रुला सकता है वो भुला
भी तो सकता है।
खुदा करे मैं मर जाऊं तुझे
खबर तक न हो तू ढूंढता
रहे मुझे पागलो की तरह
पर तुझे कब्र तक न मिले।
उसे कहना बीमार हु मैं
अचानक मर जाउ तो
अपना ख्याल रखना
टूट गया दिल तो बबाल क्या करें
खुद ही किया था पसंद तो
सवाल क्या करें।
जो वक्त नहीं दे पा रहे हैं
वो साथ क्या देंगे।
मुझे नहीं पता प्यार किसे कहते हैं
पर एक इंसान के लिए मैं रोया बहुत था।
ये दुनिया बहुत अजीब है
सच कहने पर रिस्ता तोड़ देती है।
मैंने तो कहा ही था कोई नहीं
है मेरे दिल में देख लिया तोड़ के
कोई मिला क्या।
बस मेरे मोहब्बत ही न समझ
पाए तुम बांकी सब गलती का
बराबर का हिसाब रखते हो।
नफरत नहीं कर सकता तुझसे
पर अब मोहब्बत भी नहीं है।
बिछड़ने का दुखः बहुत है
पर हाँ अब मिलने की चाहत नहीं है।
इश्क़ उसी से करो जिसके पास
कमियां बेसुमार हो
ये खूबियों से भरे चेहरे इतराते बहुत हैं।
मैं तुम्हारा अपना था न फिर तुम्हारी
बाते दुसरो से पता क्यों चलती है।
तेरी कमी का अहसास होता है
किसको सुनउ मैं अपना हाले दिल
जिसको भी सुनाउं वो यही कहता है
जो होता है वो अच्छे के लिए होता है।
उसको फुर्सत नहीं मिलती
की पलट कर देखे
चेहरा हमसे अच्छा मिल जाएगा
जब दिल की बातें आएगी न
हार जाओगे।
Life sad status in hindi
मैं यही रहूंगी तुम्हारे पास
चली जाउंगी तो तुम अकेले
हो जाओगे।
हर बात में मजाक करता था
खास प्यार में भी करता तो
हम रोता नहीं अब तक
मेरे अच्छे खासे प्रेम कहानी
बुरी हो गयी मन उसका भर
गया बहाना मज़बूरी हो गयी।
बुरे हैं हम खुद कहते हैं
आप तो अच्छे थे फिर क्यों
दुखी रहते हैं।
चालाकियाँ नहीं आती मुझे
पर हाँ समझ सब आता है।
नजरे खा गयी हम दोनों की
मोहब्बत को 24 घंटे बात
करने वाले अब बात ही नहीं करते।
एक से मोहब्बत करके दूसरे से
लग जाओ मेरी जान ये मोहब्बत
नहीं हवस है।
तू भी तंग आ गया है मैं
भी खुश नहीं चल यार ऐसा
करते हैं अब से बात नहीं करते।
हम अकेले रहते हैं और किसी
पे मरते नहीं लोगो को ज़रूरत
रहती है हमारी पर हम ज़रूरत
से मिलते नहीं।
तुम्हारे लिए ही तुमसे लड़ रहे हैं
न जाने कैसी मोहब्बत कर रहे हैं।
जब किस्मत और हालत ख़राब हो न
तब बहुत कुछ सुन्ना और सहना पड़ता है।
मोहब्बत खूबसूरत होगी किसी
और की दुनिया में यंहा हम
पर जो गुजरी है बस हम ही जानते हैं।
एक खुवाईश थी तेरे साथ जीने की
वरना मोहब्बत तो किसी के साथ भी
हो सकती थी।
निभाना नहीं होता है तो रिस्ता
मत ही बनाया करो आपके टाइमपास
के चक्कर में कोई मुस्कुराना छोड़
देता है यार।
सुनो तुम्हे जरुरत पड़े तो बताना ज़रूर
मस्वारा नहीं साथ देंगे।
sad status love in hindi
जिसे इतना टूट के प्यार किया हो
उसे भुलाना आसान नहीं होता
भुला पाते हैं हम कभी ये झूठ
कहते हैं की भुला दिया।
जब मन हुआ प्यार से बात की
जब मन हुआ टाल दिया
अपने दिल में किराया पर रखा था क्या
दो चार महीनो में निकाल दिया।
हर उस इंसान को झूठा
कहा है जो सच बोल रहा था
तेरे बारे में।
मैं खुद को अब ख़तम ही कर
दूंगा कोई रास्ता अब नजर नहीं
आ रहा है मुझे। पल भर में
मेरी साड़ी खुशियां ख़तम हो गयी।
कैसी गुजरी होगी वो रात
ज़रा सोच के तो देखो
जिस साम तुमने मुझे छोरा था।
सबक ज़िंदगी ने सिखाया है मुझे
हर अपने ने रुलाया है मुझे
कोई अपना अपना नहीं होता ये
अपने ने सिखाया है मुझे।
उसके जाने के वाद मैंने कुछ
नहीं खोया वो मेरे ज़िंदगी का
आखड़ी नुक्सान था।
आज फिर तेरे घर में ज़िकर हुआ
आज फिर मुझे गाली दी गयी।
Unlimited Sad Status Hindi 2023
कभी मिलने की थी हसरत उससे
वो बदली और हो गयी नफरत उससे
मर जाऊँगा लेकिन उसे याद नहीं करूंगा
प्यार तेरे बाद नहीं करूँगा।
कभी सोचा नहीं था की इसक
इतना गहरा हो जाएगा की उसके
बात किये बिना रहा नहीं जाएगा।
सबकुछ सही था पता नहीं
क्यों अचानक मैं उसे बुरा
लगने लगा।
उसे कभी मोहब्बत थी ही नहीं
कभी कभी तरस खा के बात
कर लेता था।
आज हु तो मेरी क़द्र नहीं लेकिन
जिस दिन मुझे खो दोगे खुदा
कसम उसदिन मुस्कुराते हुए रो दोगे।
अब इतना थक गया हु की मन
करता है ऐसी जगह चला जाऊं
जहां से कभी वापस न आऊं
याद रखना मैंने नहीं तुमने खोया
था मुझे।
कोई ज़बरदस्ती तो नहीं थी
प्यार नहीं थी तो बता देती।
ये लड़कियों से सवाल हैं किसी
से प्यार करने के लिए लड़को में
क्या ज़रूरी होता है।
लोग कहते हैं मेरा दिल पत्थर का है
लेकिन कोई ऐसा भी सकस था
जो इसे भी तोड़ दिया।
मुझे वही पसंद थी जो मुझे
कभी मिलती ही नहीं।
हजार इसक करो लेकिन ध्यान रहे
तुम्हे पहली मोहब्बत का बदुआ न गे।
सबको आज़मा के देख लेना
मुझ जैसा कोई नहीं मिलेगा तुम्हे।
Very Heart Touching sad status With images and Shayari
टूटे हुए लोग किसी को तकलीफ
नहीं देते हैं वो खुद को अलग कर
लेते हैं और बस खामोश हो जाते हैं।
खामोश हु तुम्हारी ख़ुशी के लिए
ऐसा नहीं की मेरा दिल नहीं दुखता।
तेरी बदुआ में असर ही नहीं
मैं बीमार तो होता हु लेकिन
मरता नहीं।
इतना तंग आ गया हु ा ज़िंदगी तुमसे
की अक्सर भिख माँगता हु मौत
का खुदा से।
लोग सभी अच्छे होते हैं बस
खुदा बुरा वक्त न लाये।
अब नहीं करेंगे तुमसे कोई सवाल
माफ़ करना यार तुमसे काफी हक़
जताने लगे थे।
तुम्हे ऐसा क्यों लगता है बात करने
से मोहब्बत ख़तम हो जायेगी
मोहब्बत के लिए राबता ज़रूरी नहीं।
जिनसे मोहब्बत की जाती है
उनकी इज्जत मोहब्बत से
ज्यादा की जाती है।
मैंने उन लोगो में कभी तुझे गिना
ही नहीं जो लोग बदल जाते हैं।
दिल का दर्द एक राज बनकर
रह गया ,मेरा भरोसा एक
मजाक बनकर रह गया
उदासी शायरी दो लाइन
शादी में सब पसंद का लाया गया उसे
लेकिन उसकी पसंद का दूल्हा नहीं
लाया गया।
तुम ही बाताओ तुम्हे भुलाउं कैसे
मौत इंसानो को आती है यादो को नहीं।
वो जा चुकी है मेरी रातो की
नींद उड़ा कर मैं फिर भी खुश
रहता हो आँशु बहाकर
मैंने सबकुछ माफ़ कर दिया
तुझे भूलकर तुम कैसे खुश
रह पाओगे मुझे रुलाकर।
जब मेरा जनाजा मेरे घर से
निकाला जाय खुदा करे तुझेसे
अपनेआप न संभाला जाय।
ज़िंदगी में कोई हाल पूछने वाला
होना चाहिए लेकिन हाल पूछने से हाल
ठीक नहीं हो जाता .बस एक
तसल्ली सी हो जाती है।
झूठी मोहब्बत कभी लौट के नहीं
आती सच्ची मोहब्बत कभी छोड़ के
नहीं जाती।
बस इतनी सी कहानी है मेरे
मोहब्बत की तुम मौसम की
तरह बदल गए और हम फसल
की तरह बर्वाद हो गए।
मैं छोड़ रहा हु शहर उसका
मैं चाहता हु की वो मेरे पीछे आये।
यंहा किसी को हलवे आरजू न
मिला किसी को हम न मिले
हमे तुम न मिला।
दवा काम न आये किसी को
दुआ न लगे ए खुदा किसी को
प्यार की हवा न लगे।
अगर तुम मुझसे दूर रहके ही
खुश है तो खुदा करे तुम मुझसे
कभी न मिले।
एक वेवफाओ लड़की ने किया
बदनाम मुझे ,जाओ हसीनाओ
अब हम मोहब्बत नहीं करते।
भला उनके लिए भी क्या रोना
जो किसी और के लिए खुश रहते हो।
तुझे क्या पता मेरे हमसफर मैं
बिछड़ गया किधर किधर।