Alon shayari-इस पोस्ट में तन्हाई अकेलापन पर कुछ बेहतरीन शायरी शेयर किया जो बेहद चुनिंदा शेर है -alone shayari 2 lines-zindagi alone शायरी -Alone Shayari Attitude-alone shayari boy-alone shayari copy paste-alone shayari in hindi for life-Alone Sad Status in Hindi-Sad Alone Shayari Hindi-Sad Lines Alone Shayari in Hindi-तन्हाई पर शायरी -तन्हाई दर्द भरी शायरी।
alone shayari 2 lines
बहुत कुछ सिखा रहा है मुझे मेरा
अकेलापन जितना मुझे मेरी किताबे
भी नहीं सिखा सकी।
मेरे दिल के दर्द को किसने देखा है
बस एक खुदा ने ही मुझे तड़पते देखा है ,
मैं अकेले में बैठकर रोटा बहुत हु।
लोगो ने तो मुझे महफ़िलो में हँसते देखा है।
करके मोहब्बत अब वो कुछ ऐसे
जीने लगा है ,चाय का शौक़ीन
लड़का अब सीक्रेट पिने लगा है।
दिखावे की नज़दीकियों से हकीकत
की दूरियां अच्छी है।
रो रहा हु एक मुद्दत से ,
इश्क़ हो गया था सिद्दत से
तज़ुर्बा है इसीलिए तो कहता हु ,
मौत अच्छी है इस मोहब्बत से।
तुम्हे खबर ही नहीं इंतज़ार कितना था
ये दिल तुम्हारे लिए बेकरार कितना था ,
बहुत सस्ती में लूट लेती है
दुनिया उसे जिसे खुद की कीमत
का अंदाज़ा नहीं होता।
अपनी तकलीफ हमेशा उन्हें बताओ
जो समझने के काबिल हो।
आज वो लोग भी वेक्सीन लगवाते
दिखे जिन्हे ज़िंदगी से बिलकुल
भी प्यार था।
तन्हाई पर शायरी
कितनी अजीब है इस शहर की
तन्हाई भी हजारो लोग है ,
मगर फिर भी अपना कोई नहीं।
किसी ने ठीक ही कहा था ,अकेले
रहना सिख लो रिश्ते कितने मज़बूत
हो साथ छोड़ ही जाते हैं।
कोई किसी का नहीं होता यह
मुझे अपनों ने सिखाया है ,
हमने तो सबको अपना समझा था।
अब दिल तन्हाई में रहने का आदि
हो गया है ,मिट गए वो लोग जो सुबह
शाम हाल पूछा करते थे।
सच्चा प्यार तो वो है ,जिसमे दूर
रहने के बाद भी ,हर पल दिल में
उसी इंसान का नाम होता है।
मैं अपनी तन्हाई में तनहा ही बेहतर हु ,
मुझे ज़रूरत नहीं दो पल के सहारो की।
ये तो अच्छा हुआ आँशु बेरंग
होतें हैं वरना भीगे हुए तकिये
रातों के राज़ खोल देते।
एक आखड़ी खत लिखने की
खुवाईश थी मेरी ,सुना है
पता बदल गया है उसका।
यु तो बर्वाद होने के रास्ते
और भी थे ,न जाने मुझे मोहब्बत
का ही ख़याल क्यों आया।
alone shayari in hindi for life
इसक की परवाह में हम तनहा
हो गए सही कहते थे लोग
मोहब्बत अकेला कर जाती है।
एक दर्द छुपा है सिने में
मुस्कान अधूरी लगती है
जा जाने क्यों बिन तेरे
हर शाम अधूरी लगती है।
वो मुझे कैसे मिलती दोस्तों
मुझे उससे दूर करने की
दुआ करने वाले बहुत थे।
तुम क्या जानो क्या है तन्हाई ,
टूटे हुए पत्तो से पूछो क्या है जुदाई।
क्या बताउ अपनी ज़िंदगी के
बारे में जो ज़िंदगी हुआ करते थे
वो ही बिछड़ गए।
माना की आज उसका मुझसे
कोई वास्ता न रहा मगर आज
भी उसके हिस्से का वक्त तनहा
गुजरता है।
alon shayari in hindi new
अज़ब सी वो दिन थे गज़ब
सी वो रातें तन्हाई में तन्हाई से
तन्हाई की बातें।
जिनका मिलना नहीं होता है
किस्मत में उनकी यादें कसम
से कमाल की होती है।
अजीब लहजे में पूछी थी खैरियत
उसने जबाब देने से पहले आँशु
छलक गयी।
खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे
जब ज़िंदगी में हमारी कमी पाओगे।
अब लगता है ठीक कहा था ग़ालिब
ने बढ़ते बढ़ते दर्द दवा बन जाती है।
Alone Sad Status in Hindi
हम दोनों ने एक ही सक्स को बर्वाद किया ,
उसने मुझे हमने खुद को।
इसक वो भी तो करते हैं ,जिनकी
मुलाकातें नहीं होती।
खुदा खुश रखे उन दिलो को जिन
दिलो में हम बुरे हैं।
अधूरा ही रहा ज़िंदगी का सफर
कभी रास्ते ही खो गए कभी
मंजिल खो गयी।
प्यार और उधार वही पर दो
जहाँ से वापस आने की गैरंटी हो।
alon shayari in hindi
इसक उस दौर में किये है जिस
दौर में हम मोहब्बत से अनजान थे,
खामोश हु सिर्फ तेरी ख़ुशी के लिए ,
वर्णा दिल मेरे पास भी है और दर्द
मुझे भी होता है।
सबकुछ गुजर जाता है मगर
सबकुछ भुलाया नहीं जाता।
मैंने ज़िंदगी से ये भी सीखी है ,
ज़िंदगीं में चाहे कितना भी दुःख हो
अपना दुःख सिर्फ अपने पास रखो।
मेरे दोस्त खाली जेब में न ही
दोस्ती टिकती है न मोहब्बत।
हम अपने इस वेबसाइट पर इसी तरह के पोस्ट शेयर करते रहते हैं मुझे उम्मीद है की ये पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा आप इसी तरह के पोस्ट के लिए हमारे वेबसाइट पर दुबारा पधारें ,
इसे भी पढ़ें –