Home » 50+ Painful Shayari in hindi दर्द शायरी (2023 )
Painful Shayari in hindi

50+ Painful Shayari in hindi दर्द शायरी (2023 )

Painful Shayari in hindi-इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन शायरों के द्वारा लिखा गया दर्दनांक पेनफुल शायरी शेयर किया गया है -ainful shayari on life-Dil ke Jhakmon par Shayari-painful Dard shayari for girl-Most painful shayari-Sad Life Shayari-दर्द भरी शायरी, पेनफुल शायरी-Painful Shayari For Boyfriend

आपको अगर शायरी स्टेटस पढ़ने में इंट्रेस्ट रखते हैं या आप को दर्द शायरी ढूंढ रहें हैं तो हमारा ये पोस्ट आपको बहुत अच्छा लगेगा अपने अपने वेबसाइट पर इसी तरह के पोस्ट शेयर करते हैं आप उसे भी पढ़ सकते हैं ,मेरा पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट करके ज़रूर बताएं और अपने दोस्तों या सोशल मीडिया पर शेयर करें।

Painful Shayari For Boyfriend

घर से तुम्हारी दी हुयी चीज़े निकाल दी ,
जैसे खुद अपने जिस्म से साँसे निकाल दी।

कापते होठो की एक फर्याद आती है
कुछ नहीं आता जब तब तेरी याद आती है।
मैंने लगा के देखि है सब इत्र मगर
वो खुशबु अलग जो तेरे जाने के बाद आती है।

सितम ढाते हुए तुम सोचा करोगे
हमारे साथ तुम ऐसा करोगे
अंगूठी तो मझे लौटा रहे हो
अंगूठी के निशान का क्या करोगे।

इतने आपसूरदा नहीं हैं की
करले खुद ख़ुशी।
और न इतने खुश की सच में
मरने की खुवाईश हो।

प्यार कैसे करते हैं

जिसे निभा न सको मैं ऐसा वादा नहीं करता ,
और मैं बाते अपनी औकाद से ज़्यादा नहीं करता।
भले तमनन्ना रखता हु आसमान छू लेने का लेकिन
मैं औरो को गिराने का इरादा नहीं रखता।

चंद खुसियो का सहारा भी तो हो सकता था ,
एक दूजे पे तो गुजारा भी तो हो सकता था
साँस दर सांस सदा दिल से आती है हमको
जिससे बिछड़े हैं हमारा भी तो हो सकता था।

Most painful shayari

इश्क टूटा तो इस्तखरा किया
और फिर इसक ही दोबारा किया
और मैं तो महफ़िल से उठनेवाला था
फिर किसी आँख ने इसारा किया।

तूने किस नाम से बदला मेरा नाम बता
किसको लिखा तो मेरा नाम मिटाया होगा।
यु ही कुछ सोच लिया होगा मुकरने का सबब
और मेरा जुर्म भी लोगो को बताया होगा।

वो इतना ढेर हंसी था की हम पे वाजिब है
तमाम उम्र बिछड़ने का गम किया जाय।

मजा है कैद में लेकिन रिहा होना पड़ेगा।
तुझे ऐ ज़िंदगी आखिर फना होना पड़ेगा।
ख़ुशी ये है की मैं सूरज का दस्तक सुन रहा हु
कलक ये है चरागों से जुदा होना पड़ेगा।

कोन रखेगा याद हमे इस दौरे खुदगर्जी में।
हालत ऐसी है की लोगो को खुदा याद नहीं।

जहर फेक कर पिया जा सकता है
तेरी यादो में जिया जा सकता है
और एक तरफ़ा हुआ तो क्या हुआ
इश्क ऐसे भी किया जा सकता है।

painful Dard shayari for girl

कबूतर इश्क का उतरे तो कैसे
तुम्हारी छत पे निगरानी बहुत है।

किसी के राज़ किसी से नहीं कहते
ये अहतयात अंधेरो में पाये जाते हैं।

दुनिया ये मोहब्बत को मोहब्बत नहीं देती
इनाम बड़ी चीज़ है कीमत नहीं देती
देने को तो उसे मैं भी दे सकता हु गाली
लेकिन मेरी तहज़ीब इज़ाज़त नहीं देती।

मेरा घर जलाने वाले मुझे फिक्र है तेरी भी
की हवा का रुख जो बदला तेरा घर भी जल न जाय।

नहीं लगेगा उसे देखकर मगर खुश है
मैं खुश नहीं हु मगर देखकर लगेगा नहीं

100+ Best Attitude shayari

500+ Motivational Status

100+ Killer Attitude Status

70+ Royal Attitude Status

मुर्सद हमारे वास्ते भी एक शख्स था
वो एक शख्स भी तक़दीर ले उडी।

किये कराये का सारा हिसाब दूंगा मैं
सवाल जो भी करोगे जबाब दूंगा मैं
ये रखरखाव कभी ख़त्म होने वाला नहीं
बिछड़ते वक्त भी तुझको गुलाब दूंगा मैं।

देखो हम कोई वैसे नहीं दीवाने है
तुमसे बटन खुलवाने नहीं लगवाने थे

मुझे तेरे लिए रोते हुए बस
मेरे खुदा ने देखा है।

Dil ke Jhakmon par Shayari

तुम तो मुझे समझे ही नहीं मुझे
तुम से कुछ भी चाहिए नहीं था।
तुमहारे शिवा।

मुर्सद वो मुझे प्यार से जान कहता था
मेरा जान ले गया वो जान कहते कहते।

गुजरेंगे आँखे झुकाकर तेरी गली से
आँखे उठाकर तेरी खिड़की को नहीं देखेंगे
बहुत बुरा है मेरे दोस्त का हाल
हम कभी इसक करके नहीं देखेंगे।

वो किसी और से बात करके हँसते होंगे
और हम उसकी पुरानी बात याद करके
रोते रहते हैं।

बिछड़ता हुआ प्यार हमको क्यों नहीं मिलता
पौधे से टूट जाए फूल तो दुबारा क्यों नहीं खिलता
उसे तो मेरे हरेक पल की खबर रहती थी यारो
आज मैं इतना दर्द में हु उसे पता क्यों नहीं चलता।

मेरी ज़िंदगी का पन्ना ऐसे भी मोड़ दिया उसने
एक पल में गले लगाया एक पल में छोड़ दिया उसने
कम्वख्त इसक के खेल खेलते इतने हुनरदार हो गयी थी
न्या आशिक़ बना के मजबूरी बोल दिया था उसने।

Sad Life Shayari

वो दिन जो गुजरे तेरे साथ
काश ज़िंदगी उतनी ही होती।

खुदा से मौत मांग लेना मागर
किसी इंसान से मोहब्बत नहीं।

450+ Sad Shayari

350+ sad status

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *